योनो एसबीआई ऐप से क्या कर सकते है?
एसबीआई योनो ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप हर वो काम कर सकते हैं जो इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा किया जा सकता है, जैसे:
- बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं।
- योनो एसबीआई ऐप से ऑनलाइन एसबीआई अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
- योनो ऐप से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- योनो एसबीआई से एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं, ब्लॉक कर सकते हैं और अनब्लॉक कर सकते हैं।
- योनो एसबीआई ऐप से केवाईसी अपडेट कर सकते हैं और पैन कार्ड लिंक कर सकते हैं।
इस तरह के बहुत सारे काम एसबीआई योनो ऐप से किए जा सकते हैं।
योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन करने के लिए ज़रूरी चीजें?
अगर आपने पहले इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन किया है तो इस यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल आप योनो एसबीआई ऐप मैं रजिस्टर करने के लिए कर सकते हैं।
अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पहले नहीं किया हुआ है, तो आपके पास एसबीआई का एक्टिव एटीएम कार्ड होना चाहिए।
इसके अलावा आपके पास अकाउंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ होना चाहिए।
योनो एसबीआई ऐप मे रजिस्ट्रेशन करें
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग यूजर नेम और पासवर्ड है तो आप इस यूजरनेम और पासवर्ड को एसबीआई योनो ऐप में इंटर करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड नहीं है, तो एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके एसबीआई योनो ऐप से यूजरनेम और पासवर्ड बना सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले स्मार्टफोन में एसबीआई योनो ऐप को डाउनलोड करें।
एसबीआई को उसी मोबाइल फोन में डाउनलोड करें जिसमें आपका बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर सिम है।
याद रखें कि ‘योनो एसबीआई’ ऐप डाउनलोड करना है, ‘योनो लाइट’ ऐप नहीं।
स्टेप 2: एसबीआई योनो ऐप ओपन करने के बाद ‘रजिस्टर नाउ’ (Register Now) के ऑप्शन पर क्लिक करें। ये ऐप जो परमिशन मांग रहा है उसे अलाव करें।
स्टेप 3: अब आपको सिम कार्ड सेलेक्ट करना होता है, अगर आपके पास दो सिम है तो उनमें से जो बैंक मे रजिस्टर मोबाइल नंबर है उस सिम को सेलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब मोबाइल नंबर से मैसेज भेजे जाएंगे, आपके पास मोबाइल रिचार्ज होना चाहिए।
स्टेप 5: अब आपको अपना बैंक ‘अकाउंट नंबर’ और ‘डेट ऑफ़ बिर्थ’ इंटर करना होगा उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
अगर आपके पास पहले से इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड है तो यह ऑप्शन स्क्रीन पर आएगा।
(You already have an active SBI internet banking functionality) अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग यूजर नेम और पासवर्ड है तो उसे इंटर करने के लिए ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
आपने पहले इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड बनाया था लेकिन आप वह भूल चुके हैं, तो उसे योनो एसबीआई ऐप से बदले का तरीका हमने आगे आर्टिकल में बताया है।
अगर इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड अभी तक नहीं बनाया है, पहली बार रजिस्टर कर रहे हैं तो ऊपर के सारे स्टेप्स सेम रहेंगे लेकिन उन्हें फॉलो करने के बाद सिम सिलेक्ट करके मैसेज भेजने के बाद यह ऑप्शन आएगा:
स्टेप 6: (Create your SBI internet banking credentials) योनो एसबीआई से इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड बनाने के लिए यह लिखा हुआ ऑप्शन आना जरूरी है, अब ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे ‘रजिस्टर फॉर योनो विद माय एटीएम कार्ड’ (Register for yono with my ATM card) और ‘रजिस्टर विद अकाउंट डिटेल्स’ (Register with account detail)
अगर आपके पास एक्टिव एटीएम कार्ड है, तो एटीएम वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, तो आपको सेकंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके बैंक ब्रांच जाना होगा। बिना एटीएम कार्ड के योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन करने के लिए एसबीआई बैंक ब्रांच जाना ही पड़ेगा।
स्टेप 8: एटीएम कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना अकाउंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर इंटर करने का ऑप्शन मिलेगा, इंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 9: अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, उसे इंटर करें अगर ओटीपी नहीं आया है तो रीसेंट ओटीपी के बटन पर क्लिक करके ओटीपी इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 10: अगले स्टेप में आपको ‘ट्रांजैक्शन राइट’ (Transaction Rights)मे ‘फुल’ (Full) ऑप्शन को सेलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 11: अगले स्टेप में आपको अपने एटीएम/डेबिट कार्ड के आखिर के 6 डिजिट नंबर इंटर करने हैं, उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 12: अब एटीएम पिन को भी इंटर करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
जिस 4 डिजिट पिन का इस्तेमाल एटीएम से पैसे निकालने और डिपाजिट करने के लिए किया जाता है उसी को ‘एटीएम पिन’ कहते हैं।
स्टेप 13: अगले स्टेप में आपको नया यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करना है।
यूजरनेम में कम से कम तीन कैरेक्टर्स होने चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 20, यूजरनेम बनाने के लिए अल्फाबेट्स और नंबर्स का इस्तेमाल करें। अपना यूजरनेम यूनिक बनाएं वरना प्रक्रिया कंप्लीट नहीं होगी।
पासवर्ड बनाने के लिए कम से कम 8 कैरेक्टर्स होने चाहिए, लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल कैरक्टर्स का इस्तेमाल करें। सही से यूजरनेम और पासवर्ड बनाने के बाद कंफर्म पर क्लिक करें।
यूजरनेम एंटर करें और दो बार एक ही पासवर्ड एंटर करने के बाद कंफर्म पर क्लिक करें।
स्टेप 14: अब ‘6 डिजिट न्यूमैरिक एमपीन’ (MPIN) सेट करने के लिए ऑप्शन आएगा लिए।
आपका एसबीआई योनो अकाउंट एक्टिवेट हो चुका है। आपको बस सिक्स डिजिट न्यूमैरिक एमपीन बनाना है, इसके लिए ‘सेट एमपिन’ के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पसंद के 6 डिजिट नंबर इंटर करें, दो बार।
योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन होने के बाद योनो एसबीआई में लोगिन करने के लिए एमपिन की जरूरत पड़ती है, एमपिन या यूजरनेम, पासवर्ड का इस्तेमाल करके ही लॉगिन किया जाता है।
स्टेप 15: एमपीन सेट करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, उसे इंटर करे। ओटीपी नहीं आने पर रीसेंट ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी एंटर करें।
इसके बाद आपका योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है, यह स्क्रीन पर बताया जाएगा।
इस तरह आसानी से योनो एसबीआई में एटीएम कार्ड की मदद से ऑनलाइन घर बैठे रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करके यूजर नेम और पासवर्ड बना सकते हैं। अब योनो एसबीआई में लोगिन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करें या एमपिन का इस्तेमाल करें।
योनो एसबीआई में लॉग-इन करें
अगर आपने योनो एसबीआई में रजिस्ट्रेशन किया है और अब लॉगिन करना चाहते है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- योनो एसबीआई ऐप को डाउनलोड करके ओपन करें।
- अब अपने बैंक में जो नंबर है उस सिम को सेलेक्ट करें।
- योनो ऐप के द्वारा मैसेज भेजकर वेरिफिकेशन पूरा किया जाएगा।
- अगले स्क्रीन में आपको अपना अकाउंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करना है, उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- नेक्स्ट स्क्रीन में प्रोसीड पर क्लिक करें, अपना इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें।
- नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपको एमपिन सेट करना होगा।
- एमपिन सेट करने के बाद, आप एमपिन की मदद से या यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन कर सकते हैं।
योनो एसबीआई यूजरनेम बदलें
अगर आप योनो एसबीआई यूजरनेम और पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको नया यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा। इसके लिए आप योनो एसबीआई ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते, इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट का इस्तेमाल करके यूजरनेम और पासवर्ड बदल सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: जिस पेज पर आपको यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करना होता है वहीं पर नीचे ‘फॉरगेट यूजरनेम / लॉगिन पासवर्ड’ लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यूजरनेम बदलने के लिए ‘फॉरगेट यूजरनेम’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अगले पेज में आपको ‘सीआईएफ नंबर’ इंटर करना होगा, देश का नाम सेलेक्ट करना होगा और रजिस्टर मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद कैप्चा इंटर करें और सबमिट करें।
स्टेप 5: रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करने के बाद, आपको स्क्रीन पर आपका ‘यूजर नेम’ दिखाया जाएगा और मैसेज के द्वारा भी यूजर नेम भेजा जाता है।
योनो एसबीआई पासवर्ड बदलें
स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: जिस पेज पर आपको यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करना होता है वहीं पर नीचे ‘फॉरगेट यूजरनेम / लॉगिन पासवर्ड’ लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: पासवर्ड बदलने के लिए अब आपको ‘फॉरगेट माय लॉगिन पासवर्ड’ ऑप्शन सेलेक्ट करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 4: नए पेज पर आपको यूजर नेम, अकाउंट नंबर, कंट्री, रजिस्टर मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ और कैप्चा इंटर करके सबमिट पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें।
स्टेप 6: अगले पेज में आप तीन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं। पहला है एटीएम कार्ड की जानकारी डालके, दूसरा है प्रोफाइल पासवर्ड इंटर करके और तीसरा है ब्रांच जाकर अपना पासवर्ड बदलना।
स्टेप 7: अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो आपको एटीएम कार्ड के ऑप्शन पर सेलेक्ट करना होगा, उसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड होल्डर नाम, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन इंटर करना होगा, फिर कैप्चा इंटर करके ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ सेकेंड के लिए वेट करना है, पेज ऑटोमेटेकली रिफ्रेश होगा और आपको न्यू पेज पर ‘इंटर न्यू लॉगिन पासवर्ड’ ऑप्शन आएगा वहां पर दो बार अपना नया पासवर्ड इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 8: पासवर्ड रिसेट करने के बाद, वापस योनो एसबीआई ऐप को ओपन करके यूजरनेम और नया पासवर्ड इंटर करके लॉगिन कर सकते है।
इस तरह से ऑनलाइन योनो एसबीआई का यूजर नेम और पासवर्ड बदल सकते हैं।
योनो एसबीआई से बैंक बैलेंस चेक करें?
- सबसे पहले योनो एसबीआई ऐप में एमपिन इंटर करके लॉगिन करें।
- लोगिन करने के बाद होम पेज पर ‘अकाउंट्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां पर आप अपने एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस को देख सकते हैं।
इसके अलावा आप योनो एसबीआई लाइट ऐप का इस्तेमाल करके भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
योनो एसबीआई से स्टेटमेंट डाउनलोड करें
स्टेप 1: योनो एसबीआई ऐप ओपन करें और एकाउंट्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब आपको अकाउंट नंबर और बैलेंस दिखाया जाएगा, अपने बैंक अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अलग-अलग ऑप्शंस में से ट्रांजैक्शंस पर क्लिक करें।
स्टेप 4: फिल्टर आइकन पर क्लिक करके किसी भी समय के ट्रांजैक्शन/ स्टेटमेंट देख सकते है। यहां से आप 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने की स्टेटमेंट देख सकते हैं या फिर आप डायरेक्ट डेट भी इंटर कर सकते हैं।
स्टेप 5: ट्रांजैक्शंस को देखने के अलावा आप ईमेल पर सेंड भी कर सकते हैं आइकन पर क्लिक करके और डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके स्टेटमेंट डाउनलोड भी कर सकते हैं।
योनो एसबीआई कैश एटीएम से कैसे निकले?
बिना एटीएम के योनो कैश एटीएम से निकलने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले योनो एसबीआई ऐप मैं लॉगिन करें और होम पेज पर ‘योनो कैश’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको एटीएम का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और कितना पैसा निकालना है अमाउंट इंटर करें। (बिना एटीएम कार्ड के योनो ऐप का इस्तेमाल करके एटीएम से योनो कैश निकालने की लिमिट ₹20,000 है)
अब आपको ‘6 डिजिट योनो कैश पिन’ बनाने का ऑप्शन आएगा, अपनी पसंद से 6 डिजिट पिन इंटर करें। (यह पिन याद रखें आपको एटीएम में इसे इंटर करना होगा)
अगले पेज में टर्म्स और कंडीशंस पर टिक करके सारी जानकारी को वेरीफाई करके ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें। इतना करने पर आपको मैसेज के द्वारा ‘योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर’ आएगा जो 6 डिजिट नंबर होगा, इसे भी एटीएम में इंटर करना होता है तो इसे संभाल के रखे।
अब आपको नजदीकी एटीएम पर जाना है जहां से आप ‘योनो कैश’ निकाल सकते हैं। एटीएम पर जाने के बाद स्क्रीन पर आपको ‘योनो कैश’ का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा जो ‘योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर’ आया था उसे इंटर करना होगा। 6 डिजिट योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर इंटर करने के बाद कंफर्म पर क्लिक करें।
अब आपको अमाउंट इंटर करना है, जो आपने योनो एप में इंटर किया था सेम अमाउंट यहां पर एंटर करें और यस (Yes) पर क्लिक करें।
अब आपको ‘6 डिजिट योनो कैश पिन’ इंटर करना है जो आपने अपनी पसंद से योनो एप में इंटर किया था। 6 डिजिट योनो कैश पिन इंटर करने के बाद कंफर्म पर क्लिक करें उसके बाद आपके पैसे एटीएम स्लॉट में आ जाएंगे, वहां से पैसे निकाले।
इस तरह आप बिना एटीएम/डेबिट कार्ड के योनो ऐप के जरिए एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
एसबीआई योनो ऐप के फीचर
एसबीआई योनो ऐप के फीचर्स है:
योनो एसबीआई से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक अकाउंट ट्रांजैक्शंस / स्टेटमेंट को देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रोफाइल डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं, नॉमिनी ऐड कर सकते हैं, पैन कार्ड अपडेट कर सकते हैं और केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।
सिबिल स्कोर और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
मोबाइल रिचार्ज, टैक्स पेमेंट, सिप (SIP) रजिस्ट्रेशन और एनपीएस पेमेंट्स कर सकते हैं।
एसबीआई के बैंक अकाउंट में और दूसरे बैंक अकाउंट में भी पैसे भेज सकते हैं।
डिमांड ड्राफ्ट रिक्वेस्ट कर सकते हैं
एटीएम कार्ड रिक्वेस्ट कर सकते हैं और एटीएम कार्ड को मैनेज कर सकते हैं।
चेकबुक रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
बेनेफिशरी को ऐड कर सकते हैं और मैनेज कर सकते हैं।
आईएमपीएस यानी ‘इमीडिएट पेमेंट सर्विस’ का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं।
फिक्स डिपाजिट और रिकरिंग डिपॉजिट को ओपन और क्लोज कर सकते हैं।
म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
एसबीआई योनो लाइट ऐप रजिस्ट्रेशन
एसबीआई योनो लाइट ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग यूजर नेम और पासवर्ड होना चाहिए।
अगर नहीं है तो आप इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट या योनो एसबीआई ऐप का इस्तेमाल करके यूजरनेम और पासवर्ड बना ले। जब आपके पास यूजर नेम और पासवर्ड होता है तब इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: एसबीआई योनो लाइट ऐप को ओपन करें और ‘प्रोसीद’ पर क्लिक करें। ऐप ओपन होने के बाद बिना बॉक्स को टिक करें ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब मोबाइल नंबर से ऐप के द्वारा मैसेज भेज कर वेरीफाई किया जाएगा।
स्टेप 3: अब आपको अगले पेज पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करके सबमिट पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अगले पेज पर आई एक्सेप्ट टर्म्स एंड कंडीशंस के बॉक्स को टिक करें और ‘एक्सेप्ट’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपके मोबाइल नंबर पर एक्टिवेशन कोड भेजा जाएगा उसे इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप अपनी योनो लाइट एसबीआई एप में रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर चुके होंगे।
एसबीआई क्विक ऐप क्या है?
अगर आपके पास एसबीआई सेविंग अकाउंट है और आप एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको ‘एसबीआई क्विक ऐप’ डाउनलोड करना चाहिए।
इस ऐप से एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर और मिस्ड कॉल करके एसबीआई बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं और एसबीआई बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं।
एसबीआई योनो ऐप में एमपिन कैसे बदलें?
योनो एसबीआई एमपिन बदलने के लिए योनो एसबीआई ऐप ओपन करें और लॉगिन करें।
लोगिन करने के बाद होम पेज पर आपको ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ (Service Request) का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और ‘व्यू मोर’ (View More) पर क्लिक करें। अब आपको ‘सेटिंग्स’ (Settings) का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब यहां पर एमपिन बदलने के दो ऑप्शन मिलेंगे पहला है ‘चेंज एमपिन’ (Change MPIN) दूसरा है ‘रिमूव एमपिन’ (Remove MPIN)।
अगर आपको करंट एमपी पता है तो आप ‘चेंज एमपिन’ पर क्लिक करें और ‘प्रोफाइल पासवर्ड’ इंटर करके करंट एमपिन इंटर करें और नया एमपिन 2 बार इंटर करके सेट करें।
अगर आपको करंट एमपिन नहीं पता है तो ‘सेटिंग्स’ में जाकर ‘रिमूव एमपिन’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करें।
फिर दोबारा ‘सेटिंग्स’ में जाएं ‘सेट पिन’ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें, अब आपको नया 6 डिजिट एमपिन इंटर करना है। इस तरह आप एमपिन को बदल सकते हैं।
योनो एसबीआई और योनो लाइट एसबीआई ऐप में क्या फर्क है?
योनो एसबीआई और योनो लाइट ऐप में बहुत फर्क है, बैंकिंग से जुड़े सारे बेसिक कामों को करने के लिए दोनों ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लेकिन जरूरी बैंकिंग सर्विसेज जैसे केवाईसी अपडेट, पन कार्ड अपडेट और एटीएम कार्ड अप्लाई जैसी सर्विसेज सिर्फ योनो एसबीआई ऐप में ही अवेलेबल है।
योनो एसबीआई मे बेनिफिशियरी कैसे ऐड करें?
एसबीआई योनो ऐप में बेनिफिशियरी ऐड करने के लिए योनो ऐप ओपन करें और लॉगिन करें। अब आपको ‘योनो पे’ के ऑप्शन मैं जाकर ‘बैंक ट्रांसफर’ पर क्लिक करना है।
अब आपको ‘पे अ न्यू बेनिफिशियरी’ (Pay a new Beneficiary) ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर अगले पेज मे इंटरनेट बैंकिंग ‘प्रोफाइल पासवर्ड’ एंटर करना होगा।
अगर बेनिफिशियरी का अकाउंट दूसरे बैंक में है तो ‘अदर बैंक’ (Other banks) के ऑप्शन पर क्लिक करें अगर एसबीआई बैंक में ही है तो ‘एसबीआई’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब बेनिफिशियरी की जानकारी डालें जैसे बेनेफिशरी का नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, मैक्सिमम लिमिट और निकनेम।
योनो एसबीआई ऐप में बेनेफिशरी ऐड करने के बाद छोटा पेमेंट करने के बाद ही बेनिफिशियरी ऐड होगा और एसबीआई ऐप में अगर आप बिना पेमेंट करें बेनिफिशियरी ऐड करना चाहते हैं तो आपको एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट मे लॉगिन करके ऐड करना होगा।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
बिना डेबिट कार्ड के एसबीआई एटीएम से पैसे कैसे निकाले?
बिना डेबिट कार्ड के एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने के लिए आप ‘योनो कैश’ फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या एसबीआई योनो ऐप से कार्ड ब्लाक और अनब्लॉक कर सकते है?
एसबीआई योनो ऐप की मदद से अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं।
योनो एसबीआई एमपिन क्या है?
एसबीआई मोबाइल बैंकिंग योनो एसबीआई ऐप में बिना यूजर नेम और पासवर्ड के लॉगिन करने के लिए 6 डिजिट एमपिन का इस्तेमाल किया जाता है।
क्या मैं बैंक द्वारा दिए गए यूज़र आईडी और पासवर्ड को बदल सकता/सकती हूं?
बिल्कुल बदल सकते हैं, बैंक के द्वारा दिए गए यूजरनेम और पासवर्ड को आप कभी भी इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से बदल सकते हैं।
एसबीआई नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने में कितना समय लगता है?
अगर आपके पास एसबीआई सेविंग अकाउंट का एटीएम कार्ड है, तो आप आसानी से नेट बैंकिंग एक्टीवेट कर सकते हैं, एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट होने में समय नहीं लगता, तुरंत एक्टिवटे हो जाता है।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।