इंडिया के लीडिंग बैंक्स में से एक है यस बैंक। मुंबई में इसका हैडक्वाटर है, इस बैंक को राणा कपूर और अशोक कपूर ने 2004 में शुरू किया था।
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की यस बैंक के कस्टमर, ऑनलाइन और ऑफलाइन किन तरीकों का इस्तेमाल करके यस बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल (Missed Call) नंबर से यस बैंक बैलेंस चेक करें
★ मोबाइल नंबर यस बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
★ मिस कॉल करने के बाद मैसेज प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर मे रिचार्ज होना चाहिए।
★ यस बैंक बैलेंस चेक करने का मिस्ड कॉल नंबर है 09223920000.
➞ सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से यस बैंक के इस ‘09223920000’ नंबर पर कॉल करें। कॉल कुछ समय में खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
➞ फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज आएगा जिसमें आप यस बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
➞ अगर मोबाइल नंबर से एक से ज्यादा बैंक अकाउंट लिंक है, तो उन सब अकाउंट का बैलेंस एसएमएस के द्वारा भेजा जाएगा।
➞ यस बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का मिस्ड कॉल नंबर है 09223921111. अपने आखिरी 5 ट्रांजैक्शन मैसेज के द्वारा प्राप्त करने के लिए इस नंबर पर कॉल करें।
अगर एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो सिर्फ प्राइमरी बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट मिस कॉल करने पर आएगा।
यस बैंक मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस में अपना प्रायमरी अकाउंट बदलने के लिए इस ‘9840909000’ नंबर पर यह मैसेज करें: YESDEF <कस्टमर आईडी> < अकाउंट नंबर>
इस तरह आप अपने मोबाइल नंबर से बिना इंटरनेट की मदद से यस बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यस बैंक में मिस्ड कॉल बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?
यस बैंक मिस्ड कॉल सर्विस रजिस्ट्रेशन के लिए भी मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए। अगर मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है तो पहले रजिस्टर करें।
यस बैंक मिस्ड कॉल सर्विस रजिस्ट्रेशन करने के लिए बैंक के एसएमएस नंबर 9840909000 पर यह मैसेज करें: YESREG <कस्टमर आईडी>
एसएमएस बैंकिंग (SMS Banking) नंबर से यस बैंक बैलेंस चेक करें
★ मोबाइल नंबर यस बैंक में रजिस्टर होना बेहद जरूरी है।
★ रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
★ यस बैंक बैलेंस चेक एसएमएस बैंकिंग नंबर है 9840909000.
➞ एसएमएस बैंकिंग नंबर से यस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस 9840909000 नंबर पर यह मैसेज करें: YESBAL <कस्टमर आईडी>।
कस्टमर आईडी को आप यस बैंक पासबुक से जान सकते हैं। मैसेज भेजने के कुछ ही देर में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज आएगा जिससे आप यस बैंक बैलेंस को जान सकते हैं।
➞ अगर आपके पास एक से ज्यादा यस बैंक अकाउंट है तो किसी खास बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज करें: YESBAL <कस्टमर आईडी> <अकाउंट नंबर>।
उदहारण: YESBAL 1234567 1009876543211
➞ एसएमएस बैंकिंग से यस बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए इस 9840909000 नंबर पर यह मैसेज करें: YESTXN <कस्टमर आईडी>
मैसेज भेजने के तुरंत बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक अकाउंट के आखरी 5 ट्रांजैक्शन आजायेंगे।
नोट: एसएमएस अलर्ट सर्विस इस्तेमाल करने के लिए यस बैंक आपसे ₹25 पैसे (paise) प्रति एसएमएस के लिए चार्ज करता है और ज्यादा से ज्यादा ₹15 रूपे प्रति क्वार्टर (quarter- 3 महीने)
नेट बैंकिंग (Net Banking) से यस बैंक बैलेंस चेक करें
★ यस बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
★ नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट होना चाहिए।
➞ यस बैंक की ऑफिशल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें।
➞ लॉगिन करने के बाद अकाउंट बैलेंस के ऑप्शन पर क्लिक करें, होम पेज पर ही आप अपने बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
यस बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
यस बैंक इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: यस बैंक के ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और ‘लॉगिन’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: लॉगिन पर क्लिक करने के बाद ‘न्यू यूजर’ को सेलेक्ट करें।
स्टेप 3: अगले पेज पर आपको अपनी जानकारी इंटर करनी होगी जैसे अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी और रजिस्टर फोन नंबर।
स्टेप 4: जानकारी इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें, रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपको नया पासवर्ड बनाना होगा, नया पासवर्ड एंटर करें, कन्फर्म करके ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आपका यस बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इसके बाद अपने यस बैंक इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) से यस बैंक बैलेंस चेक करें
★ मोबाइल नंबर यस बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
★ मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
➞ सबसे पहले इरिस यस बैंक (Iris by Yes Bank) मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें।
➞ पहली बार ऐप ओपन करने पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
➞ यस बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप में लोगिन करने के बाद होम पेज पर आप अपने सेविंग अकाउंट के बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
➞ अकाउंट डिटेल्स में जाकर आप बैंक स्टेटमेंट भी देख सकते हैं।
यस बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें
➔ एस मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘इरिस यस’ ऐप को डाउनलोड करें।
➔ लॉगिन पर क्लिक करके इनमें से किसी भी जानकारी का इस्तेमाल करके ऑथेंटिकेट करें, जैसे डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग जानकारी, कस्टमर आईडी, या क्रेडिट कार्ड जानकारी।
➔ रजिस्टर मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करके वेरीफाई करें।
➔ अब आपको 6 डिजिट एपिन (APIN) सेट करना होगा। इस पिन को मोबाइल एप्लीकेशन में लोगिन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
➔ अब आपको अलग से एमपिन (MPIN) सेट करना होगा। एमपिन का इस्तेमाल इस ऐप से ट्रांजैक्शंस को ऑथराइज्ड करने के लिए किया जाता है।
➔ एपिन और एमपिन सफलतापूर्वक बनाने के बाद कंफर्मेशन मैसेज आएगा।
➔ अब आप सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन सेट करें या फिर इस स्टेप को छोड़ (skip) भी कर सकते हैं।
➔ इसके बाद आपका यस बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है, इस तरह आप आसानी से ऑनलाइन यस बैंक मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट कर सकते हैं।
व्हाट्सएप (WhatsApp) नंबर से यस बैंक बैलेंस चेक करें
★ मोबाइल नंबर यस बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
★ व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट होना चाहिए।
★ यस बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग बैंक बैलेंस चेक नंबर है 8291201200.
➞ अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले यस बैंक के इस ‘8291201200’ व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर को सेव करें।
➞ अपना व्हाट्सएप ऐप ओपन करें और इस नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें।
➞ अब रिप्लाई में इंस्ट्रक्शन आते है, उन्हें फॉलो करें ‘बैलेंस इंक्वायरी’ को सेलेक्ट करें।
➞ बैलेंस इंक्वायरी को सेलेक्ट करने के बाद रिप्लाई में आपकको यस बैंक बैलेंस दिखाया जायेगा।
इस तरह आप ऑनलाइन सिर्फ मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप बैंकिंग से यस बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यस बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग कैसे रजिस्टर करें?
यस बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए आपको इस मोबाइल नंबर ‘8291201200’ पर मिस कॉल करना होगा।
यस रोबोट (Yes Robot) से यस बैंक बैलेंस चेक करें
यस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक की तरफ से स्पेशल सर्विस अवेलेबल है जिसका नाम है ‘यस रोबोट’।
➞ यस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप नीचे यस रोबोट आइकॉन को देख पाएंगे, उस पर क्लिक करें।
➞ एस रोबोट आई कैन पर क्लिक करने के बाद ‘अकाउंट सर्विसेज’ को सेलेक्ट करें।
➞ अब ‘चेक बैलेंस’ ऑप्शन पर क्लिक करें। बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए अकाउंट स्टेटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
➞ अब आपको कस्टमर आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके लॉगिन करना है।
➞ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें, बैंक अकाउंट बैलेंस देखने तक स्क्रीन पर आये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें, उसके बाद यस बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
यूपीएससी (UPI) ऐप से यस बैंक बैलेंस चेक करें?
★ मोबाइल नंबर यस बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
★ यूपीआई ऐप मे बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।
★ इंटरनेट और यूपीआई पिन की जरूरत है।
➞ किसी भी यूपीआई ऐप को डाउनलोड करें।
➞ ऐप में मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करके रजिस्टर करें।
➞ अब अपना यस बैंक अकाउंट लिंक करें। बैंक अकाउंट लिंक होने के बाद यूपीआई आईडी बनती है और यूपीआई पिन बना ले।
➞ ‘चेक बैलेंस’ ऑप्शन पर जाकर यूपीआई पिन इंटर करके अपना यस बैंक बैलेंस चेक करें।
इस तरह किसी भी यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन यस बैलेंस चेक कर सकते हैं।
एटीएम (ATM) से यस बैंक बैलेंस चेक करें
★ यस बैंक का एक्टिव एटीएम कार्ड होना चाहिए।
➞ नजदीकी किसी भी बैंक के एटीएम पर जाएं और अपना यस बैंक डेबिट कार्ड इंसर्ट करें।
➞ अब भाषा सेलेक्ट करें और एटीएम पिन इंटर करें।
➞ अब ‘बैलेंस इंक्वारी’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें, इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर आपके यस बैंक बैलेंस को दिखाया जाएगा।
क्या आपको बिना मोबाइल नंबर के यस बैंक बैलेंस चेक करना है? तो पासबुक का इस्तेमाल करें।
पासबुक (Passbook) से यस बैंक बैलेंस चेक करें
★ यस बैंक की अपडेटेड पासबुक होनी चाहिए।
मोबाइल नंबर और इंटरनेट के बिना सिर्फ पासबुक से भी यस बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
आपकी पासबुक अपडेट होनी चाहिए, अगर नहीं है तो नजदीकी यस बैंक ब्रांच जाएं और वहां से पासबुक प्रिंटिंग मशीन से पासबुक अपडेट कर ले।
बैंक बैलेंस के अलावा बैंक के सारे स्टेटमेंट को भी अपडेट पासबुक से जान सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
यस बैंक बैलेंस चेक करने का ऑनलाइन बेस्ट मेथड कौन सा है?
ऑनलाइन एसबीआई बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड है मोबाइल बैंकिंग एप इस्तेमाल करना और व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करना।
यस बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट ऑफलाइन मेथड कौन सा है?
यस बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट ऑफलाइन मेथड है एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग।
मिस कॉल सर्विस के लिए यस बैंक के प्रायमरी अकाउंट को कैसे बदले?
अगर आपके पास एक से ज्यादा यस बैंक अकाउंट है और मिस कॉल सर्विस से जुड़े यस बैंक के प्रायमरी अकाउंट को बदलना चाहते हैं तो आपको इस ‘9840909000’ नंबर पर यह मैसेज करना होगा: YESDEF <कस्टमर आईडी> <अकाउंट नंबर>।
क्या बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए बैंक ब्रांच जाना जरूरी है?
यस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक ब्रांच जाने की बिलकुल जरुरत नहीं, आप ऑनलाइन और ऑफलाइन सही तरीकों का इस्तेमाल करके यस बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। हमने यस बैंक बैलेंस चेक करने के सारे तरीकों को इस आर्टिकल में बताया है।
स्मार्टफोन से यस बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
स्मार्टफोन से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग व्हाट्सएप बैकिंग और यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करें।
बैंक बैलेंस चेक करने के लिए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है?
बिलकुल, आप एटीएम पर जाकर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यस बैंक के आखिरी 5 ट्रांजैक्शंस को कैसे चेक करें?
यस बैंक बैलेंस के लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस को देखने के लिए मिस कॉल सर्विस या एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
क्या मैं यस बैंक बैलेंस को फेसबुक से जान सकता हूं?
हां, फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करके भी यस बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
क्या सभी कस्टमर के लिए यस बैंक बैलेंस चेक नंबर एक है?
सारे कस्टमर के लिए यस बैंक बैलेंस चेक नंबर एक ही होता है जो की है 09223920000.
कितने समय में यस बैंक बैलेंस का मैसेज आएगा?
यस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए एसएमएस बैंकिंग नंबर पर मैसेज भेजने के बाद कुछ ही सेकंड में आपको टेक्स्ट मैसेज आएगा जिसमें आप बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
क्या मैं बिना मोबाइल नंबर के यस बैंक बैलेंस चेक कर सकता हूं?
हां, बिना मोबाइल नंबर के यस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पासबुक और एटीएम मशीन का इस्तेमाल करें।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।