मिस्ड कॉल से
➡️ मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए आप इन नंबरों पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं: 09223008586, 1800 2222 43 और 1800 2222 44।
➡️ ऊपर दिए गए नंबर में से किसी एक नंबर पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करें।
➡️ मिस्ड कॉल करने के बाद, रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा।
SMS बैंकिंग से
*️⃣ मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
➡️ मिनी स्टेटमेंट चेक एसएमएस बैंकिंग नंबर यह है 09223008486.
➡️ मिनी स्टेटमेंट एसएमएस से चेक करने के लिए ऊपर दिए गए नंबर पर यह मैसेज करें: UMNS
➡️ अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो आप इस फॉर्मेट में मैसेज भेजे: UMNS <अकाउंट नंबर>
➡️ बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज करें: UBAL.
इंटरनेट बैंकिंग से
*️⃣ मोबाइल नंबर यूनियन बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
*️⃣ यूनियन बैंक नेट बैंकिंग एक्टीवेटेड होनी चाहिए।
➡️ बैंक की ऑफिशियल बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और ‘रिटेल यूजर लॉगिन’ पर क्लिक करें।
➡️ यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके के लॉगिन करें।
➡️ लॉगिन होने के बाद ‘अकाउंट’ के सेक्शन में ‘बैलेंस और ट्रांजैक्शन इन्फो’ (Balance and Transaction Info) ऑप्शन के अंदर ‘ऑपरेटिव अकाउंट्स’ (Operative Accounts) पर क्लिक करें।
➡️ अपने बैलेंस के आगे ‘एक्शन नाउ’ (Action Now) के ऑप्शन पर क्लिक करके ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ (Account Statement) पर क्लिक करें।
➡️ ‘व्यू स्टेटमेंट’ (View Statement) ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद डेट इंटर करें और ‘सर्च’ पर क्लिक करें।
➡️ अब इसे डाउनलोड करने के लिए ‘डाउनलोड अस’ (Download As) पर क्लिक करें और पीडीएफ सेलेक्ट करें और ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें।
मोबाइल बैंकिंग ऐप (Vyom) से यूनियन बैंक स्टेटमेंट कैसे देखें?
*️⃣ मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेटेड होनी चाहिए
➡️ बैंक के ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप ‘व्योम- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया’ (Vyom -Union Bank of India) को डाउनलोड करें।
➡️ अब 4 डिजिट लॉगिन पिन इंटर करके व्योम मोबाइल ऐप में लॉगिन करें।
➡️ सारी परमीशंस को अनुमति देने के बाद, ‘सेविंग्स’ (Savings) ऑप्शन पर क्लिक करें।
➡️ अब ‘स्टेटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना पीरियड सेलेक्ट करें जैसे लास्ट मंथ, लास्ट 3 मंथ, लास्ट 6 मंथ, लास्ट 12 मंथ इसके अलावा कस्टम डेट भी इंटर कर सकते है, उसके बाद गो (Go) पर क्लिक करें।
➡️ अब आपको ईमेल पर स्टेटमेंट भेजने और पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन आएंगे। पीडीएफ ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
➡️ डाउनलोड होने के बाद आपको पासवर्ड एंटर करना होगा, पासवर्ड होगा: अपने नाम के फर्स्ट 4 लैटर और जन्म तिथि के फर्स्ट 4 नंबर।
उदाहरण: अगर आपका नाम Gouse है और आपका जन्म तिथि 07/10/2001 है तो आपका पासवर्ड होगा: GOUS0710.
डेबिट कार्ड (ATM) से यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करें
नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाकर अपना कार्ड इंसर्ट करें, उसके बाद अपनी भाषा चुनकर, एटीएम पिन इंटर करें।
अब आपको अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है, उसके बाद मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
अब एटीएम से एक रिसीप्ट मिलेगी जिसमें आप अपने यूनियन बैंक आफ इंडिया का मिनी स्टेटमेंट देख पाएंगे।
पासबुक अपडेट कर यूनियन बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करें
बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नंबर के यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको पासबुक का इस्तेमाल करना चाहिए।
अपनी पासबुक को नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपडेट कर ले, उसके बाद अपने सारे ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं।
व्हाट्सएप बैंकिंग से (सबसे तेज़ तरीका)
*️⃣ मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
➡️ अपने फोन में बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर ‘9666606060’ को सेव करें।
➡️ ‘Hi’ सेंड करें और अपनी लैंग्वेज चुनें।
➡️ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और सेंड करें।
➡️ अब आपको एमपिन (MPIN) और टिपिन (TPIN) सेट करने का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करने के बाद आप बैंक की वेबसाइट पर जाएंगे वहां पर आपको एमपिन और टिपिन दो बार इंटर करना होगा।
मोबाइल बैंकिंग ऐप में लोगिन करने के लिए एमपिन, ट्रांजैक्शन करने के लिए टिपिन की जरूरत पड़ती है।
➡️ इसके बाद ‘अकाउंट सर्विसेज’ को सेलेक्ट करें अब आप अकाउंट स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करके, अकाउंट के ट्रांजैक्शंस देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
स्टेटमेंट पीडीएफ का पासवर्ड क्या है?
जब आप यूनियन बैंक का स्टेटमेंट पीडीएफ निकालते हैं व्हाट्सएप बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके, तो पीडीएफ ओपन करने के लिए पासवर्ड पूछा जाता है।
पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर (कैपिटल लेटर्स) और जन्मतिथि के पहले चार अंकों का संयोजन होगा।
उदाहरण के लिए अगर आपका नाम Gouse है और आपका जन्म तिथि 09/06/1998 है तो आपका स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड यह होगा: GOUS0906.
डिजिलॉकर से यूनियन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें
➡️ अपने स्मार्टफोन में डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करें उसके बाद यूजरनेम या आधार नंबर और ओटीपी इंटर करके लॉगिन करें।
अगर आपने पहले डिजिलॉकर रजिस्टर नहीं किया है, तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
➡️ लोगिन करने के बाद नीचे ‘सर्च’ (Search) के बटन पर क्लिक करें उसके बाद ‘कैटिगरीज’ (Categories) में ‘बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज’ (Banking, Financial Services) ऑप्शन पर क्लिक करें।
➡️ अब आपको यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया नाम सर्च करना है उस पर क्लिक करें।
➡️ अब ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ (Account Statement) ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद अपना ‘अकाउंट नंबर’ एंटर करें।
आधार कार्ड और बैंक में आपका नाम और जन्म तिथि सेम ही होना चाहिए।
➡️ आप कितने समय का ट्रांजैक्शंस देखना चाहते हैं ‘स्टार्ट डेट’ और ‘एंड डेट’ इंटर करें और ‘गेट डॉक्यूमेंट’ (Get Document) बटन पर क्लिक करें।
फोनपे (Phonepe)
फोनपे ऐप नहीं है तो इनस्टॉल करें। जो मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है उसी मोबाइल नंबर को फोनपे ऐप में रजिस्टर करें।
➡️ फोनपे यूपीआई ऐप खोलें उसके बाद अपनी ‘प्रोफाइल’ पर क्लिक करें।
➡️ अब इसको नीचे स्क्रॉल करने पर ‘फोनपे अकाउंट एग्रीगेट’ (Phonepe Account Aggregator) ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
➡️ ‘गेट स्टार्टड विद एए’ (Get Started with AA) ऑप्शनp पर क्लिक करें। ‘रजिस्टर विथ ओटीपी’ पर क्लिक करके, ओटीपी आएगा इंटर करें।
➡️ यूनियन बैंक सर्च करें और क्लिक करें, उसके बाद ‘सिलेक्ट एंड लिंक’ बटन पर क्लिक करें।
अभी भी बहुत सारे बैंक द्वारा इस फैसिलिटी को उपलब्ध नहीं किया गया।
➡️ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
➡️ बैंक अकाउंट लिंक होने के बाद ‘व्यू स्टेटमेंट’ (View Statements) ऑप्शन पर क्लिक करें।
➡️ बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें और ‘रिक्वेस्ट स्टेटमेंट’ पर क्लिक करें। इतना करने के बाद कुछ ही देर में आपको स्टेटमेंट दिखाई देंगे।
निष्कर्ष
अगर आपको तुरंत बैंक स्टेटमेंट चाहिए, तो WhatsApp बैंकिंग सबसे तेज़ तरीका है। लंबे समय का स्टेटमेंट चाहिए तो इंटरनेट बैंकिंग या डिजिलॉकर का उपयोग करें।
ज़रूरी सवालें
Q1. लास्ट 10 ट्रांजैक्शन कैसे चेक करें?
बैंक के लास्ट 10 ट्रांजैक्शन चेक करने के लिए आपको अपने यूनियन एटीएम कार्ड का इस्तेमाल एटीएम पर करना चाहिए।
Q2. स्टेटमेंट डाउनलोड करने का बेस्ट मेथड कौन सा है?
अगर आप सबसे जल्दी अकाउंट ट्रांजैक्शंस डाउनलोड करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करें, अगर आप सुरक्षित तरीके से डाउनलोड करना चाहते हैं तो इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
Q3. पिछले 6 महीने के यूनियन बैंक ट्रांजैक्शंस कैसे प्राप्त करें?
पिछले 6 महीनों का स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करें।

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.
Email: Hindisavings.com@gmail.com