1. वेबसाइट पर रिटेल लॉग इन पेज में पर क्लिक करें।
2. यूनियन बैंक के नेट बैंकिंग लॉगिन पेज पर जाकर नया यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन मोड चुनें।
‘4. लेन-देन सुविधा‘ (Transaction Facility) चालू करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना जरूरी है। (इस मोड से आप सभी नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं)
‘देखने की सुविधा‘ (View Facility) चालू करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं है। (इस मोड में आप केवल बैलेंस और खाते के विवरण देख सकते हैं, लेन-देन नहीं कर सकते)
5. यदि डेबिट कार्ड है तो लेन-देन सुविधा चुनें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
6. अगले पेज पर पूरा खाता नंबर, जन्म तिथि या पैन कार्ड नंबर तथा एक सवाल का जवाब सत्यापन कोड के रूप में भरें, फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
7. डेबिट कार्ड की जानकारी भरें।
8. एटीएम कार्ड नंबर और एटीएम पिन दर्ज करें।
- सुविधा प्रकार में ‘देखें और लेन-देन‘ चुनें।
- नियम व शर्तें के बॉक्स में टिक करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
9. पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को भरें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
(यदि ओटीपी न मिले, तो रीजेनरेट कोड बटन पर क्लिक करें)
10. लॉगिन पासवर्ड और लेन-देन पासवर्ड सेट करने पर टिक करें।
11. अगले पेज पर आपकी यूजर आईडी ‘731581951’ दिखाई देगी, जो आपके पासबुक में दर्ज कस्टमर आईडी है, वही नेट बैंकिंग यूजर आईडी बनती है।
12. लॉगिन पासवर्ड को दो बार भरें; यह पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का होना चाहिए, जिसमें एक संख्या, एक अक्षर और एक विशेष चिन्ह होना जरूरी है।
13. ट्रांजैक्शन पासवर्ड भी दो बार भरें; ये दोनों पासवर्ड एक जैसे नहीं होने चाहिए।
- लॉगिन पासवर्ड से नेट बैंकिंग में लॉगिन करते हैं और लेन-देन पासवर्ड से किसी भी लेन-देन को पूरा करते हैं।
14. अब आपके पासवर्ड सफलतापूर्वक बन गए हैं; यह संदेश दिखेगा और आपकी यूजर आईडी दिखाई देगी।
15. अब लॉगिन पेज पर अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें, और लॉगिन पर क्लिक करें।
16. अब आपको कुछ सुरक्षा सवाल और उनके जवाब भरने होंगे; ये सवाल जरूरत पड़ने पर पूछे जाते हैं।
17. अंत में आपको बताया जाएगा कि आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है और दो दिनों के अंदर आप लॉगिन कर सकेंगे।
🏦 यूनियन बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवाएँ
- खाता विवरण और लेन-देन की जानकारी देख सकते हैं।
- एनईएफटी और आरटीजीएस से अपने और दूसरे बैंक के खाते में पैसे भेज सकते हैं।
- बिलों का भुगतान कर सकते हैं, जैसे कि बिजली बिल, टेलीफोन बिल, बीमा प्रीमियम, म्यूचुअल फंड आदि।
- डायरेक्ट और इन्दिरेक्ट टैक्स का भुगतान कर सकते हैं।
- हवाई और रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
- नेट बैंकिंग एक्टिवेट होने पर शाखा जाने की जरूरत नहीं होती।
🏢 यूबीआई नेट बैंकिंग रजिस्टर का ऑफलाइन तरीका
- अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है और आप पूरा लेन-देन सुविधा चाहते हैं, तो आपको निकटतम बैंक शाखा जाकर फॉर्म भरकर जमा करना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद आपको आधार कार्ड और पासबुक की कॉपी के साथ फॉर्म जमा करना होगा।
✉️ यूनियन बैंक नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
ओश्य, उत्तर प्रदेश।
विषय: बैंक खाते में नेट बैंकिंग सुविधा चालू करने हेतु आवेदन पत्र
महाशय, सविनय निवेदन है कि मैं अनुराग कश्यप, आपके बैंक का एक खाता धारक हूँ।
मुझे बैंक से जुड़े हर छोटे-बड़े काम के लिए बार-बार बैंक जाना पड़ता है, जिससे मेरा समय बहुत बर्बाद होता है।
इसलिए, मैं अपने बैंक खाते की नेट बैंकिंग सुविधा चालू करना चाहता हूँ ताकि मैं नेट बैंकिंग से मिलने वाली सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकूं।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते से नेट बैंकिंग सुविधा चालू करने की कृपा करें। इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी,
नाम: __________
खाता नंबर: __________
आधार नंबर: __________
दिनांक: __________
🔑 यूनियन बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन कैसे करें
- यूनियन बैंक की आधिकारिक नेट बैंकिंग लॉगिन पेज पर जाएँ।
- यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- वेरिफिकेशन कोड/कैप्चा भरकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
🔐 यूनियन बैंक नेट बैंकिंग पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड कैसे बदलें
● यूनियन बैंक का नेट बैंकिंग लॉगिन पेज खोलें।
● लॉगिन पेज पर आपको ‘फॉरगेट/क्रिएट पासवर्ड’ लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
● अगले पेज पर आपको दो विकल्प मिलेंगे:
- यदि आपके पास डेबिट कार्ड है, तो आप लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड दोनों बदल सकते हैं।
- यदि डेबिट कार्ड नहीं है, तो केवल लॉगिन पासवर्ड बदल सकते हैं।
● अगर दोनों पासवर्ड बदलने हैं, तो डेबिट कार्ड विकल्प चुनें एवं आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
● अब यूजर आईडी और खाता संख्या खोजें, फिर जन्म तिथि या पैन कार्ड संख्या और कैप्चा भरें।
● अगले पेज पर एटीएम कार्ड संख्या और एटीएम पिन दर्ज करें, फिर पिछले 5 लेन-देन में से किसी एक की जानकारी भरें, लेन-देन राशि और लेन-देन प्रकार चुनें, और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
● पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
● अगले पेज पर लॉगिन पासवर्ड सेट करें और ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट करें विकल्प पर टिक करें तथा दोनों पासवर्ड को दो बार भरें।
इस प्रकार आप दोनों पासवर्ड बदल सकते हैं या किसी एक को रीसेट कर सकते हैं।
💸 यूनियन बैंक नेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर कैसे करें
● यूनियन बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉगिन करें।
● लेन-देन (ट्रांजैक्शंस) सेक्शन में फंड ट्रांसफर और पेमेंट्स में आपको तीन विकल्प मिलेंगे:
- अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करें
- दूसरे बैंक के खाते में पैसे ट्रांसफर करें
- यूनियन बैंक के दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करें
● अगले पेज पर लेन-देन संदर्भ में, अन्य (पैसे भेजने का उद्देश्य) की जानकारी भरें।
● फ्रीक्वेंसी प्रकार में एक बार (वन टाइम) चुनें, और लेन-देन की तारीख भरें।
● वह खाता चुनें जिससे पेमेंट करना है।
● पर्सनल पाई ऑप्शन में, जो लाभार्थी आपने जोड़ा है, उस खाते को चुनें जिसमें पैसे भेजने हैं।
● कितनी राशि भेजनी है, वह दर्ज करें।
● लेन-देन प्रकार में एनईएफटी या आरटीजीएस चुनें, और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
● इस लेन-देन से जुड़ी सारी जानकारी दिखाई जाएगी; उसे जांचें।
● अंत में लेन-देन पासवर्ड और आरटीपी भरें, तथा कन्फर्म पेमेंट बटन पर क्लिक करें।
👥 नेट बैंकिंग में लाभार्थी कैसे जोड़ें?
● ऐसा करने के बाद, लाभार्थी जोड़ने के 24 घंटे बाद आप 2 लाख तक फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
● यूनियन बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन करें।
● इसके बाद ‘लेन-देन’ (ट्रांजैक्शन) सेक्शन में जाएँ और ‘लाभार्थी प्रबंधन’ (बेनिफिशियरी मैनेजमेंट) विकल्प चुनें।
● अगर आप यूनियन बैंक के लाभार्थी को जोड़ना चाहते हैं, तो ‘यूनियन बैंक लाभार्थी जोड़ें’ (ऐड विदीन बैंक बेनिफिशियरी) पर क्लिक करें।
● यदि आप दूसरे बैंक के लाभार्थी को जोड़ना चाहते हैं, तो ‘दूसरे बैंक लाभार्थी जोड़ें’ (ऐड अदर बैंक बेनिफिशियरी) विकल्प पर क्लिक करें।
● अब दूसरे बैंक के लाभार्थी जोड़ने के लिए निम्न जानकारी भरें:
- लाभार्थी का नाम
- निकनेम
- अधिकतम राशि सीमा
- खाता संख्या (दो बार)
- खाते का प्रकार
- आईएफएससी कोड
● आईएफएससी कोड भरते ही संबंधित शाखा की जानकारी दिखाई देगी; उसे चुनें और पता भी दर्ज करें, फिर आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
● भरि हुई जानकारी को एक बार दोबारा जाँचे।
● इसके बाद लेन-देन पासवर्ड और ओटीपी भरें और कन्फर्म विवरण (कंफर्म डिटेल्स) बटन पर क्लिक करें।
● ऐसा करने के बाद, लाभार्थी जोड़ने के 24 घंटे बाद आप 2 लाख तक फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
📊 यूनियन बैंक नेट बैंकिंग लेन-देन सीमा:
- क्विक फंड ट्रांसफर विकल्प से आप 50,000 रुपए प्रतिदिन भेज सकते हैं।
- आईएमपीएस (IMPS) के जरिए 5 लाख रुपए प्रतिदिन भेज सकते हैं।
- एनईएफटी (NEFT) से 10 लाख रुपए प्रति लेन-देन की सीमा है।
- आरटीजीएस (RTGS) के माध्यम से न्यूनतम 2 लाख रुपए भेज सकते हैं, और यहाँ कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
- यूपीआई (UPI) के जरिए 1 लाख रुपए प्रतिदिन भेज सकते हैं।
🌐 क्या नॉन रेजिडेंट इंडियन नेट बैंकिंग सेवा उपयोग कर सकते हैं?
हां, नॉन रेजिडेंट इंडियन भी नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग कर सकते हैं।
🔍 यूनियन बैंक यूजर आईडी भूलने पर क्या करें?
- यूनियन बैंक में नेट बैंकिंग की यूजर आईडी और कस्टमर आईडी एक होती है।
- आप पासबुक में लिखी कस्टमर आईडी/यूजर आईडी देख सकते हैं।
💰 यूनियन बैंक नेफ्ट चार्जेज
- 10,000 तक पैसे भेजने पर ट्रांजैक्शन फीस 2.50 रुपए (+ टैक्स)।
- 10,000 से अधिक तथा 1 लाख से कम राशि भेजने पर ट्रांजैक्शन फीस 5 रुपए (+ टैक्स)।
- 1 लाख से अधिक तथा 2 लाख से कम राशि भेजने पर ट्रांजैक्शन फीस 15 रुपए (+ टैक्स)।
- 2 लाख से अधिक राशि भेजने पर ट्रांजैक्शन फीस 25 रुपए (+ टैक्स)।
❓ FAQs
1. क्या एटीएम से यूनियन बैंक नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं?
नहीं, एटीएम से नेट बैंकिंग एक्टिवेट नहीं किया जाता।
2. यूनियन बैंक नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए पैसे लगते हैं?
ऑनलाइन/ऑफलाइन नेट बैंकिंग एक्टिवेशन के लिए कोई शुल्क नहीं है।
3. नेट बैंकिंग सेवा को एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद 2 दिन में एक्टिवेट हो जाती है।
4. यूनियन बैंक नेट बैंकिंग सर्विस का एप्लीकेशन फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें?
आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं, या शाखा से प्राप्त कर सकते हैं।
5. यूनियन बैंक नेट बैंकिंग के लिए दस्तावेज चाहिए?
बैंक शाखा जाकर नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने हेतु आधार कार्ड और पासबुक कॉपी की आवश्यकता होती है।
6. क्या यूनियन बैंक में यूजर आईडी और कस्टमर आईडी एक ही है?
● यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में कस्टमर आईडी और यूजर आईडी एक जैसी होती है।
● आप पासबुक से इसे देख सकते हैं।
7. क्या यूनियन बैंक इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को स्वीकार करता है?
यदि आपके पास ऐसा यूनियन बैंक खाता है जो इनवार्ड रेमिटेंस (विदेशी धन हस्तांतरण) के लिए योग्य है,
तो आप इसमें अंतरराष्ट्रीय ट्रांसफर (जिनमें यूनाइटेड स्टेट डॉलर्स शामिल हैं) स्वीकार कर सकते हैं।
8. नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान ओटीपी ना आए तो क्या करें?
● यदि नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के दौरान ओटीपी नहीं मिलता,
तो सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर पर SMS के रिचार्ज की जांच करें।
● इसके साथ ही, मोबाइल नंबर को बैंक में अपडेट करें।
9. क्या मोबाइल पर यूनियन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर कर सकते है?
हां, आप अपने मोबाइल ब्राउज़र पर जाकर यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से
नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.
Email: Hindisavings.com@gmail.com