यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म भरने का सही तरीका

1. अपना नाम और पता लिखें

फॉर्म शुरू होते ही सबसे पहले आपको अपना नाम और पता लिखना है। अपना पूरा नाम लिखें और पता लिखने के लिए जितनी जगह दी गई है, उसी में पूरा करें।

2. कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर लिखें

अब आपको अपनी कस्टमर आईडी लिखना है और पासबुक में देखकर अकाउंट नंबर लिखें। अगर आपके पास कस्टमर आईडी नहीं है तो अब इसे खाली छोड़ दें।

3. अब पता चेंज करने और ना करने के लिए ऑप्शन पर टिक (✓) करें।

अब आपको दो विकल्प मिलेंगे:

  1. (There is no change in my current address.) 
  2. (My mailing address is to be changed as under.)

अगर आपको अपने बैंक अकाउंट में पता चेंज नहीं करना है तो पहले वाले ऑप्शन पर टिक करें अगर पता चेंज करना है तो दूसरे वाले ऑप्शन पर टिक करें।

दूसरे ऑप्शन पर टिक (✓) करने के बाद आपको नीचे बॉक्स (☐) मिलेंगे जहां पर आपको अपना पूरा पता लिखना है, जो आपका नया/अपडेटेड पता होगा।

पता लिखते वक्त सही बॉक्स में सही जानकारी लिखें जैसे फ्लैट नंबर ऑप्शन में फ्लैट नंबर ही लिखें, रोड नेम, लैंडमार्क, सिटी, पिन कोड, मोबाइल नंबर, स्टेट, कंट्री लिखें। जिस जानकारी के लिए बॉक्स बना है, उसी जानकारी को उसमें लिखें।

यदि कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, तो उसे छोड़ सकते हैं। जैसे उदाहरण के लिए अगर आपको लैंडमार्क नहीं पता है तो आप उसे छोड़ सकते हैं। 

4. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखें

  • मोबाइल नंबर आपको लिखना ही चाहिए। 
  • ईमेल आईडी है तो लिखें नहीं है तो छोड़ सकते है।

5. फादर का नाम और मदर नेम लिखें

‘फादर का नाम’ में अपने पिता का नाम पूरा लिखें और मदर नेम में अपनी मां का पूरा नाम लिखें।

6. जन्म तिथि और पैन कार्ड नंबर लिखें

जन्म तिथि के बॉक्स में सही जन्म तिथि लिखें (DDMMYYYY).

यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आपको फॉर्म 60/61 भरना होगा।

7. प्रमाण पत्र

प्रमाण पत्र में आपको आधार कार्ड (Adhaar Card) लिखना है, कंट्री ऑफ रेजिडेंस में आपको ‘इंडिया’ (India) लिखना है, उसके बाद ऑक्यूपेशन में आप जो काम करते है वो लिखें जैसे स्टूडेंट, प्रोफेशनल, टीचर, बिजनेस, हाउसवाइफ, आदि।

8. वार्षिक आय और इनकम स्रोत

वार्षिक आय ऑप्शन में आप साल में कितने पैसे कमाते हैं, उसे लिखें, सोर्स ऑफ़ इनकम में आप अगर जॉब करते हैं तो जॉब (Job) लिखें, बिजनेस करते हैं तो बिजनेस लिखें या फिर स्टूडेंट है तो स्टूडेंट लिख सकते हैं।

अगर आप फिलहाल पैसे नहीं कमाते हैं तो आप वार्षिक आय और सोर्स आफ इनकम को खाली छोड़ें।

9. अकाउंट नंबर, डेट, सिग्नेचर, फोटो

रेमिटेंस से जुड़े ऑप्शंस को आप छोड़ सकते है।

उसके बाद फॉर्म के आखिर में अकाउंट नंबर ऑप्शन मे दोबारा लिखें।

  • तारीख़ (Date) विकल्प में फॉर्म सबमिट करने वाली डेट लिखें।
  • अपनी साइन (Signature) बॉक्स मे करें। आप हमेशा जो बैंक में सिग्नेचर करते हैं वैसे ही सिग्नेचर करें।
  • फोटो बॉक्स में अपनी फोटो लगाएं। यह सभी जानकारी भरना आवश्यक है।

हर ब्रांच में फॉर्म अलग मिल सकता है, स्ट्रक्चर अलग हो सकता है और ऑप्शंस आगे पीछे हो सकते हैं लेकिन आपको यही ऑप्शंस मिलेंगे, 

अगर आप इन विकल्पों को समझ लेते हैं, तो किसी भी ब्रांच का केवाईसी फॉर्म भर सकते हैं।

नोट:

  • अगर आप पता चेंज करना चाहते हैं तो आपको बैंक ब्रांच जाकर ही केवाईसी फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • अगर पता चेंज करना नहीं है तो आप डाक द्वारा भेज सकते हैं।
  • अलग-अलग बैंक अकाउंट के जानकारी अपडेट करने के लिए अलग-अलग फॉर्म्स लगते हैं।
  • अगर जॉइंट अकाउंट को अपडेट करना चाहते हैं तो अकाउंट के सभी होल्डर्स को ब्रांच जाना होगा।

केवाईसी फॉर्म क्या है?

जब यूनियन बैंक अकाउंट एनएक्टिव (Inactive) हो जाता है या लंबे समय तक आप अकाउंट में कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं, तो केवाईसी अपडेट करना जरूरी हो जाता है। केवाईसी अपडेट करने के लिए बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

केवाईसी अपडेट करने के लिए आप बैंक शाखा में जाकर फॉर्म ले सकते हैं या इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

री-केवाईसी क्या है?

आरबीआई ने कहा है कि ग्राहक पहचान डेटा, जिसमें कस्टमर की फोटोग्राफ शामिल है, उसे अपडेट करना चाहिए।

कम रिस्क वाले कस्टमर का डाटा कम से कम 10 साल में एक बार अपडेट होना चाहिए, मीडियम रिस्क कस्टमर का डाटा कम से कम 8 साल में एक बार और हाई रिस्क कस्टमर का डाटा कम से कम 2 साल में एक बार केवाईसी अपडेट होना चाहिए। 

इसलिए बैंक कस्टमर को समय-समय पर केवाईसी अपडेट करने के लिए कहते हैं।

ऑफिशियल वैध दस्तावेज (OVD) क्या है?

ऑफिशियल वैलिड डॉक्युमेंट यानी पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी, नरेगा कार्ड और नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के द्वारा जारी किया गया लेटर, जिसमें नाम और पता होता है। इन सारे डॉक्यूमेंट को ऑफीशियली वैलिड डॉक्युमेंट कहते हैं।

FAQs

बैंक ऑफ़ इंडिया के केवाईसी फॉर्म को कैसे डाउनलोड करें?

फॉर्म को हिंदी और इंग्लिश में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बैंक में केवाईसी कितने दिनों में अपडेट होता है?

क्या बैंक के पुराने कस्टमर को भी केवाईसी करनी पड़ेगी?

क्या केवाईसी ज़रूरी है?

अगर बैंक में केवाईसी अपडेट ना करूं, तो क्या होगा?

केवाईसी के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment