यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म क्या है?
जब यूनियन बैंक एनएक्टिव (Inactive) हो जाता है या लंबे समय तक आप यूनियन बैंक में कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं, तो यूनियन बैंक में केवाईसी अपडेट करना जरूरी हो जाता है।
केवाईसी अपडेट करने के लिए आप यूनियन बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म भर सकते हैं, इसी फॉर्म को यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म कहते हैं।
यूनियन बैंक कैसे हासिल करें?
यूनियन बैंक ब्रांच जाकर केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं तो आपको बैंक ब्रांच में ही आपकको केवाईसी अपडेट फॉर्म मिल जाएगा। इसके अलावा आप इस लिंक से भी अपना यूनियन बैंक केवाईसी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म कैसे भरें?
यूनियन बैंक के ब्रांच से फार्म हासिल करने के बाद या डाउनलोड करने के बाद इस तरह फॉर्म भरे:
1 ➜ अपना नाम और एड्रेस लिखें (Name and Address)
फार्म शुरू होते ही सबसे पहले आपको अपना नाम और एड्रेस लिखना है। अपना पूरा नाम लिखें और एड्रेस लिखने के लिए जितनी जगह दी गई है, उसी में कंप्लीट करें।
2 ➜ कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर लिखें (Customer ID and Account No)
अब आपको अपनी कस्टमर आईडी लिखना है और पासबुक मैं देखकर अकाउंट नंबर लिखें। अगर आपके पास कस्टमर आईडी नहीं है तो अब इसे खाली छोड़ दे।
3 ➜ अब एड्रेस चेंज करने और ना करने के लिए ऑप्शन पर टिक (✓) करें।
अब आपको दो ऑप्शन मिलेंगे:
- (There is no change in my current address.)
- (My mailing address is to be changed as under.)
अगर आपको अपने बैंक अकाउंट में एड्रेस चेंज नहीं करना है तो पहले वाले ऑप्शन पर टिक करें अगर एड्रेस चेंज करना है तो दूसरे वाले ऑप्शन पर टिक करें।
दूसरे ऑप्शन पर टिक (✓) करने के बाद आपको नीचे बॉक्स (☐) मिलेंगे जहां पर आपको अपना पूरा एड्रेस लिखना है, जो आपका नया/अपडेटेड एड्रेस होगा।
एड्रेस लिखते वक्त सही बॉक्स में सही जानकारी लिखे जैसे फ्लैट नंबर ऑप्शन में फ्लैट नंबर ही लिखें, रोड नेम, लैंडमार्क, सिटी, पिन कोड, मोबाइल नंबर, स्टेट, कंट्री लिखें। जिस जानकारी के लिए बॉक्स बने हैं उसी जानकारी को बॉक्स में लिखें।
जो जानकारी नहीं है या आपको पता नहीं है तो उसे छोड़ सकते है, जैसे उदाहरण के लिए अगर आपको लैंडमार्क नहीं पता है तो आप उसे छोड़ सकते हैं।
4 ➜ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखें (Mobile No and Email ID)
- मोबाइल नंबर आपको लिखना ही चाहिए।
- ईमेल आईडी है तो लिखें नहीं है तो छोड़ सकते है।
5 ➜ फादर नेम और मदर नेम लिखें (Father’s Name and Mother’s Name)
फादर नेम में अपने पिता का नाम पूरा लिखें और मदर नेम में अपनी मां का पूरा नाम लिखें।
6 ➜ डेट ऑफ़ बर्थ और पैन कार्ड नंबर लिखें (Date of Birth and PAN No)
डेट ऑफ बर्थ के बॉक्स में सही डेट ऑफ बर्थ लिखें (DDMMYYYY).
अगर आपके पास पैन कार्ड नंबर है तो उसे लिखें। पैन कार्ड नहीं है तो आपको फॉर्म 60/61 भरना होगा।
7 ➜ प्रूफ ऑफ़ डॉक्यूमेंट (Proof of document, Country of Residence and Occupation)
प्रूफ ऑफ़ डॉक्यूमेंट में आपको आधार कार्ड (Adhaar Card) लिखना है, कंट्री ऑफ रेजिडेंस में आपको ‘इंडिया’ (India) लिखना है, उसके बाद ऑक्यूपेशन में आप जो काम करते है वो लिखें जैसे स्टूडेंट, प्रोफेशनल, टीचर, बिजनेस, हाउसवाइफ, आदि।
8 ➜ एनुअल इनकम और इनकम स्रोत (Annual Income and Source of Income)
एनुअल इनकम ऑप्शन में आप साल में कितने पैसे कमाते हैं उस अमाउंट को लिखें, सोर्स ऑफ़ इनकम में आप अगर जॉब करते हैं तो जॉब (Job) लिखें, बिजनेस करते हैं तो बिजनेस लिखें या फिर स्टूडेंट है तो स्टूडेंट लिख सकते हैं।
अगर आप फिलहाल पैसे नहीं कमाते हैं तो आप एनुअल इनकम और सोर्स आफ इनकम को खाली छोड़े।
9 ➜ अकाउंट नंबर, डेट, सिग्नेचर, फोटो (Account No, Date, Signature and Photo)
रेमिटेंस से जुड़े ऑप्शंस को आप छोड़ सकते है।
उसके बाद फार्म के आखिर में अकाउंट नंबर ऑप्शन मे दोबारा लिखे।
- डेट (Date) ऑप्शन में फॉर्म सबमिट करने वाली डेट लिखें।
- अपनी साइन (Signature) बॉक्स मे करें। आप हमेशा जो बैंक में सिग्नेचर करते हैं वैसे ही सिग्नेचर करें।
- फोटो बॉक्स मे अपनी फोटो चिपकानी है। ये सारी जानकारी भरनी ज़रूरी है।
हर ब्रांच में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया केवाईसी फॉर्म अलग मिल सकता है, स्ट्रक्चर अलग हो सकता है और ऑप्शंस आगे पीछे हो सकते हैं लेकिन आपको यही ऑप्शंस मिलेंगे,
अगर आप इन ऑप्शन को ध्यान से समझ जाते हैं तो आप किसी भी यूनियन बैंक के केवाईसी फॉर्म को भर सकते हैं।
Note:
- अगर आप एड्रेस चेंज करना चाहते हैं तो आपको बैंक ब्रांच जाकर ही केवाईसी फॉर्म सबमिट करना होगा,
- अगर एड्रेस चेंज करना नहीं है तो आप मेल (Mail) मिल के जरिए भेज सकते हैं।
- अलग-अलग बैंक अकाउंट के केवाईसी अपडेट करने के लिए अलग-अलग केवाईसी फॉर्म्स लगते हैं।
- अगर जॉइंट अकाउंट केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं तो अकाउंट के सारे अकाउंट होल्डर को ब्रांच जाना होगा।
री-केवाईसी (Re-KYC) क्या है?
आरबीआई ने कहा है कि कस्टमर आइडेंटिफिकेशन डाटा जिसमें कस्टमर की फोटोग्राफ शामिल है, उसे अपडेट करना चाहिए।
कम रिस्क वाले कस्टमर का डाटा कम से कम 10 साल में एक बार अपडेट होना चाहिए, मीडियम रिस्क कस्टमर का डाटा कम से कम 8 साल में एक बार और हाई रिस्क कस्टमर का डाटा कम से कम 2 साल में एक बार केवाईसी अपडेट होना चाहिए।
इसलिए बैंक कस्टमर को समय-समय पर केवाईसी अपडेट करने के लिए कहते हैं। इसी डाटा अपडेट करने के प्रक्रिया को री-केवाईसी कहते हैं।
ऑफिशल वैलिड डॉक्युमेंट्स (OVD) क्या होता है?
ऑफिशियल वैलिड डॉक्युमेंट यानी पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी, नरेगा कार्ड और नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के द्वारा जारी किया गया लेटर, जिसमें नाम और एड्रेस होता है। इन सारे डॉक्यूमेंट को ऑफीशियली वैलिड डॉक्युमेंट कहते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के यूकेवाईसी फॉर्म को कैसे डाउनलोड करें?
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का केवाईसी फॉर्म को हिंदी और इंग्लिश में डाउनलोड पर क्लिक करें।
यूनियन बैंक में केवाईसी कितने दिनों में अपडेट होता है?
केवाईसी अपडेट होने में 4-5 दिन लगते हैं, अगर बैंक का सर्वर बहुत ज्यादा बिजी होगा तो 7 से 15 दिन भी की केवाईसी अपडेट के लिए लग सकते हैं। ब्रांच जाकर केवाईसी अपडेट करने के बाद आपको सिर्फ इंतजार करना चाहिए, आपको मैसेज के द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर केवाईसी अपडेट होने का मैसेज आता है।
बैंक के पुराने कस्टमर को भी केवाईसी करनी पड़ेगी?
जो बैंक के पुराने कस्टमर है उनको भी केवाईसी करना होगा। समय समय पर हर कस्टमर को अपने बैंक में केवाईसी अपडेट करते रहना चाहिए।
क्या केवाईसी ज़रूरी (Mandatory) है?
हां, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के 29 नवंबर 2014 के गाइडलाइन के मुताबिक हर बैंक को केवाईसी के मिनिमम स्टैंडर्ड को फॉलो करना चाहिए।
अगर बैंक में के केवाईसी अपडेट ना करूं तो क्या होगा?
अगर आप पहली बार बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप बिना केवाईसी, अकाउंट नहीं खोल सकते। अगर बैंक के पुराने कस्टमर है तो आपको बैंक में समय-समय पर केवाईसी अपडेट करना होगा, वरना आप नई बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे या फिर बैंक अकाउंट इन-एक्टिव हो जायेगा, जिसको एक्टिव करने के लिए आपको केवाईसी अपडेट करना पड़ेगा।
केवाईसी के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
यूनियन बैंक केवाईसी अपडेट करने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर कार्ड पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए। आधार कार्ड और पैन कार्ड बेहद जरूरी है बैंक अकाउंट खोलने और केवाईसी अपडेट करने के लिए।
● यूनियन बैंक बैलेंस चेक करे 10 तरीके?
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।