यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं? सरल तरीके

नेट बैंकिंग से एटीएम पिन

● यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें।​

लॉगिन के बाद ‘कार्ड सेवाएं’ में ‘डेबिट कार्ड’ सेक्शन के अंतर्गत ‘ग्रीन पिन जनरेट करें’ विकल्प पर क्लिक करें।

● अगले पेज पर खाता नंबर और कार्ड नंबर चुनें, एक्सपायरी डेट दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।​

● जिस डेबिट कार्ड का पिन बनाना चाहते हैं, उस 4 अंकों के पिन को दो बार दर्ज करें, ट्रांजैक्शन पासवर्ड दर्ज करें; ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दर्ज करें और ‘सबमिट‘ करें। (यदि मोबाइल पर ओटीपी न आए तो ‘ओटीपी पुनः प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करें)​

कस्टमर केयर से यूनियन बैंक एटीएम पिन

● रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 222 244 या 1800 208 2244 नंबर पर कॉल करें।​

ऑटोमेटेड वॉइस रिस्पॉन्स सुनाई देगी; निर्देशों का पालन करते हुए सही बटन दबाएं।​

● 3 दबाकर ‘सेल्फ पिन जनरेशन‘ विकल्प चुनें। डुप्लीकेट पिन बनाने के लिए 2 दबाएं।​

● अपना खाता नंबर दर्ज करें और 1 दबाकर पुष्टि करें। दोबारा पुष्टि करने के लिए 2 दबाएं।​

● टोल-फ्री नंबर पर दोबारा कॉल करके 3 दबाएं और अपना डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करें।​

● अब आपको एक पासकोड मिलेगा; उसे दर्ज करें और डेबिट कार्ड का सीवीवी नंबर दर्ज करें।​

● नया 4 अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें और दोबारा दर्ज करके पुष्टि करें

मोबाइल बैंकिंग ऐप से यूनियन बैंक एटीएम पिन बनाएं

  1. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक बैंकिंग ऐप व्योम को डाउनलोड करें और लॉगिन करें।​
  2. ‘डेबिट कार्ड‘ श्रेणी में जाएं; आपका डेबिट कार्ड दिखाई देगा। नीचे ‘कार्ड पिन जनरेट करें‘ विकल्प पर क्लिक करें।​
  3. डेबिट कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट दर्ज करें, फिर ‘प्रोसीड‘ पर क्लिक करें।​
  4. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा; उसे दर्ज करें और सबमिट करें।​
  5. अब ‘डेबिट कार्ड पिन सेट करें’ विकल्प में, वह 4 अंकों का पिन दर्ज करें।​
  6. उसी पिन को दोबारा दर्ज करें और ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।

एटीएम से

1. निकटतम यूनियन बैंक के एटीएम पर जाएं और नया एटीएम कार्ड इन्सर्ट करें। (किसी अन्य बैंक के एटीएम पर डेबिट कार्ड पिन जनरेट नहीं होगा)​

2. एटीएम मशीन में कार्ड को इस तरह इन्सर्ट करें कि कार्ड पर जो इलेक्ट्रॉनिक चिप है, वह ऊपर की तरफ और एटीएम मशीन के अंदर होनी चाहिए।​

3. स्क्रीन पर ‘इंटरनेशनल’ और ‘डोमेस्टिक’ में से ‘डोमेस्टिक’ को चुनें। (ऑप्शन को चुनने के लिए एटीएम मशीन यदि टच स्क्रीन है, तो स्क्रीन पर टच करें या उसके बगल वाले बटन पर क्लिक करें)​

4. अब आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे; उनमें से ‘सेट एटीएम पिन’ (ग्रीन पिन) विकल्प को चुनें।​

5. ‘ओटीपी जनरेट’ बटन पर क्लिक करें; ‘यस’ बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।​

6. अब आपको एटीएम से अपना कार्ड निकाल लेना है और दोबारा इन्सर्ट करना है। (मोबाइल पर आया ओटीपी केवल 10 मिनट के लिए वैध रहेगा, इसलिए आपको शीघ्रता से दोबारा इन्सर्ट करना है)​

7. दोबारा ‘डोमेस्टिक‘ को चुनें और ‘सेट एटीएम पिन’ (ग्रीन पिन) विकल्प को चुनें।​

8. अब ‘ओटीपी वैलिडेट’ विकल्प को चुनें; मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया था, उसे दर्ज करें। (एटीएम पर नीचे कीपैड होता है, वहीं से आपको नंबर दर्ज करना होता है)​

9. अब कोई भी 4 अंकों का नया पिन दर्ज करें, जो आपका डेबिट कार्ड पिन दोबार दर्ज करना है।​

10. अब आपका यूनियन बैंक एटीएम पिन बन चुका है; रसीद निकलेगी और डेबिट कार्ड को भी एटीएम से निकालें।​

पिन बनने के बाद आप एटीएम जाकर मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर कर सकते हैं, पैसे निकाल सकते हैं, पैसे जमा कर सकते हैं, बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं, पिन बदल सकते हैं और ‘ई-कैश’ जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

व्हाट्सएप बैंकिंग से

1. यूनियन बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर 9666606060 को अपने फ़ोन में सेव करें।​

2. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर ‘Hi’ भेजें।​

3. भाषा चयन का विकल्प आएगा; अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।​

4. बैंक आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा; उसे दर्ज करें।​

5. व्हाट्सएप पर एक लिंक प्राप्त होगा; उस पर क्लिक करके आपको एमपिन और टिपिन सेट करना होगा।​

6. लिंक पर क्लिक करने पर यूनियन बैंक की वेबसाइट खुलेगी:​

  • पहले 4 अंकों का एमपिन दो बार दर्ज करें और ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।​
  • फिर 4 अंकों का टिपिन दो बार दर्ज करें। ​नियम और शर्तों को स्वीकार करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।​

नोट: एमपिन का उपयोग मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन के लिए होता है, जबकि टिपिन का उपयोग लेनदेन के लिए किया जाता है।​

7. अब व्हाट्सएप पर वापस आएं; आपको एमपिन और टिपिन सफलतापूर्वक सेट होने का संदेश मिलेगा।​

8. ‘मेन मेनू’ विकल्प पर क्लिक करें, फिर ‘डेबिट कार्ड सेवाएं’ चुनें और भेजें।​

9. ‘सेट पिन’ विकल्प चुनें और भेजें।​

10. आपके नए डेबिट कार्ड के अंतिम 4 अंक दिखाए जाएंगे; यदि आप इसी कार्ड का एटीएम पिन बनाना चाहते हैं, तो ‘हां’ पर क्लिक करें।​

11. कार्ड सत्यापन के लिए एक लिंक प्राप्त होगा; उस पर क्लिक करें।​

12. बैंक की वेबसाइट खुलेगी; वहां डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर दर्ज करें और ‘सबमिट‘ करें।​

13. व्हाट्सएप पर वापस आएं; ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दर्ज करें।​

14. अंत में, ग्रीन पिन सेट करने के लिए एक लिंक प्राप्त होगा; उस पर क्लिक करें।​

15. बैंक की वेबसाइट खुलेगी; वहां 4 अंकों का नया पिन दो बार दर्ज करें, नियम और शर्तों को स्वीकार करें और ‘सबमिट‘ करें।​

यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बदलें?

ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग में ‘डेबिट कार्ड सेवाएं’ के अंतर्गत ‘सेट/रीसेट डेबिट पिन’ विकल्प का उपयोग करके आप अपना डेबिट पिन बदल सकते हैं।​

यदि एटीएम पिन सेट करते समय ओटीपी नहीं आता है तो क्या करें?

यदि एटीएम पिन सेट करते समय ओटीपी नहीं आता है, तो आपको अपनी बैंक शाखा जाकर इस समस्या की जानकारी देनी चाहिए या अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करना चाहिए।​

FAQs

Q1. नया पिन सेट करने के बाद एक्टिवेशन में कितना समय लगता है?

पिन सेट करने के तुरंत बाद आपका डेबिट कार्ड सक्रिय हो जाता है और आप उसका उपयोग कर सकते हैं।​

Q2. यूनियन बैंक एटीएम पासवर्ड क्या है?

Q3. यूनियन बैंक ग्रीन पिन क्या है?

Q4. क्या बिना शाखा गए नया एटीएम पिन बना सकते हैं?

Q5. यूनियन बैंक डेबिट कार्ड को सक्रिय कैसे करें?

Q6. क्या यूनियन बैंक शाखा से डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं?

Q7. क्या इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स (IVR) सेवा का उपयोग करके यूनियन बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने पर कोई शुल्क लगता है?

Q8. क्या सुरक्षा कारणों से एटीएम पिन को बदलना चाहिए?

Q9. यूनियन बैंक एटीएम पिन बनाने के लिए कौन-सी जानकारी आवश्यक है?

Q10. यूनियन बैंक एटीएम पिन बनाते समय किन सुरक्षा सावधानियों का ध्यान रखें?

Q11. क्या यूनियन बैंक एटीएम पिन की कोई वैधता अवधि होती है?

Q12. क्या यूनियन बैंक एटीएम पिन बनाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग किया जा सकता है?

Q13. क्या अन्य बैंकों के एटीएम से पिन सेट किया जा सकता है?

Q14. क्या एसएमएस से यूनियन बैंक एटीएम पिन बना सकते हैं?

Q15. बिना इंटरनेट के मोबाइल बैंकिंग में यूनियन बैंक डेबिट कार्ड पिन कैसे जनरेट करें?

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment