मिस्ड कॉल द्वारा मिनी स्टेटमेंट
★ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना आवश्यक है।
- टोल-फ्री नंबर: 1800 274 0123 पर मिस्ड कॉल करें।
- कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद आपको एसएमएस के माध्यम से अंतिम 3 लेन-देन की जानकारी प्राप्त होगी।
एसएमएस बैंकिंग से
★ आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड और एक्टिव होना चाहिए।
- नंबर 56161 पर निम्न फॉर्मेट में एसएमएस भेजें:CopyTRAN <अकाउंट नंबर> <mPIN>
- एसएमएस भेजने के बाद, आपको अपने अकाउंट की अंतिम 3 ट्रांजैक्शन्स की जानकारी मिलेगी।
नेट बैंकिंग से
● यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
● अपना यूजर आईडी और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।
● लॉगिन के बाद ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ या ‘मिनी स्टेटमेंट’ ऑप्शन चुनें।
● जिस अवधि का स्टेटमेंट चाहिए, उसे सिलेक्ट करें।
● स्टेटमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
अहम बातें:
- स्टेटमेंट डाउनलोड करने के बाद उसे खोलने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पासवर्ड की तरह काम करेगा
- आप 6 महीने तक का स्टेटमेंट एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं
मोबाइल बैंकिंग से
● अपने बैंक के आधिकारिक मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें।
● ऐप खोलें और 4 अंकों का लॉगिन पिन (MPIN) डालकर लॉगिन करें।
● होम पेज पर जाएं और ‘माय अकाउंट’ में ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ पर क्लिक करें।
● अकाउंट नंबर चुनें और 3 महीने की अवधि दर्ज करें।
● इसके बाद ‘ईमेल स्टेटमेंट’ या ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करें।
● ईमेल स्टेटमेंट: पीडीएफ स्टेटमेंट आपके ईमेल पर भेजा जाएगा।
● डाउनलोड: पीडीएफ स्टेटमेंट सीधे डाउनलोड हो जाएगा।
● अगर पीडीएफ खोलने के लिए पासवर्ड मांगा जाए, तो अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
● यूको पासबुक ऑप्शन से सभी लेन-देन स्टेटमेंट भी देख सकते हैं।
एम पासबुक से अकाउंट स्टेटमेंट
1. एम पासबुक ऐप डाउनलोड करें
- प्ले स्टोर से एम पासबुक ऐप डाउनलोड करें।
- शर्तों (Terms & Conditions) को स्वीकार करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
2. अकाउंट रजिस्टर करें
- अकाउंट नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक अनुमतियाँ (Permissions) स्वीकार करें।
- कस्टमर आईडी चुनें।
3. मोबाइल नंबर वेरीफाई करें
- रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
- सबमिट पर क्लिक करें।
4. MPIN सेट करें
- 4 अंकों का नया MPIN दो बार दर्ज करें।
- सबमिट पर क्लिक करें।
5. अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें
- लॉगिन करें और होम पेज पर ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अकाउंट नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
- कितने महीने का स्टेटमेंट चाहिए, यह चुनें (1, 2, 3, 6 महीने या कस्टम डेट)।
- ‘स्टेटमेंट टाइप’ में पीडीएफ चुनें और ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
- आपकी ईमेल आईडी पर पीडीएफ भेज दी जाएगी।
ईमेल से स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड के तौर पर अपना पूरा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
🏧 एटीएम से मिनी स्टेटमेंट चेक करें
1. नजदीकी एटीएम पर जाएं
- अपना डेबिट कार्ड एटीएम में डालें।
- ‘डोमेस्टिक’ या ‘इंटरनेशनल’ कार्ड विकल्प चुनें।
2. मिनी स्टेटमेंट देखें
- अपनी भाषा चुनें।
- ‘मिनी स्टेटमेंट’ ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- ‘सेविंग अकाउंट’ या ‘करंट अकाउंट’ चुनें।
- एटीएम पिन दर्ज करें।
3. रिसीप्ट प्राप्त करें
- एटीएम से रिसीप्ट मिलेगी, जिसमें मिनी स्टेटमेंट होगा।
व्हाट्सएप बैंकिंग
- व्हाट्सएप नंबर: 8334001234
- ‘Hi’ टाइप करके भेजें।
- भाषा चुनें।
- ‘मिनी स्टेटमेंट’ ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- मिनी स्टेटमेंट आपके व्हाट्सएप पर मिल जाएगा।
बैंक ई-स्टेटमेंट ईमेल से डाउनलोड कैसे करें?
● अपने ईमेल इनबॉक्स या स्पैम फोल्डर में बैंक द्वारा भेजे गए ई-स्टेटमेंट को खोजें।
● ईमेल खोलें और अटैचमेंट में मिले PDF फाइल को डाउनलोड करें।
● अधिकतर बैंकों में पीडीएफ पासवर्ड आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (10 अंकों का) होता है।
● कुछ बैंकों के लिए पासवर्ड अकाउंट नंबर के अंतिम 5 अंक या जन्मतिथि (DDMMYYYY) भी हो सकता है।

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.
Email: Hindisavings.com@gmail.com