यूको बैंक भारत में गवर्नमेंट के द्वारा चलाए जाने वाले सबसे बड़े कमर्शियल बैंक में से एक है। यूको बैंक अपने कस्टमर के लिए बहुत सारी अलग-अलग सुविधा प्रदान करता है।
अगर आपका बैंक अकाउंट यूको बैंक में है और आप अपना मिनी स्टेटमेंट जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किन पुराने और नये तरीकों का इस्तेमाल करके यूको अकाउंट स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल नंबर से यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले
★ मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
★ मैसेज प्राप्त करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए।
➸ यूको बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर यह है 1800 274 0123.
➸ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ऊपर दिए गए नंबर पर मिस कॉल करें।
➸ मिस्ड कॉल डिस्कनेक्ट हो जाने के बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आप यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।
इस तरह बिना इंटरनेट के सिर्फ मिस्ड कॉल करके यूको मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
एसएमएस बैंकिंग नंबर से यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करें
★ मोबाइल नंबर यूको बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
★ रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➸ यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक एसएमएस बैंकिंग नंबर यह है 56161.
➸ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ऊपर दिए गए नंबर पर यह मैसेज करें: TRAN <अकाउंट नंबर> <mPIN>
➸ मैसेज भेजने के बाद आपको एक टेक्स्ट मैसेज आएगा, जिसमें आप अपने यूको बैंक अकाउंट की लास्ट 3 ट्रांजैक्शंस देख पाएंगे।
इस तरह बिना इंटरनेट के सिर्फ एसएमएस भेज के मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है।
अगर आप एसएमएस बैंकिंग या मिस कॉल सर्विसेज इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो नीचे हमने बहुत सारे अलग-अलग तरीके बताएं है उनका इस्तेमाल करें।
ऑनलाइन नेट बैंकिंग से यूको बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें
★ यूको बैंक की इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेटेड होनी चाहिए।
➸ यूको बैंक के ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए यूजर आईडी इंटर करें, कैप्चा इंटर करके ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।
➸ फिर अपना पासवर्ड एंटर करें, लॉगिन करें।
➸ लोगिन करने के बाद अकाउंट के सेक्शन में ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ (Account Statement) या ‘मिनी स्टेटमेंट’ (Mini Statement) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
➸ आप जितने समय का स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं पीरियड सेलेक्ट करेंउसके बाद स्टेटमेंट को देख पाएंगे। यहीं से आप पीडीएफ फॉर्म मे यूको स्टेटमेंट डाउनलोड भी कर सकते हैं।
यूको बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
★ मोबाइल नंबर यूको बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
★ एक्टिव यूको बैंक का डेबिट कार्ड होना चाहिए।
1. यूको नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं।
➞ यूको की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और ‘सेल्फ सर्विसेज’ (Self Services) के अंदर ‘रिटेल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ (Retail Online Registration) ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. अपने अकाउंट की जानकारी इंटर करें।
➞ अगले पेज में अपना अकाउंट नंबर इंटर करें।
➞ आपके लेटेस्ट 5 ट्रांजैक्शन में से कोई भी एक अमाउंट इंटर करना होगा। चाहे अपने क्रेडिट किया हो या डेबिट, कोई भी एक ट्रांजैक्शन अमाउंट इंटर करें।
➞ ऊपर आपने जो ट्रांजैक्शन अमाउंट इंटर किया है वह अमाउंट डेबिट किया है या क्रेडिट किया है, उसे ‘सिलेक्ट ट्रांजैक्शन टाइप’ में सेलेक्ट करें।
क्रेडिट यानी बैंक अकाउंट में पैसे जमा करना और डेबिट यानी पैसे बैंक अकाउंट से निकलना।
➞ कैप्चा इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।
➞ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इंटर करें।
3. डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करें।
➞ अपना डेबिट कार्ड नंबर, एटीएम पिन और एक्सपायरी डेट इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।
4. लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट करें।
➞ लॉगिन पासवर्ड दो बार इंटर करना होगा, यूको बैंक नेट बैंकिंग में लोगिन करने के लिए इस पासवर्ड का इस्तेमाल होता है।
उदहारण: @*G73ouse
➞ ट्रांजैक्शन पासवर्ड भी दो बार इंटर करें, यूको बैंक नेट बैंकिंग में ट्रांजैक्शन करने के लिए इस पासवर्ड का इस्तेमाल होता है।
उदहारण: G93#ouse@
5. यूजर आईडी सेव करें।
➞ पासवर्ड सेट करने के बाद आपको अगले पेज में यूजर आईडी मिलेगी उसे कहीं पर सुरक्षित नोट करके रख सकते हैं।
यूको नेट बैंकिंग में लोगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करना होता है।
अब यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें, टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करें, कुछ तस्वीरें दिखाई जाएंगी इनमें से एक सेलेक्ट करें उसका नाम लिखे।
इतना होने के बाद आपका यूको नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और लॉगिन दोनों होचुके होंगे।
ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से यूको बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें
★ यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप मे रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
➸ यूको बैंक के ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप ‘यूको एम-बैंकिंग प्लस’ (UCO MBanking Plus) को डाउनलोड करें।
➸ डाउनलोड करने के बाद 4 डिजिट लॉगिन पिन /एमपिन इंटर करके लॉगिन करें।
➸ लोगिन करने के बाद होम पेज पर ‘माय अकाउंट’ के सेक्शन में ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ (Account Statement) पर क्लिक करें।
➸ अकाउंट नंबर सेलेक्ट करके डेट इंटर करना होगा, आप किसी भी 3 महीने का पीरियड इंटर करें, उसके बाद ‘ईमेल स्टेटमेंट’ या ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करें।
ईमेल पर स्टेटमेंट भेजने के लिए ‘ईमेल स्टेटमेंट’ बटन पर क्लिक करें डायरेक्ट पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक।
अगर स्टेटमेंट पीडीएफ खोलने पासवर्ड मांग रहा है तो आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर इंटर करना होगा पासवर्ड के तौर पर।
➸ ‘यूको पासबुक’ (UCO Passbook) ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने यूको अकाउंट के सारे स्टेटमेंट देख सकते हैं।
इस तरह आप मोबाइल बैंकिंग से यूको अकाउंट स्टेटमेंट निकाल और डाउनलोड कर सकते हैं।
यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
★ मोबाइल नंबर यूको बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
★ यूको बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।
1. ‘यूको एम-बैंकिंग प्लस’ को डाउनलोड करें।
➞ यूको एम बैंकिंग प्लस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें, उसके बाद सारी परमीशंस को अनुमति दें।
2. ‘रजिस्टर फॉर एम बैंकिंग’ पर क्लिक करें।
➞ टर्म एंड कंडीशंस के बॉक्स को टिक (✓) करें और ‘रजिस्टर फॉर एम बैंकिंग’ (Register for M Banking) बटन पर क्लिक करें।
3. बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ₹500 होना चाहिए।
➞ रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके अकाउंट में मिनिमम ₹500 होने चाहिए, इसका मैसेज आएगा ओके (OK) पर क्लिक करें।
4. मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए मैसेज भेजा जाएगा।
➞ मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए बैंक को मैसेज कर, मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करना होगा।
➞ ‘क्लिक हीर टू प्रोसीड’ पर क्लिक करें। मैसेज ऐप ओपन होगा, जो मैसेज है सेंड करें, सेंड करने के बाद वापस मोबाइल बैंकिंग एप पर आए।
5. अकाउंट नंबर और लास्ट 5 ट्रांजैक्शन में से कोई एक अमाउंट एंटर करें।
➞ पहले अपना अकाउंट नंबर इंटर करें, फिर आपके पिछले 5 ट्रांजैक्शन में से कोई भी एक ट्रांजैक्शन का अमाउंट इंटर करें और वह डेबिट है या क्रेडिट है सेलेक्ट करें।
➞ क्रेडिट यानी बैंक अकाउंट में पैसा जमा करना और डेबिट यानी बैंक अकाउंट से पैसे निकालना।
6. कस्टमर आईडी सेलेक्ट करें और डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करें।
➞ अब आपको अपनी कस्टमर आईडी सेलेक्ट करना है।
➞ अगले पेज में अपना 16 डिजिट डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन इंटर करके ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
7. सिक्योरिटी सवाल सेलेक्ट करें और जवाब लिखें।
➞ सिक्योरिटी सिलेक्ट करने के लिए ओके पर क्लिक करें।
➞ अब आपके सामने बहुत सारे सवाल आएंगे, उनमेसे सिर्फ 5 के जवाब लिखने हैं, किसी भी पांच सवालों के जवाब लिखें और प्रोसीड पर क्लिक करें।
8. नया एमपिन (MPin) और ट्रांजैक्शन पिन (TPin) सेट करें।
➞ 4 डिजिट एमपिन दो बार एंटर करें। मोबाइल बैंकिंग ऐप में लोगिन करने के लिए एमपिन की जरूरत पड़ती है।
➞ 4 डिजिट टीपिन इंटर करें। मोबाइल बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने के लिए ट्रांजैक्शन पिन की जरूरत पड़ती है।
दोनों पिन इंटर करने के बाद ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
अब आपका यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है।
➞ लोगिन करने के लिए 4 डिजिट एमपिन इंटर करें।
यूको एम पासबुक से अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें
➸ यूको एम पासबुक ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
➸ टर्म्स एंड कंडीशंस को एग्री करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
➸ अकाउंट नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर इंटर करके ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
➸ पूछी गई सारी परमिशन को अनुमति दें और कस्टमर आईडी सेलेक्ट करें।
➸ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
➸ आपको नया 4 डिजिट एमपिन दो बार इंटर करना है, उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
➸ रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद लॉगिन करने के लिए 4 डिजिट एमपिन इंटर करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
➸ अब होम पेज पर अकाउंट स्टेटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें, अगले पेज में अकाउंट नंबर और ईमेल आईडी इंटर करना है।
➸ ‘सिलेक्ट फॉर’ (Select For) में आप कितने महीने का स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं ऑप्शन सेलेक्ट करें, जैसे लास्ट मंथ, पिछले 2 महीने, पिछले 3 महीने, पिछले 6 महीने या कस्टम डेट भी इंटर कर सकते हैं।
➸ ‘स्टेटमेंट टाइप’ में पीडीएफ सेलेक्ट करें और ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
➸ इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर पीडीएफ भेज दिया जाएगा। ईमेल पर जाकर अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें और पासवर्ड के तौर पर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर पूरा एंटर करें।
इसके बाद आपका यूको बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ खुल जाएगा।
एटीएम से यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले
★ यूको बैंक का एक्टिव एटीएम कार्ड होना चाहिए।
➸ किसी भी नजदीकी एटीएम पर जाएं और अपना यूको डेबिट कार्ड इन्सर्ट करें।
➸ डेबिट कार्ड डोमेस्टिक है या इंटरनेशनल पूछने पर सही ऑप्शन सेलेक्ट करें।
➸ अपनी भाषा सिलेक्ट करने के बाद ‘मिनी स्टेटमेंट’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
➸ करंट अकाउंट है या सेविंग अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद एटीएम पिन एंटर करें।
➸ उसके बाद एटीएम से ‘रिसीप्ट’ मिलेगी जिसमें आप अपने यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।
इस तरह बिना मोबाइल नंबर के डेबिट कार्ड की मदद से यूको मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
व्हाट्सएप बैंकिंग से यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करें
★ मोबाइल नंबर यूको बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
➸ मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए यूको व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर है 8334001234.
➸ इस व्हाट्सएप अकाउंट पर जाकर ‘Hi’ सेंड करें।
➸ अपनी भाषा चुने और ‘मिनी स्टेटमेंट’ ऑप्शन सेलेक्ट करें।
➸ उसके बाद व्हाट्सएप पर यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा।
इस तरह आप ऑनलाइन सबसे तेजी से यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।
यूको बैंक ई-स्टेटमेंट ईमेल से डाउनलोड कैसे करें?
यूको बैंक ई-स्टेटमेंट ईमेल से डाउनलोड करने के लिए आपकी ईमेल आईडी बैंक में रजिस्टर होनी चाहिए, ईमेल आईडी बैंक से रजिस्टर होने पर बैंक के द्वारा हर महीने आपको ई-स्टेटमेंट भेजा जाता है।
इसके अलावा आप मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग से ईमेल पर ई-स्टेटमेंट भेज सकते हैं या डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। यूको बैंक ई-स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल का पासवर्ड अक्सर रजिस्टर मोबाइल नंबर ही होता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का टोल फ्री नंबर क्या है?
यूको बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने का टोल फ्री नंबर यह है 1800 274 0123.
यूको बैंक लास्ट 3 ट्रांजैक्शन कैसे पता करें?
यूको बैंक लास्ट 3 ट्रांजैक्शन पता करने के लिए इस नंबर 56161 पर यह मैसेज करें: TRAN <अकाउंट नंबर> <एमपिन>
एमपिन क्या है?
मोबाइल बैंकिंग में लोगिन करने के लिए 4 डिजिट एमपिन का इस्तेमाल किया जाता है।
ऑनलाइन यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
ऑनलाइन यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए।
यूको बैंक के लास्ट 10 ट्रांजैक्शन कैसे चेक करें?
यूको बैंक के लास्ट 10 ट्रांजैक्शन चेक करने के लिए नजदीकी एटीएम पर जाकर, अपना यूको डेबिट कार्ड इस्तेमाल करें।
पिछले 3 महीने के यूको बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
पिछले 3 महीने के यूको बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें।
बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के यूको बैंक स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के यूको बैंक स्टेटमेंट नहीं चेक कर सकते, आपको पासबुक का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
बिना मोबाइल बैंकिंग के यूको स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
बिना मोबाइल बैंकिंग के यूको स्टेटमेंट चेक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग या मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल करें।
बिना इंटरनेट के ऑफलाइन यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
बिना इंटरनेट के यूको मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल करें।
यूको बैंक का पूरा स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
यूको बैंक का पूरा स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप या यूको पासबुक ऐप का इस्तेमाल करें।
यूको बैंक ई-स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या है?
यूको बैंक ई-स्टेटमेंट का पासवर्ड आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर है।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।