पैन कार्ड को एसबीआई खाते से क्यूँ लिंक करना चाहिए?
आज के समय में सारे बैंक अपने बैंक अकाउंट होल्डर को पैन कार्ड लिंक करने के लिए कहते हैं।
अपने बैंक अकाउंट से पैन कार्ड को लिंक करना बेहद ही जरूरी हो गया है क्योंकि इसके बहुत सारे फायदे हैं।
जब हम प्रॉपर्टीज या व्हीकल को बेचते हैं तब पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
जब हम एक लाख से ज्यादा की वैल्यू के शेयर्स खरीदते हैं तब भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। डिमैट अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
बैंक अकाउंट में ₹50,000 से ज्यादा पैसे डिपाजिट करने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
एसबीआई बैंक अकाउंट में क्रेडिट कार्ड खरीदने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
अगर आप एक टैक्स पेयर है तो आपके एसबीआई बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक करना बेहद जरूरी होता है।
अपने बैंक अकाउंट से पैन कार्ड डिटेल्स लिंक करने पर सही टैक्स डिडक्ट होता है।
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करते है और पैन कार्ड डिटेल्स को अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करते हैं तो 20% टीडीएस कटता है, जो की पैन कार्ड डिटेल्स लिंक करने पर 10% टीडीएस कटता है।
अपने बैंक अकाउंट से डबल टीडीएस कटने से बचाने के लिए पैन कार्ड से लिंक करना होगा।
बैंक अकाउंट में पैन कार्ड, केवाईसी के लिए भी काम आता है।
इससे एसबीआई बैंक को डुप्लीकेट बैंक अकाउंट को पहचानने में मदद मिलती है।
अपने बैंक को पैन कार्ड से लिंक करने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आपके एक्सपेंस और इनकम की सहीं जानकारी मिलेगी।
अपने बैंक अकाउंट में आप किसी भी तरीके से 50,000 से ज्यादा की पेमेंट करते हैं, तो आपको ‘पैन कार्ड’ की या ‘फॉर्म 60’ की जरूरत पड़ेगी।
एसबीआई ब्रांच जाकर पैन कार्ड लिंक करें
ऑफलाइन एसबीआई बैंक ब्रांच जाकर अपने पैन कार्ड को एसबीआई बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
आपका बैंक अकाउंट जिस एसबीआई बैंक ब्रांच से जुड़ा है वहां पर जाएं।
अब ब्रांच में जाने के बाद बैंक कर्मचारी से ‘पैन कार्ड अपडेट’ करने के लिए फॉर्म मांगे।
फॉर्म मिलने के बाद अपने पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की सही जानकारी फॉर्म मे भरे।
अब आपको इस फॉर्म के साथ अपनी पैन कार्ड की ज़ेरॉज़ कॉपी और बैंक अकाउंट पासबुक कॉपी सबमिट करनी होंगी।
कभी-कभी आपको अपने ब्रांच मैनेजर को पैन कार्ड अपडेट करने के लिए लेटर लिखने की जरूरत पड़ सकती है। पैन कार्ड अपडेट एप्लीकेशन/लेटर यहां से प्राप्त करें।
बैंक कर्मचारी आपकी रिक्वेस्ट को रजिस्टर करता है। इसके बाद आपके पैन कार्ड लिंक से जुडा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आएगा।
ऑफलाइन बैंक ब्रांच जाकर पैन कार्ड अपडेट करने पर 7 दिन का समय लग सकता है।
अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है या बनाया नहीं है तो आपको ‘फॉर्म 60’ सबमिट करना होता है पैन कार्ड के बदले। फार्म 60 को डाउनलोड करने के लिए एसबीआई की इस वेबसाइट पर जाएं।
ऑनलाइन एसबीआई पैन कार्ड इंटरनेट बैंकिंग से लिंक करें
एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से पैन कार्ड लिंक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉगिन करें।
स्टेप 2: इंटरनेट बैंकिंग में लोगिन करने के बाद आपको ‘ई-सर्विसेज’ (e- Services) के सेक्शन में जाना है और ‘पैन रजिस्ट्रेशन’ (Pan Registration) पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करना होगा और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अगली स्क्रीन में थोड़ा स्क्रोल करने पर आपको ‘क्लिक हियर तू रजिस्टर’ (Click here to register) लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।
स्टेप 5: अगले पेज पर आपको अपना ‘पैन कार्ड नंबर’ इंटर करना होगा, दोबारा इंटर करने के बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आपको अपनी जानकारी जैसे सीआईएफ नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और पैन कार्ड नंबर दिखाया जाएगा सारी जानकारी को वेरीफाई करके ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें।
रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें। इतना करने के बाद आपका पैन कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
लेकिन 7 दिनों के बाद भी लिंक नहीं होता है तो आपको अपने बैंक ब्रांच ही जाना पड़ेगा। आधार कार्ड, पैन कार्ड अपडे, केवाईसी से जुड़े सर्विसेज के लिए एसबीआई ऑनलाइन फैसिलिटी देता तो है लेकिन वह काम नहीं करती।
क्या कस्टमर केयर पर कॉल करके एसबीआई बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक कर सकते हैं?
एसबीआई के कस्टमर केयर पर कॉल करके आप एसबीआई बैंक अकाउंट में पैन कार्ड कैसे लिंक करें इसकी जानकारी ले सकते हैं, लेकिन वहां से आप पैन कार्ड लिंक नहीं कर सकते, इसके लिए आपको एसबीआई बैंक ब्रांच ही जाना होगा।
ऑनलाइन एसबीआई पैन कार्ड योनो ऐप से लिंक करें
योनो एसबीआई ऐप से पैन कार्ड लिंक करने के लिए आपके पास योनो एसबीआई एक्टिवेट होना चाहिए। अगर योनो एसबीआई ऐप एक्टिवेट नहीं है तो पहले उसे रजिस्टर करके एक्टिवेट करें, उसके बाद इन स्टेप को फॉलो करें:
स्टेप 1: योनो एसबीआई ऐप में लॉगिन करें और ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ के सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब आपको ‘प्रोफाइल’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पैन कार्ड नंबर दिखेगा, ईमेल आईडी को चेंज कर सकते हैं और नीचे पैन कार्ड नंबर को भी अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप 4: ‘पैन लिंकेज’ (Pan linkage) के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना पैन कार्ड नंबर एंटर करें।
स्टेप 5: अगर आपका पैन कार्ड, बैंक अकाउंट में पहले से अपडेटेड है तो आप पैन कार्ड नंबर इंटर नहीं कर सकते। लेकिन पैन कार्ड अपडेटेड नहीं है तो पैन कार्ड नंबर इंटर करके और ‘प्रोफाइल पासवर्ड’ एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
इस तरह आपका ऑनलाइन योनो एसबीआई ऐप के जरिए पैन कार्ड लिंक/अपडेट हो चुका है। अपने बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक करने के लिए योनो एसबीआई ऐप को ही डाउनलोड करें ‘योनो लाइट एसबीआई’ ऐप से नहीं कर सकते।
एसबीआई अकाउंट से पैन कार्ड लिंक है या नहीं ऑनलाइन चेक करें
एसबीआई अकाउंट से पैन कार्ड लिंक है या नहीं चेक करने के 2 तारीख हैं:
- इंटरनेट बैंकिंग
- मोबाइल बैंकिंग
1. इंटरनेट बैंकिंग से पैन कार्ड लिंक है या नहीं स्टेटस चेक करने के लिए, इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट में लॉगिन करें। लोगिन करने के बाद ‘प्रोफाइल’ के सेक्शन में ‘माय प्रोफाइल’ पर क्लिक करें। अपना प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करें।
अब आपको अपनी बैंक प्रोफाइल दिखेगी जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर भी देखेगा। पैन नंबर दिख रहा है यानी आपके बैंक अकाउंट में पैन कार्ड लिंक है। अगर पैन कार्ड नंबर नहीं दिख रहा है तो आपके बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक नहीं है।
2. दूसरा तरीका है योनो एसबीआई एप को इंस्टॉल करना। बैंक में पैन कार्ड लिंक करने के लिए योनो एसबीआई एप्लीकेशन डाउनलोड करें और लॉगिन करें। लोगिन करने के बाद ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें और ‘प्रोफाइल’ पर क्लिक करें, यहां पर आप अपने पैन कार्ड नंबर को देख सकते हैं।
यहां अगर आपका पैन कार्ड नंबर नहीं दिखता है तो इसका मतलब है आपका पैन कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है और आप यहीं से अपने पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं।
बैंक से पैन कार्ड लिंक करने के फायदें
अपने बैंक अकाउंट को पैन कार्ड से लिंक करने पर डुप्लीकेट अकाउंट्स को पहचानना और उससे बचना आसान हो जाता है।
अपने बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक करने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आपके एक्सपेंस और इनकम को मॉनिटर करने में मदद मिलती है।
बड़े ट्रांजैक्शंस करने के लिए यानी, ₹50,000 से ज्यादा अमाउंट का ट्रांजैक्शंस करने के लिए पैन कार्ड बेहद जरूरी है या फिर फॉर्म 60 ज़रूरी है।
पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करते हैं तो डबल टीडीएस डिटेक्ट हो सकता है, इसलिए सही टैक्स डिडक्ट करने के लिए और गवर्नमेंट सब्सिडीज का फायदा उठाने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
यदि पैन कार्ड को बैंक खाते से लिंक नहीं किया जाता है तो क्या होगा?
बैंक अकाउंट में ₹50,000 से ज्यादा का बैलेंस नहीं रख सकते। इसके अलावा आपका इंटरेस्ट ₹40,000 से ज्यादा हो जाता है, तो 20% टीडीएस कटता है, अगर पैन कार्ड लिंक होता है तो सिर्फ 10% टीडीएस कटता है।
क्या पैन कार्ड आपके बैंक अकाउंट से ऑटोमेटेकली लिंक हो जाता है?
नहीं, आपका पैन कार्ड, बैंक अकाउंट से ऑटोमेटेकली लिंक नहीं होगा। आपको यह खुद करना होगा बैंक ब्रांच जाकर, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए।
पैन कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने का क्या फ़ायदा है?
पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने पर आप बड़े ट्रांजैक्शंस यानी ₹50,000 से ज्यादा बैलेंस अपने अकाउंट में जमा कर सकते हैं और पैन कार्ड लिंक रहने पर इनकम टैक्स रिफंड भी प्राप्त होता है।
बैंक अकाउंट से पैन कार्ड नंबर लिंक है यह कैसे पता करें?
आपका पैन कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं आप इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करके या मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करके जान सकते हैं, दोनों तरीके हमने ऊपर बताये है।
क्या पैन कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना अनिवार्य है?
पैन कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य है क्योंकि तभी आप फिक्स डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते हैं। ₹50,000 से ज्यादा बैलेंस अपने बैंक में जमा कर सकते हैं और ज्यादा टीडीएस काटने से बच सकते हैं।
मेरे पास दो बैंक अकाउंट है। क्या मुझे दोनों से पैन कार्ड लिंक करना चाहिए?
बिल्कुल, आपको अपने दोनों बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक करना होगा।
क्या बैंक अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड जरूरी है?
आप बिना पैन कार्ड के भी बैंक अकाउंट खोल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास पैन कार्ड के बदले चलने वाला ‘गवर्नमेंट रिकॉग्नाइज्ड आईडेंटिटी डॉक्यूमेंट’ होना चाहिए।
क्या एसएमएस का इस्तेमाल करके एसबीआई बैंक अकाउंट में पैन कार्ड लिंक कर सकते हैं?
एसबीआई बैंक अकाउंट में एसएमएस का इस्तेमाल करके पैन कार्ड लिंक नहीं कर सकते।
क्या एसबीआई बैंक अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड जरूरी है?
एसबीआई बैंक अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड जरूरी है, अगर कस्टमर के पास पैन कार्ड नहीं है तो आईटी एक्ट के तहत उसे फॉर्म 60 या 61 बताना होगा।
एसबीआई से पैन कार्ड लिंक करने में कितना समय लगता है?
एसबीआई बैंक अकाउंट में पैन कार्ड लिंक होने में 7 दिन लग सकते हैं।
बिना पैन कार्ड के एसबीआई अकाउंट में कितना पैसे डिपॉजिट कर सकते है?
बिना पैन कार्ड के एसबीआई बैंक अकाउंट में 1 दिन में ₹50,000 ही डिपॉजिट कर सकते हैं।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।