SBI नेट बैंकिंग एक्टिवेट, लोग इन - पूरी जानकारी

SBI नेट बैंकिंग- एक्टिवेट, लोग इन की पूरी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने रिटेल और कॉरपोरेट कस्टमर के लिए एसबीआई नेट बैंकिंग की सुविधा देता है, कस्टमर एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से घर बैठे पर्सनल बैंकिंग सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं, जैसे अकाउंट स्टेटमेंट, बैंक बैलेंस चेक, एटीएम कार्ड अप्लाई और मैनेज करना, कैश विड्रोल, मनी ट्रांसफर, डिमांड ड्राफ्ट बनाना, चेक बुक अप्लाई करना, आदि। 

माना के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांचेस मे काम स्लो होता है, लेकिन एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा काफी अच्छी है।

आज इस आर्टिकल में हम जाएंगे एसबीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं, इसे एक्टिवेट कैसे करते हैं और एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी। 

SBI नेट बैंकिंग की विशेषताएँ

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के जरिए एसबीआई बैंक अकाउंट होल्डर इन सर्विसेस का लाभ उठा सकता है: 

बैंक अकाउंट की बहुत सारी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। 

एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस और अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं। 

अकाउंट स्टेटमेंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की प्रोफाइल डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं, नॉमिनी ऐड कर सकते हैं और पैन कार्ड डिटेल्स ऐड कर सकते हैं।

अपने ट्रांजैक्शन राइट्स को अपग्रेड कर सकते हैं। 

एसबीआई लॉगिन पासवर्ड बदल सकते हैं।

सिबिल स्कोर और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

एटीएम कार्ड को मैनेज कर सकते हैं और नया डेबिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई बैंक अकाउंट या दूसरे बैंक के अकाउंट में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

एनपीएस पेमेंट, यूटिलिटी बिल्स पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज पेमेंट, टैक्स पेमेंट, पीपीएफ और सिप (SIP) रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से दूसरे अकाउंट भी खोल सकते हैं जैसे फिक्स डिपाजिट, रिकरिंग डिपॉजिट, डिमैट अकाउंट, आदि।

डिमांड ड्राफ्ट बना सकते हैं।

एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के दो तरीके हैं। 

1. जब आप एसबीआई बैंक में अकाउंट खोलते हैं, तो आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के लिए बैंक ब्रांच में ही अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए आपको नेट बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करना होगा और आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करना होगा। 

उसके बाद बैंक आपको थोड़े समय के लिए वैलिड रहने वाले यूजर आईडी और पासवर्ड देता है।

इन्हें आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग की वेबसाइट पर जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं। 

2. जब आप एसबीआई बैंक में अकाउंट खोलते हैं और आप डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हो तो आप अपने बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल करके एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

इस तरीके से इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड का होना बेहद जरूरी है। 

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के लिए किसी भी तरह का दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के लिए आपके बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड की जानकारी होनी चाहिए।

एटीएम कार्ड से एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट

अगर आपके पास एसबीआई एटीएम कार्ड और पासबुक है, तो इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करो:

स्टेप 1. एसबीआई की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट को ओपन करें।

स्टेप 2. इस पेज पर आपको ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करना होगा जो लॉगिन बटन के नीचे होता है। 

स्टेप 3. अब छोटी सी विंडो खुलेगी जिसमें आपको इंटरनेट बैंकिंग किट नहीं मिली है ये कंफर्म करने के लिए ‘ओके’ पर क्लिक करना है। 

अगर बैंक के द्वारा आपको एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग जानकारी/किट मिली है, तो आप यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके एसबीआई नेट बैंकिंग मे डायरेक्ट लोगिन कर सकते हैं।

स्टेप 4. अब नए पेज में आपको ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ (New User Registration) के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और ‘नेक्स्ट’ के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब अगले पेज में आपको पूछी गई सारी जानकारी इंटर करनी है, यहां पर आपको अपना अकाउंट नंबर, सीआईएफ नंबर, ब्रांच कोड, देश का नाम और रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा। 

‘फैसिलिटी रिक्वायर्ड’ मे आपको ‘फुल ट्रांजैक्शन राइट’ आप्शन सेलेक्ट करना है, इसके बाद आखिर मैं सही से कैप्चा कोड इंटर करें। 

सारी डिटेल्स दोबारा कंफर्म करने के बाद ‘आई एग्री’ पर क्लिक करें और फिर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6. रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके कंफर्म पर क्लिक करें।

स्टेप 7. यहां पर अलग-अलग ऑप्शंस होंगे आपको ‘आई हैव माई एटीएम कार्ड’ (I have my ATM card) ऑप्शन सेलेक्ट करना है और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 8. अपने एटीएम कार्ड की जानकारी इंटर करें जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, नाम, आदि। सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 9. अब आपको अपना यूनिक यूजरनेम बनाकर इंटर करना होगा और पासवर्ड दो-बार इंटर करना होगा, यूजरनेम और पासवर्ड आपको याद रह सके इस तरह बनाए या फिर नोटबुक में लिखे। 

यूजरनेम इंटर करने के बाद उसकी अवेलेबिलिटी भी चेक करें।

स्टेप 10. यूजरनेम का पासवर्ड एंटर करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें, आपका एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो चुका है। 

अब आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन कर सकता है। 

एसबीआई इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कैसे करें, दोनों एसबीआई पर्सनल और एसबीआई कॉरपोरेट यूजर के लिए प्रोसेस बताया है: 

एसबीआई पर्सनल इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन

● एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं।

● पर्सनल बैंकिंग सेक्शन मे लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

● अपना यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करें और कैप्चा इंटर करके लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

एसबीआई कॉर्पोरेट बैंकिंग लॉगिन

एसबीआई कॉरपोरेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

● एसबीआई की ऑफिशियल ई-बैंकिंग वेबसाइट पर जाए।

● अब आपको ‘कॉर्पोरेट’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।

● अगले पेज पर आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करना है। फिर सही से कैप्चा इंटर करके लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

एसबीआई नेट बैंकिंग लॉग इन पासवर्ड कैसे रिसेट करें?

एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड को बदलने के तीन रास्ते हैं: 

  • बैंक ब्रांच जाकर 
  • एटीएम कार्ड इस्तेमाल करके
  • प्रोफाइल पासवर्ड इस्तेमाल करके। 

बैंक ब्रांच जाकर आप एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड को बदल सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन एसबीआई वेबसाइट पर जाकर प्रोफाइल पासवर्ड या एटीएम कार्ड की जानकारी डाल के नेट बैंकिंग पासवर्ड बदल सकते हैं। 

एसबीआई बैंक के द्वारा सिक्यूरिटी बढाने के लिए ये जरूरी किया गया है कि इंटरनेट बैंकिंग यूजर को साल में एक बार अपना इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड बदलना होगा, 

ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड को रिसेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1. एसबीआई की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए, पर्सनल बैंकिंग के सेक्शन में ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।

स्टेप 2. ‘कंटिन्यू टू लॉगिन’ बटन पर क्लिक करने के बाद, यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करने के लिए पेज ओपन होगा।

स्टेप 3. नीचे ‘फॉरगेट यूजर नेम/लॉगिन पासवर्ड’ (Forgot Username/ Login Password) आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब एक छोटी सी विंडो खुलेगी जिसमें आपको ‘फॉरगेट माय लॉगिन पासवर्ड’ (Forgot My Login Password) के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब जो चीज़े मांगी जा रही है उन्हें एंटर करें जैसे आपका यूजर नेम, अकाउंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ, रजिस्टर मोबाइल नंबर, देश का नाम। उसके बाद कैप्चा कोड इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 6. रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें।

स्टेप 7. अब एक नए पेज मे नेट बैंकिंग पासवर्ड बदलने के लिए दो ऑप्शंस दिए जाएंगे ‘यूजिंग एटीएम कार्ड डिटेल्स’ और ‘यूजिंग प्रोफाइल पासवर्ड’। अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो यूजिंग एटीएम कार्ड डिटेल्स का ऑप्शन सेलेक्ट करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। 

स्टेप 8. अगर प्रोफाइल पासवर्ड पता है तो उस ऑप्शन को सेलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करें, अगली स्क्रीन में आपको एटीएम कार्ड की जानकारी या प्रोफाइल पासवर्ड डालना होगा।

स्टेप 9. यह जानकारी डालने के बाद पासवर्ड बदलने के लिए आपको लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 10. लिंक पर क्लिक करने के बाद नए पेज में आपको अपना नया इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड इंटर करना होगा, उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें, अब 1 साल के लिए आपका इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड यही रहेगा। इस तरह से आप कभी भी अपने एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड को ऑनलाइन बदल सकते हैं।

एसबीआई बैंक नेट बैंकिंग लिमिट

एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में अलग-अलग ट्रांजैक्शन करने के लिए हर दिन की लिमिट क्या है जान:

लेन-देनप्रति दिन लिमिट
खुदके खातों के बीच ट्रांजैक्शन करने के लिए₹2,00,00,000
फिक्स्ड/रिकरिंग डिपॉज़िट₹99,99,999
एसबीआई मे थर्ड पार्टी को ट्रान्सफर करने के लिए₹10,00,000
इंटरबैंक ट्रांसफर – NEFT और RTGS₹10,00,000
IMPS₹5,00,000
क्रेडिट कार्ड VISA ट्रांसफर₹1,00,000
UPI₹1,00,000
YONO कैश₹20,000
क्विक ट्रांसफर₹50,000
मोबाइल टॉप अप, एसबीआई प्रीपेड कार्ड्स भुगतान, DTH रिचार्ज, पोस्टपेड बिल ट्रांजैक्शन और एसबीआई लाइफ प्रीमियम₹50,000
QR कैश विड्रोल₹4,000
mCash₹2,202

इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें?

इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके एसबीआई अकाउंट जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट, एनपीएस, पीएफ, डीमेट और एसएसए अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें:

स्टेप 1. एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर और लॉगिन करें।

स्टेप 2. अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड इंटर करके लॉगिन करें।

स्टेप 3. लोगिन करने के बाद ‘डिपॉजिट एंड इन्वेस्टमेंट’ के सेक्शन में जाए। 

स्टेप 4. आपको बहुत सारा ऑप्शंस मिलेंगे, आपको जो अकाउंट खोलना है उसे सेलेक्ट करें, फिर पूछी गई जानकारी को इंटर करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5. फॉर्म्स सबमिट करने के बाद एसबीआई बैंक ब्रांच जाएं और अकाउंट जुड़े सपोर्टिंग केवाईसी डॉक्यूमेंट सबमिट करें।

बैंक कर्मचारी आपके एप्लीकेशन और डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेंगे, वेरिफिकेशन के बाद आपका एसबीआई अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा। आपके अकाउंट को एक्टिवेट होने में 3 से 5 व्यापारिक दिन लग सकते हैं।

एसबीआई नेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करें

स्टेप 1. एसबीआई की ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. अपने यूजरनेम, पासवर्ड और ओटीपी एंटर करके लॉगिन करें।

स्टेप 3. आपको हम पेज पर अकाउंट होल्डर नाम, ब्रांच ऐड्रेस दिखाई देगा साथ में अवेलेबल बैलेंस ऑप्शन भी होगा। उसके सामने ‘क्लिक हीर फॉर बैलेंस’ (Click here for balance) लिंक होगा।

स्टेप 4. अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करें, आपका बैंक बैलेंस आपको दिख जाएगा। 

एसबीआई बैंक नेट बैंकिंग कस्टमर केयर नंबर

एसबीआई कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर यह है: 

18001234, 18002100, 18004253800, 08026599990, 1800112211।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. Q. क्या एसबीआई नेट बैंकिंग सुरक्षित है?

    हां बिल्कुल, एसबीआई नेट बैंकिंग वेबसाइट बिल्कुल ही सैफ और सिक्योर प्लेटफार्म है ऑनलाइन बैंकिंग करने के लिए। लेकिन हर नेट बैंकिंग यूजर को हमेशा सेफ्टी का ख्याल रखना चाहिए अपने यूजरनेम, पासवर्ड और ओटीपी के लिए। एसबीआई के द्वारा ये अनिवार्य किया गया है के हर इंटरनेट बैंकिंग यूजर को अपने पासवर्ड साल में एक बार बदलना चाहिए।

  2. Q. मेरा एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टीवेट होने में कितना वक्त लगेगा?

    अगर आपका सिंगल बैंक अकाउंट है तो आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके आसानी से अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट को रजिस्टर और एक्टिवेट कर सकते हैं, इसमें सिर्फ कुछ ही समय लगता है। लेकिन अगर आपका जॉइंट अकाउंट है तो इसके लिए आपको एसबीआई बैंक ब्रांच जाना होगा। 

  3. Q. अगर मैं एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड भूल जाता हूं तो क्या करना चाहिए?

    अगर आप अपनी एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड को भूल जाते हैं, तो आपको एसबीआई की ऑफिशल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर ‘फॉरगेट यूजरनेम/पासवर्ड’ ऑप्शन पर क्लिक करके, अपना अकाउंट डिटेल्स इंटर करके, रजिस्टर मोबाइल इंटर करके, एटीएम कार्ड की जानकारी या प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करके दूसरा पासवर्ड बनाना होगा। 

  4. Q. इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम भूल जाने पर क्या करें?

    अगर आप अपनी इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम को भूल जाते हैं तो आपको ‘फॉरगेट यूजरनेम/पासवर्ड’ ऑप्शन पर क्लिक करके, आगे का प्रोसेस कंप्लीट करके, इंटरनेट बैंकिंग यूजरनेम बनाना होगा। लेकिन अगर आप अपने एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड और यूजरनेम दोनों को भूल जाते हैं तो नजदीकी एसबीआई बैंक ब्रांच जाकर फिर से रजिस्टर करना होगा।

  5. Q. पासवर्ड बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? 

    इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड बनाने के लिए इन सही बातों को याद रखना चाहिए और इस्तेमाल करना चाहिए: 
    अपने पासवर्ड में अपना नाम, अपने फैमिली का नाम या अपने पेट का नाम इंटर ना करें। 
    समय-समय पर अपने पासवर्ड को बदलते हैं।
    अपने पासवर्ड को इस तरह से बनाएं कि आपके सिवा कोई उसे कैसे न कर सके।
    अपने पासवर्ड को किसी भी अनसेफ जगह लिखकर ना रखें।
    अपने पासवर्ड को किसी से भी शेयर ना करें फिर चाहे कोई आपसे एसबीआई कर्मचारी बनकर फोन करें।
    अपने पासवर्ड में अल्फाबेट्स, नंबर्स और स्पेशल कैरक्टर्स का इस्तेमाल जरूर करें। 

  6. Q. क्या मैं बैंक के द्वारा दिए गए यूजरनेम और पासवर्ड बदल सकता हूं?

    जो आपको यूजर नेम और पासवर्ड भेजा जाता है करियर के द्वारा, वह सिस्टम जेनरेटेड होता है, इसे आपको बदलना ही चाहिए, जब आप लॉगिन करते हैं तो उसके बाद इन्हें बदलें।

केनरा बैंक नेट बैंकिंग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top