फरवरी 2016 आरबीआई नोटिफिकेशन के मुताबिक हर बैंक अकाउंट होल्डर को अपना केवाईसी अपडेट करना बेहद जरूरी है। अगर कोई अकाउंट होल्डर इस गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो कार्रवाई हो सकती है, जिसमें बैंक अकाउंट का सस्पेंशन होना शामिल है।
केवाईसी अपडेट ना होने के कारण स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 2022 जुलाई में कई सारे अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया था।
अगर आप अपने बैंक अकाउंट को बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल करना चाहते हैं और अपने सारे ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको केवाईसी करना होगा। ऑफलाइन और ऑनलाइन एसबीआई केवाईसी अपडेट कैसे करते हैं चलिए जानते हैं।
एसबीआई बैंक में केवाईसी अपडेट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
किस तरह के डॉक्यूमेंट लगेंगे यह बैंक अकाउंट टाइप पर निर्भर करता है।
एसबीआई सेविंग अकाउंट में केवाईसी अपडेट करने के लिए इन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ती है:
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- नरेगा कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
अगर माइनर अकाउंट में, अकाउंट होल्डर 10 साल से छोटा है तो केवाईसी के लिए जो अकाउंट मैनेज कर रहा है उसकी आईडी प्रूफ लगेगी।
एनआरआई अकाउंट (NRI Account) मे एसबीआई केवाईसी अपडेट करने के लिए इन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ती है:
- इंडियन एंबेसी
- नोटरी पब्लिक
- फॉरेन ऑफिसेज
एसबीआई केवाईसी फॉर्म क्या होता है?
कोई भी बैंक जब एनएक्टिव (Inactive) हो जाता है या उसमे लंबे समय तक कोई भी ट्रांजैक्शंस नहीं होती है, तो बैंक अकाउंट मे केवाईसी अपडेट करना जरूरी होता है।
तभी आप दोबारा अपने बैंक अकाउंट को एक्टिव कर पाएंगे और ट्रांजैक्शंस और बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे।
केवाईसी अपडेट करने के लिए एसबीआई बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म भरना होता है, इसी को एसबीआई केवाईसी फॉर्म कहते हैं।
एसबीआई केवाईसी फॉर्म भरने से पहले इन बातों को याद रखें?
✔ एसबीआई केवाईसी फॉर्म मे ब्लू या ब्लैक पेन से ही लिखें।
✔ केवाईसी फॉर्म में आपको सारी जानकारी कैपिटल लेटर्स मे लिखनी है।
✔ केवाईसी फॉर्म मैं ऊपर इंस्ट्रक्शन दिए जाते हैं उन्हें फॉलो करते हुए फॉर्म भरे।
✔ फार्म में लिखने के बाद काटे नहीं, क्योंकि रिजेक्ट हो सकता है।
✔ जो डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ सबमिट कर रहे हैं उसी की जानकारी फॉर्म में भारी
एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरें?
सबसे पहले नजदीकी एसबीआई ब्रांच जाएं जहां पर बैंक अकाउंट खोला था, ब्रांच में जाने के बाद एसबीआई केवाईसी फॉर्म ले।
फॉर्म मिलने के बाद ये याद रखें कि आपको सारी जानकारी कैपिटल लेटर्स (Capital letters) में लिखनी है और ब्लू (blue) या ब्लैक पेन का ही इस्तेमाल करें।
⦿ ब्रांच नेम (Branch Name) लिखें।
फार्म में ऊपर की तरफ ब्रांच नेम लिखने का ऑप्शन है तो अपना ब्रांच नाम लिखें।
⦿ आपका नाम (Name) लिखें।
अब फार्म में आगे अपना नाम लिखना होगा, अगर फॉर्म में फर्स्ट नेम (First Name), मिडिल नेम (Middle Name) और सरनेम/ लास्ट नाम (Surname) के लिए अलग-अलग बॉक्स (Boxs) है, तो आपको उन बॉक्स में अपना सहीं नाम लिखना होगा।
अगर आपका मिडल नेम नहीं है तो मिडल नेम को खाली छोड़े, सिर्फ फर्स्ट नेम और लास्ट नेम में अपना नाम लिखें।
⦿ अकाउंट नंबर (Account Number) लिखें।
अब आपको अपना अकाउंट नंबर (Account Number) लिखना होगा जिसको अपनी पासबुक से देखें।
⦿ रेजिडेंशियल स्टेटस (Residential Status) सलेक्ट करें।
रेजिडेंशियल स्टेटस में आपको रेजिडेंशियल इंडिविजुअल (Residential Individual) को सेलेक्ट करना है।
⦿ अपनी जॉब (Occupation Type) सेलेक्ट करें।
ऑक्यूपेशन टाइप (Occupation Type) ऑप्शन में आप क्या काम करते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
यहां पर बहुत सारे ऑप्शंस होंगे, जैसे प्राइवेट सेक्टर, पब्लिक सेक्टर, गवर्नमेंट सेक्टर, प्रोफेशनल, सेल्फ एंप्लॉयड, हाउसवाइफ, स्टूडेंट आदि। इनमें से अपने मुताबिक कोई भी सेलेक्ट करें।
⦿ अपनी इनकम (Annual Income) लिखें।
एनुअल इनकम/टर्नओवर के ऑप्शन में आप साल में कितना पैसा कमाते हैं, उस अमाउंट को लिखें।
⦿ पर्सनल जानकारी (Identification Information) लिखें।
अब फार्म के दूसरे भाग में ‘आइडेंटिफिकेशन इनफॉरमेशन’ लिखनी होती है, इस सेक्शन में से आप कोई भी चीज को नहीं छोड़ सकते।
● आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर लिखें।
सबसे पहले ‘आधार नंबर’ (Adhaar No) के ऑप्शन बॉक्स में अपना आधार नंबर (3333 7777 5555) लिखें और ‘पैन कार्ड नंबर’ (Pan No) ऑप्शन बॉक्स में सही से पैन कार्ड नंबर (HINDI3756S) लिखें।
● अब OVD (Official Valid Document) सेलेक्ट करें।
अब OVD यानी ‘ऑफिशियल वैलिड डॉक्युमेंट’ ऑप्शन में 4-5 डॉक्यूमेंट के नाम होंगे, उनमें से आपको एक पर टिक (✓) करके डॉक्यूमेंट नंबर लिखना होता है।
दिए गए ऑप्शन में से आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट है, उस पर टिक (✓) करें और अपना डॉक्यूमेंट नंबर लिखें।
⦿ करंट / परमानेंट एड्रेस (Current / Permanent Address) लिखें।
अब फॉर्म के तीसरे भाग में आपको ‘करंट/परमानेंट/ओवरसीज एड्रेस’ की डिटेल लिखनी है।
एड्रेस टाइप में ‘रेजिडेंशियल’ (Residential) पर टिक (✓) करें और OVD ऑप्शन में दिए गए डॉक्यूमेंट में से किसी एक को सेलेक्ट करके डॉक्यूमेंट नंबर फिर से लिखें।
● बॉक्स में पूरा एड्रेस लिखें।
अब अपना पूरा एड्रेस लिखने के लिए वहां पर बॉक्स होंगे आपको पूरा एड्रेस बॉक्स मे सही से लिखना है।
सिटी, कंट्री, स्टेट और पिन कोड लिखने के लिए अगर ऑप्शंस है तो वहीं पर जानकारी लिखें।
अगर आपका करंट एड्रेस और परमानेंट एड्रेस एक ही है तो दोनों सेक्शन में एक ही एड्रेस लिखें अगर अलग-अलग है तो दोनों सेक्शन में अलग-अलग एड्रेस लिखें।
⦿ कांटेक्ट डिटेल्स (Contact Details) लिखें।
फार्म के ‘कांटेक्ट डिटेल्स’ सेक्शन में आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना ज़रूरी है, अगर ईमेल आईडी है तो ईमेल आईडी भी लिखें।
⦿ डेट (Date) और प्लेस (Place) लिखें
अब आखिर में अब जिस दिन ‘एसबीआई केवाईसी फॉर्म’ सबमिट करने वाले हैं उसकी डेट लिखें और प्लेस (Place) ऑप्शन में कहां रहते हैं उस जगह/शहर का नाम लिखें।
⦿ थंब या सिग्नेचर करें।
अब जिसके नाम पर अकाउंट है उसका थंब या सिग्नेचर (Thumb/Signature) सही जगह पर करें।
⦿ फोटो चिपकाए।
एसबीआई केवाईसी फॉर्म में फोटो बॉक्स होगा वहां पर फोटो चिपकाना ना भूले।
अब इस एसबीआई केवाईसी फॉर्म को सबमिट करने से पहले इसके साथ पैन कार्ड का जेरोक्स, आधार कार्ड और पासबुक का जेरोक्स भी साथ में अटैच करके एसबीआई ब्रांच में सबमिट करें।
एसबीआई के अलग-अलग ब्रांच में अलग-अलग केवाईसी फॉर्म्स मिलते हैं, इन केवाईसी फॉर्म का स्ट्रक्चर (Structure) अलग हो सकता है, ऑप्शंस (Options) आगे पीछे हो सकते हैं लेकिन यही ऑप्शंस आएंगे, आपको अपने मुताबिक इन में जवाब लिखना और टिक (✓) करना है।
इस इस तरह आप आसानी से अपना एसबीआई केवाईसी फॉर्म भर सकते हैं और अपना केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।
एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप बैंक ब्रांच जाकर केवाईसी फॉर्म सबमिट करने वाले हैं तो आपको बैंक ब्रांच में ही एसबीआई केवाईसी फॉर्म मिल जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करके भी एसबीआई का केवाईसी फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। SBI KYC Form Download
ऑनलाइन एसबीआई केवाईसी अपडेट कैसे करें?
ऑनलाइन एसबीआई केवाईसी अपडेट करने के दो रास्ते हैं इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग।
फिलहाल एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से आप केवाईसी अपडेट नहीं कर सकते हैं लेकिन मोबाइल बैंकिंग ऐप यानी योनो एसबीआई से केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।
योनो एसबीआई से केवाईसी अपडेट कैसे करें?
एसबीआई बैंक मे केवाईसी अपडेट आप ‘योनो एसबीआई ऐप’ से ही कर सकते हैं ‘योनो लाइट एसबीआई ऐप’ से नहीं कर सकते।
स्टेप 1: सबसे पहले योनो एसबीआई ऐप को ओपन करें और रजिस्ट्रेशन करने करके, लॉगिन करें।
स्टेप 2: लोगिन करने के बाद ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपको अपडेट केवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अब आप ‘प्रोफाइल पासवर्ड’ एंटर करके और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब जो जानकारी पूछी जा रहीं है उसे इंटर करें और डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
स्टेप 6: रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 7: केवाईसी सक्सेसफुली अपडेट हो जाने पर आपको मैसेज आएगा (‘Successful KYC for CIF has been updated in bank records through YONO).
एसबीआई केवाईसी अपडेट क्यों करना चाहिए?
अपने बैंक अकाउंट को फ्रीज़ (Freez) होने से बचाने के लिए। लंबे समय तक एसबीआई में केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट फीज़ होने पर आप एटीएम या चेक बुक से पैसे नहीं निकाल सकते।
आरबीआई की गाइडलाइन है कि अकाउंट होल्डर को केवाईसी अपडेट करना होगा। हर अकाउंट होल्डर को आरबीआई की गाइडलाइंस को मानना और उसे पर फॉलो करना चाहिए।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
क्या मैं ऑनलाइन एसबीआई केवाईसी अपडेट कर सकता हूं?
आप ऑनलाइन एसबीआई केवाईसी को अपडेट कर सकते हैं, केवाईसी अपडेट करने के लिए योनो एसबीआई ऐप का इस्तेमाल करें।
क्या किसी भी एसबीआई बैंक से केवाईसी अपडेट कर सकते हैं?
यह आपको रिकमेंड किया जाता है कि आप अपना केवाईसी अपडेट वही करें जहां पर आपका एसबीआई ब्रांच है, यानी जहां पर आपने अकाउंट खोला था।
बिना एसबीआई ब्रांच जाए केवाईसी अपडेट कैसे करें?
बिना एसबीआई ब्रांच जाये, केवाईसी अपडेट करने के लिए ऑनलाइन तरीकों का इस्तेमाल करें।
केवाईसी अपडेट कितने दिन में होता है?
केवाईसी करने के एक या दो दिन में आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगा।
- एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें 7 तरीके?
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करें?
- एटीएम कार्ड पिन कैसे बनायें?
- एसबीआई एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें?
- एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट करें?
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।