अगर आपका बैंक अकाउंट एसबीआई बैंक में है और अपने बैंक अकाउंट को मैनेज करना चाहते हैं तो आपको लगातार अपने अकाउंट स्टेटमेंट को चेक करते रहना चाहिए। इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप ऑनलाइन आसानी से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाल सकते हैं और कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इन्टरनेट बैंकिंग से एसबीआई स्टेटमेंट कैसे निकालें?
इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई स्टेटमेंट निकालने के लिए इंटरनेट बैंकिंग चालू होना चाहिए यानी एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट में लोगिन करने के लिए आपके पास यूजर नेम और पासवर्ड होना ज़रूरी है।
स्टेप 1. सबसे पहले गूगल पर जाएं और एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सर्च करें, जो एसबीआई की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट होगी उसे ओपन करें।
स्टेप 2. वेबसाइट ओपन होने के बाद यूजर नेम, पासवर्ड और ओटीपी इंटर करके लॉगिन करें।
स्टेप 3. लोगिन करने के बाद मेनू पर क्लिक करके ‘माय अकाउंट और प्रोफाइल’ (My Accounts & Profile) के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शंस होंगे उनमेसे आपको ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ (Account Statement) पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. अब आपको बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है, उसी बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें जिस बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं।
स्टेप 5. यहां पर आप किस समय का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं या डाउनलोड करना चाहते हैं ये सेलेक्ट कर सकते हैं। आप डेट डाल सकते हैं जैसे 6 महीने पुराना, एक महीना या 1 साल पुराना स्टेटमेंट भी देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। बस आपको डेट सेलेक्ट/इंटर करना है और ‘गो’ पर क्लिक करना है।
पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद आप उसे देख सकते हैं और किसी को सेंड भी कर सकते हैं। इस तरह आप अपने एसबीआई बैंक स्टेटमेंट को इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा निकाल सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें?
मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। एसबीआई के दो मोबाइल बैंकिंग ऐप है, दोनों ऐप से एसबीआई स्टेटमेंट निकालने के तरीके निचे जानें:
Yono SBI से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें?
स्टेप 1. योनो एसबीआई ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और ‘रजिस्टर नो’ (Register Now) पर क्लिक करें। (अगर आप इस ऐप को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें आपको रजिस्टर करना होगा, बैंक अकाउंटन के रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही योनो एप में रजिस्टर कर सकते हैं।)
स्टेप 2. रजिस्टर करने के लिए आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके। पहले रजिस्टर कर चुके हैं तो आपको बस यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा।
स्टेप 3. योनो एसबीआई ऐप में लोगिन करने के बाद होम पेज पर ‘एकाउंट्स’ (Accounts) ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. यहां पर आपको अकाउंट नंबर, ब्रांच एड्रेस और बैंक बैलेंस दिखेगा ‘बैंक बैलेंस’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5. फिर ट्रांजैक्शन (Transaction) पर क्लिक करें, यहां आपको अपने बैंक अकाउंट में किए गए सारे ट्रांजैक्शंस की जानकारी मिलेगी। अगर आप इन्हें डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 6. डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। पीडीएफ फाइल पासवर्ड से प्रोटेक्टेड रहेगी इसका पासवर्ड क्या होगा ये आपको डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर बताया जाएगा। (पासवर्ड बैंक अकाउंट नंबर हो सकता है, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर से मिलकर पासवर्ड बनाने को कहा जा सकता है, इसलिए डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको जो इंस्ट्रक्शंस दिखाए जाते हैं उन्हें ध्यान से पढ़ें।)
स्टेप 7. मैंने जब योनो एसबीआई एप से बैंक स्टेटमेंट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड की थी तो मुझे इंस्ट्रक्शन दिखाए गए थे के मेरा पासवर्ड डेट ऑफ बर्थ के फर्स्ट के चार डिजिट, बीचमे ‘@’ और मोबाइल नंबर के लास्ट के चार डिजिट मिलाकर पासवर्ड बनेगा। एसबीआई ये इंस्ट्रक्शंस समय समय पर बदलती रहती है।
स्टेप 8. डाउनलोड के आइकॉन के पास मेल का आइकन भी होता है, इस पर क्लिक करने पर आपके जीमेल आईडी पर बैंक की तरफ से एसबीआई स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल भेजी जाती है। इस तरह से आप डायरेक्ट अपने मोबाइल पर और ईमेल आईडी पर भी अपने बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड करके देख सकते है।
Yono lite एसबीआई ऐप से स्टेटमेंट कैसे निकाले?
स्टेप 1. योनो लाइट एसबीआई एप में सबसे पहले लॉगिन करें अगर अकाउंट नहीं है तो रजिस्टर करें।
स्टेप 2. लोगिन करने के बाद होम पेज पर ‘माय एकाउंट्स’ (My Accounts) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिलेंगे जैसे अकाउंट समरी, मिनी स्टेटमेंट, एम-पासबुक, व्यू/ डाउनलोड स्टेटमेंट, ए-स्टेटमेंट सब्सक्रिप्शन, आदि।
स्टेप 4. 1. अगर आपको बैंक बैलेंस देखना है तो अकाउंट मेमोरी पर क्लिक करें।
2. अगर आपको अपनी बैंक अकाउंट के कुछ स्टेटमेंट देखन है जिसे मिनी स्टेटमेंट कहा जाता है तो ‘मिनी स्टेटमेंट’ पर क्लिक करें।
3. पासबुक की तरह ट्रांजैक्शंस देखना है तो एम-पासबुक पर क्लिक करें।
4. आपको किसी खास समय के बीच के स्टेटमेंट देखना है या डाउनलोड करना है तो ‘व्यू/ डाउनलोड स्टेटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें। (इस ऑप्शन से आप स्टेटमेंट को देख भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं, डाउनलोड करने पर पीडीएफ पासवर्ड क्या होगा आपको स्क्रीन पर इंस्ट्रक्शन दिए जाएंगे, जब हमने इस ऑप्शन से पीडीएफ डाउनलोड किया था तब इसका पासवर्ड 11 डिजिट अकाउंट नंबर था)
स्टेप 5. जीमेल आईडी पर हर महीने पीडीऍफ़ स्टेटमेंट फाइल प्राप्त करना चाहते है तो ए- स्टेटमेंट सब्सक्रिप्शन पर जाकर इस सर्विस को ऑन करें।
इस तरह आप योनो एसबीआई लाइट ऐप से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं और डाउनलोड कर सकते है।
WhatsApp से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
व्हाट्सएप से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट का रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए और इंटरनेट होना चाहिए।
स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर इस ‘+919022690226’ नंबर को सेव करें।
स्टेप 2. अब व्हाट्सएप पर उसी नंबर पर ‘Hi’ मैसेज सेंड करें और रिप्लाई में रजिस्टर करने के लिए जो इंस्ट्रक्शं दिए जायेंगे उसे फॉलो करें। (एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसमें पहले रजिस्टर करना होगा)
स्टेप 3. एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्टर करने के लिए इस ‘+917208933148’ नंबर पर “‘WAREG’ अकाउंट नंबर” एसएम्एस करें। उदाहरण के लिए अगर आपका अकाउंट नंबर 98765432110 है तो आपको ‘WAREG 98765432110’ मैसेज भेजना होगा। (मैसेज को बिना कॉमा का इस्तेमाल करें भेजें)
स्टेप 4. एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्टर करने के बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर ‘Hi’ मैसेज करें ‘+919022690226’ इस नंबर पर।
स्टेप 5. इसके बाद आप अपने व्हाट्सएप पर मिनी स्टेटमेंट और बैंक बैलेंस जैसे अलग-अलग बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे जियादा पूछे जाने वाले सवाल
एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
एसबीआई मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं, इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं और व्हाट्सएप बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं हमने तीनों तरीकों के बारे में ऊपर विस्तार से बताया है।
बिना इन्टरनेट के एसबीआई स्टेटमेंट कैसे देखें?
बिना इंटरनेट के एसबीआई स्टेटमेंट देखने के लिए आपको मैसेज ऐप का इस्तेमाल करना होगा। अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस ‘09223866666’ नंबर पर ‘MSTMT’ मैसेज करें, मैसेज करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए मिनी स्टेटमेंट आयेगी।
एसबीआई बैंक बैलेंस देखने का सबसे आसान तरीका?
एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करना और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना।
एसबीआई बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
एसबीआई बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं और मोबाइल एप जैसे योनो एसबीआई आर योनो लाइट एसबीआई एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।