ऑनलाइन एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट चेक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, कस्टमर केयर सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

पूर्व शर्त: खाता विवरण डाउनलोड करने के लिए आपका इंटरनेट बैंकिंग सक्रिय होना चाहिए।

नेट बैंकिंग से स्टेटमेंट

  • गूगल पर “SBI Internet Banking” खोजें।
  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
  • अपना यूजरनेमपासवर्ड और ओटीपी डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन के बाद मेनू पर क्लिक करें।
  • ‘मेरे खाते और प्रोफाइल’ (My Accounts & Profile) चुनें।
  • ‘खाता विवरण’ (Account Statement) विकल्प पर क्लिक करें।
  • उस खाते को चुनें जिसका विवरण देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • समय अवधि चुनें:
    • 6 महीने1 महीना, या 1 साल पुराना विवरण।
    • अथवा मैन्युअल तिथि डालें।
  • ‘गो’ (Go) बटन दबाएँ।
  • पीडीएफ डाउनलोड होगा, जिसे देख या भेज सकते हैं।

योनो एसबीआई से स्टेटमेंट

स्टेप 1. योनो एसबीआई ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और ‘रजिस्टर नाउ’ (Register Now) पर क्लिक करें। (अगर आप इस ऐप को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें आपको रजिस्टर करना होगा, बैंक अकाउंटन के रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही योनो ऐप में रजिस्टर कर सकते हैं।)

स्टेप 2. रजिस्टर करने के लिए आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके। पहले रजिस्टर कर चुके हैं तो आपको बस यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा।

स्टेप 3. योनो एसबीआई ऐप में लोगिन करने के बाद होम पेज पर ‘एकाउंट्स’ (Accounts) ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. यहां पर आपको अकाउंट नंबर, ब्रांच एड्रेस और बैंक बैलेंस दिखेगा ‘बैंक बैलेंस’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5. फिर ट्रांजैक्शन (Transaction) पर क्लिक करें, यहां आपको अपने बैंक अकाउंट में किए गए सारे ट्रांजैक्शंस की जानकारी मिलेगी। अगर आप इन्हें डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 6. डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। पीडीएफ फाइल पासवर्ड से प्रोटेक्टेड रहेगी इसका पासवर्ड क्या होगा ये आपको डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर बताया जाएगा।

(पासवर्ड बैंक अकाउंट नंबर हो सकता है, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर से मिलकर पासवर्ड बनाने को कहा जा सकता है, इसलिए डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको जो इंस्ट्रक्शंस दिखाए जाते हैं उन्हें ध्यान से पढ़ें।) 

स्टेप 7. मैंने जब योनो एसबीआई एप से बैंक स्टेटमेंट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड की थी तो मुझे इंस्ट्रक्शन दिखाए गए थे के मेरा पासवर्ड डेट ऑफ बर्थ के फर्स्ट के चार डिजिट, बीचमे ‘@’ और मोबाइल नंबर के लास्ट के चार डिजिट मिलाकर पासवर्ड बनेगा। एसबीआई ये इंस्ट्रक्शंस समय समय पर बदलती रहती है।

स्टेप 8. डाउनलोड के आइकॉन के पास मेल का आइकन भी होता है, इस पर क्लिक करने पर आपके जीमेल आईडी पर बैंक की तरफ से एसबीआई स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल भेजी जाती है।

योनो लाइट एसबीआई से स्टेटमेंट

स्टेप 1. योनो लाइट एसबीआई एप में सबसे पहले लॉगिन करें अगर अकाउंट नहीं है तो रजिस्टर करें।

स्टेप 2. लोगिन करने के बाद होम पेज पर ‘माय एकाउंट्स’ (My Accounts) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिलेंगे जैसे अकाउंट समरी, मिनी स्टेटमेंट, एम-पासबुक, व्यू/ डाउनलोड स्टेटमेंट, ए-स्टेटमेंट सब्सक्रिप्शन, आदि।

स्टेप 4. अगर आपको बैंक बैलेंस देखना है तो अकाउंट समरी पर क्लिक करें।

2. अगर आपको अपनी बैंक अकाउंट के कुछ स्टेटमेंट देखन है जिसे मिनी स्टेटमेंट कहा जाता है तो ‘मिनी स्टेटमेंट’ पर क्लिक करें।

3. पासबुक की तरह ट्रांजैक्शंस देखना है तो एम-पासबुक पर क्लिक करें।

4. आपको किसी खास समय के बीच के स्टेटमेंट देखना है या डाउनलोड करना है तो ‘व्यू/ डाउनलोड स्टेटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

(इस ऑप्शन से आप स्टेटमेंट को देख भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं, डाउनलोड करने पर पीडीएफ पासवर्ड क्या होगा आपको स्क्रीन पर इंस्ट्रक्शन दिए जाएंगे, इसका पासवर्ड 11 अंकों का अकाउंट नंबर था।)

स्टेप 5. जीमेल आईडी पर हर महीने पीडीऍफ़ स्टेटमेंट फाइल प्राप्त करना चाहते हैं, तो ई-स्टेटमेंट सब्सक्रिप्शन पर जाकर इस सर्विस को ऑन करें।

व्हाट्सएप बैंकिंग

स्टेप 1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर इस ‘+919022690226’ नंबर को सेव करें।

स्टेप 2. अब व्हाट्सएप पर उसी नंबर पर ‘Hi’ मैसेज सेंड करें और रिप्लाई में रजिस्टर करने के लिए जो इंस्ट्रक्शं दिए जायेंगे उसे फॉलो करें। (एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसमें पहले रजिस्टर करना होगा)

स्टेप 3. एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्टर करने के लिए इस ‘+917208933148’ नंबर पर “‘WAREG’ अकाउंट नंबर” एसएम्एस करें। उदाहरण के लिए अगर आपका अकाउंट नंबर 98765432110 है तो आपको ‘WAREG 98765432110’ मैसेज भेजना होगा। (मैसेज को बिना कॉमा का इस्तेमाल करें भेजें)

स्टेप 4. एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्टर करने के बाद अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर ‘Hi’ मैसेज करें ‘+919022690226’ इस नंबर पर।

स्टेप 5. इसके बाद आप अपने व्हाट्सएप पर मिनी स्टेटमेंट और बैंक बैलेंस जैसे अलग-अलग बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मिस्ड कॉल सर्विस

मिस्ड कॉल बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए पहले इस नंबर 72089 33148 पर यह ‘REG <अकाउंट नंबर>’ मैसेज करके रजिस्ट्रेशन करें।

मिनी स्टेटमेंट

के लिए इस नंबर 9223866666 पर मिस कॉल करें।

एसबीआई मिस्ड कॉल करके बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर को डायल करें 9223766666.

एसएमएस बैंकिंग

मिनी स्टेटमेंट के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 9223866666 पर यह मैसेज करें: MSTMT.

एसएमएस बैंकिंग से बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 09223766666 पर यह मैसेज करें: BAL. 

डेबिट कार्ड से

अगर आपके पास एसबीआई का एक्टिव डेबिट कार्ड है तो आप किसी भी एटीएम पर जाकर अपने डेबिट कार्ड को इन्सर्ट करें।

डेबिट कार्ड इंसर्ट करने के बाद भाषा चुने और एटीएम पिन इंटर करें।

अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें और मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

अब एटीएम से एक पेपर निकलेगा रिसीप्ट जिसमें आप अपने मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।

पासबुक से

अगर आप बिना मोबाइल नंबर और बिना इंटरनेट के एसबीआई स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने पासबुक को नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपडेट करना होगा। पासबुक को अपडेट करने के बाद आप अपने सारे एसबीआई स्टेटमेंट को देख पाएंगे।

ज़रूरी सवाल

1. एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

एसबीआई मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं, इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं और व्हाट्सएप बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं हमने तीनों तरीकों के बारे में ऊपर विस्तार से बताया है।

2. बिना इंटरनेट के एसबीआई स्टेटमेंट कैसे देखें?

बिना इंटरनेट के एसबीआई स्टेटमेंट देखने के लिए आपको मैसेज ऐप का इस्तेमाल करना होगा। अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस ‘09223866666’ नंबर पर ‘MSTMT’ मैसेज करें, मैसेज करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए मिनी स्टेटमेंट आयेगी।

3. बैंक बैलेंस देखने का सबसे आसान तरीका?

एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करना और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना।

4. बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

एसबीआई बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं और मोबाइल एप जैसे योनो एसबीआई आर योनो लाइट एसबीआई एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment