ऑनलाइन और ऑफलाइन एसबीआई बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें

ऑनलाइन और ऑफलाइन एसबीआई बैंक अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें?

बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने की वजह

जब आप नए लोकेशन परजाते हैं तो आपको बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखना पड़ सकता है, बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखने के यह करण हो सकते हैं:

  • जॉब (job) लोकेशन बदलने पर रीलोकेट करना पड़ता है।
  • पढ़ाई के लिए लोकेशन बदलना पड़ता है।
  • मेडिकल या कोई पर्सनल रीजन की वजह से रीलोकेट करना पड़ सकता है।

बैंक अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन फॉर्मेट

बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन में इन चीजों का होना जरूरी है:

  • भेजने वाले का एड्रेस 
  • तारीख
  • बैंक एड्रेस
  • सब्जेक्ट  
  • मैन बॉडी 
  • क्लोजर और सिग्नेचर 
  • कांटेक्ट नंबर 
  • अटैचमेंट  

जॉब बदलने के कारण एसबीआई अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन (English)

42, Gouse, 4th Road

Chandangudi, Bangalore – 560906

29th December 2024

The Branch Manager,

SBI Bank,

Jeeta Road, Basavenga Complex,

Chandangudi, Bangalore – 560906

Sub: Request to transfer my bank account to another branch

Respected Sir/ Madam,

I am Gouse Shah, holding a Regular Savings account in your branch with an account number (mention bank account Number). I want to inform you that I have changed my job, thus, I am shifting from Chandangudi to Rajeshnagar, Bangalore. So, I request you to transfer my Savings account from Chandangudi to Rajeshnagar Branch, Bangalore.

I am attaching the required documents for the bank account change along with this application for your reference. Kindly accept my request and approve the bank transfer application.

Thank you,

Regards,

(Signature)

Gouse Shah

Contact number – XXXXXXXXXX

Attachments:

Bank passbook

Aadhaar card

PAN card

Passport size photograph

बैंक ट्रांसफर एप्लीकेशन हिंदी मे

42, गौस, 4थ रोड

चंदनगुडी, बैंगलोर – 560906

29 दिसंबर 2024

शाखा प्रबंधक,

एसबीआई बैंक,

जीता रोड, बसवेंगा कॉम्प्लेक्स,

चंदनगुडी, बैंगलोर – 560906

विषय: मेरे बैंक खाते को दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने का अनुरोध

आदरणीय महोदय/महोदया,

मैं गौस शाह हूँ, आपकी शाखा में खाता धारक(बैंक खाता संख्या का उल्लेख करें) एक नियमित बचत खाता रखता हूँ। मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैंने अपनी नौकरी बदल ली है, इसलिए, मैं चंदनगुडी से राजेशनगर, बैंगलोर में ट्रांसफर ले रहा हूँ। इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप मेरे बचत खाते को चंदनगुडी से राजेशनगर शाखा, बैंगलोर में ट्रांसफर करें।

मैं आपके संदर्भ के लिए इस आवेदन के साथ बैंक खाता परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ अटैच कर रहा हूँ। कृपया मेरे अनुरोध को स्वीकार करें और बैंक अकाउंट ट्रांसफर आवेदन को स्वीकृत करें।

धन्यवाद,

सादर,

(हस्ताक्षर)

गौस शाह

संपर्क नंबर – XXXXXXXXXX

अटैचमेंट:

बैंक पासबुक

आधार कार्ड

पैन कार्ड

पासपोर्ट आकार का फोटो

घर बदलने के कारण एसबीआई अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन (English)

153, Apartment,

East Kota, Delhi – 700643

28th November 2024

The Branch Manager,

State Bank of India Bank,

3rd Floor, old khanjari Road, 

East Kota, Delhi – 700643

Sub: Request for transferring my SBIbank account to another branch

Respected Sir/ Madam,

I am Gouse Shah, holding a Salary account in your branch with an account number (mention bank account number). I want to inform you that I will be relocating to my hometown, Mumbai by next month. Thus, I am requesting you to transfer my Salary account from East Kota Delhi Branch to the SBI Bandra branch, Mumbai.

I am attaching the required documents with this application for your reference. Kindly help me to transfer my SBI account.

Thank you for your help.

Regards,

(Signature)

Gouse Shah

Contact number – XXXXXXXXXX

Attachments:

Bank passbook

Aadhaar card

PAN card

Passport size photograph 

(सैंपल एप्लीकेशन में जानकारी काल्पनिक है, आपको अपना बैंक ब्रांच एड्रेस, आपका एड्रेस, तारीख और आपका बैंक अकाउंट नंबर, जैसी जानकारी अपनी डालनी होगी।)

एसबीआई बैंक ट्रांसफर एप्लीकेशन इन हिंदी

153, अपार्टमेंट,

ईस्ट कोटा, दिल्ली – 700643

28 नवंबर 2024

शाखा प्रबंधक,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक,

तीसरी मंजिल, पुरानी खंजरी रोड,

ईस्ट कोटा, दिल्ली – 700643

विषय: मेरे SBI बैंक खाते को दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने का अनुरोध

आदरणीय महोदय/महोदया,

मैं गौस शाह हूँ, आपके शाखा में एक खाता धारक, संख्या (बैंक खाता संख्या का उल्लेख करें) के साथ एक वेतन खाता रखता हूँ। मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैं अगले महीने तक अपने गृहनगर, मुंबई में ट्रांसफर हो जाऊँगा। इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप मेरे वेतन खाते को ईस्ट कोटा दिल्ली शाखा से SBI बांद्रा शाखा, मुंबई में ट्रांसफर करें।

मैं आपके संदर्भ के लिए इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज़ अटैच कर रहा हूँ। कृपया मेरे SBI खाते को ट्रांसफर करने में मेरी मदद करें।

आपकी मदद के लिए धन्यवाद।

 सादर,

(हस्ताक्षर)

गौस शाह

संपर्क नंबर – XXXXXXXXXX

अटैचमेंट:

बैंक पासबुक

आधार कार्ड

पैन कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

एसबीआई बैंक ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

एसबीआई बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच मे ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं जाने:

फॉर्मल एप्लीकेशन लिखने से शुरुआत करें।

एप्लीकेशन को अपने बैंक ब्रांच मैनेजर को एड्रेस करते हुए लिखें।

अपनी पर्सनल बैंक अकाउंट की जानकारी डालें।

आपको इस एप्लीकेशन में आपका नाम, ब्रांच नेम, अकाउंट प्रकार, अकाउंट नंबर, प्रेजेंट ब्रांच एड्रेस और जहां ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका ब्रांच ऐड्रेस, ब्रांच कोड, कांटेक्ट नंबर, आदि की जानकारी डालना जरूरी है।

आप क्यों बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका कारण बताएं और जानकारी डालें।

बैंक अकाउंट ट्रांसफर आप कहां और क्यों करना चाहते हैं, इसे डिटेल में बताना होगा। ब्रांच का नाम, एड्रेस, ट्रांसफर डेट और ब्रांच कोड की जानकारी देनी होगी।  

बैंक ट्रांसफर करने से जुड़ी किसी भी फीस के बारे में जानने के लिए आप बैंक से रिक्वेस्ट करके पूछ सकते।

इसके अलावा बैंक ट्रांसफर करने में कितना समय लगेगा यह भी पूछे।

अपने एप्लीकेशन के लास्ट में बैंक मैनेजर को धन्यवाद करते हुए अपना नाम और सिग्नेचर के साथ एप्लीकेशन खत्म करें।

एसबीआई होम ब्रांच इन्टरनेट बैंकिंग से बदलने के लिए आवश्यक चीज़े

एसबीआई अकाउंट होल्डर के पास इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस (access) होना चाहिए। अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस नहीं है तो पहले इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करें।

जिस एसबीआई अकाउंट में केवाईसी पूरी तरीके से वेरीफाई नहीं है उन्हें बैंक ट्रांसफर ऑप्शन नहीं दिया जाता है।

एनएक्टिव एसबीआई बैंक अकाउंट्स में ऑप्शन नहीं मिलता।

सीएजी, एमजी और सीपीसी जैसे स्पेशलाइज्ड ब्रांचेस से ट्रांसफर नहीं कर सकते।

आप जिस बैंक ब्रांच में अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका ब्रांच कोड पता होना चाहिए।

आपका मोबाइल नंबर एसबीआई अकाउंट से लिंक होना चाहिए।

नेट बैंकिंग से एसबीआई बैंक ट्रान्सफर कैसे करें?

स्टेप 1: इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई बैंक ब्रांच ट्रांसफर करने के लिए एसबीआई के ऑफिशियल नेट बैंकिंग वेबसाइट में लॉगिन करें।

स्टेप 2: लोगिन करने के बाद आपको ई-सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: ई-सर्विसेज के अंदर आपको ‘ट्रांसफर ऑफ़ अकाउंट’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: आगे आपको स्क्रीन पर अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है, उसके बाद जिस ब्रांच में अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसका ब्रांच कोड इंटर करना होगा।

स्टेप 5: ‘टर्म्स एंड कंडीशन’ को एक्सेप्ट करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 6: ब्रांच कोड इंटर करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करने के बाद ब्रांच की जानकारी दिखाई जाएगी जैसे ब्रांच नेम और ब्रांच कोड, अगर जानकारी सही है तो ‘कंफर्म’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: ओटीपी आएगा उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें। इसतरह बैंक अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएगी।

आपकी पसंद के ब्रांच में बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने में 2 से 3 दिन लग सकते हैं।

बैंक अकाउंट ट्रांसफर होने के बाद आपको सीआईएफ नंबर भी ट्रांसफर करना चाहिए, इसे इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं।

स्टेप 1: एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से दूसरे ब्रांच मे सीआईएफ नंबर ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें।

स्टेप 2: ई-सर्विसेज के अंदर ‘ट्रांसफर ऑफ अकाउंट’ पर क्लिक करें वहां पर आपको ‘ट्रांसफर ऑफ़ होम सीआईएफ ब्रांच’ ऑप्शन भी मिलेगा, उसपर क्लिक करना है।

स्टेप 3: जिस ब्रांच में आपने अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर किया है, उसका ऑप्शन आपको दिखाई देगा, अगर नहीं दिखाई दे रहा है तो अभी आपका अकाउंट उस ब्रांच में ट्रांसफर नहीं हुआ है।

स्टेप 4: 24 से 48 घंटे में एसबीआई अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर हो जाता है, तब आपको उस ब्रांच का ऑप्शन यहां दिखाई देगा उस पर क्लिक करके ‘प्रोसीड’ के बटन पर क्लिक करें और आखिर में ओटीपी एंटर करें।

इस तरह आप घर बैठे एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से बैंक अकाउंट और सीआईएफ नंबर को दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं।

योनो ऐप्प से एसबीआई बैंक ट्रांसफर कैसे करें?

एसबीआई बैंक अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए योनो एसबीआई ऐप्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं:

स्टेप 1: एसबीआई अकाउंट को दूसरे ब्रांच मे ट्रांसफर करने के लिए योनो एसबीआई ऐप्प डाउनलोड करें इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: योनो ऐप ओपन करने के बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन करें।

स्टेप 3: अब आपको ‘सर्विसेज’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: यहां पर ‘ट्रांसफर आफ सेविंग्स अकाउंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब जिस बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और उस ब्रांच का ब्रांच कोड इंटर करें जिस ब्रांच में आप अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं।

स्टेप 6: ‘सबमिट’ पर क्लिक करने के बाद दोबारा सारी जानकारी वेरीफाई करके ‘कंफर्म’ के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें। आपको मैसेज आएगा की बैंक को आपके द्वारा बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट मिल गई है। 

इन स्टेप्स के जरिए आप घर बैठे अपने मोबाइल से योनो एसबीआई ऐप्प के जरिए अपना बैंक अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं।

एसबीआई अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट

आईडेंटिटी प्रूफ के लिए इनमें से कोई भी एक जैसे: 

  • पासवर्ड 
  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड पै
  • न कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस।

एड्रेस प्रूफ के लिए इनमें से कोई भी एक जैसे: 

  • आधार कार्ड
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल
  • टेलीफोन बि।

पासबुक कॉपी, इसके अलावा आप अपने बैंक अकाउंट को जिस ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहते हैं उसकी जानकारी होनी चाहिए जैसे ब्रांच नेम या ब्रांच कोड।

एसबीआई अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

अगर आप ऑफलाइन अपने बैंक ब्रांच जाकर बैंक अकाउंट को दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखना होगा, अगर आपके बैंक मैं फॉर्म नहीं दिया जाता है तो। (फॉर्म कैसे लिखते हैं हमने ऊपर बताया है)

स्टेप 2: अपने होम ब्रांच में इस फार्म के साथ पासबुक और चेक बुक कोभी सबमिट करना होगा।

स्टेप 3: इसके अलावा जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड की जरूरत पड़ सकती है।

स्टेप 4: ब्रांच में जाकर आप एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करते हैं तो आपका ब्रांच आपके बैंक अकाउंट को बंद कर देता है। 

आपके नए ब्रांच में एक नया बैंक अकाउंट ओपन होगा आपके नाम से, जिसमे नया अकाउंट नंबर होगा। पुराने वाले बैंक अकाउंट से बैंक बैलेंस नए अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।

स्टेप 5: नए ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर होने के बाद आपको नये अकाउंट नंबर के साथ पासबुक मिलेगी। यह सारा प्रोसेस कंप्लीट होने में 8 से 10 दिन लग सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. क्या हम ऑनलाइन एसबीआई अकाउंट को दुसरे ब्रांच मे ट्रांसफर कर सकते है?

    हाँ, ऑनलाइन एसबीआई अकाउंट को दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करसकते है।

  2. एक शहर से दुसरे शहर में बैंक अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें?

    एक शहर से दूसरे शहर में बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए बैंक मैनेजर का एप्लीकेशन लिख सकते हैं। 

  3. अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए क्या करना पड़ता है?

    बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर आप ऑफलाइन अपने बैंक ब्रांच जाकर बैंक मैनेजर को लेटर लिख सकते हैं या फॉर्म फिल करके सबमिट करना होगा।

  4. बैंक अकाउंट ट्रांसफर कितने दिन में होता है?

    बैंक अकाउंट ट्रांसफर होने मैं एक हफ्ते का समय लग सकता है या फिर 10 बिजनेस डेज भी लगा सकते हैं।

  5. मैं अपना खाता एक राज्य से दूसरे राज्य में कैसे ट्रांसफर करूं?

    अगर आप अपना बैंक अकाउंट दूसरे राज्य के ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आपको पहले अपने ब्रांच के बैंक मैनेजर से हस्ताक्षर अपने फार्म पर लेना होगा, उसके बाद उस फॉर्म को जिस राज्य के ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं वहां जाकर जमा करना होगा। डिटेल में जानकारी के लिए अपने बैंक से कांटेक्ट करें।

  6. क्या बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए चार्ज लगता है?

    कुछ बैंक, अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लेते लेकिन कुछ बैंक लेते हैं या आपको अपने बैंक से पता करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top