एसबीआई एटीएम कार्ड एक्टिवेट और पिन जनरेट कैसे करें?

इंटरनेट बैंकिंग से एक्टिवेट करें

स्टेप 1: एसबीआई की आधिकारिक इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉगिन करें।

स्टेप 2: ‘ई-सर्विसेज’ मेनू में जाएँ और ‘डेबिट कार्ड सर्विसेज’ चुनें।

स्टेप 3: ‘एटीएम कम डेबिट कार्ड’ चुनें और ‘न्यू एटीएम कार्ड एक्टिवेशन’ विकल्प पर जाएँ।

स्टेप 4: अपने कार्ड का 16-अंकीय नंबर दर्ज करें, इसे दोबारा दर्ज करके पुष्टि करें। जानकारी सही होने पर ‘एक्टिवेट’ बटन पर क्लिक करें।

इंटरनेट बैंकिंग से डेबिट कार्ड पिन जनरेट

स्टेप 1: इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें।

स्टेप 2: ‘ई-सर्विसेज’ सेक्शन में जाएँ और ‘डेबिट कार्ड सर्विसेज’ के तहत ‘एटीएम कम डेबिट कार्ड’ चुनें।

स्टेप 3: ‘एटीएम पिन जेनरेशन’ विकल्प का चयन करें।

स्टेप 4: पिन जेनरेट करने के लिए ‘यूजिंग ओटीपी’ या ‘यूजिंग प्रोफाइल पासवर्ड’ में से एक विकल्प चुनें।

स्टेप 5: यदि आपने ओटीपी चुना है, तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। यदि प्रोफाइल पासवर्ड चुना है, तो पासवर्ड दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अगली स्क्रीन पर अपना खाता विवरण दिखाई देगा। ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

स्टेप 7: डेबिट कार्ड की जानकारी सही होने पर टिक करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 8: अपनी पसंद का 4-अंकीय एटीएम पिन दो बार दर्ज करें। यही आपका नया एटीएम पिन होगा।

पिन दर्ज करने के बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

योनो ऐप से कार्ड एक्टिवेट करें

स्टेप 1: योनो ऐप में लॉगिन करें और होम पेज पर ‘कार्ड्स’ विकल्प चुनें।

स्टेप 2:  ‘माय डेबिट कार्ड्स’ विकल्प का चयन करें।

स्टेप 3: ‘एक्टिवेट कार्ड’ विकल्प चुनें।

स्टेप 4: ‘क्या आपको कार्ड प्राप्त हुआ है?’ प्रश्न पर ‘हाँ’ चुनें।

स्टेप 5: अपने नए डेबिट कार्ड का 16-अंकीय नंबर दर्ज करें और ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 6: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

योनो ऐप के माध्यम से एटीएम पिन जनरेट करें

स्टेप 1: योनो ऐप में लॉगिन करें और ‘कार्ड्स’ सेक्शन पर जाएँ।

स्टेप 2:  ‘माय डेबिट कार्ड’ चुनें।

स्टेप 3: ‘सेट/रिसेट पिन’ विकल्प चुनें।

स्टेप 4: अपनी पसंद का 4-अंकीय एटीएम पिन दो बार दर्ज करें।

स्टेप 5: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

ध्यान दें: योनो एसबीआई से पिन बनाने के बाद, पहली बार कार्ड का उपयोग एटीएम पर ही करें। उसके बाद अन्य बैंकों के एटीएम का उपयोग कर सकते हैं।

एटीएम जाकर एक्टिवटे और पिन जनरेट करें

स्टेप 1: नजदीकी एटीएम पर जाएँ और अपना नया कार्ड डालें।

स्टेप 2: भाषा चुनें और ‘पिन जेनरेशन’ विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: बैंक खाता नंबर दर्ज करें और ‘प्रेस इफ करेक्ट’ पर क्लिक करें।

स्टेप 4: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘प्रेस इफ करेक्ट’ पर क्लिक करें।

अगर इस स्टेप में आपका ट्रांजैक्शन डिक्लाइन हो जाता है, तो इसका मतलब है कि आपने अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर इंटर करने में देर की है, आपको फास्ट और सहीं अकाउंट और मोबाइल नंबर इंटर करना होता है।

स्टेप 5: ट्रांजैक्शन पूरा होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ‘वन टाइम पिन’ प्राप्त होगा। इसे एक बार उपयोग करें और कार्ड निकाल लें।

इस पिन का इस्तेमाल करके आप अपनी पसंद का एटीएम पिन बना सकते हैं। मैसेज के द्वारा जो पिन आता है वह नंबर्स में नहीं शब्द में लिखा हुआ होता है जैसे (ONE TWO THREE FOUR).

 मैसेज के द्वारा पिन आने के 24 घंटे के अंदर ही आपको पिन चेंज करना होगा।

स्टेप 6: पिन प्राप्त होने के बाद डेबिट कार्ड को एटीएम में डालें।

स्टेप 7: भाषा चुनें और ‘बैंकिंग’ सेक्शन में ‘पिन चेंज’ विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 8: 10 से 99 के बीच एक नंबर दर्ज करें।

स्टेप 9: मैसेज के माध्यम से प्राप्त करंट एटीएम पिन दर्ज करें।

स्टेप 10:  अपनी पसंद का 4-अंकीय पिन दो बार दर्ज करें और कार्ड निकाल लें।

क्या एसएमएस के माध्यम से एटीएम कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं?

एसबीआई वर्तमान में एसएमएस के माध्यम से डेबिट कार्ड सक्रिय करने की सुविधा नहीं देता। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर पिन जनरेट नहीं किया जा सकता।

एटीएम कार्ड पिन रिसेट कैसे करें? 

● डेबिट कार्ड पिन रीसेट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करें। वेबसाइट पर लॉगिन करें और ‘ई-सर्विसेज’ सेक्शन पर जाएँ।

● डेबिट कार्ड सर्विसेज’ सेक्शन में जाएँ और ‘एटीएम कम डेबिट कार्ड’ चुनें।

● एटीएम पिन जेनरेशन’ विकल्प चुनें।

● यूजिंग वन टाइम पासवर्ड’ या ‘यूजिंग प्रोफाइल’ में से एक विकल्प चुनें।

● यदि ओटीपी चुना है, तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। यदि प्रोफाइल पासवर्ड चुना है, तो पासवर्ड दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

● खाता नंबर और कार्ड नंबर चुनें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

● 4-अंकीय पिन के पहले दो नंबर दर्ज करें।

● शेष दो नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से प्राप्त होंगे, उन्हें दर्ज करें।

● सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

महत्वपूर्ण प्रश्न

Q1. डेबिट कार्ड को एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?

एसबीआई डेबिट कार्ड तुरंत सक्रिय हो जाता है, चाहे आप ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करें या एटीएम का उपयोग करें।

Q2. एसबीआई ग्रीन पिन क्या है?

Q3. क्या बिना पिन बनाए एसबीआई डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं?

Q4. एक्सपायर एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें?

Q5. घर बैठे एटीएम कार्ड कैसे एक्टिवेट करें?

Q6. एसबीआई एटीएम कार्ड नंबर कैसे जानें?

Q7. अगर मैं एटीएम पिन भूल जाता हूं तो क्या होगा?

Q8. एटीएम पिन को कितनी बार बदलना चाहिए? 

Q9. क्या एटीएम पिन का उपयोग केवल पैसे निकालने के लिए होता है?

Q10. गलत एटीएम पिन कितनी बार डालने पर कार्ड ब्लॉक होता है?

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment