एसबीआई एटीएम कार्ड एक्टिवेट और पिन जनरेट कैसे करें?

ऑनलाइन या ऑफलाइन एसबीआई एटीएम कार्ड को अप्लाई करने के बाद जब आपके घर पर एटीएम कार्ड पहुंचता है, तो उसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले पिन जनरेट करके उसे इस्तेमाल करना होता है।

नये एसबीआई डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के मेथड

बिना पिन जनरेट करें एटीएम कार्ड इस्तेमाल नहीं करसकते। एसबीआई डेबिट कार्ड पिन जनरेट करके एसबीआई एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए इन मैथर्ड का इस्तेमाल करें: 

  • एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।
  • मोबाइल बैंकिंग योनो एसबीआई ऐप से एटीएम कार्ड को एक्टिवेट और पिन जनरेट कर सकते हैं।
  • एसबीआई एटीएम जाकर अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट और पिन जनरेट कर सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई एटीएम कार्ड एक्टिवेट करें

एसबीआई एटीएम कार्ड हर किसी को एक्टिव होने के बाद ही मिलता है लेकिन अगर आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट नहीं है तो पिन जनरेट करने से पहले इंटरनेट बैंकिंग से इस तरह एक्टिवेट करें:

स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट में लॉगिन करें।

स्टेप 2: ‘ई-सर्विसेज’ (e- Services) के सेक्शन में जाकर आपको डेबिट कार्ड सर्विसेज पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: अब ‘एटीएम कम डेबिट कार्ड’ पर क्लिक करके ‘न्यू एटीएम कार्ड एक्टिवेशन’ (New ATM Card Activation) पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपके पास जो नया एसबीआई एटीएम कार्ड है उसके ‘16 डिजिट नंबर’ एंटर करें, दोबारा इसी नंबर को इंटर करके कंफर्म करें और ‘एक्टिवेट’ के बटन पर क्लिक करें, सारी जानकारी सही है या नहीं यह चेक करने के बाद ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें।

ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई डेबिट कार्ड पिन जनरेट करें

ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस होना चाहिए।

इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करने के लिए इन स्टेप को फॉलो कर:

स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें।

स्टेप 2: लॉगिन करने के बाद ‘ई-सर्विसेज’ (e- Services) सेक्शन में जाकर ‘डेबिट कार्ड सर्विसेज’ (Debit Card Services) के अंदर ‘एटीएम कम डेबिट कार्ड’ (ATM cum Debit Card) पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब एटीएम कार्ड से जुड़े बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे उनमें से आपको ‘एटीएम पिन जेनरेशन’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: पिन जेनरेट करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे ‘यूजिंग ओटीपी’ (Using OTP) और ‘यूजिंग प्रोफाइल पासवर्ड’ (Using Profile Password)। आप इन दोनों में से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट करके आगे बड़े।

स्टेप 5: अब अगर आपने ओटीपी सिलेक्ट किया है तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें। 

अगर आपने प्रोफाइल पासवर्ड सिलेक्ट किया है तो आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करना होगा उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 6: नेक्स्ट स्क्रीन में आपको अपना अकाउंट डिटेल दिखाई जाएगी ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब डेबिट कार्ड की जानकारी दिखाई जाएगी, अगर डेबिट कार्ड की जानकारी सही है तो उसे टिक (tick) करके सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 8: अब अगली स्क्रीन में आपको अपनी पसंद के ‘चार डिजिट एटीएम पिन’ इंटर करने होंगे दो बार, याद रखें कि यही ‘4 डिजिट नंबर’ आपका एटीएम पिन होगा।

ध्यान से पिन इंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें, अब आपका नया एसबीआई एटीएम पिन जनरेट हो चुका है। अब इस नए एसबीआई एटीएम कार्ड को आप इस्तेमाल कर सकते है। 

इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस अगर आपके पास नहीं है तो आपको अपना एटीएम कार्ड पिन एटीएम से जनरेट करना चाहिए।

योनो एसबीआई ऐप (Yono SBI APP) से एटीएम कार्ड एक्टिवेट करें

योनो एसबीआई ऐप इस्तेमाल करके एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए आपके पास योनो एसबीआई एक्सेस होना चाहिए।

अगर योनो एसबीआई एक्सेस नहीं है तो आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद इन स्टेप को फॉलो करें:

स्टेप 1: योनो एसबीआई ऐप में लॉगिन करें, फिर होम पेज पर कार्ड्स (Cards) का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अगली स्क्रीन मे आपको ‘माय डेबिट कार्ड्स’ (My Debit Cards) ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: अब आपको ‘एक्टिवेट कार्ड’ (Activate Card) ऑप्शन पर क्लिक करना होग।

स्टेप 4: अब आपसे ‘डिड यू रिसीव द कार्ड’ (Did You Receive the Card) सवाल पूछा जाएगा ‘यस’ पर क्लिक करके आगे बढ़े।

स्टेप 5: अगली स्क्रीन में आपको अपने नए डेबिट कार्ड के 16 डिजिट नंबर्स इंटर करने होंगे, उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 6: बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

इस तरह आप अपने नये एटीएम कार्ड को एसबीआई योनो ऐप से एक्टिवेट कर सकते हैं। अब आपको अपने नए एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना होगा।

योनो एसबीआई ऐप (Yono SBI APP) से एटीएम कार्ड पिन जनरेट करें

योनो एसबीआई ऐप से एटीएम कार्ड पिन जनरेट करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई योनो ऐप में लॉगिन करें उसके बाद कार्ड्स (Cards) के सेक्शन में जाएं। 

स्टेप 2: ‘माय डेबिट कार्ड’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अगले स्क्रीन में आपको ‘सेट/रिसेट पिन’ (Set/Reset PIN) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: अब आपको 4 डिजिट एटीएम पिन अपनी पसंद से इंटर करना होगा, दो बार। 

स्टेप 5: फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

इस तरह से आप योनो एसबीआई ऐप के जरिए ऑनलाइन घर बैठे एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। 

यह याद रखें कि जब आप नए एटीएम कार्ड का पिन योनो एसबीआई से बनाते हैं, तो आपको अपने नये एटीएम कार्ड को पहली बार इस्तेमाल एसबीआई एटीएम पर ही करना होगा, उसके बाद दूसरी बार से दूसरे बैंक के एटीएम मे इस्तेमाल कर सकते हैं।

एटीएम जाकर एसबीआई एटीएम कार्ड एक्टिवटे और पिन जनरेट करें

एसबीआई एटीएम से एटीएम कार्ड पिन जेनरेशन करने के लिए आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए, एसबीआई एटीएम पिन बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले नजदीकी एसबीआई एटीएम पहुंचे और अपना नया कार्ड इन्सर्ट करें।

स्टेप 2: कार्ड इंसर्ट करने के बाद आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करें, उसके बाद ट्रांजैक्शन टाइप में आपको ‘पिन जेनरेशन’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

स्टेप 3: अगली स्क्रीन मे आपको बैंक अकाउंट नंबर इंटर करना होगा उसके बाद ‘प्रेस इफ करेक्ट’ (Press If Correct) बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपको अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर को इंटर करना है और ‘प्रेस इफ करेक्ट’ बटन पर क्लिक करना है।

अगर इस स्टेप में आपका ट्रांजैक्शन डिक्लाइन हो जाता है तो इसका मतलब है कि आपने अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर इंटर करने में देर की है, आपको फास्ट और सहीं अकाउंट और मोबाइल नंबर इंटर करना होता है।

स्टेप 5: इतना करने के बाद आपका ट्रांजैक्शन कंप्लीट हो जाएगा और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ‘वन टाइम पिन’ आएगा। इसे सिर्फ एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं। अपना कार्ड निकाल लेना है। 

इस पिन का इस्तेमाल करके आप अपनी पसंद का एटीएम पिन बना सकते हैं। मैसेज के द्वारा जो पिन आता है वह नंबर्स में नहीं शब्द में लिखा हुआ होता है जैसे (ONE TWO THREE FOUR).

 मैसेज के द्वारा एटीएम पिन आने के 24 घंटे के अंदर ही आपको पिन चेंज करना होगा।

स्टेप 6: आपके मोबाइल नंबर पर पीन आने के बाद दोबारा डेबिट कार्ड एटीएम मे इंसर्ट करें।

स्टेप 7: अपनी भाषा चुने और ‘बैंकिंग’ ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिलेंगे उनमें से आपको ‘पिन चेंज/ चेंज पिन’ पर क्लिक करना है।

स्टेप 8: अब आपको 10 से 99 नंबर्स के बीच में कोई एक नंबर इंटर करने को कहा जाए तो नंबर एंटर करें। 

स्टेप 9: अब आपको करंट एटीएम पिन इंटर करना होगा वही एटीएम पिन जो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया था मैसेज के द्वारा।

स्टेप 10:  उसके बाद अपनी पसंद के चार डिजिट एटीएम पिन एंटर करें, अपने नए एटीएम पिन को दोबार इंटर करें। इसके बाद अपना कार्ड निकाललें । इस तरह आप एटीएम मशीन से अपने नए एसबीआई एटीएम कार्ड की पिन जनरेट कर सकते हैं।

क्या एसएमएस करके एसबीआई एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं?

एसबीआई फिलहाल ऐसी कोई भी सर्विस नहीं देता जिसमें एसएमएस द्वारा डेबिट कार्ड एक्टिवेट किया जा सके। अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर हम एसबीआई एटीएम कार्ड पिन जनरेट नहीं कर सकते।

एसबीआई एटीएम कार्ड पिन रिसेट कैसे करें?

एसबीआई डेबिट कार्ड पिन चेंज/रिसेट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं: 

सबसे पहले एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट में लॉगिन करें और ‘ई-सर्विसेज’ के सेक्शन में जाएं।

अब आपको ‘डेबिट कार्ड सर्विसेज’ के सेक्शन में जाकर ‘एटीएम कम डेबिट कार्ड’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको  ‘एटीएम पिन जेनरेशन’ को सेलेक्ट करना है।

आपको दो ऑप्शन मिलेंगे ‘यूजिंग वन टाइम पासवर्ड’ और ‘यूजिंग प्रोफाइल’। इन दोनों में से कोई भी सेलेक्ट करें।

अगर अपने ओटीपी सिलेक्ट किया है तो आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें, अगर आपने यूजिंग प्रोफाइल पासवर्ड ऑप्शन सिलेक्ट किया है तो आपको प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करना होगा।

अब अकाउंट नंबर और कार्ड नंबर सिलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करें।

अब आपको चार डिजिट पिन के पहले दो नंबर खुद इंटर करना करें।

फिर बाकी के दोनों आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा आएंगे उन्हें इंटर करें।

उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें, यही चार डिजिट आपका नया एटीएम पिन होगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

  1. क्या मैं डेबिट कार्ड का इस्तेमाल इंटरनेशनल ट्रांजैक्शंस के लिए कर सकता हूं?

    यह आपके कार्ड टाइप पर डिपेंड है, अगर आपको इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करना है तो आप एसबीआई के किसी भी इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, एसबीआई के पॉपुलर इंटरनेशनल डेबिट कार्ड्स है, एसबीआई ग्लोबल इंटरनेशनल कार्ड, एसबीआई प्लेटटिनम इंटरनेशनल कार्ड, एसबीआई गोल्ड इंटरनेशनल कार्ड और एसबीआई टच डेबिट कार्ड।

  2. एसबीआई डेबिट कार्ड को एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?

    एसबीआई डेबिट कार्ड को एक्टिवेट होने में ज्यादा समय नहीं लगता जैसे ही आप ऑनलाइन प्रक्रिया कंप्लीट करते हैं एटीएम से कार्ड एक्टिवेट करते हैं तो  एसबीआई डेबिट कार्ड एक्टिवेट हो जाता है।

  3. एसबीआई ग्रीन पिन क्या है?

    एसबीआई ग्रीन पिन यानी बिना किसी पेपर का इस्तेमाल किए हुए और बिना ब्रांच जाए, अकाउंट होल्डर अपने एसबीआई डेबिट कार्ड पिन को एटीएम के द्वारा यह इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके घर बैठे एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं, इसी प्रक्रिया को एसबीआई ग्रीन पिन कहते हैं।

  4. क्या बिना एटीएम पिन बनाएं एसबीआई डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं?

    नहीं, बिना एसबीआई एटीएम पिन जनरेट किए, आप एटीएम कार्ड इस्तेमाल नहीं कर सकते, एसबीआई एटीएम कार्ड को एक्टिवेट और पिन जनरेट करने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है।

  5. क्या एसएमएस के द्वारा एसबीआई एटीएम कार्ड को एक्टिवेट किया जा सकता है?

    एसबीआई का नया एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए एसएमएस मेथड का इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि ऐसा कोई प्रोसेस है ही नहीं। नये एसबीआई पिन जनरेट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग या एटीएम का इस्तेमाल करें।

  6. एक्सपायर एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें?

     एक्सपायर हुए एटीएम कार्ड को एक्टिवेट नहीं कर सकते आपको इंटरनेट बैंकिंग यह मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके नए एटीएम कार्ड के लिए  अप्लाई करना होगा।

  7. घर बैठे एटीएम कार्ड कैसे एक्टिवेट करें?

    आप घर बैठे एटीएम कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं इसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए।

  8. मेरा एटीएम कार्ड क्यों एक्टिवेट नहीं हो रहा है?

     आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट न होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं, अगर आप एटीएम का इस्तेमाल करके डेबिट कार्ड एक्टिवेट कर रहे हैं तो हो सकता है आप जो जानकारी इंटर कर रहे हैं वह गलत हो, जैसे अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर या ओटीपी। अगर आपने डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने की सारी कोशिश की है तो आपको अपने बैंक ब्रांच है कांटेक्ट करना चाहिए।

  9. अपने एसबीआई एटीएम कार्ड नंबर को कैसे पता करें?

    अपने डेबिट कार्ड नंबर को डेबिट कार्ड पर फ्रंट में प्रिंटेड देख सकते हैं। अपनी डेबिट कार्ड को चेक करें वहां पर आपका नाम डेबिट कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट प्रिंटेड होती है।

  10. अगर मैं एटीएम पिन भूल जाता हूं तो क्या होगा?

    अगर आप अपनी एटीएम पिन भूल जाते हैं तो आपको उसे रिसेट करना होगा।

  11. एटीएम पिन को कितनी बार बदलना चाहिए? 

    अपने एटीएम पिन को नियमित रूप से हर महीना चेंज करते रहना चाहिए इससे आपका एटीएम कार्ड और बैंक अकाउंट सेफ रहता है।

  12. क्या एटीएम पिन का इस्तेमाल सिर्फ एटीएम से पैसे निकालने के लिए होता है?

    नहीं, एटीएम पर अपने डेबिट कार्ड का किसी भी तरीके से इस्तेमाल करने के लिए एटीएम पिन जरूरी होता है।

  13. कितनी बार गलत एटीएम पिन इंटर करने पर एसबीआई कार्ड ब्लॉक होता है?

    एटीएम मशीन में एसबीआई एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने पर अगर तीन बार गलत एटीएम पिन इंटर करते हैं तो आपका डेबिट कार्ड ब्लॉक हो जाता है।

2 thoughts on “एसबीआई एटीएम कार्ड एक्टिवेट और पिन जनरेट कैसे करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top