एसबीआई मे बैंक अकाउंट खोलने क लिए क्राइटेरिया
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सेविंग अकाउंट खोलने के लिए क्राइटेरिया है:
एसबीआई बैंक सेविंग अकाउंट खोलने के लिए उम्र 18 साल होनी चाहिए।
जो बैंक अकाउंट खोलना चाहता है वह इस देश का नागरिक होना चाहिए।
अगर 18 साल से उम्र कम है तो ‘माइनर’ के साथ उनके पेरेंट्स या लीगल गार्डियन को बैंक अकाउंट खोलना होगा।
जो बैंक अकाउंट खोलना चाहता है उसके पास आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ होना जरूरी है।
हर तरह के सेविंग अकाउंट के लिए अलग-अलग ‘इनिशियल डिपॉजिट अमाउंट’ डालना होता है तभी बैंक अकाउंट का अप्रूवल मिलेगा।
एसबीआई सेविंग्स अकाउंट के प्रकार
एसबीआई सेविंग अकाउंट के अलग-अलग प्रकार होते है जैसे:
- सेविंग्स बैंक अकाउंट
- बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट स्मॉल अकाउंट।
- बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट।
- सेविंग्स प्लस अकाउंट
- मोटर एक्सीडेंट्स क्लेम अकाउंट
- सेविंग्स अकाउंट फॉर माइनर
- रेजिडेंट फॉरेन करंसी (डोमेस्टिक) अकाउंट।
- इंस्टा पल्स सेविंग बैंक अकाउंट थ्रू वीडियो केवाईसी (KYC)
★ सेविंग्स बैंक अकाउंट
एसबीआई बैंक का ‘सेविंग बैंक अकाउंट’ एक बहुत ही पॉपुलर अकाउंट है इसके फायदे और फीचर्स की वजह से।
एसबीआई के इस सेविंग बैंक अकाउंट को खोलने पर कस्टमर अलग-अलग सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस अलर्ट्स, योनो एप, इंटरनेट बैंकिंग, आदि।
इसमें कोई भी मिनिमम और मैक्सिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है, एसबीआई के सेविंग बैंक अकाउंट को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खोल सकते हैं।
★ बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट स्मॉल अकाउंट
एसबीआई का बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट स्मॉल अकाउंट उन लोगों के लिए है जिनकी इनकम थोड़ी होती है।
इस बैंक अकाउंट को खोलने पर आपको कोई भी मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन इसमें मैक्सिमम अमाउंट 50,000 ही रख सकते हैं।
इस बैंक अकाउंट को कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल है वह खोल सकता है।
★ बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBDA)
एसबीआई का बेसिक सेविंग्स बैंक डिपाजिट अकाउंट एक तरह से जीरो बैलेंस अकाउंट है, जिसमें आपको कोई भी मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं पड़ती।
यह बैंक अकाउंट खोलने पर आपको कोई भी चेक बुक फैसिलिटी नहीं मिलती। आप महीने में चार फ्री कैश विड्रोल कर सकते हैं इससे ज्यादा नहीं कर सकते, इस बैंक अकाउंट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खोल सकते हैं।
★ सेविंग्स प्लस अकाउंट
एसबीआई का सेविंग्स प्लस अकाउंट मोड्स (MODS) से मिला हुआ है यानी ‘मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम्स’ जिसमें 35,000 से ज्यादा फंड्स होने पर वह ऑटोमेटेकली ‘टर्म डिपॉजिट’ में ट्रांसफर किए जाते हैं।
मॉड्यूस (MODS) की वजह से आप 1 साल से 5 साल के वक़्त के लिए डिपॉजिट कर सकते हैं। इसमे मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है।
★ मोटर एक्सीडेंट्स क्लेम अकाउंट
इसके नाम से पता चल गया होगा कि एसबीआई का ‘मोटर एक्सीडेंट क्लेम अकाउंट’ खोला जाता है, ताके ‘मोटर एक्सीडेंट क्लेम अनन्युटी डिपॉजिट’ (MACAD) के इंटरेस्ट और कंपनसेशन को प्राप्त किया जा सके।
कोर्ट या ट्रिब्यूनल से मोटर एक्सीडेंट विक्टिम्स को ‘मोटर एक्सीडेंट क्लेम अनन्युटी डिपॉजिट’ दिया जाता है।
इस बैंक अकाउंट मे एटीएम/डेबिट कार्ड, चेक बुक और इंटरनेट बैंकिंग की फैसिलिटी मिलती है।
★ सेविंग्स अकाउंट फॉर माइनर
जो 18 साल से कम होते हैं उनके लिए एसबीआई का सेविंग्स अकाउंट फॉर माइनर्स है। माइनर्स के सेविंग अकाउंट में दो प्रकार है जिनका नाम है ‘पहला कदम’ और ‘पहली उड़ान’।
जो बच्चे 10 साल की उम्र से कम है वह ‘पहला कदम बैंक अकाउंट’ अपने पेरेंट्स/गार्डियन के साथ मिलकर खोलेंगे। जो 10 साल से बड़े हैं और 18 साल से छोटे हैं वह ‘पहली उड़ान बैंक अकाउंट’ खोलेंगे खुद से।
एसबीआई में माइनर्स के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है लेकिन मैक्सिमम 10 लख रुपए ही रख सकते हैं।
★ रेजिडेंट फॉरेन करंसी (डोमेस्टिक) अकाउंट
जो लोग फॉरेन करेंसी में पैसे कमाते हैं जैसे यूएसडी, यूरो और जीबीपी में, इन फॉरेन एक्सचेंज को रखने के लिए लोग ‘एसबीआई रेजिडेंट फॉरेन करंसी अकाउंट’ खोलते हैं जिस पर कोई भी इंटरेस्ट नहीं मिलता है।
एसबीआई के इस अकाउंट पर कोई भी एटीएम कार्ड या चेक बुक फैसिलिटी नहीं मिलती। इसमें मिनिमम बैलेंस यूरो 500, यूएसडी 500 और जीबीपी 250 रखना अनिवार्य है।
★ इंस्टा प्लस सेविंग बैंक अकाउंट थ्रू वीडियो केवाईसी
एसबीआई बैंक के द्वारा इंस्टा प्लस सेविंग बैंक अकाउंट को पेपरलेस यानी सिर्फ वीडियो के जरिए केवाईसी करके बैंक अकाउंट बिना ब्रांच जाए खोला जाता है।
इस बैंक अकाउंट को खोलने के लिए सिर्फ आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
एसबीआई इंस्टा प्लस सेविंग बैंक अकाउंट को बिना एसबीआई ब्रांच जाए, एसबीआई के कर्मचारि के साथ वीडियो कॉल पर केवाईसी प्रोसेस कंप्लीट करना होता है।
एसबीआई के इंस्टा प्लस सेविंग बैंक अकाउंट खोलने पर मैक्सिमम बैंक बैलेंस 1 लाख से ज्यादा नहीं रख सकते। इस बैंक अकाउंट को आप कभी भी अपने एसबीआई ब्रांच जाकर एसबीआई रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदल सकते हैं।
स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए डॉक्यूमेंट
एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने के लिए कस्टमर के पास में इन डाक्यूमेंट्स का होना बेहद जरूरी है जैसे:
पहचान प्रमाण
आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आदि।
स्थान प्रमाण
आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आदि।
दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट है:
- पैन कार्ड
- फार्म 16 (अगर पैन कार्ड नहीं है तो)
- जो पासपोर्ट साइज फोटोस
बैंक ब्रांच जाकर एसबीआई बैंक अकाउंट खोलें
एसबीआई बैंक के किसी भी बैंक ब्रांच जाकर सेविंग्स बैंक अकाउंट खोलने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले नजदीकी एसबीआई ब्रांच पहुंचे।
स्टेप 2: अब बैंक के कर्मचारि से आप सेविंग बैंक अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म मांगे।
स्टेप 3: अब आपको ध्यान से फॉर्म को पूरी तरीके से भरना है।
स्टेप 4: अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो फॉर्म 2 भी भारी।
स्टेप 6: जो भी जानकारी फॉर्म में मांगी जा रही है, उसे अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के मुताबिक ही भरे।
स्टेप 7: फार्म के साथ केवाईसी डॉक्युमेंट्स भी देना होगा।
स्टेप 8 अकाउंट खोलते समय आपको मिनिमम अमाउंट जो की हजार रुपए हो सकता है, उसे डिपाजिट करना होगा। ( यह पैसा बैंक चार्ज नहीं करता बस आपको भरना होता है)
स्टेप 9: अकाउंट खोलने के बाद अपने लिए फ्री पासबुक और चेक बुक ले सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलें
एसबीआई बैंक से ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के दो तरीके
- पहले तरीके में योनो एसबीआई का इस्तेमाल करने के बाद बैंक ब्रांच जाना होगा।
- दूसरे तरीके में आप एसबीआई योनो एप का इस्तेमाल करके घर बैठे बिना बैंक ब्रांच जाये बैंक अकाउंट खोल सकते हैं।
1. एसबीआई योनो एप और बैंक ब्रांच के जरिए बैंक अकाउंट खोलें:
स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई योनो एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें।
स्टेप 2: इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें और ‘ओपन सेविंग अकाउंट’ (Open Savings Account) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब ‘विथ बैंक ब्रांच’ (with bank branch) ऑप्शन को सेलेक्ट करके अप्लाई पर क्लिक करें
स्टेप 4: अगर आपके पास आधार कार्ड है तो ‘ओपन विद आधार यूजिंग ई-केवाईसी’ (Open with Aadhaar using e-KYC) ऑप्शन पर क्लिक करें, अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो ‘ओपन विद ऑफीशियली वैलिड डॉक्युमेंट’ (OVD) ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अपने मोबाइल को नंबर इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें, ओटीपी आएगा उसे इंटर करें और पैन कार्ड की जानकारी इंटर करें।
स्टेप 6: अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी डालनी होगी जैसे अपनी इनकम डिटेल्स, एजुकेशन डिटेल्स, फिर सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 7: मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे सबमिट करें। उसके बाद आपको अपने नजदीकी एसबीआई बैंक ब्रांच जाना होगा डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन प्रोसेस को कंप्लीट करना होगा।
बैंक के कर्मचारी द्वारा वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा।
2. योनो ऐप से ऑनलाइन एसबीआई बैंक अकाउंट खोलें
एसबीआई का ‘इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट’ वीडियो केवाईसी से ओपन करने के लिए इन स्टेप से फॉलो करें:
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन पर ‘योनो एप’ डाउनलोड करें इंस्टॉल करें। (योनो लाइट ऐप्प नहीं)
स्टेप 2: योनो एप ओपन करने के बाद ‘ओपन सेविंग अकाउंट’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपको यहां पर ‘विथआउट ब्रांच विजिट’ (Without Branch Visit) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी।
स्टेप 5: आधार कार्ड के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें।
स्टेप 6: अब आपको अपनी दूसरी जानकारी इंटर करनी होगी, उसके बाद आपको वीडियो कॉल शेड्यूल करना होगा, यानी आप कब वीडियो कॉल के लिए तैयार है समय को तय करना होगा।
स्टेप 7: आपको वीडियो कॉल पर केवाईसी प्रोसेस कंप्लीट करना होगा, उसके बाद आपका ‘इंस्टा सेविंग अकाउंट’ खुल जाएगा।
इस तरह आप घर बैठे एसबीआई सेविंग अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं।
एसबीआई बैंक अकाउंट खोलने के चार्जेज
एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने के लिए एसबीआई कोई भी चार्ज नहीं करता लेकिन हर तरह के सेविंग बैंक अकाउंट के लिए मिनिमम अमाउंट डिपॉजिट करना होता है।
एसबीआई हेल्पलाइन नंबर
- 1800 2100
- 1800 1234
- 1800 11 2211
- 1800 425 3800
एसबीआई बैंक में अकाउंट खोलने के फायदें और नुक्सान?
एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने पर आप आइएमपीएस, आरटीजीएस और नेफ्ट पेमेंट मेथड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने पर आप चेक बुक इस्तेमाल कर सकते हैं, यूटिलिटी बिल पे कर सकते हैं, शॉपिंग के लिए पेमेंट कर सकते।
एसबीआई बैंक अकाउंट खोलने पर फ्री में पासबुक मिलती है।
एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने पर आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने पर आप डेबिट कार्ड एटीएम मशीन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज के जरिए फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट और डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं।
एक्सीडेंट इंश्योरेंस अप्लाई कर सकते हैं।
रगुलर सेविंग बैंक अकाउंट से इंटरनेशनल डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
एसबीआई के कुछ सेविंग बैंक अकाउंट में आपको कोई भी मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है।
दूसरे प्राइवेट बैंकों के मुकाबले एसबीआई बैंक में अकाउंट खोलना और इसे चलना ज्यादा सस्ता पड़ता है।
एसबीआई सेविंग अकाउंट के नुकसान
एसबीआई के ‘बेसिक स्मॉल सेविंग अकाउंट’ में आप मैक्सिमम बैलेंस 50,000 ही रख सकते हैं।
क्योंकि एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है इसलिए इसके कस्टमर भी बहुत ज्यादा है और इसी वजह से एसबीआई के ऑफलाइन काम में समय लगता है।
अगर आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपको हर काम के लिए बैंक ब्रांच जाना ही पड़ेगा।
एसबीआई सेविंग अकाउंट नॉमिनेशन क्या है?
कुछ ही समय पहले भारत सरकार ने हर सेविंग अकाउंट के लिए नॉमिनेशन फैसिलिटी को अनिवार्य कर दिया है। इसलिए एसबीआई के हर अकाउंट होल्डर को नॉमिनेशन बेनेफिशरी को ऐड करना ही होगा।
नॉमिनेशन बेनिफिशियरी में आपको एक व्यक्ति की जानकारी देनी होती है, ताकि आपके बाद इस बैंक अकाउंट का इस्तेमाल वह व्यक्ति कर सके।
जब भी आप बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए फॉर्म भरते हैं तब आपको नॉमिनी इंटर करना होता है, अगर आपका निधन होता है तो आपका नॉमिनी ही आपके बैंक अकाउंट को चला सकता है।
एसबीआई सेविंग अकाउंट फीचर
एसबीआई सेविंग अकाउंट्स के फीचर्स है:
ज्यादातर एसबीआई सेविंग अकाउंट्स में कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं पडती।
एसबीआई सेविंग अकाउंट्स के लिए नॉमिनेशन फैसिलिटी भी दी जाती है।
एसबीआई के हर सेविंग अकाउंट्स के लिए एटीएम कार्ड दिए जाते हैं।
माइनर अकाउंट्स (मैक्सिमम अमाउंट 10,0000) और स्माल सेविंग अकाउंट (मैक्सिमम अमाउंट 50,000) को छोड़कर बाकी सारे एसबीआई सेविंग अकाउंट में कोई भी मैक्सिमम बैलेंस की ज़रूरत नहीं है।
एसबीआई सेविंग अकाउंट होल्डरस 2.70% से 7.55% इंटरेस्ट कमा सकते हैं।
एसबीआई सेविंग अकाउंट होल्डर एटीएम कार्ड इस्तेमाल करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, एटीएम पर कॅश विड्रो/डिपाजिट कर सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके यूपीआई, नेफ्ट, आइएमपीएस और आरटीजीएस पेमेंट मेथड से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
अपने एसबीआई सेविंग अकाउंट को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से ऑनलाइन मैनेज कर सकते हैं।
एसबीआई सेविंग अकाउंट बंद कैसे करें?
एसबीआई सेविंग अकाउंट बंद करने के लिए इंस्टिट्यूट को फॉलो करें:
स्टेप 1: एसबीआई सेविंग अकाउंट को बंद करने के लिए आपके नजदीकी एसबीआई बैंक ब्रांच जाना होगा. ऑनलाइन एसबीआई बैंक अकाउंट बंद नहीं कर सकते।
स्टेप 2: एसबीआई बैंक को बंद करने के लिए आप फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या बैंक ब्रांच से प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेप 3: एसबीआई बैंक अकाउंट पासबुक, चेक बुक और एटीएम कार्ड को जमा करें।
स्टेप 4: अकाउंट प्रकार और उम्र के हिसाब से अकाउंट क्लोजर चार्जेस अप्लाई होते हैं। एसबीआई आपका बैंक अकाउंट बंद करने के लिए प्रक्रिया चालू करेगा कुछ दिन में आपका बैंक अकाउंट बंद करदिया जायेगा।
एसबीआई बैंक अकाउंट को व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्टर करे?
एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले इस मोबाइल नंबर ‘ 0226 90226’ को अपने फोन पर ऐड करें।
इसके बाद एसबीआई व्हाट्सएप अकाउंट पर ‘Hi’ मैसेज करें।
मैसेज करने के बाद इंस्ट्रक्शंस बताए जाएंगे उन्हें फॉलो करें। इस ‘7208933148’ नंबर पर आपको ‘WAREG अकाउंट नंबर’ मैसेज करना होगा।
इसके बाद आपका एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्टर हो जाएगा, आप व्हाट्सएप से बैंक बैलेंस और बैंक स्टेटमेंट जैसे सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
एसबीआई बैंक अकाउंट खुलने में कितने दिन लगते हैं?
एसबीआई सेविंग्स बैंक अकाउंट खोलने में ज्यादा समय नहीं लगता लेकिन ज्यादा से ज्यादा तीन से पांच दिन लग सकते हैं।
एसबीआई सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस क्या है?
कुछ एसबीआई सेविंग बैंक अकाउंट मैं मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है यह मिनिमम बैलेंस अलग-अलग बैंक अकाउंट के लिए अलग-अलग होता है। एसबीआई मिनिमम बैलेंस अमाउंट 1,000 से 3,000 के बीच हो सकता है।
क्या मै एक से जियादा एसबीआई अकाउंट खोल सकता हूँ?
आप एक से ज्यादा एसबीआई सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं जो एक कस्टमर आईडी से लिंक होंगे।
क्या एसबीआई सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आधार और पैन कार्ड ज़रूरी है?
एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड बेहद जरूरी है हालांकि आधार कार्ड ना हो तो दूसरा आईडी प्रूफ चलेगा।
क्या घर बैठे एसबीआई में खता खोल सकते हैं?
घर बैठे एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको इंस्टा सेविंग अकाउंट खोलना होगा।
एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?
एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए नजदीकी एसबीआई ब्रांच पहुंचे।
एसबीआई मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें?
एसबीआई मोबाइल बैंकिंग चालू करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना जरूरी है, तभी आप योनो मोबाइल एप्प से मोबाइल बैंकिंग चालू कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
एसबीआई में मोबाइल बैंक आप ऑनलाइन नहीं बदल सकते इसके लिए आपको एसबीआई बैंक ब्रांच जाना होगा।
क्या बिना बैंक ब्रांच के एसबीआई खता खोल सकते है?
बिना एसबीआई बैंक ब्रांच जाए सेविंग अकाउंट खोलने के लिए योनो मोबाइल एप डाउनलोड करें, ‘ओपन सेविंग अकाउंट’ के ऑप्शन पर जाकर ‘विदाउट ब्रांच’ के ऑप्शन को क्लिक करें। पूछी गई सारी जानकारी इंटर करें, ‘वीडियो केवाईसी’ कंप्लीट करें, उसके बाद आपका एसबीआई इंस्टा सेविंग अकाउंट खुल जाएगा।
एसबीआई बैंक अकाउंट खोलने के तरीके?
एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आप एसबीआई बैंक ब्रांच जाकर खोल सकते हैं।
ऑनलाइन एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने के लिए योनो एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट खोलने पर पासबुक कब मिलती है?
ब आपका एसबीआई सेविंग अकाउंट पूरी तरीके से एक्टिवेट हो जाएगा तब आपको बैंक पासबुक मिल जाएगी।
एसबीआई खाता खोलने में कितना पैसा लगता है?
एसबीआई खाता खोलने के लिए कोई अमाउंट चार्ज नहीं करता लेकिन मिनिमम डिपॉजिट अमाउंट जो अकाउंट खोलने पर डिपाजिट करना होता है 1 हजार रुपए होता है।
एसबीआई मे बैंक अकाउंट खोलने का सबसे आसान तरीका?
एसबीआई में कोई भी अकाउंट खोलने का सबसे आसान तरीका है सीधा बैंक ब्रांच जाएं और अपने सारे ज़रूरी डाक्यूमेंट्स ले जाए।
एसबीआई सेविंग्स अकाउंट में मैक्सिमम कितना पैसा रख सकते है?
ज्यादातर एसबीआई सेविंग अकाउंट में मैक्सिमम अमाउंट लिमिट नहीं होती है लेकिन एसबीआई बेसिक स्मॉल सेविंग्स अकाउंट में ₹50,000 लिमिट है और एसबीआई सेविंग अकाउंट माइनर्स के लिए लिमिट 10 लाख है।
एसबीआई सेविंग्स अकाउंट में कितना इंटरेस्ट मिलता है?
एसबीआई सेविंग अकाउंट होल्डर को 2.70% से 3.00% इंटरेस्ट रेट हर साल मिल सकता है।
एसबीआई अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर क्या होगा?
एसबीआई में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर कोई पेनल्टी नहीं लगती, एसबीआई मिनिमम बैलेंस पेनेल्टी 2020 से निकाल दिया गया है।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।