Free & Accurate Online Recurring Deposit Calculator

Recurring Deposit Calculator

Recurring Deposit Calculator

Results

Invested Amount: ₹

Estimated Returns: ₹

Total Value: ₹

Note: This calculator is for informational purposes only and provides estimates based on the input provided.

रिकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर । Recurring Deposit Calculator

रिकरिंग डिपॉजिट भी एक तरह का इन्वेस्टमेंट मेथड है जो लगभग पूरी तरीके से फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह काम करता है। रिकरिंग डिपॉजिट में आपको हर महीने फिक्स्ड डिपॉजिट करने होते हैं, नाकी फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह एक ही बार अमाउंट डिपाजिट किया जाता है। 

रिकरिंग डिपॉजिट से लोगों में नियमित रूप से इन्वेस्टमेंट करने की आदत बनती है। एक एवरेज इन्वेस्टर के लिए रिकरिंग डिपॉजिट के रिटर्न्स को हर बार सहीं कैलकुलेट करना मुश्किल होता है, इसलिए हमने इस रिकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर को बनाया है। 

अगर आप रिकरिंग डिपॉजिट में इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं या इन्वेस्ट करने वाले हैं तो प्लान करने के लिए ‘रिकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर’ बहुत जरूरी है। 

रिकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर में आपको बस डिपॉजिट अमाउंट, टेन्योर, और इंटरेस्ट रेट डालना होता है, बाकी की सारी कैलकुलेशन ये कैलकुलेटर करता है। अपने रिकरिंग डिपॉजिट से कितना रिटर्न्स कमा सकते हैं, इसका अंदाजा यह कैलकुलेटर लगाता है। 

रिकरिंग डिपॉजिट क्या है?

रिकरिंग डिपॉजिट एक तरह का इन्वेस्टमेंट है, जिसमें इन्वेस्टर्स हर महीने पेमेंट्स करते हैं और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे सेफ से करते हैं। इन्वेस्टर्स अपने मुताबिक रिकरिंग डिपॉजिट टेन्योर यानी कितने समय के लिए इन्वेस्ट करते रहना चाहते है यह तय कर सकते हैं। मिनिमम मंथली पेमेंट क्या होगा यह भी तय कर सकते हैं। रिकरिंग डिपॉजिट वाले स्कीम्स अक्सर फिक्स्ड डिपॉजिट वाले स्कीम से जियादा फ्लेक्सिबल होते हैं।

रिकरिंग डिपॉजिट ओर फिक्स्ड डिपॉजिट में क्या अंतर है?

फिक्स्ड डिपॉजिट मे आप पहले से तय किए गए समय तक पैसे इन्वेस्ट करके रखते है, जिस पर आपको इंटरेस्ट मिलता है, फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसे सिर्फ एक बार डाला जाता है। 

रिकरिंग डिपॉजिट थोड़ा अलग है, रिकरिंग डिपॉजिट में आपको हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट, फिक्स्ड समय के लिए इन्वेस्ट करते रहना होता है, इसीलिए इसको रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) कहा जाता है।

रिकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर आपकी कैसे मदद कर सकता है?

रिकरिंग डिपॉजिट यानीलगातार इन्वेस्टमेंट करते ज्यादाइसको ट्रैक करना इन्वेस्टर्स के लिए मुश्किल होता है क्योंकि इसमें इंटरेस्ट और 3 महीने में कंपाउंड होता हैं, इसके अलावा बहुत सारे दूसरी चीजउनके वजह से प्रिकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेट करना और मुश्किल हो जाता है। 

किसी मुश्किल को आसान करने के लिए हैक करेंगे डिपॉजिट कैलकुलेटर कस्टमर किया जाता है, फिर करेंगे डिपॉजिट कैलकुलेटर में आपको बस मंथली इन्वेस्टमेंट, इंटरेस्ट रेटकरंट और रिकरिंग डिपाजिट टेन्योर इंटर करना होता है। इसका इस्तेमाल करके कैलकुलेटर अपनी कैलकुलेशन करके आपको जल्दी और सही रिजल्ट दिखाता है।

Hindisavings रिकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर कैसे इस्तेमाल करें?

स्टेप 1. सबसे पहले Hindisavings।com पर जाए और रिकॉर्डिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर पेज ओपन करें।

स्टेप 2. मंथली इन्वेस्टमेंट अमाउंट इंटर करें।

सबसे पहले आपको मंथली इन्वेस्टमेंट इंटर करना होगा, मंथली इन्वेस्टमेंट यानी वह अमाउंट जो हर महीने आपको पे करना है। स्लाइडर की मदद से इंटर कर सकते हैं या डायरेक्टर अमाउंट इंटर कर सकते हैं।

स्टेप 3. इंटरेस्ट रेट प्रति वर्ष के लिए एंटर करें।

प्रति वर्ष आपको कितना इंटरेस्ट रेट मिलने वाला है उसे इंटर करें, स्लाइडर की मदद से या डायरेक्ट इंटरेस्ट रेट नंबर इंटर करें।

स्टेप 4. कितने समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, इंटर करें।

कितने समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में आप इन्वेस्ट करके पैसे रखना चाहते हैं, ये इंटर करना होगा, कैलकुलेटर में साल और महीने दोनों का ऑप्शंस है, कितने साल और कितने महीनों के लिए इन्वेस्ट करने वाले है सेलेक्ट करें।

स्टेप 5. रिजल्ट देखने के लिए ‘कैलकुलेट’ बटन पर क्लिक करें।

सारी जरूरी जानकारी जैसे मंथली इन्वेस्टमेंट, टाइम पीरियड और इंटरेस्ट रेट डालने के बाद आपको सहीं रिजल्ट मिलेगा।

  • वेस्टेड अमाउंट: तय किए गए समय तक का टोटल इन्वेस्टमेंट अमाउंट को दर्शाता है।
  • अनुमानित रिटर्न: इन्वेस्टमेंट पर आपने कितना इंटरेस्ट कमाया है, यह बताता है।
  • टोटल वैल्यू: टोटल वैल्यू यानी आपका इन्वेस्ट किया पैसा ‘प्लस’ आपके रिटर्न। 


HindiSavings का रिकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर इस्तेमाल करने के फायदे

सटीक आंकलन: इस रिकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर मे जब आप मंथली इन्वेस्टमेंट, इंटरेस्ट रेट और रिकरिंग डिपॉजिट टेन्योर इंटर करते हैं तो, य कैलकुलेटर सटीक अनुमान लगाके आपको रिजल्ट देता है। जिसमें इन्वेस्टेड अमाउंट, ऐस्टीमेटेड रिटर्न और टोटल वैल्यू की जानकारी होती है, इससे आप एक सही फैसला ले सकते हैं।

जल्दी कैलकुलेशन: आपके द्वारा डाली गई जानकारी के मुताबिक सही और जल्दी कैलकुलेट करके रिजल्ट दिखाता है, इस कैलकुलेशन को खुद से करने पर बहुत समय लगता है। इससे आपका काफी समय बचसकता है।

आसान और फ्री है: hindisavings।com रिकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इस्तेमाल करने में बिल्कुल फ्री है। आपको इस पेज को बुकमार्क करके रखना चाहिए। इस कैलकुलेटर को अपने मोबाइल पर कहीं से भी इस्तेमाल कर सकते है।

हमारा कैलकुलेटर आपको अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करने मे मदद करता है, ताकि आप एक अच्छा फैसला ले सके।

जो लोग रिकरिंग डिपॉजिट में इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं, वह अलग-अलग इंटरेस्ट रेट को इस कैलकुलेटर में इंटर करके अपने लिए अच्छा रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम सेलेक्ट कर सकते हैं।

रिकरिंग डिपॉजिट में मेच्योरिटी अमाउंट क्या है?

रिकरिंग डिपॉजिट तान्या खत्म होने के बाद आपको रिकरिंग डिपॉजिट मेच्योरिटी अमाउंट मिलता है, यह अमाउंट आपको कितना मिलेगा ये रिकरिंग डिपॉजिट के टेन्योर और इंटरेस्ट रेट पर डिपेंड है।

उदाहरण के लिए अगर आप रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में हर महीना ₹10,000 रुपए डिपॉजिट करते हैं, इस पर आपको 8% इंटरेस्ट रेट मिलता है, तो आपकी मैच्योरिटी अमाउंट कितनी होगी चलिए कैलकुलेट करते हैं:

M = R[(1+i)^n-1]/(1-(1+i)^(-1/3) )

  • M = मेच्योरिटी वैल्यू
  • R = मंथली इन्वेस्टमेंट
  • n = तिमाहियों की संख्या (Number of quarters)
  • I = इंटरेस्ट रेट / 400

R = 10,000

n = 4 x 10

i = 8 / 400 = 0।02

M = 10000 x [((1+0।02)^40)-1]/(1-((1+0।02)^(-1/3)))

M = 18,36,167।13।


रिकरिंग डिपॉजिट से हर महीने इंटरेस्ट मिल सकता है क्या?

नहीं मिलता। फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह रिकरिंग डिपॉजिट में हर महीना इंटरेस्ट नहीं मिलता है। रिकरिंग डिपॉजिट में इंटरेस्ट हर क्वार्टर (Quarter) के हिसाब से कैलकुलेट किया जाता है। एक क्वार्टर कंप्लीट होने के बाद कमाया गया इंटरेस्ट रेट, प्रिंसिपल अमाउंट में ऐड किया जाता है।

दूसरे क्वार्टर में नए प्रिंसिपल अमाउंट पर इंटरेस्ट कैलकुलेट किया जाता है और इसी तरह आगे बढ़ता है। इसलिए इन्वेस्टमेंट पीरियड में आपको इंटरेस्ट नहीं मिलता, इसके बदले इन्वेस्टमेंट पीरियड खत्म होने के बाद आपको पूरा (lump sum amount) अमाउंट मिलता है जिसमें सारा प्रिंसिपल अमाउंट और सारा इंटरेस्ट होता है। 

रिकरिंग डिपॉजिट में परेशानियां?

  • रिकरिंग डिपॉजिट में लॉक-इन पीरियड होता है, उससे पहले अगर आप अपने फंड को निकलते हैं तो आपको कोई रिटर्न नहीं मिलते।
  • दूसरे इन्वेस्टमेंट के मुकाबले रिकरिंग डिपॉजिट में कम इंटरेस्ट रेट मिलता है।
  • रिकरिंग डिपॉजिट में इंस्टॉलमेंट अमाउंट फिक्स्ड होती है।
  • समय से पहले प्री-मेच्योर विड्रोल करते हैं तो उस पर पेनल्टी लगती है।

रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोलने के लिए मिनिमम और मैक्सिमम टेन्योर कितना होता है?

रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट को कोई भी कम से कम 6 महीने के लिए खोल सकता है और यह 10 साल तक जा सकता है। रिकरिंग डिपॉजिट में आपको हर महीने पैसे इन्वेस्ट करने होते हैं, आप अपने हिसाब से टाइम पीरियड सिलेक्ट कर सकते हैं।


रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में मिनिमम मंथली इंस्टॉलमेंट कितना होता है?

अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग मिनिमम मंथली अमाउंट होता है। भारत मे बहुत सारे पब्लिक सेक्टर बैंक्स में मिनिमम रिकॉर्डिंग डिपॉजिट अमाउंट है ₹100 रुपए प्रति महीना। कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंक्स में मिनिमम मंथली अमाउंट ₹500 रुपए से शुरू होता है।

क्या रिकॉर्डिंग डिपॉजिट पर टीडीएस लगता है?

हां, आप जो रिकरिंग डिपॉजिट से इंटरेस्ट कमाते हैं वह टैक्सेबल है यानी उस पर टैक्स लगता है ।

अक्सर पूछे जानेवाले सवाल

  1. Q. क्या रिकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर को इस्तेमाल करना फ्री है?

    हां फ्री है, रिकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर को आप फ्री में, ऑनलाइन अपने मोबाइल से इस्तेमाल कर सकते।

  2. Q. क्या रिकरिंग डिपॉजिट, फिक्स्ड डिपॉजिट से अच्छा है?

    अगर आपके पास बैंक अकाउंट में पैसा रखा हुआ है तो फिक्स्ड डिपॉजिट में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आप हर महीना थोड़ा-थोड़ा पैसे जमा करते हैं तो आप रिकॉर्डिंग डिपॉजिट अकाउंट में इन्वेस्ट कर सकते हैं। 
    फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट करना है या रिकरिंग डिपॉजिट मे, ये आपको तय करना है अपने अमाउंट को देखकर। अगर आपके पास ठीक ठाक (lump sum) अमाउंट है, तो फिक्स्ड डिपॉजिट मे इन्वेस्ट करें, या फिर रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट आपको हर महीने नियमित रूप से छोटा अमाउंट इन्वेस्ट करने का मौका देता।

  3. Q. समय से पहले रिकॉर्डिंग डिपॉजिट से पैसे निकालने पर पेनल्टी लगती है?

    रिकरिंग डिपॉजिट को मैच्योरिटी से पहले तोड़ने पर आपको पेनल्टी लगती है, ये पनेल्टी अलग-अलग बैंकों की तरफ से अलग-अलग होती है। बहुत सारे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन प्रीमेच्योर विड्रोल पर 0।5% से 1%पेनल्टी लगाते हैं, रिकरिंग डिपॉजिट की मैच्योरिटी में अभी कितना टाइम है इस पर भी निर्भर करता है।

  4. Q. क्या रिकरिंग डिपॉजिट मैच्योर होने से पहले तोड़ सकते हैं?

    यह आपका सेविंग अकाउंट नहीं है जिसमें से आप जब चाहे तब पैसे विड्रोल कर सकते हैं। रिकरिंग डिपॉजिट में आप मैच्योरिटी होने से पहले विद्रोह कर सकते हैं, लेकिन इस पर आपको पेनल्टी लगती है। 

  5. Q. क्या रिकरिंग डिपॉजिट में इंटरेस्ट रेट फिक्स्ड होता है?

    रिकरिंग डिपॉजिट मे इंटरेस्ट रेट पहले से फिक्स्ड होता है। रिकरिंग डिपॉजिट शुरू करते समय ही इसे तय किया जाता है। रिकरिंग डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट आरडी टेन्योर और आरडी अमाउंट पर निर्भर करता है। 

  6. Q. 5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट में हर महीना 5000 भरने पर, मेच्योरिटी अमाउंट कितना होगा?

    अगर आप रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट 5 सालों के लिए शुरू करते हैं, जिसमें आप हर महीना ₹5,000 इन्वेस्ट करते हैं और इस पर आपको 7% इंटरेस्ट रेट मिलता है, तो 5 साल के बाद आपको ₹3,59,663 पैसे मिलेंगे मेच्योरिटी अमाउंट के तौर पर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top