आरबीएल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले और डाउनलोड

आरबीएल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले और डाउनलोड?

अगर आपका बैंक अकाउंट आरबीएल बैंक में है और आप अपने आरबीएल बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा करें।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आरबीएल अकाउंट स्टेटमेंट को कौन से तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं।

आरबीएल (RBL) अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने के तरीके?

  1. मिस्ड कॉल बैंकिंग 
  2. एसएमएस बैंकिंग 
  3. इंटरनेट बैंकिंग 
  4. मोबाइल बैंकिंग 
  5. व्हाट्सएप बैंकिंग
  6. डेबिट कार्ड
  7. पासबुक
  8. बैंक ब्रांच 

मिस्ड कॉल नंबर से आरबीएल बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले

✓ मोबाइल नंबर आरबीएल बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

✓ आरबीएल बैंक के मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर ‘+91 22 6115 6300’ को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से डायल करें।

✓ कॉल डिस्कनेक्ट हो जाने के बाद आपको एक एसएमएस आएगा जिसमें आप अपने आरबीएल अकाउंट मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।

✓ आरबीएल बैंक में चाहे आपका सेविंग अकाउंट हो या करंट अकाउंट हो आप इस नंबर को डायल करके अपना स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

एसएमएस बैंकिंग नंबर से आरबीएल मिनी स्टेटमेंट निकाले

✓ मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए और मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।

✓ एसएमएस बैंकिंग से आरबीएल मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए इस नंबर पर 9223366333 यह मैसेज भेजे: TXN <कस्टमर आईडी> <अकाउंट नंबर>

✓ मैसेज भेजने के कुछ देर बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक अकाउंट के लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस आएंगे।

आरबीएल बैंक एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?

आरबीएल बैंक की एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 9223366333 पर यह मैसेज करना होगा: REG <कस्टमर आईडी> <पूरा अकाउंट नंबर>

एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं आपको मैसेज के द्वारा जानकारी मिलेगी।

ऑनलाइन नेट बैंकिंग से आरबीएल बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें

✓ आरबीएल नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन करें।

आरबीएल नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आगे हमने स्टेप्स बताए हैं उन स्टेप्स को फॉलो करके आरबीएल नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करें।

✓ लोगिन करने के बाद होम पेज पर आप अपना अकाउंट नेम, अकाउंट नंबर और अकाउंट बैलेंस देख पाएंगे वहीं पर नीचे ‘स्टेटमेंट’ बटन होगा उस पर क्लिक करें।

✓ अब आप पीरियड/समय सेलेक्ट करके अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं।

आरबीएल बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

1. आरबीएल नेट बैंकिंग पेज पर जाकर ‘रजिस्टर’ लिंक पर क्लिक करें।

➞ आरबीएल बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और पर्सनल लोगिन पेज को ओपन करें।

➞ अब आपको ‘रजिस्टर’ लिंक पर क्लिक करना है।

2. रजिस्ट्रेशन करने के लिए 5 ऑप्शन मिलेंगे।

  1. सीआईएफ और पैन कार्ड 
  2. पासपोर्ट (सिर्फ एनआरआई और डिप्लोमेट्स के लिए)
  3. क्रेडिट कार्ड 
  4. डेबिट कार्ड 
  5. लोन अकाउंट

➞ अब आप इन 5 में से कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं, सीआईएफ और पैन कार्ड नंबर है तो उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें अगर एक्टिव डेबिट कार्ड है तो उसे सेलेक्ट करें।

3. डेबिट कार्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करें और जानकारी इंटर करें।

➞ आपको डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी जैसे डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर या एटीएम पिन।

➞ डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करने के बाद कैप्चा कोड एंटर करें सबमिट पर क्लिक करें।

➞ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।

4. सिक्योरिटी इमेज सेलेक्ट करें और उसका नाम इंटर करके अपडेट पर क्लिक करें।

5. यूजर आईडी मिलेगी और पासवर्ड बनाकर इंटर करें।

➞ अब आपको यूजर आईडी मिलेगी उसे सेव करके रखें।

➞ अब आपको लॉगिन पासवर्ड एंटर करना होगा दो बार। नया मजबूत लॉगिन पासवर्ड बनाकर इंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

➞ पासवर्ड बनने के बाद स्किप बटन पर क्लिक करें।

6. लॉगिन पेज पर जाकर उसे यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन करें।

➞ लॉगिन पेज पर जाएं यूजर आईडी इंटर करें, आपने जो इमेज सिलेक्ट किया था उसके आगे कन्फर्म पर टिक करें और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन करें।

➞ टर्म्स एंड कंडीशंस को पढ़कर ‘एग्री’ बटन पर क्लिक करें।

➞ अगले पेज में आपको सिक्योरिटी सवालों को सेलेक्ट करना है, उसके जवाब इंटर करना है फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें। भविष्य में पासवर्ड भूलने पर इन सवालों के जवाब देकर पासवर्ड बना सकते हैं।

इतना करने के बाद आप अपने आरबीएल बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन कर चुके होंगे।

ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से आरबीएल बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें

✓ आरबीएल बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन करें और 6 डिजिट एमपिन इंटर करके लॉगिन करें।

✓ लॉगिन करने के बाद होम पेज पर अकाउंट स्टेटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।

✓ अब आप अपने ट्रांजैक्शंस को देख पाएंगे।

✓ स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए ऊपर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।  

✓ डेट इंटर करें, उसके बाद ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं या ‘ईमेल’ बटन पर क्लिक करके अपnew ईमेल पर पीडीएफ भेज सकते हैं।

आरबीएल मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

1. आरबीएल बैंक के ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप ‘आरबीएल मूबैंक’ (RBL MOBank) को डाउनलोड करें।

➞ मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करने के बाद टर्म्स एंड कंडीशंस पर टिक करके, सारी परमीशंस को अनुमति दें।

2. ‘रजिस्टर एंड क्रिएट एमपिन’ बटन पर क्लिक करें। 

➞ एक्जिस्टिंग कस्टमर्स के नीचे ‘रजिस्टर एंड क्रिएट एमपिन’ (Register and Create Mpin) बटन पर क्लिक करें।

3. रजिस्टर करने के लिए 4 ऑप्शन मिलेंगे।

  1. इंटरनेट बैंकिंग (इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेटेड होनी चाहिए)
  2. सीआईएफ और डेबिट कार्ड 
  3. सीआईएफ और पैन 
  4. सीआईएफ और पासपोर्ट 

➞ आप इन चारों में से किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके आगे बढ़ सकते हैं।

➞ अगर आरबीएल बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड है तो ‘सीआईएफ और डेबिट कार्ड’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

➞ अपना सीआईएफ नंबर यानी कस्टमर आईडी एंटर करें, डेबिट कार्ड नंबर और डेबिट कार्ड पिन इंटर करें। कंटिन्यू पर क्लिक करें।

➞ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके ‘वेरीफाई’ बटन पर क्लिक करें।

4. मोबाइल वेरिफिकेशन करने के लिए सिम सिलेक्ट करें।

➞ मोबाइल वेरिफिकेशन के लिए आपको अपना सिम सिलेक्ट करना है, जो मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है उसी सिम को सेलेक्ट करें।

➞ आपके मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेजकर वेरिफिकेशन कंप्लीट होगा, इसलिए आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।

➞ कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद कुछ ही सेकंड में आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।

5. अब 6 डिजिट एमपिन बनाकर एंटर करें। आरबीएल मोबाइल बैंकिंग में लोगिन करने के लिए एमपिन इंटर करना होता है।

दो बार एमपिन इंटर करने के बाद आपका आरबीएल मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है।

इस तरफ ऑनलाइन आरबीएल मोबाइल बैंकिंग ऐप मे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

व्हाट्सएप बैंकिंग से आरबीएल बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले

 मोबाइल नंबर आरबीएल बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

✓ आरबीएल बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर ‘84335 98888’ को अपने स्मार्टफोन में सेव करें।

✓ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ऊपर दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें।

✓ कांसेंट पूछा जाएगा ‘आई एग्री’ पर क्लिक करें।

✓ ऑप्शन मे ‘लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस’ को सेलेक्ट करके आप मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

✓ अगर आप ज्यादा आरबीएल अकाउंट स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

✓ उसके बाद ऑप्शन में से लास्ट 1 मंथ, लास्ट 3 मंथ या डेट इंटर करें। आप कितने समय का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं समय सेलेक्ट करने के बाद स्टेटमेंट पीडीएफ फ़ाइल आएगी।

✓ स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें फिर अपने ‘कस्टमर आईडी’ को पासवर्ड के तौर पर इंटर करके ओपन कर सकते हैं।

इस तरह आप सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से आरबीएल बैंक मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं और अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड भी कर सकते हैं।

डेबिट कार्ड से आरबीएल बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले

डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके आरबीएल बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए नजदीकी किसी भी बैंक ब्रांच पर जाएं और अपना आरबीएल डेबिट कार्ड इंसर्ट करें।

अब अपनी भाषा चुने, अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें, एटीएम पिन इंटर करें, उसके बाद मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 

अब एटीएम से एक रिसीप्ट निकलेगी जिसमें आप अपने आरबीएल मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।

बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नंबर के आरबीएल स्टेटमेंट कैसे निकाले?

बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नंबर के आरबीएल स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको पासबुक का इस्तेमाल करना चाहिए।

नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपने पासबुक को अपडेट करें उसके बाद आप अपने सारे ट्रांजैक्शंस को पासबुक में देख सकते हैं।

बैंक ब्रांच जाकर आरबीएल बैंक में स्टेटमेंट प्राप्त करें

आरबीएल बैंक ब्रांच जाकर मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप अपनी पासबुक लेकर नजदीकी आरबीएल बैंक ब्रांच जाना होगा।

बैंक के कर्मचारियों से पासबुक और आधार कॉपी देकर बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की रिक्वेस्ट करें। आइडेंटी वेरीफाई करने के बाद बैंक कर्मचारी आपका अकाउंट स्टेटमेंट प्रिंट करके देगा। 

आरबीएल क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले?

नेट बैंकिंग से आरबीएल क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट निकालने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:

➞ आरबीएल बैंक ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें।

➞ लोगिन करने के बाद ‘क्रेडिट कार्ड’ के सेक्शन में जाए और ‘स्टेटमेंट’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 

➞ अब आपको ‘पीरियड’ सेलेक्ट करना है जितने समय का आप क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट देखना चाहते हैं।

➞ पीरियड सेलेक्ट करने के बाद आप अपने आरबीएल क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को देख पाए।

ईमेल आईडी पर हर महीने आरबीएल बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें

अपनी ईमेल आईडी पर हर महीने आरबीएल बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपकी ईमेल आईडी आरबीएल बैंक में रजिस्टर होनी चाहिए।

आपकी ईमेल आईडी रजिस्टर नहीं है तो नजदीकी आरबीएल बैंक ब्रांच जाकर अपनी ईमेल आईडी को रजिस्टर करें। ईमेल आईडी रजिस्टर होने के बाद हर महीने आपके ईमेल आईडी पर आरबीएल ई-स्टेटमेंट आती है।

आरबीएल ई-स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए पासवर्ड एंटर करना होता है और पासवर्ड आपकी कस्टमर आईडी होती है, स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड क्या होगा ईमेल पर जानकारी दी जाती है।

आरबीएल स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड क्या है?

आपको आरबीएल स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए पासवर्ड पता नहीं है तो जिस ईमेल से अपने पीडीएफ डाउनलोड किया है उसमे पासवर्ड की जानकारी होती है।

अक्सर आरबीएल अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ का पासवर्ड ‘कस्टमर आईडी’ या फिर आपके नाम के फर्स्ट 4 लेटर्स और डेट ऑफ बर्थ इस फॉर्मेट में  ड्मिमीय होता है।

जैसे अगर आपका नाम Gouse है और आपका डेट ऑफ बर्थ 08/12/1998 है तो आपका पासवर्ड यह है GOUS081298.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. आरबीएल बैंक मे अपने लास्ट 5 ट्रांजैक्शन कैसे चेक करूं?

    आरबीएल बैंक के लास्ट 5 ट्रांजैक्शन चेक करने के लिए मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा आप एसएमएस बैंकिंग या मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  2. ऑनलाइन आरबीएल बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का सबसे बेस्ट तरीका कौन सा है?

    ऑनलाइन आरबीएल मिनी स्टेटमेंट निकालने का सबसे बेस्ट तरीका है व्हाट्सएप बैंकिंग।

  3. एसएमएस भेजकर आरबीएल बैंक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं?

    हां, अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 9223366333 पर यह ‘TXN <कस्टमर आईडी> <पूरा अकाउंट नंबर>’ मैसेज भेज कर मैसेज के द्वारा आरबीएल बैंक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

  4. आरबीएल बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का व्हाट्सएप नंबर क्या है?

    आरबीएल बैंक अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए व्हाट्सएप नंबर यह है 84335 98888.

  5. आरबीएल बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का टोल फ्री नंबर क्या है?

    मिस कॉल करके आरबीएल बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का टोल फ्री नंबर यह है +91 22 6115 6300.

  6. आरबीएल बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

    आरबीएल बैंक कस्टमर केयर नंबर यह है 1800-121-9050.

  7. क्या आरबीएल बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग से अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं?

    बिल्कुल, आप व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करके आरबीएल बैंक का मिनी स्टेटमेंट देख सकते है और अकाउंट स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top