आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करने के सारे तरीके?

आरबीएल बैंक जिसकी स्थापना 1943 में की गई थी, आरबीएल बैंक को पहले रतनाकार बैंक लिमिटेड नाम से जाना जाता था। आरबीएल बैंक मे आप कई तरीकों का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

नीचे हमने आरबीएल बैंक का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक करने के सारे तरीके बताएं है।

मिस्ड कॉल (Missed Call) से आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करें

  • मोबाइल नंबर आरबीएल बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
  • आरबीएल बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर है 1800 419 0610.

आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आरबीएल बैंक के मिस्ड कॉल नंबर पर सिर्फ मिस्ड कॉल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

आरबीएल बैंक के इस टोल फ्री मिस्ड कॉल नंबर को अपने फोन से डायल करें, फिर आपको मैसेज के द्वारा आरबीएल बैंक बैलेंस भेजा जाता है।

चाहे आपका सेविंग अकाउंट है या करंट अकाउंट है बैंक के इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके कभी भी और कहीं से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

आरबीएल बैंक का कस्टमर केयर नंबर है 91 22 6115 6300.

आरबीएल बैंक का कस्टमर केयर ईमेल आईडी है customercare@rblbank.com.

एसएमएस बैंकिंग (SMS Banking) से आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करें

  • आरबीएल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
  • आरबीएल एसएमएस बैंक बैलेंस चेक नंबर है 9223366333.

अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आरबीएल बैंक के एसएमएस बैंकिंग नंबर पर मैसेज भेज कर बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

आरबीएल बैंक एसएमएस बैंकिंग फैसिलिटी का इस्तेमाल करने के लिए पहले रजिस्टर करना होगा।

आरबीएल बैंक एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?

आरबीएल बैंक एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए इस ‘9223366333’ नंबर पर यह मैसेज करें: ‘REG <कस्टमर आईडी>’

उदाहरण: अगर आपका आरबीएल बैंक कस्टमर आईडी है 1982736458899 तो मैसेज भेजें: REG 1982736458899.

आरबीएल बैंक एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन होने के बाद, बैंक बैलेंस चेक करें:

अगर आरबीएल बैंक में आपका सिंगल अकाउंट है तो अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से यह मैसेज करें ‘BAL कस्टमर आईडी’। एसएमएस के द्वारा प्रायमरी अकाउंट का बैंक बैलेंस आएगा। आरबीएल बैंक के इस ‘9223366333’ बैलेंस चेक एसएमएस नंबर पर मैसेज भेजें।

➟ आरबीएल बैंक एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए यह मैसेज भेजें: REG <कस्टमर आईडी>

➟ आरबीएल बैंक प्रायमरी अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह एसएमएस करें: BAL <कस्टमर आईडी>

➟ किसी खास आरबीएल बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज करें: BAL <कस्टमर आईडी> <अकाउंट नंबर>

➟ फिक्स डिपॉजिट इंक्वायरी के लिए यह मैसेज करें: FDINQ <कस्टमर आईडी>

➟ आरबीएल बैंक के लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस/स्टेटमेंट चेक करने के लिए यह मैसेज करें: TXN <कस्टमर आईडी>

➟ आरबीएल बैंक के किसी ख़ास अकाउंट के लास्ट 5 ट्रांजैक्शन/स्टेटमेंट चेक करने के लिए यह मैसेज करें: TXN <कस्टमर आईडी> <अकाउंट नंबर>

➟ आरबीएल बैंक एसएमएस बैंकिंग डी-रजिस्ट्रेशन करने के लिए यह मैसेज करें: DEREG <कस्टमर आईडी>

➟ एसएमएस से आरबीएल बैंक प्रायमरी अकाउंट बदलने के लिए यह मैसेज करें: SET <कस्टमर आईडी> <अकाउंट नंबर>

➟ आरबीएल बैंक का चेक (Cheque) स्टेटस जानने के लिए यह मैसेज करें: CHQSTA <कस्टमर आईडी> <अकाउंट नंबर> <चेक नंबर>

ये सारे मैसेज आरबीएल बैंक के इस ‘9223366333’ एसएमएस बैंकिंग नंबर पर भेजें।

आप ये सारे एसएमएस कीवर्ड कैपिटल लेटर्स या स्मॉल लेटर्स में भेज सकते हैं। एसएमएस भेजने के लिए आरबीएल बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करें।

किसी भी दूसरे मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजने पर बैंक बैलेंस नहीं आएगा।

Sorce: RBL Bank

नेट बैंकिंग (Net Banking) से आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करें

  • आरबीएल बैंक इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट होना चाहिए।
  • नेट बैंकिंग में लोगिन करने के लिए इंटरनेट होना चाहिए।

अगर आपकी आरबीएल बैंक इंटरनेट बैंकिंग चालू है तो इस तरह इंटरनेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

स्टेप 1: आरबीएल बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और लॉगिन करें।

इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट नहीं है तो आपको एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके पहले रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा।

स्टेप 2: लॉगिन होने के बाद होम पेज पर आप अपना अकाउंट नेम, अकाउंट नंबर और अकाउंट बैलेंस मिल जायेगा। 

स्टेप 3: यहीं से आप अकाउंट डिटेल्स और स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) से आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करें

  • आरबीएल मोबाइल ऐप में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
  • बैंक मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए और ऐप इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट होना चाहिए।

ऑनलाइन आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे सुरक्षित तरीका है मोबाइल बैंकिंग ऐप।

आरबीएल बैंक मो-बैंक (RBL Bank MoBank Mobile Banking) ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें।

लॉगिन करने के बाद होम पेज पर आप अपने अकाउंट नंबर के साथ अपना आरबीएल बैंक अकाउंट बैलेंस देख पाएंगे। 

पहली बार इंस्टॉल करने पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

आरबीएल बैंक मो-बैंक मोबाइल बैंकिंग (MoBank Mobile Banking) एप रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

◎ आरबीएल मोबाइल बैंकिंग एप इंस्टॉल करने के बाद मांगे गए परमीशंस को आलो (allow) करें।

◎ अब आप ‘रजिस्टर एंड क्रिएट एमपिन’ (Register & Create mPIN) ऑप्शन पर क्लिक करें।

◎ रजिस्ट्रेशन करने के लिए 4 अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जैसे इंटरनेट बैंकिंग, सीआईएफ और डेबिट कार्ड, सीआईएफ और पैन कार्ड नंबर, सीआईएफ और पासपोर्ट। 

◎ इन 4 में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें और जानकारी इंटर करें। अगर आपने सीआईएफ नंबर और डेबिट कार्ड को सेलेक्ट किया है तो सीआईएफ नंबर और डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

◎ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके ‘वेरीफाई’ पर क्लिक करें।

◎ रजिस्टर मोबाइल नंबर वाले सिम को सेलेक्ट करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

◎ सिम सिलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर से आरबीएल बैंक को मैसेज भेजा जाता है इसके लिए मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना चाहिए। मैसेज भेज कर मोबाइल वेरीफाई हो जाएगा।

◎ मोबाइल वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपको एमपीन क्रिएट करना होगा, अगली बार आरबीएल मोबाइल बैंकिंग ऐप में लोगिन करने के लिए एमपिन की जरूरत पड़ती है। 

6 डिजिट एमपीन दो बार इंटर करें। एमपिन इंटर करने के बाद आप आरबीएल मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन हो जाएंगे। 

◎ लॉगिन होने के बाद होम पेज पर आप अपने अकाउंट नंबर के साथ अपना आरबीएल बैंक अकाउंट बैलेंस भी देख सकते हैं। 

इस तरह आप आरबीएल मोबाइल बैंकिंग एप का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस जान सकते हैं।

यूपीआई ऐप (UPI Apps) से आरबीएल बैंक बैलेंस निकाले

क्या आपको पता है कि आप बिना इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें यूपीआई एप से आरबीएल बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  • यूपीआई एप और इंटरनेट होना चाहिए।
  • यूपीआई एप में बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर आरबीएल बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

⦾ अपने स्मार्टफोन में किसी भी यूपीआई ऐप को इंस्टॉल करें। जैसे गूगलपे, फोनपे, या पेटीएम पे।

⦾ अप आपने यूपीआई एप में मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करके अकाउंट बनाये।

⦾ अब यूपीआई एप में अपना आरबीएल बैंक अकाउंट लिंक करें।

⦾ आरबीएल बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन बना ले।

⦾ अब आपको यूपीआई एप में ‘बैलेंस चेक’ का ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद यूपीआई पिन इंटर करें। आपका आरबीएल बैंक बैलेंस आपके स्क्रीन पर दिखेगा।

इस तरह आप किसी भी यूपीआई एप का इस्तेमाल करके आरबीएल बैंक बैलेंस निकाल सकते हैं।

ऑनलाइन तेजी से आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका यूपीआई एप है। 

व्हाट्सएप (WhatsApp) बैंकिंग नंबर से आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करें

  • मोबाइल नंबर आरबीएल बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
  • व्हाट्सएप बैंकिंग इस्तेमाल के लिए इंटरनेट होना चाहिए।
  • आरबीएल बैंक बैलेंस चेक व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर है 84335 98888. 

मोबाइल नंबर और इंटरनेट का इस्तेमाल करके आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

◎ सबसे पहले आरबीएल बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर ‘84335 98888’ को अपने स्मार्टफोन में सेव करें।

◎ व्हाट्सएप ओपन करके इस नंबर पर ‘Hi’ मैसेज करें।

◎ अब रिप्लाई में जो इंस्ट्रक्शंस आते है, उन्हें फॉलो करना होगा।

◎ अपनी लैंग्वेज चुनने के बाद ‘बैलेंस इंक्वारी’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

◎ बैलेंस इंक्वायरी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद व्हाट्सएप पर आपको रिप्लाई में आपका आरबीएल बैंक बैलेंस भेजा जाएगा।

इस तरह आप सिर्फ व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके आरबीएल बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

पासबुक (Passbook) से आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करें

  • अपडेटेड आरबीएल बैंक पासबुक होनी चाहिए।

क्या आपको पता है कि आप बिना इंटरनेट के आरबीएल बैंक बैलेंस चेक कर सकते है, बिना इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको पासबुक का इस्तेमाल करना चाहिए।

आरबीएल बैंक की तरफ से अपने हर कस्टमर को बैंक अकाउंट खोलने पर पासबुक मिलती है आप इसी पासबुक से बैंक बैलेंस जान सकते हैं। 

अगर आपकी पासबुक अपडेटेड नहीं है तो पहले अपनी पासबुक को अपडेट कर ले। आरबीएल बैंक पासबुक अपडेट करने के लिए नजदीकी आरबीएल बैंक ब्रांच जाए और पासबुक प्रिंटिंग मशीन के जरिए पासबुक अपडेट करें।

पासबुक अपडेट होने के बाद आप आरबीएल बैंक बैलेंस निकालने के अलावा सारे ट्रांजैक्शंस को भी जान सकते है।

अकाउंट स्टेटमेंट (Account Statement) से आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करें 

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आरबीएल बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को चेक करके भी बैंक बैलेंस जान सकते है।

इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट/इ-स्टेटमेंट देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

ईमेल के द्वारा पीडीएफ फॉर्मेट में जो इ-स्टेटमेंट आते हैं, उसमें आप अपने बैंक बैलेंस को भी देख सकते हैं 

आप अपने फिजिकल बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को पासबुक के जरिए भी जान सकते हैं। 

एटीएम (ATM) से आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करें

  •  एक्टिव आरबीएल एटीएम कार्ड होना चाहिए।

एटीएम से आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें: 

स्टेप 1: नजदीकी आरबीएल एटीएम पर जाए और अपना कार्ड इन्सर्ट करें।

स्टेप 2: अपनी लैंग्वेज चुने और एटीएम पिन इंटर करें।

स्टेप 3: अब आपको बैलेंस इंक्वायरी या बैलेंस चेक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: अब एटीएम स्क्रीन पर आरबीएल बैंक बैलेंस दिखेगा। यहां से आप अपने अकाउंट बैलेंस का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

क्या USSD से आरबीएल बैंक बैलेंस चेक कर सकते है?

यूएसएसडी फैसिलिटी का इस्तेमाल बैंक बैलेंस चेक करना मुश्किल है, यह मेथड बहुत पुराना है। आज के समय में बहुत सारे नए मैथर्ड हैं, जिनके जरिया आसानी से आरबीएल बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. मिस कॉल से आरबीएल बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

     मिस कॉल करके आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आरबीएल के इस 18004190610 टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करें। इसके बाद एसएमएस के द्वारा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक बैलेंस आएगा।

  2. एसएमएस से आरबीएल बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

    एसएमएस करके बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आरबीएल बैंक के एसएमएस बैंकिंग नंबर 9223366333 पर यह मैसेज भेजे: BAL <कस्टमर आईडी>, मैसेज भेजने के बाद आपके ‘प्रायमरी अकाउंट’ का बैंक बैलेंस मैसेज के द्वारा आएगा।

  3. क्या बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक ब्रांच जाना जरूरी है?

    नहीं, बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक ब्रांच जाना जरूरी नहीं है। घर बैठे अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन आरबीएल बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग या यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। ऑफलाइन आप मिस कॉल सर्विस या एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  4. आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कैसे करें?

    इंटरनेट बैंकिंग से आरबीएल बैंक बैलेंस जानने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन होना ज़रूरी है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके नेट बैंकिंग में लॉगिन करें, फिर होम पेज पर आरबीएल बैंक बैलेंस को देख सकते है।

  5. स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने का बेस्ट तरीका कौन सा है?

    स्मार्टफोन से बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे बेस्ट तरीका है उसी बैंक के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना, इसके अलावा आप व्हाट्सएप बैंकिंग या किसी भी यूपीआई एप का इस्तेमाल करके भी स्मार्टफोन से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  6. ऑनलाइन आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड कौन सा है?

    ऑनलाइन आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे बेस्ट मेथड है और मोबाइल बैंकिंग एप (RBL Bank MoBank Mobile Banking), इस मोबाइल ऐप से आरबीएल बैंक बैलेंस आप बहुत तेजी से और सुरक्षित तरीके से जान सकते है।

  7. एटीएम कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

    एटीएम कार्ड से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए नजदीकी एटीएम जाना होगा। कार्ड इंसर्ट करने के बाद आपको एटीएम पिन इंटर करके, बैलेंस इंक्वायरी ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

  8. ऑफलाइन आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड कौन सा है?

    ऑफलाइन आरबीएल बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे बेस्ट मेथड है मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग।

  9. आरबीएल बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?

    मिस कॉल करके आरबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नंबर है 1800 419 0610.

  10. क्या सिर्फ आरबीएल एटीएम से ही बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं?

    नहीं, आप किसी भी नजदीकी एटीएम पर जाकर आरबीएल एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  11. मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है?

    बिल्कुल, मिस कॉल बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग के लिए मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना जरूरी है, तभी आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  12. आरबीएल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?

    मोबाइल नंबर से आरबीएल बैंक मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए इस 9223366333 नंबर पर यह ‘TXN <कस्टमर आईडी>’ मैसेज करें।

  13. क्या बिना मोबाइल नंबर के आरबीएल बैंक बैलेंस चेक कर सकते है?

    ऑनलाइन बिना मोबाइल नंबर के आप आरबीएल बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते। ऑफलाइन आप बिना मोबाइल नंबर के पासबुक से बैंक बैलेंस जान सकते हैं।

  14. क्या बैंक ब्रांच जाकर आरबीएल बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?

    अगर आप ऑनलाइन किसी भी मेथड से बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं तो आपको बैंक ब्रांच जाना चाहिए। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top