पंजाब एंड सिंध बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले और डाउनलोड करें

पंजाब एंड सिंध बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले और डाउनलोड करें?

अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब एंड सिंध बैंक मे है और आप अपने बैंक अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट को देखना चाहते हैं और डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप किन तरीकों का इस्तेमाल करके पंजाब एंड सिंध बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे चेक कर सकते हैं।

मिस्ड कॉल नंबर से पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले

*️⃣ मोबाइल नंबर पंजाब एंड सिंध बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

*️⃣ मिस्ड कॉल करने के बाद मैसेज प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।

⦿ पंजाब एंड सिंध बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक मोबाइल नंबर है 7039035156.

⦿ ऊपर दिए गए नंबर पर कॉल करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज आएगा जिसमें आप अपने मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।

मिस कॉल बैंकिंग नंबर से बिना इंटरनेट के मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

एसएमएस बैंकिंग नंबर से पंजाब एंड सिंध मिनी स्टेटमेंट निकाले

*️⃣ मोबाइल नंबर पंजाब एंड सिंध बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

*️⃣ एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

⦿ एसएमएस बैंकिंग से पंजाब एंड सिंध बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज करें: PBAL <अकाउंट नंबर> <एसएमएस बैंकिंग पासवर्ड>

उदहारण: PBAL 98765432119111 4321.

⦿ पंजाब एंड सिंध बैंक एसएमएस बैंकिंग से बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने के इन नंबर पर मैसेज भेजें 9773056161 या 8082656161.

⦿ एसएमएस बैंकिंग से पंजाब एंड सिंध मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए यह मैसेज करें: PTXN <अकाउंट नंबर> <एसएमएस बैंकिंग पासवर्ड>

मैसेज भेजने के बाद लास्ट 3 ट्रांजैक्शंस आपको मैसेज के द्वारा प्राप्त होंगे।

उदहारण: PTXN 98765432119111 4321.

⦿ एसएमएस बैंकिंग से पंजाब एंड सिंध बैंक एसएमएस बैंकिंग पासवर्ड बदलने के लिए यह मैसेज करें: PPWD <नया पासवर्ड> <पुराना पासवर्ड> 

उदहारण: PPWD 5678 4321.

इस तरह आप बिना इंटरनेट के अपने फोन से मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

पंजाब एंड सिंध बैंक एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और एसएमएस बैंकिंग पासवर्ड कैसे बनाएं

एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास पीएसबी ऑनलाइन (PsbOnline) यानी इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस होना चाहिए।

अगर आपकी नेट बैंकिंग एक्टीवेट नहीं है तो हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी है। नेट बैंकिंग में लोगिन करने के बाद ‘रिक्वेस्’ (Requests) मेनू में जाकर ‘एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर’ करें।

उसके बाद एसएमएस बैंकिंग पासवर्ड बनाएं, एसएमएस बैंकिंग पासवर्ड बनाने के लिए नेट बैंकिंग में लॉगिन करके प्रेफरेंस (Preferences) मेनू में जाकर पासवर्ड को बना सकते हैं।  मैसेज भेज कर मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए एसएमएस बैंकिंग पासवर्ड की जरूरत है।

ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से पंजाब एंड सिंध अकाउंट स्टेटमेंट निकाले

*️⃣ मोबाइल नंबर पंजाब एंड सिंध बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

*️⃣ पंजाब एंड सिंध बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर होना चाहिए।

⦿ पंजाब एंड सिंध बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन करें।

पंजाब एंड सिंध बैंक नेट बैंकिंग एक्टीवेट नहीं किया है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।

⦿ लोगिन करने के बाद डैशबोर्ड में आपको ‘माय अकाउंट’ (My Account) ऑप्शन पर क्लिक करें।

⦿ आपके बैंक अकाउंट की जानकारी आएगी ‘मोर डिटेल्स’ (More Details) ऑप्शन पर क्लिक करें। 

⦿ अगले पेज में आप अपने मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं, विशेष समय के स्टेटमेंट चेक करने के लिए ‘डिटेल स्टेटमेंट’ (Detail Statement) ऑप्शन पर क्लिक करें।

⦿ ‘पीरियड’ में आपको समय तय करना होगा जैसे लास्ट वीक, करंट मंथ, 4 महीने, हाफ ईयर, 1 साल, आदि। आप जितने समय का स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

इसके अलावा आप ‘डेट रेंज’ (Date Range) ऑप्शन में दो डेट डाल कर, दोनों डेट के बीच के स्टेटमेंट देख सकते हैं।

⦿ पीरियड सेलेक्ट करने के बाद ‘गेट स्टेटमेंट’ (Get Statement) बटन पर क्लिक करें। अब आपको सारे ट्रांजैक्शंस दिख जाएंगे।

⦿ इस स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए ‘डाउनलोड पीडीएफ’ (Download PDF) बटन पर क्लिक करें। अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

इस तरह ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से पंजाब एंड सिंध अकाउंट स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

पंजाब एंड सिंध बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

*️⃣ मोबाइल नंबर पंजाब एंड सिंध बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

*️⃣ पंजाब एंड सिंध बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।

➞  पंजाब एंड सिंध बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और ‘रिटेल बैंकिंग’ (Retail Banking) मे ‘रजिस्टर’ (Register) बटन पर क्लिक करें।

➞ सबसे पहले आपको अपने अकाउंट डिटेल्स इंटर करनी होगी जैसे आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर, कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर और ईमेल आईडी।

कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर आप अपनी पासबुक से जान सकते हैं।

‘टर्म्स एंड कंडीशंस’ एक्सेप्ट करने के लिए बॉक्स पर टिक करें और ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।

➞ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट ओटीपी आएगा उसे इंटर करें।

➞ अब यूजर ऑथराइजेशन के लिए दो ऑप्शन होंगे।

  • डेबिट कार्ड 
  • बैंक टोकन 

➞ डेबिट कार्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करके डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करें जैसे 16 डिजिट डेबिट कार्ड नंबर, डेबिट कार्ड एक्सपायरी डेट और कार्ड पिन। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।

➞ अगले पेज में लॉगिन यूजरनेम ओर लॉगिन पासवर्ड बनाना होगा।

‘सेट यूजरनेम’ ऑप्शन मे आपको अपना यूजर नेम, बैंक के पॉलिसी के मुताबिक बनाना होगा।

उसके बाद ‘सेट पासवर्ड’ (Set Password) के ऑप्शन में पासवर्ड एंटर करें और ‘कन्फर्म पासवर्ड’ में भी सेम पासवर्ड एंटर करें और ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।

यूजरनेम और पासवर्ड आपको याद रहना चाहिए, हर बार लोगिन करने इनकी जरूरत पड़ती है।

➞ यूपीआई आईडी बनाने का ऑप्शन आएगा आप इसे स्किप भी कर सकते हैं।

➞ अगले पेज में आपको ‘सेट एमपिन’ ऑप्शन आएगा आपको 6 डिजिट एमपिन इंटर करना होगा दो बार। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।

आसानी से लॉगिन करने के लिए एमपिन इंटर करना होता है।

➞ आखरी ऑप्शन में आपको टिपिन (TPIN) सेट करना होगा। इंटरनेट बैंकिंग से किसी भी ट्रांजैक्शन करने के लिए टिपिन की जरूरत पड़ती है।

दो बार टीपिन इंटर करने के बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। अब आपका पंजाब एंड सिंध नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है।

➞ लॉगिन पेज पर जाकर यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें, कैप्चा इंटर करके लॉगिन पर क्लिक करें। फिर ओटीपी सबमिट करें आप इस तरह लॉगिन कर सकते हैं।

ऑनलाइन पंजाब एंड सिंध बैंक मोबाइल बैंकिंग से स्टेटमेंट डाउनलोड करें

*️⃣ पंजाब एंड सिंध बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

⦿ पंजाब एंड सिंध बैंक के ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप ‘पीएसबी यूनिक’ (PSB UnIC) को डाउनलोड करें और रजिस्ट्रेशन करें।

⦿ रजिस्ट्रेशन करने के बाद एमपिन इंटर करके लॉगिन करें। 

⦿ होम पेज से आपको ‘माय एकाउंट्स’ (My Accounts) के सेक्शन में ‘अकाउंट डिटेल्स’ (Account Details) ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको ‘डिटेल स्टेटमेंट’ (Detailed Statement) ऑप्शन पर क्लिक करना है।

⦿ ‘पीरियड’ में आपको समय तय करना होगा जैसे लास्ट वीक, करंट मंथ, 4 महीने, हाफ ईयर, 1 साल, आदि। आप जितने समय का स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

इसके अलावा आप ‘डेट रेंज’ ऑप्शन में दो डेट डाल कर, दोनों डेट के बीच के स्टेटमेंट देख सकते हैं।

⦿ पीरियड सेलेक्ट करने के बाद ‘गेट स्टेटमेंट’ बटन पर क्लिक करें। अब आपको सारे ट्रांजैक्शंस दिख जाएंगे।

⦿ अब इस स्टेटमेंट की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको स्क्रॉल करके नीचे ‘डाउनलोड पीडीएफ’ (Download PDF) बटन पर क्लिक करना होगा।

इस तरफ ऑनलाइन बैंक मोबाइल बैंकिंग से पंजाब एंड सिंध बैंक स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

पंजाब एंड सिंध मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

*️⃣ मोबाइल नंबर पंजाब एंड सिंध बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

*️⃣ मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।

*️⃣ पंजाब एंड सिंध बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।

➞ पंजाबी एंड सिंध बैंक की ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप ‘पीएसबी यूनिक’ को डाउनलोड करें।

➞ मांगी गई सारी परमिशन को आलो करें। ‘एक्जिस्टिंग रिटेल अकाउंट’ (Existing Retail Account) सेक्शन में ‘रिटेल अकाउंट’ (Retail Account) पर क्लिक करें।

➞ टर्म्स एंड कंडीशंस पर टिक करें और ‘सेंड एसएमएस’ बटन पर क्लिक करें। सिम सिलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेज कर वेरिफिकेशन किया जाएगा।

➞ अब अकाउंट जानकारी इंटर करनी होगी जैसे रजिस्टर मोबाइल नंबर, कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर और ईमेल आईडी। 

इसके बाद ‘आई एग्री टर्म्स एंड कंडीशंस’ पर टिक करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

➞ अब ‘यूजर एथेंटिकेशन’ (User Authentication) के लिए डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी जैसे डेबिट कार्ड नंबर, डेबिट कार्ड एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन। नेक्स्ट पर क्लिक करें। 

डेबिट कार्ड के अलावा आप ‘बैंक टोकन’ को इंटर करके भी ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं, बैंक ब्रांच जाकर टोकन/ पासवर्ड प्राप्त प्राप्है।

➞ यूजरनेम और पासवर्ड बनाकर इंटर करें।

अगले पेज में आपको अपना यूनिक ‘यूजर नेम’ बनाकर इंटर करना होगा। यूजरनेम आपको यूनिक बनाना होगा तभी आगे बढ़ सकते हैं।

अब पासवर्ड बनाकर दो बार इंटर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। यूजरनेम और पासवर्ड मोबाइल बैंकिंग मैं लोगिन करने के लिए इंटर करना होता है। इसलिए इन्हे नोट करके सुरक्षित  जगह पर रखें।

➞ यूपीआई आईडी बनाने का ऑप्शन आएगा, इसे आप स्किप भी कर सकते हैं।

➞ अब 6 डिजिट एमपिन (MPIN) इंटर करें दो बार और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

➞ लास्ट स्टेप मैं आपको 6 डिजिट टीपिन (TPIN) इंटर करना होगा दो बार सबमिट पर क्लिक करें। अब आपका पंजाब एंड सिंध बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है।

➞ लोगिन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन कर सकते हैं, इसके अलावा आप सिर्फ 6 डिजिट एमपिन इंटर करके भी लॉगिन कर सकते।

कस्टमर केयर से पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

पंजाब एंड सिंध बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर है 1800 419 8300. कस्टमर केयर पर कॉल करने के बाद आईवीआर वॉइस से जो इंस्ट्रक्शंस आते हैं उन्हें फॉलो करते हुए अपनी आइडेंटिटी को वेरीफाई करें।

यहां पर आपको अपना अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी जैसी जानकारी देकर वेरिफिकेशन करना होता है। उसके बाद आप मिनी स्टेटमेंट को जान सकते हैं। 

अगर आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग के जरिए मिनी स्टेटमेंट नहीं देख पा रहे हैं तभी कस्टमर केयर पर कॉल करें। 

ऑनलाइन व्हाट्सएप बैंकिंग से पंजाब एंड सिंध मिनी स्टेटमेंट चेक करें

*️⃣ मोबाइल नंबर पंजाब एंड सिंध बैंक मे रजिस्टर होना चाहिए।

⦿ अपने स्मार्टफोन में पंजाब एंड सिंध बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर ‘7799962838’ को सेव करें।

⦿ व्हाट्सएप पर जाकर ‘Hi’ सेंड करें, मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके वेरीफाई करें।

⦿ ‘अकाउंट सर्विसेज’ में आपको ‘मिनी स्टेटमेंट’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

⦿ इसके बाद आपके व्हाट्सएप पर मिनी स्टेटमेंट की जानकारी आएगी।

पंजाब एंड सिंद बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए सबसे आसान और फास्ट तरीका है व्हाट्सएप बैंकिंग।

एटीएम से पंजाब एंड सिंध मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

*️⃣ पंजाब एंड सिंध बैंक का एक्टिव एटीएम कार्ड होना चाहिए।

⦿ नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाए और अपना पंजाब एंड सिंध बैंक एटीएम कार्ड को इन्सर्ट करें।

⦿ अपना एटीएम पिन एंटर करें उसके बाद मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

⦿ अब एटीएम से आपको एक रिसीप्ट मिलेगी जिसमें आप अपनी मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।

इस तरह डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

पासबुक से पंजाब एंड सिंध बैंक स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

*️⃣ पंजाब एंड सिंध बैंक की अपडेट पासबुक होनी चाहिए।

नजदीकी पंजाब एंड सिंध बैंक ब्रांच जाकर अपने पासबुक को अपडेट करके ट्रांजेक्शन देख सकते हैं।

पासबुक के जरिए आप बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नंबर के अपने सारे स्टेटमेंट को देख सकते हैं।

बैंक ब्रांच जाकर बैंक के रिप्रेजेंटेटिव से मिनी स्टेटमेंट रिक्वेस्ट कर सकते हैं, वह आपकी आइडेंटिटी वेरीफाई करके आपको अकाउंट स्टेटमेंट का प्रिंट निकाल कर देंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए मिस्ड कॉल नंबर क्या है?

    पंजाब एंड सिंह मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए इस 7039035156 नंबर पर मिस कॉल करें।

  2. ऑनलाइन पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    ऑनलाइन पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

  3. बिना इंटरनेट के पंजाब एंड सिंध बैंक में स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    बिना इंटरनेट के पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल करें।

  4. बिना मोबाइल नंबर के पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    ऑनलाइन बिना मोबाइल नंबर के पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट नहीं देख सकते, आपको पासबुक अपडेट करना होगा तभी आप बिना मोबाइल नंबर के स्टेटमेंट देख सकते है।

  5. ऑनलाइन पंजाब एंड सिंध ई-स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

    ऑनलाइन पंजाब एंड सिंध बैंक ई-स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग मे लॉगिन करें।

  6. डेबिट कार्ड से पंजाब एंड सिंध मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?

    अपनी एक्टिव डेबिट कार्ड को लेकर नजदीक किसी भी एटीएम पर जाए और अपना कार्ड इंसर्ट करें उसके बाद एटीएम पिन इंटर करें, मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें आपको एक रिसीप्ट मिलेगी जिसमें आप मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top