केवाईसी क्या है?
केवाईसी (KYC) का फुल फॉर्म है ‘नो योर कस्टमर’ (Know Your Customer) इस मेथड का इस्तेमाल करके बहुत सारे बैंक और इंस्टीट्यूशन अपने कस्टमर आइडेंटी को वेरीफाई करते हैं। चाहे आपको बैंक अकाउंट खोलना हो या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना हो, फिक्स्ड डिपॉजिट हो या लोन के लिए अप्लाई करना हो।
किसी भी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से ये सारे काम करने के लिए आपको पर्सनल और बिजनेस डॉक्यूमेंट के जरिए अपनी आइडेंटिटी को वेरीफाई करना होता है। इसी को केवाईसी कहते हैं।
आरबीआई ने सख्त निर्देश दिये है कि कोई भी बैंक अपने कस्टमर का ट्रांजैक्शंस नहीं करेगा, तब तक के कस्टमर उनका केवाईसी प्रोसेस कंप्लीट ना करें।
अब आपको पता चल गया होगा की केवाईसी क्या होता है इसे क्यों लाया गया है।
पीएनबी केवाईसी फॉर्म क्यूँ भरा जाता है?
जब कोई भी बैंक एनएक्टिव (Inactive) हो जाता है या बहुत लंबे समय तक उसका केवाईसी नहीं किया जाता है तो किसी भी बैंक का इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए केवाईसी की जाती है।
जो भी ट्रांजैक्शन हो रहे हैं वह लीगल तरीके से हो रहे हैं और सही कस्टमर से हो रहे हैं यह जानने के लिए कस्टमर केवाईसी जरूरी होती है।
यह हर बैंक की जिम्मेदारी होती है कि वह केवाईसी स्टैंडर्ड को फॉलो करें और और अगर वह इसमें पीछे रह जाते हैं तो उन्हें पेनल्टी भी लग सकती है।
पंजाब नेशनल बैंक में आप बैंक ब्रांच जाकर केवाईसी फॉर्म भर के केवाईसी अपडेट कर सकते हैं और ऑनलाइन भी केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।
केवाईसी कब जरूरी हो जाती है?
आज के समय में आप बैंक से अकाउंट खोल रहे हो या डिपॉजिट कर रहे हो या फिर लोन के लिए अप्लाई कर रहे हो आपको केवाईसी पहले करना ही होता है, तभी आपका अकाउंट वगैरा खुलता है।
अगर आप बैंक के पहले से कस्टमर हैं तो आपको समय-समय पर केवाईसी करना होता है।
पीएनबी केवाईसी फॉर्म के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट
भारत सरकार के द्वारा टोटल 6 ऐसे डॉक्यूमेंट को चुना गया है जिनको वैलिड ऑफिशल डॉक्युमेंट माना गया है।
आईडेंटिटी प्रूफ
- यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर जिस भी डॉक्यूमेंट में होते है, जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, लाइसेंस और पासपोर्ट।
- पैन कार्ड
- आईडी कार्ड जिसको प्रोफेशनल बॉडीज या यूनिवर्सिटीज द्वारा दिया जाता है जैसे ICWAI, ICAI, बर काउंसिल, आदि।
- फोटो आईडी कार्ड जिसको सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट द्वारा दिया जाता है।
एड्रेस प्रूफ
- राशन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज लीज, रजिस्टर सेल एग्रीमेंट और हाउस प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पेपर।
- पिछले 3 महीने के यूटिलिटी बिल्स जैसे इलेक्ट्रिसिटी बिल, टेलीफोन बिल, गैस बिल।
- पिछले 3 महीने के पासबुक अकाउंट स्टेटमेंट।
- एड्रेस चेंज के लिए हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जज की तरफ से अटेस्टेशन।
इन बॉडीज की तरफ से प्रूफ ऑफ़ रेजिडेंस:
- शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक
- शेड्यूल कोऑपरेटिव बैंक
- मल्टीनेशनल फॉरेन बैंक
- गजेटेड ऑफिसर
- नोटरी पब्लिक
- गवर्नमेंट बॉडीज
- स्टेट्यूटरी अथॉरिटीज।
पीएनबी केवाईसी फॉर्म कैसे भरे?
पीएनबी केवाईसी फॉर्म भरने के लिए पहले बैंक ब्रांच जाये और पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी फॉर्म हासिल करें या फिर आप डाउनलोड भी कर सकते है।
⦿ ब्रांच नेम और डेट (Branch Name and Date)
➜ आपके पासबुक में आपको अपना ब्रांच नेम मिल जाएगा। ब्रांच नेम लिखें।
➜ फॉर्म सबमिट करने की डेट लिखें।
⦿ नाम और कस्टमर आईडी (Name and Customer ID)
➜ फर्स्ट नेम मिडिल नेम और लास्ट नेम में सही और पूरा नाम लिखें।
➜ फर्स्ट नाम के ऑप्शन में अपना पहला नाम, मिडल नेम के ऑप्शन में अपना मिडिल नेम और लास्ट नेम ऑप्शन में अपना लास्ट नेम। अगर आपका मिडल नेम नहीं है तो उसे खाली छोडें।
➜ कस्टमर आईडी पता है तो लिखें और नहीं पता है तो खाली छोडें।
⦿ अकाउंट नंबर और CKYCR ID
➜ अकाउंट नंबर के ऑप्शन में अपने पासबुक से देखकर सही अकाउंट नंबर लिखें।
➜ अगर CKYCR ID पता है तो लिखें नहीं पता है तो छोड़ दे।
⦿ फोटो और सिग्नेचर (Photo and Signature)
➜ फार्म के बीच में आपको फोटो बॉक्स ऑप्शन दिखेगा, वहां पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए।
➜ फोटो के साइड में सिग्नेचर और थम के ऑप्शन/बॉक्स में अपना अंगूठा (Thumb) लगाएं या फिर सिग्नेचर (Signature) करें।
➜ अगर जॉइंट अकाउंट है तो अकाउंट में कितने अकाउंट होल्डर उन सबकी सिग्नेचर चाहिए।
⦿ पर्सनल इनफॉरमेशन (Personal Information)
➜ जेंडर (Gender) के ऑप्शन में आप मेल (Male) है या फीमेल (Female) है लिखें। अगर मेल और फीमेल लिखा हुआ है तो आपको सिर्फ टिक करना होगा, मेल या फीमेल पर।
➜ डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth ‘DOB’) के सेक्शन में आपको अपनी सही डेट ऑफ बर्थ लिखनी है। आपके डॉक्यूमेंट में जो डेट ऑफ बर्थ है वही लिखे।
➜ आप अपना फादर नेम और मदर नेम दोनों लिखें।
➜ रेजिडेंशियल स्टेटस में ओनड (Owned) लिख सकते हैं अगर आपका खुद का घर है, अगर रेंटेड घर में रहते हैं तो रेंटेड (Rented) लिखें।
➜ पैन कार्ड नंबर (PAN Card No) ऑप्शन में आपको पैन कार्ड नंबर लिखना है। पैन कार्ड नहीं है तो आपको फॉर्म 60 भरना होगा और इस पीएनबी केवाईसी फॉर्म के साथ सबमिट करना होगा।
➜ प्रोफेशन/एक्टिविटी (Profession/Activity) के ऑप्शन में आप क्या काम करते हैं लिखें। जैसे स्टूडेंट, प्रोफेशनल, बिजनेस, डॉक्टर, इंजीनियर, आदि।
➜ एनुअल इनकम (Annual Income) ऑप्शन में आप साल में कितने पैसे कमाते हैं उसे लिखें। आपको अमाउंट लिखना होता है।
⦿ आइडेंटी/ऐड्रेस डीटेल्स (Identity / Address Details)
➜ ‘ओवीडी (OVD) टाइप’ ऑप्शन में आपको अपना डॉक्यूमेंट नाम लिखना होगा जैसे आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस। ओवीडी (OVD) का मतलब होता है ‘ऑफीशियली वैलिड डॉक्युमेंट’।
➜ यहां पर जिस डॉक्यूमेंट का नाम लिखोगे वही डॉक्यूमेंट की कॉपी आपको इस फार्म के साथ सबमिट करनी होगी।
➜ ‘ओवीडी (OVD) नंबर’ ऑप्शन में आपके डॉक्यूमेंट नंबर लिखना है जैसे आधार कार्ड नंबर। जिस डॉक्यूमेंट का नाम ऊपर लिखा था उसी डॉक्यूमेंट का नंबर इस ऑप्शन में लिखें।
➜ अगर आप आधार कार्ड को सेलेक्ट करते हैं तो ओवीडी (OVD) ‘इश्यू डेट’ और ‘एक्सपायरी डेट’ लिखने की जरूरत नहीं है। अगर ड्राइविंग लाइसेंस को सेलेक्ट किया था तो ड्राइविंग लाइसेंस का इशू डेट और एक्सपायरी डेट लिखें।
➜ ‘एड्रेस बॉक्स’ में आपको अपना पूरा एड्रेस लिखना है ‘ऑफीशियली वैलिड डॉक्युमेंट’ के लिए जो डॉक्यूमेंट आप सबमिट करने वाले हैं उसी में देखकर यहां पर एड्रेस लिखें।
➜ डिस्ट्रिक्ट, स्टेट और पिन कोड के लिए अलग-अलग बॉक्स होंगे वहीं पर वह जानकारी लिखें।
➜ अगर आपका ‘परमानेंट एड्रेस’ और ‘करंट एड्रेस/ कम्युनिकेशन ऐड्रेस’ अलग है तो दो बार अलग-अलग एड्रेस लिखने होंगे। अगर दोनों एड्रेस एक ही है तो आपको सिर्फ एक बार एड्रेस लिखने की जरूरत है।
⦿ सिग्नेचर और कांटेक्ट नंबर (Signature & Contact Number)
➜ फार्म के आखिरी भाग में सिग्नेचर के ऑप्शन में अपनी थंब/सिग्नेचर करनी है।
➜ कांटेक्ट नंबर आपको जरूर से लिखना है।
➜ ईमेल आईडी है तो लिखें नहीं है तो छोड़ सकते हैं।
‘फॉर ऑफिस यूज़ ओनली’ (For Office Use Only) सेक्शन में आपको कुछ भी नहीं लिखना है ये सेक्शन बैंक के कर्मचारियों के लिए होता है।
पंजाब नेशनल बैंक के हर बैंक ब्रांच में अलग-अलग केवाईसी फॉर्म हो सकता है, ऑप्शंस आगे पीछे हो सकते है और नया केवाईसी फॉर्म भीहो सकता है लेकिन यही ऑप्शंस होंगे। आप इन ऑप्शंस को समझने के बाद कोई भी पंजाब नेशनल बैंक के केवाईसी फॉर्म को भर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी फॉर्म को सबमिट करते वक्त पासबुक के अलावा, आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी भी सबमिट करनी होती है।
केवाईसी फॉर्म सबमिट करने के 2 से 3 दिन में आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगा इसका आपको मैसेज भी आएगा।
ऑनलाइन पीएनबी केवाईसी अपडेट कैसे करें?
पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक के ‘पीएनबी वन’ (PNB One) ऐप को इंस्टॉल करके लोगिन करने के बाद, ‘माय प्रोफाइल’ (My Profile) के सेक्शन में आपके केवाईसी स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
इसी तरीके से इंटरनेट बैंकिंग में लोगिन करने के बाद पर्सनल सेटिंग के सेक्शन में जाकर ‘चेक केवाईसी स्टेटस’ पर क्लिक करें।
इस तरह से आप पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके ‘केवाईसी स्टेटस चेक’ कर सकते हैं और अपडेट भी कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी फॉर्म भरने के लिए पैन कार्ड ना हो तो क्या करें?
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच जाकर अपडेट करना चाहते हैं और आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप पैन कार्ड के बदले ‘फॉर्म 60’ भर के, अपनी केवाईसी फॉर्म के साथ सबमिट करना होगा। जिस किसी के पास भी पैन कार्ड नहीं होता उन्हें बैंक में फॉर्म 60 सबमिट करना होता है।
क्या ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी अपडेट कर सकते हैं?
आप ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी अपडेट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल ऐप ‘पीएनबी वन’ का इस्तेमाल करें।
ऑफीशियली वैलिड डॉक्युमेंट्स (OVD) क्या है?
ऑफीशियली वैलिड डॉक्युमेंट्स है ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, नरेगा कार्ड और नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के द्वारा इशू किया गया लेटर जिसमें नाम और एड्रेस डिटेल होती है।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।
KYC forum
इस पोस्ट मे केवाईसी डाउनलोड लिंक दिया हुआ है, उसपर क्लिक करें।