पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के तरीके?
- मिस कॉल बैंकिंग
- एसएमएस बैंकिंग
- इंटरनेट बैंकिंग
- मोबाइल बैंकिंग
- व्हाट्सएप बैंकिंग
- एटीएम
- पासबुक
मिस्ड कॉल (Missed Call) नंबर से पंजाब नेशनल बैंक मिनी-स्टेटमेंट निकाले
★ मोबाइल नंबर पंजाब नेशनल बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए टोल फ्री नंबर को डायल करें 1800 180 2223.
पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने का नॉन टोल फ्री नंबर यानी जिस नंबर को डायल करने के लिए आपके पास रिचार्ज होना चाहिए वह है 01202303090.
ऊपर दिए गए दोनों में से किसी भी एक नंबर को डायल करने के बाद, कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा, कुछ ही सेकंड में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें आप पीएनबी मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।
जिन पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट नहीं है उनके लिए मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल बैंकिंग है।
एसएमएस बैंकिंग (SMS Banking) नंबर से पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करें
★ मोबाइल नंबर पीएनबी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है और ऑफलाइन पीएनबी मिनी स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो आपको एसएमएस बैंकिंग मेथड का इस्तेमाल करना चाहिए।
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से पीएनबी बैंक के एसएमएस बैंकिंग मिनी स्टेटमेंट नंबर ‘5607040’ पर यह मैसेज करें: ‘MINISTMT <16 डिजिट अकाउंट नंबर>’
उदहारण: MINISTMT 1234567890123111
रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने के तुरंत बाद आपके मोबाइल पर लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस की जानकारी आएगी।
ऑनलाइन नेट बैंकिंग (Net Banking) से पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट चेक / डाउनलोड करें
★ मोबाइल नंबर पीएनबी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
★ पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट होनी चाहिए।
➩ सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और रिटेल इंटरनेट बैंकिंग पर क्लिक करें।
➩ यूजर आईडी इंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें, लॉगिन पासवर्ड एंटर करें, कैप्चा कोड एंटर करके लॉगिन पर क्लिक करें।
➩ ‘डैशबोर्ड’ (Dashboard) के सेक्शन में आपको ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ (Account Statement) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
➩ जिस बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं उसका अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें।
➩ कितने समय के स्टेटमेंट देखना चाहते हैं, डेट इंटर करें।
इसके अलावा आप ‘ट्रांजैक्शन पीरियड’ (Transaction Period) ऑप्शन में करंट फाइनेंशियल ईयर, पिछले महीने, पिछले दो महीने, पिछले साल या आज, इनमें से किसी भी पीरियड को सेलेक्ट करें और ‘सर्च’ पर क्लिक करें।
➩ अब जो पीरियड सिलेक्ट किया था उसके मुताबिक सारे स्टेटमेंट आपको दिखाई देंगे।
➩ अगर आप पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे ‘डाउनलोड डिटेल्स’ (Download Details) के ऑप्शन में ‘पीडीएफ फाइल’ (PDF File) को सेलेक्ट करें और ओके (OK) पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपका पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
नेट बैंकिंग से पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने पर आपको कोई भी पासवर्ड एंटर करने की जरूरत नहीं पडती।
पीएनबी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
★ पीएनबी बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए या फिर आधार ओटीपी से भी रजिस्टर कर सकते हैं।
➞ पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और ‘रिटेल इंटरनेट बैंकिंग’ पर क्लिक करें।
➞ न्यू यूजर (New User?) पर क्लिक करें, अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए 2 ऑप्शन आएंगे ‘रजिस्टर विद डेबिट कार्ड’ (Register with Debit Card) और ‘रजिस्टर विद आधार ओटीपी’ (Register with Aadhar OTP).
डेबिट कार्ड नहीं है तो आप आधार ओटीपी से रजिस्टर कर सकते हैं।
➞ डेबिट कार्ड है तो ‘रजिस्टर विथ डेबिट कार्ड’ ऑप्शन पर क्लिक करें, अगले पेज में आपका अपना अकाउंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ या फिर पैन कार्ड नंबर इंटर करना होगा।
➞ ‘रजिस्ट्रेशन टाइप’ (Registration Type) में इन दोनों में से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करें और वेरीफाई पर क्लिक करें
- ‘रजिस्ट्रेशन फॉर इंटरनेट बैंकिंग’ (Registration for Internet Banking)
- ‘रजिस्ट्रेशन फॉर बोथ इंटरनेट एंड मोबाइल बैंकिंग’ (Registration for both Internet & Mobile Banking), एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
➞ अगले पेज में ‘टाइप आफ फैसिलिटी’ में ‘व्यू एंड ट्रांजैक्शन’ (View & Transaction) ऑप्शन को सेलेक्ट करें, आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
➞ अगले पेज में डेबिट कार्ड नंबर और एटीएम पिन एंटर करें, फिर ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
अगर पहले अपने आधार ओटीपी ऑप्शन को सेलेक्ट किया था तब आपको अपना आधार नंबर और उसके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करना होगा।
➞ अगले पेज में आपको अपनी कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर और यूजर आईडी दिखाई जाएगी। नीचे आपको तीन तरह के अलग-अलग पासवर्ड इंटर करने होंगे।
- लॉगिन पासवर्ड
- ट्रांजैक्शन पासवर्ड
- एसएमएस पासवर्ड
आपको यह पासवर्ड याद होने चाहिए आगे इन्हीं पासवर्ड से आप लॉगिन और ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
➞ स्ट्रांग पासवर्ड बनाकर लॉगिन पासवर्ड, ट्रांजैक्शन पासवर्ड और एसएमएस पासवर्ड दो बार इंटर करें सही से। उसके बाद टर्म्स एंड कंडीशंस के ‘एक्सेप्ट’ (Accept) पर क्लिक करें और ‘कंप्लीट रजिस्ट्रेशन’ बटन पर क्लिक करें।
➞ अगले पेज में आपको यूजर आईडी दिखाई जाएगी उसे सेव करके रखें। अब आपका पंजाब नेशनल बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है।
➞ अब लॉगिन पेज पर जाकर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके पीएनबी नेट बैंकिंग में एक्सेस कर सकते हैं।
ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) से पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें
★ मोबाइल नंबर पीएनबी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
★ पीएनबी मोबाइल बैंकिंग एप एक्टिवेट होनी चाहिए।
➩ सबसे पहले पीएनबी मोबाइल बैंकिंग एप ‘पीएनबी वन’ (PNB ONE) को डाउनलोड करें
➩ अगर रजिस्ट्रेशन नहीं है तो फर्स्ट टाइम रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद 4 डिजिट एमपिन (MPIN) इंटर करें।
➩ लॉगिन होने के बाद होम पेज पर आपको नीचे जाना है ‘आधर सर्विसेज’ (Other Services) में ‘एम पासबुक’ (M Passbook) ऑप्शन पर क्लिक करें।
➩ अगले पेज में अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें, ‘ट्रांजैक्शन पीरियड’ (Transaction Period) ऑप्शन को सेलेक्ट करें, अब आप 1 साल का स्टेटमेंट देख सकते है डाउनलोड कर सकते हैं।
➩ डेट इंटर करने के बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें।
➩ अगले पेज में आपने जो पीरियड इंटर किया था उसके मुताबिक सारे स्टेटमेंट आएंगे, इस अकाउंट स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए नीचे ‘डाउनलोड पीडीएफ’ (Download PDF) ऑप्शन पर क्लिक करें।
➩ अगले पेज में पीडीएफ आईकॉन पर क्लिक करने के बाद, आपका पीडीएफ ओपन हो जाएगा, लेकिन पहले आपको पासवर्ड एंटर करना होगा तभी आप स्टेटमेंट को देख पाएंगे।
➩ मोबाइल बैंकिंग से पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने पर आपका अकाउंट नंबर ही पीडीएफ पासवर्ड है।
इस तरफ ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
पीएनबी मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
★ मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
★ रजिस्ट्रेशन करने के लिए डेबिट कार्ड या आधार ओटीपी की जरूरत है।
➞ सबसे पहले पीएनबी बैंक के ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप ‘पीएनबी वन’ को डाउनलोड करें।
➞ सारे परमीशंस को अल्लोव करें और ‘प्रोसीड तु लॉगिन’ (Proceed to login) बटन पर क्लिक करें।
➞ न्यू यूजर (New User?) पर क्लिक करें।
➞ 3 रजिस्ट्रेशन मेथड मिलेंगे
- डेबिट कार्ड से रजिस्ट्रेशन (डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी)
- बिना डेबिट कार्ड के रजिस्ट्रेशन (बैंक ब्रांच जाना होगा)
- आधार रजिस्ट्रेशन (आधार कार्ड नंबर और ओटीपी इंटर करना होगा)
➞ डेबिट है तो, फर्स्ट मेथड को सेलेक्ट करें और ‘ओके’ पर क्लिक करें।
➞ अगले पेज में आपको अपना अकाउंट नंबर इंटर करना होगा, सिर्फ मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों सर्विसेज एक्टिवेट करना चाहते हैं ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
‘व्यू एंड ट्रांजैक्शन’ (View & Transaction) ऑप्शन को सेलेक्ट करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
➞ बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
➞ अगले पेज में आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर और एटीएम पिन इंटर करना है उसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
➞ अब आपको 3 पासवर्ड बनाकर इंटर करने होंगे।
- साइन इन पासवर्ड (Sign in Password)
- ट्रांजैक्शन पासवर्ड (Transaction Password)
- टी पिन (TPIN)
ऐसे पासवर्ड एंटर करें जो आपको याद हो, या फिर आप किसी सेफ जगह पर लिखकर भी रख सकते हैं।
तीनों पासवर्ड दो-दो बार इंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
अगले पेज में आपकी यूजर आईडी दिखाई जाएगी उसे सेव करके रखें।
इतना करने के बाद आपका पीएनबी मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है।
➞ अब लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी एंटर करें और ‘साइन इन’ पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करें।
➞ अब आपको नया 4 डिजिट एमपिन (MPIN) बनाना होगा, दोबार एमपिन इंटर करने पर सबमिट पर क्लिक करें। अगली बार लोगिन करने के लिए एमपिन की जरूरत पड़ती है।
एमपिन सेट करने के बाद लॉगिन करने के लिए एमपिन इंटर करें आप लॉगिन हो जाएंगे।
इस तरह पीएनबी मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर सकते हैं।
व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) से पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट चेक करें
★ मोबाइल नंबर पीएनबी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
➩ अपने स्मार्टफोन में पीएनबी बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर ‘9264092640’ को सेव करें।
➩ उसके बाद व्हाट्सएप पर जाकर ‘Hi’ सेंड करें और अपनी लैंग्वेज चुने।
➩ मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे व्हाट्सएप पर इंटर करें और ‘अकाउंट रिलेटेड सर्विसेज’ (Account Related Services) या ‘अकाउंट सर्विसेज’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
➩ दोबारा ओटीपी आएगा उसे इंटर करें और ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ या ‘5 ट्रांजैक्शंस’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
➩ उसके बाद आप अपने पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट को देख पाएंगे।
इस तरह आप ऑनलाइन व्हाट्सएप बैंकिंग से पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
पीएनबी मिनी स्टेटमेंट ईमेल से प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?
अगर आप अपने ईमेल पर हर महीने पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने मोबाइल नंबर को ‘ईमेल स्टेटमेंट’ के लिए रजिस्टर करना होगा।
पीएनबी ई-स्टेटमेंट रजिस्ट्रेशन करने के 4 तरीके है:
1. पीएनबी नेट बैंकिंग में लॉगिन करें, ‘अदर सर्विसेज’ (Other Services) के ऑप्शन में जाकर ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें।
‘न्यू रिक्वेस्ट’ (New Request) पर क्लिक करने के बाद ‘ईमेल स्टेटमेंट रजिस्ट्रेशन’ (Email Statement Registration) पर क्लिक करें।
2. पीएनबी कस्टमर केयर नंबर पर कांटेक्ट करके ईमेल स्टेटमेंट रजिस्टर कर सकते हैं: 1800 1800 या 1800 2021.
3. पीएनबी के इस 9264092640 या इस 5607040 एसएमएस नंबर पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से यह मैसेज करें: ESTMT <लास्ट 4 डिजिट अकाउंट नंबर> <ईमेल आईडी>
उदहारण: ESTMT 4321 hindisavings@gmail.com
4: अपने बैंक ब्रांच जाकर पीएनबी ईमेल स्टेटमेंट रजिस्टर कर सकते हैं। पीएनबी बैंक ब्रांच जाकर आपको ‘ईमेल स्टेटमेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म’ भरना होगा और सबमिट करना होगा या एप्लीकेशन लिख कर देना होगा।
डेबिट कार्ड (Debit Card) से पीएनबी मिनी स्टेटमेंट चेक करें
★ पीएनबी बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।
➩ नजदीक किसी भी एटीएम पर जाकर अपना पीएनबी एटीएम कार्ड इन्सर्ट करें।
➩ भाषा चुने और एटीएम पिन एंटर करें।
➩ अकाउंट सेलेक्ट करें और ‘मिनी स्टेटमेंट’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
➩ एटीएम मशीन से एक ‘रिसीप्ट’ मिलेगी जिसमें लास्ट 10 ट्रांजैक्शंस की जानकारी होगी।
इस तरह डेबिट कार्ड से पीएनबी मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
पासबुक (Passbook) से पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट देखें
★ पीएनबी बैंक की अपडेटेड पासबुक होनी चाहिए।
अगर आप किसी भी ऑनलाइन तरीके से पीएनबी बैंक स्टेटमेंट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो पासबुक का इस्तेमाल करें।
पीएनबी बैंक के हर कस्टमर के पास पासबुक होती है, आप अपनी पासबुक को नजदीकी पीएनबी बैंक ब्रांच जाकर अपडेट करें।
पासबुक अपडेट करने के बाद आप अपने सारे ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
ईमेल से अकाउंट स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
ईमेल पर अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए अपनी ईमेल आईडी रजिस्टर करना होगा, अपने बैंक अकाउंट से, रजिस्टर करने के बाद हर महीने आपका अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल के द्वारा प्राप्त होगा।
पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट को कैसे चेक करें?
पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन चेक करने के लिए मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं, ऑफलाइन पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने के लिए एसएमएस बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
इंटरनेट से पीएनबी मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
बिना इंटरनेट के पीएनबी मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए इन नंबर को डायल करें: 1800-180-2223 या 0120-2303090.
क्या व्हाट्सएप बैंकिंग से पीएनबी मिनी स्टेटमेंट देख सकते है?
हां, व्हाट्सएप बैंकिंग से पीएनबी मिनी स्टेटमेंट देख सकता है।
लास्ट 5 पीएनबी ट्रांजैक्शन कैसे चेक करें?
लास्ट 5 पीएनबी ट्रांजैक्शन चेक करने के लिए एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
क्या पीएनबी मिनी स्टेटमेंट मिस कॉल नंबर इस्तेमाल करने पर चार्ज है?
नहीं पीएनबी मिनी स्टेटमेंट मिस कॉल नंबर इस्तेमाल करने के लिए कोई चार्ज/फीस देने की ज़रूरत नहीं है, अगर वह टोल फ्री नंबर है तो जैसे 1800-180-2223। अगर टोल फ्री नंबर नहीं है जैसे 0120-2303090 तो आपके पास मोबाइल रिचार्ज होना चाहिए।
कौन ईमेल स्टेटमेंट के लिए रजिस्टर कर सकता है?
हर कस्टमर जिसके पास करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट, ऑडी और सीसी अकाउंट है वह ईमेल स्टेटमेंट के लिए रजिस्टर कर सकता है।
पीएनबी मिनी स्टेटमेंट चेक करने का सबसे तेज तरीका कौन सा है?
अगर आपको जल्द से जल्द पीएनबी मिनी स्टेटमेंट चेक करना है तो आपको पीएनबी टोल फ्री नंबर 1800-180-2223 पर मिस कॉल करना होगा, मिस कॉल करने के तुरंत बाद आपको मैसेज आएगा जिसमें पीएनबी मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।
पीएनबी अकाउंट के लास्ट 10 ट्रांजैक्शन कैसे देखें?
पीएनबी अकाउंट के लास्ट 10 ट्रांजैक्शन देखने के लिए मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
पीएनबी स्टेटमेंट के लिए मोबाइल बैंकिंग एप कौन सा है?
पीएनबी मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए मोबाइल बैंकिंग एप है ‘पीएनबी वन’ (PNB ONE).
पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
ज्यादा से ज्यादा कितने पीएनबी अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हैं?
पिछले 1, 2, 3 साल के स्टेटमेंट मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग से चेक कर सकते है।
ये भी पढ़े:
- बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल पासवर्ड कैसे पता करें?
- बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेटमेंट कैसे निकाले?
- एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।