1. नेट बैंकिंग से बैलेंस चेक
- बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें।
(नया यूजर हैं तो रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए आपके पास ATM कार्ड होना चाहिए)। - रजिस्ट्रेशन के बाद, अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन के बाद, डैशबोर्ड में जाकर अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त करें।
2. मोबाइल बैंकिंग (PNB One App)
- सबसे पहले PNB One ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
- New User ऑप्शन चुनें और Mobile + Net Banking सेलेक्ट करें।
- मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें, फिर डेबिट कार्ड की जानकारी भरें।
- अब अपना Login Password और Transaction PIN सेट करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, लॉगिन करें और होमपेज पर बैलेंस देख सकते हैं।
3. SMS बैंकिंग से
🔹 जरूरी बातें:
- रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- सिम में SMS भेजने के लिए रिचार्ज होना जरूरी है।
स्टेप 1: अपने मोबाइल से नीचे दिए गए फॉर्मेट में SMS भेजें:
BAL <16-अंकों का खाता नंबर>
उदाहरण: BAL 1234567890123456
SMS भेजें इस नंबर पर: 5607040
स्टेप 2: कुछ ही देर में आपको SMS के जरिए बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
📄 मिनी स्टेटमेंट के लिए SMS:
MINSTMT <16-अंकों का खाता नंबर>
उदाहरण: MINSTMT 1234567890123456
5. ATM मशीन से
- नजदीकी ATM पर जाएं।
- अपना PNB डेबिट कार्ड डालें।
- ‘Balance Enquiry’ का विकल्प चुनें।
- स्क्रीन पर और प्रिंट स्लिप पर बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
यूपीआई ऐप से PNB बैलेंस
आजकल भारत में ज़्यादातर लोग UPI ऐप के जरिए पेमेंट करते हैं। लेकिन यह ऐप सिर्फ पेमेंट के लिए ही नहीं, बैंक बैलेंस चेक करने के लिए भी बहुत आसान तरीका है।
जरूरी चीजें
- आपके मोबाइल में कोई भी UPI ऐप होना चाहिए (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm आदि)
- बैंक खाता उस ऐप से लिंक होना चाहिए
- इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
- सबसे पहले कोई भी UPI ऐप इंस्टॉल करें।
- अपने बैंक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऐप को रजिस्टर करें और बैंक खाता लिंक करें।
- बैंक खाता लिंक करने के बाद UPI ID और PIN सेट करें।
- अब ऐप में जाकर ‘Check Bank Balance’ पर क्लिक करें और UPI PIN डालें।
आपका बैंक बैलेंस स्क्रीन पर दिख जाएगा।
✅ यह सबसे तेज और आसान ऑनलाइन तरीका है बैलेंस जानने का।
WhatsApp बैंकिंग से बैलेंस चेक
अगर आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है, तो WhatsApp बैंकिंग से PNB बैलेंस जानना बहुत ही आसान है।
जरूरी चीजें
- मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड होना चाहिए
- मोबाइल में इंटरनेट और WhatsApp इंस्टॉल होना चाहिए
- PNB का WhatsApp नंबर 9264092640 को अपने फोन में सेव करें।
- WhatsApp खोलें और इस नंबर पर “Hi” भेजें।
- बैंक की ओर से जवाब में कई ऑप्शन मिलेंगे – वहाँ से “Check Balance” विकल्प चुनें।
- कुछ ही देर में आपको SMS के जरिए शेष राशी दिख जाएगी।
📌 आप WhatsApp से मिनी स्टेटमेंट, चेकबुक अप्लाई, और भी कई सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
पासबुक से
जब आप बैंक में खाता खोलते हैं, तो बैंक की ओर से एक पासबुक दी जाती है। इस पासबुक में आपके सभी ट्रांजैक्शंस और बैलेंस की जानकारी होती है।
- अपनी पासबुक को लेकर नजदीकी PNB ब्रांच जाएं।
- वहां पासबुक प्रिंटिंग मशीन में पासबुक डालें – आपकी सारी लेनदेन की डिटेल्स प्रिंट हो जाएंगी।
- आखिरी पेज पर आपका मौजूदा बैलेंस लिखा होगा।
ℹ️ लेकिन पासबुक से बैलेंस जानने के लिए आपको बैंक जाना होगा। इसलिए, घर बैठे जानने के लिए मोबाइल ऐप्स और UPI जैसे डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल करें।
पीएनबी के दो खाता में एक ही मोबाइल नंबर है तो क्या करें?
अगर पीएनबी के दो अकाउंट में आपका एक ही मोबाइल नंबर है तो उसी मोबाइल नंबर पर दोनों के लिए एसएमएस आएंगे।

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.
Email: Hindisavings.com@gmail.com