इन्टरनेट बैंकिंग (Net Banking) से पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक करें
इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आसानी से पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक एसे करें:
स्टेप 1: पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और लॉगिन करें। (अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आते हैं, तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए)
स्टेप 2: रजिस्टर करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन करें।
स्टेप 3: पंजाब नेशनल बैंक रिटेल इंटरनेट बैंकिंग में लोगिन करने के बाद ‘डैशबोर्ड’ में आप अपने करंट बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
अगर पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) से पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक करें
पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक का ‘पीएनबी वन’ (PNB One) ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
स्टेप 2: इंस्टॉल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर करके रजिस्टर करें।
स्टेप 3: रजिस्टर करने के लिए आपको न्यू यूजर ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा, उसके बाद मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग ऑप्शन सेलेक्ट करें।
स्टेप 4: मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करने के बाद आपको डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी।
स्टेप 5: आखिर मैं आपको लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पिन बनाना होगी।
स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपनी यूजर आईडी डालकर लॉगिन करें, आपके होम पेज पर ही आप अपना पीएनबी बैंक बैलेंस देख पाएंगे।
अगर आपके पास पीएनबी मोबाइल बैंकिंग एक्सेस नहीं है तो आप एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक एसएम्एस बैंकिंग (SMS Banking) से बैलेंस चेक करें
एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करके पीएनबी बैंक बैलेंस चेक करें:
- एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- मोबाइल सिम में मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
स्टेप 1: बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के इस ‘5607040’ नंबर पर आपको एसएमएस टाइप करके भेजना होगा।
स्टेप 2: इस फॉर्मेट में मैसेज भेजें ‘BAL 16 डिजिट अकाउंट नंबर’। उदाहरण: BAL 1234567890123000. इस फॉर्मेट में मैसेज भेजने के बाद आपको मैसेज के द्वारा बैंक बैलेंस भेजा जाता है।
स्टेप 3: अगर आप एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करके मिनी स्टेटमेंट जानना चाहते हैं तो इस फॉर्मेट में मैसेज भेजे।
स्टेप 4: ‘MINSTMT 16 डिजिट अकाउंट नंबर’ उदहारण: MINSTMT 1234567890123000.
हमारे द्वारा बताए गए इस फॉर्मेट में मैसेज भेजकर आप पीएनबी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
अगर आप किसी भी तरीके से एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आप मिस्ड कॉल का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल (Missed Call) से पीएनबी बैलेंस चेक करें
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल कर सकते हैं।
- रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- मिस कॉल करने के लिए और मैसेज रिसीव करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
स्टेप 1: पंजाब नेशनल बैंक के इस ‘1800 180 2223’ नंबर पर या फिर इस ‘0120-2303090’ नंबर पर मिस कॉल करें।
स्टेप 2: कॉल कनेक्ट होने के बाद ऑटोमेटेकली डिस्कनेक्ट हो जाएगा उसके कुछ ही देर में एक मैसेज आएगा है, जिसमें बैंक बैलेंस देख सकते हैं।
अपने बैंक अकाउंट के रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही मिस कॉल करने पर बैंक बैलेंस मैसेज आता है।
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक नंबर है 1800 180 2223.
अगर आपके पास पीएनबी बैंक अकाउंट है लेकिन मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप पहले बैंक ब्रांच जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
डेबिट कार्ड से एटीएम जाकर भी पीएनबी बैंक चेक कर सकते हैं।
एटीएम (ATM) से पीएनबी बैंक बैलेंस चेक करें
एटीएम से पीएनबी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना जरूरी है।
अगर आपके पास नया एटीएम कार्ड है तो आप इससे पहले एक्टिवेट करें और पिन जनरेट करें।
- एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।
स्टेप 1: नजदीकी एटीएम जाएं और एटीएम कार्ड इंसर्ट करें, एटीएम कार्ड रिसेट करने के बाद अपनी भाषा चेंज और एटीएम पिन इंटर करें।
स्टेप 2: अब आपको बैलेंस चेक/बैलेंस इंक्वायरी ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर आप अपने पीएनबी बैंक बैलेंस को दे पाएंगे।
अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है और आप किसी भी ऑनलाइन तरीके से पीएनबी बैंक बैलेंस नहीं चेक कर पा रहे हैं तो पासबुक का इस्तेमाल करें।
पीएनबी पासबुक (PNB Passbook) से बैंक बैलेंस चेक करें
कोई भी व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलता है तब उसे बैंक अकाउंट पासबुक मिलती है, जिसमें बैंक अकाउंट की सारी डिटेल्स प्रिंटेड होती है।
बैंक पासबुक से आप अपने बैंक बैलेंस को भी चेक कर सकते हैं, लेकिन बैंक बैलेंस जानने के लिए आपको अपने पासबुक को अपडेट करना होगा।
- पासबुक होना चाहिए।
- पासबुक अपडेटेड होना चाहिए।
स्टेप 1: पासबुक को नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर पासबुक प्रिंटर मशीन में डालकर प्रिंट कर ले, इससे आपके पासबुक में सारे ट्रांजैक्शंस की जानकारी प्रिंट होगी।
स्टेप 2: पासबुक अपडेट होने के बाद आप अपने सारे ट्रांजैक्शंस के साथ करंट बैंक बैलेंस भी देख सकते हैं।
घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ऑनलाइन तरीका ही इस्तेमाल करना चाहिए।
अगर आप किसी यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो उस ऐप से पीएनबी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यूपीआई ऐप (UPI Apps) से पीएनबी बैंक बैलेंस चेक करें
आज के समय में भारत में पेमेंट करने के लिए यूपीआई पेमेंट ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है, यूपीआई एप को आप पेमेंट के अलावा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यूपीआई एप होना चाहिए।
- बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।
- इंटरनेट होना चाहिए।
स्टेप 1: सबसे पहले अगर आपके स्मार्टफोन में यूपीआई एप नहीं है तो कोई भी यूपीआई ऐप इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: उसके बाद आपको अपने बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर को इंटर करना है, अपने पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट को इस यूपीआई एप से लिंक करें।
स्टेप 3: बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन क्रिएट करें। उसके बाद ‘चेक बैंक बैलेंस’ / ‘बैलेंस चेक’ ऑप्शन पर जाकर अपना यूपीआई पिन इंटर करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अगर आपके पास यूपीआई एप इंस्टॉल है और उसके अंदर बैंक अकाउंट ऐड किया है, तो बैंक बैलेंस चेक करने सबसे बेस्ट तरीका है।
पीएनबी व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) से बैंक बैलेंस चेक करें
पंजाब नेशनल बैंक के बैंक अकाउंट होल्डर अब व्हाट्सएप बैंकिंग का भी इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए।
- आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट होना चाहिए।
स्टेप 1: सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर को अपने फोन में सेव करें।
- पीएनबी व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर है ‘9264092640’.
स्टेप 2: अब व्हाट्सएप ऐप ओपन करें और इस नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें।
स्टेप 3: रिप्लाई में जो इंस्ट्रक्शंस आएंगे उन्हें फॉलो करें, बहुत सारे व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विसेज के ऑप्शंस मिलेगा आपको ‘चेक बैलेंस’ को सेलेक्ट करना है। उसके बाद रिप्लाई में पीएनबी बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
अगर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर और इंटरनेट है तो पीएनबी बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका व्हाट्सएप बैंकिंग है।
व्हाट्सएप बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करने के अलावा मिनी स्टेटमेंट और चेक बुक अप्लाइ जैसे कई सारी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
मैं ऑनलाइन पीएनबी अकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूँ?
ऑनलाइन पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए ऑनलाइन मेथड का इस्तेमाल करें जैसे, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग और यूपीआई एप।
मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए पीएनबी नंबर क्या है?
मिनी स्टेटमेंट और बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पीएनबी नंबर है 1800-180-2223 और 0120-2303090.
पीएनबी बैलेंस इंक्वायरी के लिए मिस कॉल सर्विस रजिस्टर कैसे करें?
अगर आपके पास पीएनबी बैंक अकाउंट का रजिस्टर मोबाइल नंबर है तो आपको मिस कॉल सर्विस के लिए रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है लिए, बस आपको इस ‘1800-180-2223’ पीएनबी मिस कॉल नंबर पर कॉल करना है।
मैं अपने पिछले 5 ट्रांजैक्शन की कैसे चेक कर सकता हूँ?
पीएनबी बैंक के पिछले पांच ट्रांजैक्शन चेक करने के लिए मोबाइल बैंकिंग या एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
क्या पीएनबी का अकाउंट बैलेंस चेक करने पर कोई एसएमएस फीस ली जाती है?
पीएनबी का बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए एसएमएस सर्विसेज इस्तेमाल करने पर कोई फीस बैंक की तरफ से नहीं ली जाती, लेकिन मैसेज अपने मोबाइल से भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
पंजाब नेशनल बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?
पंजाब नेशनल बैंक में अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो यह बैंक ब्रांच जाकर ही कर सकते हैं। अपने नजदीकी ब्रांच जाकर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन/अपडेट फॉर्म भरना होगा। फॉर्म फिल करने के बाद आपको बैंक में सबमिट करना होगा। फार्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी भी सबमिट करना होता है।
पीएनबी के दो अकाउंट में एक ही मोबाइल नंबर है तो क्या करें?
अगर पीएनबी के दो अकाउंट में आपका एक ही मोबाइल नंबर है तो उसी मोबाइल नंबर पर दोनों के लिए एसएमएस आएंगे।
पीएनबी बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके कौन सा है?
पीएनबी बैंक बैलेंस चेक करने के अलग-अलग ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके हैं जैसे, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, एटीएम, एसएमएस बैंकिंग, मिस्ड कॉल, आदि।
ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट तरीका कौन सा है?
ऑनलाइन पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे बेस्ट तरीका है व्हाट्सएप बैंकिंग और यूपीआई एप।
ऑफलाइन पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट तरीका कौन सा है?
ऑफलाइन पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस ‘1800 180 2223’ नंबर पर मिस कॉल करें।
क्या पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन से मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं?
पीएनबी वन मोबाइल ऐप के जरिए अपने बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट को आसानी देख सकते हैं। इसके अलावा मिनी स्टेटमेंट के लिए इंटरनेट बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर मेरे पास कोई भी स्मार्टफोन या इंटरनेट नहीं है तो पीएनबी बैंक बैलेंस कैसे चेक करूँ?
अगर आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट नहीं है तो आप मिस्ड कॉल या एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करके पीएनबी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।