पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?

एटीएम से

एटीएम जाकर पीएनबी एटीएम डेबिट पिन कैसे बनाएं?

● नजदीकी एटीएम पर पहुंचे।

● एटीएम मशीन में कार्ड को इंसर्ट करने के बाद ‘क्रिएट/चेंज पिन’ (Create/Change PIN (GPIN) के ऑप्शन में जाए।

● यहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे ‘ओटीपी जेनरेशन’ (OTP Generation) और ‘ओटीपी वैलिडेशन’ (OTP Validation). ‘ओटीपी जेनरेशन’ को सेलेक्ट करें।

● अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट ओटीपी आएगा।

● अब दोबारा एटीएम में कार्ड डालें, ‘क्रिएट/चेंज पिन’ विकल्प पर जाएँ और ‘ओटीपी वैलिडेशन’ को चुनें।

● इसके बाद आपसे ओटीपी मांगा जाएगा जो आपके मोबाइल नंबर पर आया था, उसे एंटर करें और ‘ओके’ पर क्लिक करें।

● ओटीपी डालने के बाद आपको अपने पसंद का 4 डिजिट पिन इंटर करना होता है।

● दोबारा पिन इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब जब भी आप एटीएम कार्ड का उपयोग करेंगे, तो पिन की आवश्यकता होगी।

एसएमएस बैंकिंग से

एसएम्एस के जरिये पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं?

● सबसे पहले इन दोनों नंबर ‘5607040’ और ‘9264092640’ में से किसी एक नंबर पर मैसेज भेजना होगा अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से, मैसेज इस प्रकार होना चाहिए: “DCPIN<space><cardnumber>”

उदाहरण के लिए अगर आपका कार्ड नंबर है ‘687634629285’ तो आपको यह मैसेज भेजना है DCPIN 687634629285.

● अगर आप दिए गए फॉर्मेट में सही जानकारी डालकर मैसेज भेजते हैं, तो पहले आपके कार्ड की जानकारी वेरीफाई की जाएगी और फिर बैंक द्वारा 6 डिजिट का ओटीपी (ग्रीन पिन) भेजा जाएगा।

● 6 डिजिट ग्रीन पिन केवल 72 घंटे तक मान्य रहेगा, उसके बाद यह अमान्य हो जाएगा।

● अब इस 6-अंकीय ओटीपी का उपयोग करके आप अपने एटीएम कार्ड को सक्रिय कर सकते हैं और इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप या एटीएम पर नया पिन सेट कर सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग से

इन्टरनेट बैंकिंग के दुआर पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं?

● सबसे पहले पीएनबी बैंक की ऑफिशियल नेट बैंकिंग वेबसाइट में लॉगिन करें। 

● लॉगिन करने के बाद ‘वैल्यू एडेड सर्विस’ (Value Added Service) में जाए और ‘कार्ड रिलेटेड सर्विसेज’ (Card Related Services) को सेलेक्ट करें और फिर ‘रिसेट डेबिट कार्ड पिन’ (Reset Debit Card PIN) को चुने।

● अब आपको बैंक अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना होगा जिस बैंक अकाउंट के एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करना चाहते हैं। उसके बाद ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

● अब आपको अपने कार्ड की जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसे – कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और ग्रीन पिन, जो एसएमएस द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया था।

● ये सभी विवरण दर्ज करने के बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

● अब 4 डिजिट एटीएम पिन सेट करने का विकल्प आएगा। इसे दो बार दर्ज करने के बाद ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें।

● दो बार सही से पिन डालने के बाद आपका पिन जनरेट हो चुका है, यानी आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग से

मोबाइल ऐप के ज़रिये पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं?

● पीएनबी वन ऐप में रजिस्टर करके, लॉगिन करें।

● अब ‘डेबिट कार्ड’ के ऑप्शन में जाएं और ‘जनरेट ग्रीन पिन’ पर क्लिक करें।

● अब आप जिस बैंक अकाउंट के एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना चाहते हैं उस अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

● अब अपने डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करें जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और ग्रीन पिन जो एसएमएस करने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिला था उसके बाद ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

● जानकारी सत्यापित होने के बाद, आपको 4-अंकीय एटीएम पिन सेट करने का विकल्प मिलेगा। इसे दो बार दर्ज करें और फिर ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें।

दोनों बार वही पिन दर्ज करें। एटीएम कार्ड के एक्टिवेट होने पर आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा।

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment