किसी भी एटीएम कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए पहले उसे एक्टिवेट करना होता है, एक्टिवेट करने के लिए उसका पिन बनाना होता है। जब एटीएम कार्ड का पहली बार पिन बनाया जाता है तब वह एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जाता है।
पीएनबी एटीएम पिन बनाने के तरीके?
- एटीएम जाकर पिन बना सकते है.
- इन्टरनेट बैंकिंग के ज़रिये एटीएम पिन बना सकते है.
- बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप से एटीएम पिन बना सकते है.
- एसएम्एस बैंकिंग से पिन बना सकते है.
- कॉल करके (IVR) से एटीएम पिन बना सकते है.
एटीएम जाकर पीएनबी एटीएम डेबिट पिन कैसे बनाएं?
पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन से अपने नए एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
● सबसे पहले अपने नए एटीएम के साथ पंजाब नेशनल बैंक के नजदीकी एटीएम पर पहुंचे।
● एटीएम मशीन में कार्ड को इंसर्ट करने के बाद ‘क्रिएट/चेंज पिन’ (Create/Change PIN (GPIN) के ऑप्शन में जाए।
● यहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे ‘ओटीपी जेनरेशन’ (OTP Generation) और ‘ओटीपी वैलिडेशन’ (OTP Validation). ‘ओटीपी जेनरेशन’ को सेलेक्ट करें।
● अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट ओटीपी आएगा।
● अब आपको एटीएम मशीन में दोबारा कार्ड डालकर ‘क्रिएट/चेंज पिन’ ऑप्शन में जाकर ‘ओटीपी वैलिडेशन’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
● इसके बाद आपसे 6 डिजिट ओटीपी मांगा जाएगा जो आपके मोबाइल नंबर पर आया था, उसे एंटर करें और ‘ओके’ पर क्लिक करें।
● 6 डिजिट ओटीपी डालने के बाद आपको अपने पसंद का 4 डिजिट पिन इंटर करना होता है।
● 4 डिजिट पिन दोबारा इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें, अब आपने अपना पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन बनाकर एटीएम कार्ड को एक्टिवेट किया है। यह चार डिजिट ही आपका एटीएम पिन है, अब आप जब भी एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करेंगे इस पिन की जरूरत पड़ेगी। इस पिन की जानकारी किसी को ना दे।
इन स्टेप्स को फॉलो करके कोई भी एटीएम मशीन से अपने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकता है और पिन भी बना सकता है।
एसएम्एस के जरिये पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं?
आप अपने पंजाब नेशनल बैंक डेबिट कार्ड को एसएमएस के जरिए भी एक्टिवेट कर सकते हैं यानी पिन जनरेट कर सकते हैं:
● सबसे पहले इन दोनों नंबर ‘5607040’ और ‘9264092640’ में से किसी एक नंबर पर मैसेज भेजना होगा अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से, मैसेज कुछ इस तरह होगा: “DCPIN<space><cardnumber>”
उदाहरण के लिए अगर आपका कार्ड नंबर है ‘687634629285’ तो आपको यह मैसेज भेजना है DCPIN 687634629285.
● हमारे बताए गए इस फॉर्मेट में सही जानकारी डालके मैसेज करते हैं तो पहले आपके कार्ड की जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा उसके बाद बैंक की तरफ से आपको 6 डिजिट ओटीपी भेजा जाएगा जिसे पंजाब नेशनल बैंक का ग्रीन पिन भी कहा जाता है।
● यह 6 डिजिट ग्रीन पिन 72 घंटे के लिए ही मान्य रहेगा यानी 72 घंटे के बाद इस 6 डिजिट ओटीपी को इस्तेमाल नहीं करसकते।
●अब इस 6 डिजिट पिन का इस्तेमाल आप अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए कर सकते हैं, यानि इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल एप और एटीएम पर जाकर इन 6 डिजिट ओटीपी से एटीएम पिन बना सकते हैं।
सिर्फ एसएमएस का इस्तेमाल करके पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन बना नहीं सकते। इन 6 डिजिट ओटीपी का इस्तेमाल करके इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप से पिन कैसे बनाते हैं, इसका तरीका नीचे बताया है।
इन्टरनेट बैंकिंग के दुआर पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं?
पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए सबसे आसान तरीका है इंटरनेट बैंकिंग, इस प्रक्रिया को 6 डिजिट ग्रीन पिन एसएमएस के द्वारा हासिल करने के बाद हीं फॉलो करें:
● सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल नेट बैंकिंग वेबसाइट में लॉगिन करें।
● लोगिन करने के बाद ‘वैल्यू एडेड सर्विस’ (Value Added Service) में जाए और ‘कार्ड रिलेटेड सर्विसेज’ (Card Related Services) को सेलेक्ट करें और फिर ‘रिसेट डेबिट कार्ड पिन’ (Reset Debit Card PIN) को चुने।
● अब आपको बैंक अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना होगा जिस बैंक अकाउंट के एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करना चाहते है। उसके बाद ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
● अब आपको अपने कार्ड की जानकारी डालनी होगी जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और 6 डिजिट ग्रीन पिन जो आपको अपने मोबाइल नंबर पर मिला था एसएमएस करने के बाद।
● ये सारी डीटेल्स डालने के बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
● अब 4 डिजिट एटीएम पिन बनाने का ऑप्शन आएगा, आपको अपने पसंद के कोई भी 4 डिजिट एटीएम पिन सेट करना होता है दो बार पिन इंटर करने के बाद ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें, येहीं आपका एटीएम पिन रहेगा।
● दो बार सही से पिन इंटर करने के बाद आपका पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन जनरेट हो चुका है, यानी आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एटीएम पिन जनरेट होने के बाद आपको मैसेज भी आएगा मोबाइल नंबर पर के आपका पिन सफलतापूर्वक बनचुका है।
मोबाइल ऐप के ज़रिये पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं?
अपने मोबाइल ऐप से पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन बनाने के लिए अपने मोबाइल पर ‘PNB One App’ इंस्टॉल करें और इन स्टेप्स को फॉलो करें, इस प्रक्रिया को फॉलो करने से पहले एसएमएस करके 6 डिजिट ग्रीन पिन हासिल करें:
● सबसे पहले ‘पंजाब नेशनल बैंक वन ऐप’ में रजिस्टर करके लॉगिन करें।
● अब ‘डेबिट कार्ड’ के ऑप्शन में जाए और ‘जनरेट ग्रीन पिन’ पर क्लिक करे।
● अब आप जिस बैंक अकाउंट के एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना चाहते हैं उस अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
● अब अपने डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करें जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और 6 डिजि ग्रीन पिन जो एसएमएस करने पर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिला था उसके बाद ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
● यह सारी जानकारी वेरीफाई होने के बाद 4 डिजिट एटीएम कार्ड पिन सेट करने का ऑप्शन आएगा, यहां पर आप 4 डिजिट पिन सेट कर सकते हैं, दो बार इंटर करने के बाद ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें।
दोनों बार आपको सेम पिन ही इंटर करना है, इतना करने के बाद आपका पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन सफलतापूर्वक सेट हो चुका होगा, आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आएगा। पिन सेट करने के बाद इसे किसी को मत बताएं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. पीएनबी एटीएम पिन बनाने के लिए एसएम्एस नंबर क्या है?
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन बनाने के लिए एसएमएस नंबर है 5607040 और 9264092640, इन दोनों नंबर 5607040 और 9264092640 में से किसी एक नंबर पर मैसेज भेजना होगा अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से, मैसेज कुछ इस तरह होगा: “DCPIN<space><cardnumber>”.
Q. ऑनलाइन घर बैठे पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाएं?
ऑनलाइन घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन बनाने के लिए आपको एसएमएस बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए, इन सारे तरीकों के बारे में हमने ऊपर विस्तार से बताया है।
Q. पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड चालू करने के लिए आपको पहले पिन सेट करना होता है, पिन सेट करने का सबसे आसान तरीका है अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम मशीन पर जाए और पिन सेट करें।
Q. पीएनबी एटीएम कार्ड का पहला पिन कैसे बनाएं?
पीएनबी एटीएम कार्ड का पहला पिन बनाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
Q. पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड कैसे बनाएं?
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड चालू करने के लिए आपको नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा उसके बाद इस आर्टिकल में बताए गए हमारे स्टेप को फॉलो करना होगा।
Q. एटीएम कितने दिन में चालू हो जाता है?
जब पोस्ट के जरिए आपके पास डेबिट कार्ड आता है तब वह चालू नहीं होता है, आपको इसे चालू करने के लिए नजदीकी एटीएम मशीन पर जाना होगा या एसएमएस बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पिन सेट करके एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं, एटीएम कार्ड चालू होने में वक्त नहीं लगता, पिन बनाने के तुरंत बाद एटीएम कार्ड चालू हो जाता है।
Q. पहली बार एटीएम का उपयोग कैसे करें?
अगर पहली बार एटीएम कार्ड का उपयोग कर रहे हैं तो हमारे द्वारा ऊपर बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें या किसी भरोसेमंद आदमी की मदद लें।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।