इस आर्टिकल से आप जानेंगे कि फोन पे हिस्ट्री/स्टेटमेंट को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को भी फोन पे ऐप से कैसे देख सकते है।
फोन पे स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
फोनपे ऐप से किए गए सारे ट्रांजैक्शंस/स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स है:
➞ फोनपे ऐप ओपन करें और होम पेज पर नीचे हिस्ट्री (History) सेक्शन पर क्लिक करें।
➞ यहां पर आप अपने सारे फोन पे ट्रांजैक्शंस को देख पाएंगे, ऊपर आपको ‘डाउनलोड स्टेटमेंट’ बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
➞ अब आप कितने समय का स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं सेलेक्ट करें जैसे लास्ट 30 डेज, लास्ट 90 डेज, लास्ट 180 डेज, या लास्ट 365 डेज। इसके अलावा कस्टम डेट भी इंटर कर सकते।
➞ डेट सेलेक्ट करने के बाद ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर फोनपे स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी। पीडीएफ को ओपन करके आप अपने स्टेटमेंट देख सकते हैं।
फोनपे स्टेटमेंट और बैंक स्टेटमेंट में क्या फर्क है?
फोनपे ऐप में किए गए सारे ट्रांजैक्शंस की जानकारी फोन पे के हिस्ट्री सेक्शन में होती है, इसी को फोनपे स्टेटमेंट कहते हैं।
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट यानी किसी भी तरीके से बैंक में पैसे डाले या निकले जाने पर इसकी जानकारी बैंक स्टेटमेंट में मिलती है।
फोनपे यूपीआई, डेबिट कार्ड, डायरेक्ट बैंक अकाउंट आदि से ट्रांजैक्शन करते हैं तो इन सारे ट्रांजैक्शन की जानकारी आपको अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट में मिलती है।
फोनपे ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को भी देख सकते हैं।
फोन पे ऐप से किसी भी बैंक स्टेटमेंट को देखें
★ फोनपे में बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए और फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर रजिस्टर होना चाहिए।
फोनपे ऐप से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने के लिए 2 स्टेप्स फॉलो करें:
1. फोन पे अकाउंट एग्रीगेटर (Phonepe Account Aggregator) के लिए रजिस्टर करें।
➡️ फोनपे में अकाउंट बनाने के बाद ‘फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर’ के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। ये ऑप्शन ना दिखे तो आपको अपने फोन पे ऐप को अपडेट करना होगा।
➡️ फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले होम पेज पर ‘प्रोफाइल आइकन’ पर क्लिक करें।
➡️ नीचे आने पर आपको ‘फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर’ (Phonepe Account Aggregate) का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर इंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करें।
➡️ उसी मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके सबमिट करें।
2. फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर में बैंक अकाउंट लिंक करें।
➡️ फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए बैंक नाम सेलेक्ट करना है।
➡️ बैंक को सेलेक्ट करने के बाद उसमें आपके कितने अकाउंट है दिखाए जाएंगे ‘सिलेक्ट एंड लिंक’ (Select & Link) बटन पर क्लिक करें।
*अभी बहुत सारे बैंक इस सुविधा से जुड़ने बाकी है, हो सकता है आपका बैंक अभी इस सुविधा को सपोर्ट नहीं करता है। सारे बैंक धीरे-धीरे इस सुविधा मे आजायेंगे।
➡️ मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें। बैंक अकाउंट लिंक होने के बाद आपको ‘व्यू स्टेटमेंट’ (View Statements) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
➡️ अब आपको बैंक नाम और अकाउंट नंबर के 4 डिजिट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें।
➡️ ‘रिक्वेस्ट स्टेटमेंट’ बटन पर क्लिक करें, इसके कुछ समय बाद आप अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को इसी ऑप्शन में देख पाएंगे।
इस तरह आप ऑनलाइन अपने किसी भी बैंक के अकाउंट स्टेटमेंट को फोनपे ऐप से देख सकते हैं।
फोन पे ऐप से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करें
➤ फोनपे ऐप में बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए और यूपीआई पिन सेट होना चाहिए। होम पेज पर ‘चेक बैंक बैलेंस’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
➤ अब जिस बैंक अकाउंट का बैलेंस देखना चाहते है उस पर क्लिक करें।
➤ यूपीआई पिन एंटर करें उसके बाद आप अपने बैंक बैलेंस को देख पाएंगे।
फोनपे ऐप मे अपना बैंक अकाउंट ऐड करें
➩ फोनपे यूपीआई एप को इंस्टॉल करें अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करके रजिस्टर करें।
आपके बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसी मोबाइल नंबर से फोनपे ऐप रजिस्टर करें।
➩ अपना बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए ‘प्रोफाइल आइकन’ पर क्लिक करें ‘पेमेंट मेथड’ के अंदर ‘बैंक अकाउंट्स’ पर क्लिक करें।
➩ अगले पेज में ‘ऐड बैंक अकाउंट’ बटन पर क्लिक करें और आपका जो बैंक है उसका नाम सर्च करें और सेलेक्ट करें।
➩ उसके बाद फोनपे, बैंक अकाउंट को फेच (fetch) करके लिंक कर देगा।
➩ उसके बाद आपको यूपीआई पिन बनाना होगा, डेबिट कार्ड या आधार कार्ड का इस्तेमाल करके आप यूपीआई पिन बना सकते हैं।
डेबिट कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट इंटर करना होगा और अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड नंबर और ओटीपी इंटर करके भी यूपीआई पिन बना सकते हैं।
➩ यूपीआई पिन सेट करने के बाद आप फोनपे ऐप से पैसे भेज सकते है और रिसीव कर सकता है।
फोनपे ट्रांजैक्शन की सारी हिस्ट्री कैसे पता करें?
फोनपे ट्रांजैक्शन की सारी हिस्ट्री पता करने के लिए आपको फोन पे ऐप ओपन करना है।
उसके बाद नीचे ‘हिस्ट्री’ के सेक्शन में जाना है, यहां पर आप फोनपे ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
फोनपे वॉलेट से ट्रांजैक्शन करने पर बैंक स्टेटमेंट मे जानकारी मिलेगी?
बिल्कुल आप फोनपे वॉलेट से कोई भी पेमेंट करते हैं तो आपके फोनपे स्टेटमेंट और बैंक स्टेटमेंट में इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।
यूपीआई ऐप से बैंक स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
यूपीआई एप से आप बैंक स्टेटमेंट नहीं देख सकते बल्कि यूपीआई ऐप के द्वारा किए गए सारे ट्रांजैक्शंस कि जानकारी स्टेटमेंट के रूप मे देख सकते हैं।
फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर क्या है?
फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर की मदद से ‘कंसेंट बेस्ड’ (Consent Based) सुरक्षित अपने फाइनेंशियल जानकरी/डाटा को शेयर कर सकते हैं।
आप अनुमति देखकर अलग-अलग बैंक अकाउंट की जानकारी अपने फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर मे देख और उपयोग सकते हैं।
अकाउंट एग्रीगेटर सर्विस से कस्टमर अपने फाइनेंशियल डाटा जैसे बैंक स्टेटमेंट, इंश्योरेंस पॉलिसीज, लोन, आदि जैसे बैंकिंग सर्विसेज शेयर कर सकते है।
फोनपे ऐप में ‘फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर’ सर्विस को चालू करने के बाद कभी भी कैंसिल और बंद कर सकते हैं।
अकाउंट एग्रीगेटर आईडी क्या है?
फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर आईडी एक यूनिक ऐड्रेस है जो आपके एफआईपी (FIP) अकाउंट से लिंक होता है। इसका इस्तेमाल आपकी फाइनेंशियल जानकारी को फेच (fetch) करने और आईडेंटिफाई करने के लिए किया जाता है।
फोनपे ऐप में आपके मोबाइल नंबर को ही डिफॉल्ट फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर आईडी बना दिया जाता है। मोबाइल नंबर के बाद @phonepe होता है। जैसे 9987654321@phonepe.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
ईमेल पर फोनपे स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
फोनपे स्टेटमेंट को अपने मोबाइल में डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या फोनपे ऐप में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट ऐड कर सकते हैं?
हां, आप एक से ज्यादा बैंक अकाउंट फोनपे ऐप में ऐड कर सकते हैं और किसी एक बैंक अकाउंट को प्राइमरी अकाउंट बनाना होगा।
कितने समय का फोनपे स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकता हूं?
आप जितने चाहे उतने समय का फोन पे स्टेटमेंट अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। आप पिछले दो-तीन साल का फोनपे स्टेटमेंट भी ‘हिस्ट्री’ ऑप्शन मे जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
एसबीआई स्टेटमेंट को फोनपे ऐप में कैसे चेक करें?
फोनपे ऐप में ‘फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर’ सुविधा के लिए एसबीआई बैंक एक्टिव दिखा रहा है तो आप अपना एसबीआई स्टेटमेंट फोनपे ऐप में देख सकते हैं।
क्या पेटीएम एप से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं?
फिलहाल पेटीएम एप से बैंक स्टेटमेंट देख और डाउनलोड नहीं कर सकते, पेटीएम ऐप के द्वारा की गई सारी पेमेंट के स्टेटमेंट को देख और डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन बैंक स्टेटमेंट को नहीं ।
ये भी पढ़े:
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।