5 मिनट में फोन पे कैसे चालू करें

5 मिनट में फोन पे कैसे चालू करें? पूरी जानकारी

फोन पे अकाउंट कैसे चालू करें

1. अपने स्मार्टफोन में फोनपे ऐप को इंस्टॉल करें और मोबाइल नंबर इंटर करें।

➡️ फोनपे ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको वह मोबाइल नंबर इंटर करना है जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर है।

➡️ फोनपे ऐप चालू करने के बाद जो बैंक अकाउंट ऐड करना चाहते हैं, उस बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस मोबाइल नंबर को इंटर करें।

➡️ मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद ओटीपी आएगा उसे इंटर करके वेरीफाई करें।

➡️ मांगी गई सारी परमीशंस को अलाव (Allow) करें।

2. बैंक अकाउंट ऐड करें।

➡️ फोनपे ऐप चालू होने के बाद प्रोफाइल के सेक्शन में जाकर ‘बैंक अकाउंट्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

➡️ अब आपके मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट लिंक है उन्हें दिखाया जाएगा। 

➡️ आप जिस बैंक अकाउंट को ऐड करना चाहते हैं वह अगर आपको ना दिखे तो ‘ऐड न्यू बैंक अकाउंट’ बटन पर क्लिक करें। अपना बैंक नाम सर्च करें और उस पर क्लिक करें।

➡️ बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करने के बाद, आप जिस भी बैंक अकाउंट को प्रायमरी अकाउंट बनाना चाहते हैं यानी फोनपे ऐप मैं पैसे रिसीव, प्राइमरी बैंक अकाउंट में ही होते हैं। इसके लिए अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करके ‘सेट स प्राइमरी’ (Set as Primary) बटन पर क्लिक करें।

3. यूपीआई पिन सेट करें।

➡️ यूपीआई पिन बनाने के लिए बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करने के बाद ‘यूपीआई पिन’ के आगे ‘सेट’ (Set) बटन पर क्लिक करें।

➡️ यूपीआई से पैसे भेजने के लिए आपको यूपीआई पिन इंटर करना होता है।

➡️ यूपीआई पिन बनाने के लिए आपको डेबिट कार्ड वेरीफाई करना होगा, उसी बैंक के डेबिट कार्ड के लास्ट 6 डिजिट कार्ड नंबर इंटर करें, उसके बाद एक्सपायरी डेट इंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

अगर आपके पास बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है तो आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं इसका मेथड हमने आगे बताया है।

➡️ ओटीपी आएगा उसे एंटर करें।

➡️ अब आप नया 4 डिजिट यूपीआई पिन इंटर करें, दोबारा पिन इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें। अब आपका यूपीआई पिन बनगया है।

4. यूपीआई आईडी बनायें।

➡️ किसी भी यूपीआई एप से किसी दूसरे को पैसे भेजने के लिए उसकी यूपीआई आईडी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

➡️ बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करने के बाद नीचे यूपीआई आईडी (UPI IDs) के सेक्शन में जो यूपीआई आईडी एक्टिवेट करना है, आईडी के आगे ‘एक्टिवेट’ बटन पर क्लिक करें।

➡️ मोबाइल नंबर से मैसेज भेज कर यूपीआई आईडी एक्टिवेट होती है।

➡️ ‘सेट निक नेम’ के ऑप्शन पर जाकर आप अपना निकनेम भी रख सकते हैं ताकि जो भी आपको पैसे भेजना चाहे वह आपके ‘निक नेम’ को देखकर पेमेंट करें। 

अब आपका फोनपे एप में अकाउंट बन गया है, अब फोनपे ऐप से पेमेंट कर सकते हैं, पेमेंट रिसीव कर सकते हैं और बैंक बैलेंस देख सकते हैं, आदि।

बिना एटीएम कार्ड के फोन पे कैसे चालू करें?

★ आपके आधार कार्ड और बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर सेम होना चाहिए।

1. फोनपे ऐप को डाउनलोड करें।

2. मोबाइल नंबर एंटर करें और ओटीपी एंटर करें।

➛ जो बैंक अकाउंट ऐड करने वाले हैं उसी का रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करें।

3. अपना बैंक अकाउंट लिंक करें।

➛ प्रोफाइल के सेक्शन में जाकर, पेमेंट मैथर्ड के सेक्शन में ‘बैंक अकाउंट’ पर क्लिक करें।

➛ ‘एड न्यू बैंक अकाउंट’ बटन पर क्लिक करें, अपना बैंक का नाम सर्च करें उसके बाद उस पर क्लिक करें।

4. बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन सेट करें।

➛ बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद यूपीआई पिन सेट करने के लिए ‘सेट पिन’/ ‘रिसेट पिन’ पर क्लिक करें।

➛ अब आपको अपने डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करने का ऑप्शन आएगा, नीचे आपको ‘ऑथेंटिकेट यूजिंग आधार नंबर’ (Authenticate using Adhaar Number?) लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

➛ अगले पेज मे कंटिन्यू पर क्लिक करें, अब ‘एक्सेप्ट एंड प्रोसीड’ (Accept & Proceed) बटन पर क्लिक करें।

➛ अगले पेज में आपको आधार कार्ड नंबर के फर्स्ट 6 डिजिट नंबर इंटर करना होगा फिर प्रोसीड पर क्लिक करें।

➛ ओटीपी आएगा इंटर करें और अपना 4-6 डिजिट यूपीआई पिन सेट करें।

➛ यूपीआई पिन सेट करने के बाद आपका फोनपे अकाउंट चालू हो चुका है बिना डेबिट कार्ड के इस्तेमाल करें।

इस तरह बिना डेबिट कार्ड के सिर्फ आधार कार्ड का इस्तेमाल करके फोनपे यूपीआई पिन बना सकते हैं।

यूपीआई पिन सेट करने के लिए आधार ऑप्शन क्यों नहीं दिख रहा है?

फोनपे ऐप में यूपीआई पिन सेट करने के लिए आधार ऑप्शन नहीं दिखाने के कारण है:

1. हो सकता है आपने आधार कार्ड नंबर दो बार गलत इंटर किया हो, दोबारा 24 घंटे बाद कोशिश करें।

2. जो आप बैंक अकाउंट ऐड कर चुके हैं, शायद वह आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है। आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाकर बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं जान सकते हैं।

3. शायद, आधार कार्ड से यूपीआई पिन सेट करने को आपका बैंक सपोर्ट नहीं करता है।

बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का मोबाइल नंबर दोनों सेम होने चाहिए।

इस तरह की स्थिति में आपको डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

फोनपे वॉलेट एक्टिवटे कैसे करें?

फोनपे वॉलेट एक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

1. ➩ होम पेज पर ‘फोन पे वॉलेट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. ➩ अमाउंट इंटर करें, अपने बैंक अकाउंट से फोन पे वॉलेट में कितने पैसे डालना चाहते हैं अमाउंट इंटर करें और ‘प्रोसीड तो टॉप अप’ (Proceed To Topup) बटन पर क्लिक करें।

3. ➩ अब अगर आप ‘ऑटो पे’ को अनुमति नहीं देना चाहते तो नीचे ‘कंटिन्यू तो टॉप अप’ बटन पर क्लिक करें। 

4. ➩ बैंक अकाउंट से पैसे डेबिट करने के लिए यूपीआई पिन इंटर करें।

5. ➩ अब आप अपने बैंक अकाउंट से फोनपे वॉलेट में पैसे डाल चुके हैं, इस तरह आपका फोनपे वॉलेट एक्टिवेट भी हो चुका है।

फोनपे वॉलेट यानी एक तरह का छोटा बैंक जिसमें आपके पैसे हैं आपके बैंक अकाउंट से फोनपे वॉलेट में पैसे आते हैं, अब आपको जो भी पेमेंट करनी है आप अपने फोनपे वॉलेट से कर सकते हैं।

फोनपे वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे विथड्राव कैसे करें?

★ फोनपे वॉलेट को क्लोज करके पैसे विथड्राव कर सकते हैं।

★ फोनपे वॉलेट को अपग्रेड करके फुल केवाईसी करने के बाद ‘विथड्राव’ ऑप्शन आएगा।

फोनपे वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

➞ फोनपे ऐप को अपडेट करें उसके बाद ओपन करें।

➞ फोनपे वॉलेट ऑप्शन में जाकर ‘अपग्रेड वॉलेट’ बटन पर क्लिक करें।

अगर आपको फोनपे वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे विद्रोह करना है तो ‘फुल केवाईसी’ करनी होगी, वॉलेट को अपग्रेड करना होगा।

➞ अपग्रेड वॉलेट बटन पर क्लिक करने के बाद, 5 स्टेप्स में आपकी ‘फुल केवाईसी’ हो जाएगी।

1. पैन कार्ड नंबर, पूरा नाम और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें, फिर ‘वेरीफाई पैन डीटेल्स’ बटन पर क्लिक करें।

2. आधार नंबर एंटर करें और वेरीफाई आधार डीटेल्स पर क्लिक करें, आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करें सबमिट पर क्लिक करें।

3. आपको पूरा एड्रेस इंटर करना है या ऑटोमेटेकली आधार से एड्रेस फेच होगा, बस आपको ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करना है।

4. अब आपको अपनी बेसिक जानकारी इंटर करनी है जैसे पैन कार्ड पर माता या पिता का नाम जो होगा उसे इंटर करें, मैरिटल स्टेटस, ऑक्यूपेशन टाइप, एनुअल इनकम, नॉमिनी का नाम और डेट ऑफ बर्थ।

5. बेसिक जानकारी इंटर करने के बाद, लास्ट स्टेप मे आपको वीडियो वेरिफिकेशन करना होगा ‘स्टार्ट वीडियो वेरिफिकेशन’ बटन पर क्लिक करें।

अपने पैन कार्ड को अपने पास रखें, वीडियो कॉल लगने के बाद, कर्मचारी आपसे पैन कार्ड दिखाने को कहेगा, आप अपने मोबाइल कैमरा के सामने अपना पैन कार्ड दिखाएं।

इतना होने के बाद वीडियो कॉल कट हो जाएगी इसके बाद फुल केवाईसी कितने दिनों में वेरीफाइड हो जाएगी समय दिखाया जाएगा जैसे 3दिन।

➞ केवाईसी वेरीफाइड होने के बाद फोनपे वॉलेट में ‘विड्रोल’ (Withdraw) का नया ऑप्शन आएगा।

➞ विड्रॉ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप कितना पैसा फोनपे वॉलेट से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं अमाउंट इंटर करें।

➞ उसके बाद किस बैंक अकाउंट में विद्रोह करना चाहते हैं सेलेक्ट करें और ‘विड्रोल नाउ’ (Withdraw Now) बटन पर क्लिक करें।

इस तरह आसानी से फोनपे वॉलेट को बिना बंद करें अपने बैंक अकाउंट में पैसे विथड्राव कर सकते हैं।

फोनपे में एक सी ज़ियादा बैंक अकाउंट ऐड कैसे करें?

फोनपे मोबाइल ऐप में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए: 

फोनपे मोबाइल ऐप ओपन करें, ‘बैंक अकाउंट्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें ‘ऐड न्यू बैंक अकाउंट’ बटन पर क्लिक करें।

अपने बैंक का नाम सर्च करें और उस पर क्लिक करें, फोनपे ऐप को उसी मोबाइल नंबर से चालू करें जो मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है।

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर से जो भी बैंक अकाउंट लिंक होगा उसे दिखाया जाएगा। 

 बैंक अकाउंट ऐड होने के बाद, अगर इस बैंक अकाउंट से जुड़ा यूपीआई पिन सेट नहीं किया गया है तो आपको सेट करना होगा।

फोनपे से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

फोनपे से बैंक बैलेंस इस तरह चेक करें:

➡️ फोनपे ऐप ओपन करने के बाद होम पेज पर ‘चेक बैंक बैलेंस’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

➡️ जिस बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

➡️ अब आपको 4 या 6 डिजिट यूपीआई पिन इंटर करनी होगी। अगर आपने बैंक अकाउंट का यूपीआई पिन नहीं बनाया है तो हमने ऊपर स्टेप्स बताएं।

➡️ यूपीआई पिन इंटर करने के बाद आपका बैंक अकाउंट बैलेंस दिखाया जाएगा।

मोबाइल नंबर से किसी भी बैंक बैलेंस चेक करे

फोनपे से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

फोनपे के हिस्ट्री ऑप्शन पर जाकर अपने फोनपे के सारे स्टेटमेंट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप फोनपे मोबाइल ऐप से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको ‘फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर’ (Phonepe Account Aggregator) के लिए रजिस्टर करना होगा। 

उसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट को देख सकते हैं अगर आपका बैंक अकाउंट फोनपे अकाउंट एग्रीगेटर को सपोर्ट करता है तो।

फोनपे से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकालें?

फोन पे ऐप मे कितने अकाउंट जोड़ सकते हैं?

आप एक से ज्यादा बैंक अकाउंट्स को फोनपे ऐप में लिंक कर सकते हैं। अगर आपके पास तीन-चार बैंक अकाउंट है तो आप सभी को ऐड कर सकते हैं। लेकिन इनमें से किसी एक बैंक अकाउंट को प्राइमरी अकाउंट सेट करना होगा।

फोनपे ऐप से यूपीआई पेमेंट करने के तरीके

फोनपे ऐप से यूपीआई पेमेंट करने के लिए बहुत सारे तरीके:

  1. क्यूआर (QR) कोड स्कैन करके यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।
  2. अपने दोस्त के यूपीआई नंबर पर पैसे भेज सकते हैं।
  3. अपने दोस्त के यूपीआई आईडी पर पैसे भेज सकते हैं।
  4. अपने दोस्त का बैंक अकाउंट नंबर इंटर करके सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने सारे रिचार्ज और बिल्स को भी फोनपे ऐप से पे कर सकते हैं।

फोनपे ऐप में इन सारे तरीकों का इस्तेमाल करके यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

फोनपे मे डेबिट कार्ड कैसे जोड़ें?

➸ फोनपे ऐप ओपन करें और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

➸ अब पेमेंट मैथर्ड सेक्शन में ‘डेबिट एंड क्रेडिट कार्ड’ ऑप्शन पर क्लिक करें और ‘एड न्यू कार्ड’ बटन पर क्लिक करें।

➸ अब आपको डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी है जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर।

➸ बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस पर ओटीपी आएगा, उसे एंटर करें।

➸ ऑथेंटिकेशन के लिए फोनपे आपके बैंक अकाउंट से ₹2 या ₹5 निकालता है, फिर कुछ समय बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे वापस भी कर देता है।

इस तरह फोनपे ऐप में डेबिट कार्ड को ऐड कर सकते हैं।

फोनपे इस्तेमाल क्यों करें?

फोनपे इस्तेमाल करने की सबसे बड़ी वजह यह है कि फोनपे ऐप यूपीआई पेमेंट करने के लिए भारत के बेस्ट यूपीआई ऐप में से एक है। 

बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन कैसे बनाएं?

बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन बनाने के लिए आपको ‘आधार कार्ड’ का इस्तेमाल करना चाहिए। 

स्टेप 1: फोनपे ऐप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी एंटर करें।

स्टेप 2: बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद यूपीआई पिन सेट करना होगा। 

यूपीआई पिन सेट करने के लिए डेबिट कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी, इसी पेज पर नीचे आधार कार्ड से ऑथेंटिकेट करने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: बैंक अकाउंट और आधार कार्ड दोनों में मोबाइल नंबर सेम होना चाहिए। आधार कार्ड के फर्स्ट 6 डिजिट नंबर इंटर करें फिर ओटीपी इंटर करें।

स्टेप 4: इसके बाद अपना यूपीआई पिन सेट करें, इस तरह बिना डेबिट कार्ड के आधार कार्ड से यूपीआई पिन बना सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. फोनपे मोबाइल नंबर को कैसे बदलें?

    फोनपे अकाउंट खोलने के बाद आप मोबाइल नंबर चेंज नहीं कर सकते। अगर आप दूसरे मोबाइल नंबर से फोनपे मे रजिस्टर करना चाहते हैं। तो आपको पुराना फोनपे अकाउंट डिलीट करना होगा या फिर फोनपे ऐप को डिलीट करके दोबारा इंस्टॉल करना होगा और जिस मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे इंटर करना होगा।

  2. फोनपे ऐप में यूपीआई आईडी कैसे बदले?

    जो यूपीआई आईडी बन चुके हैं उन्हें बदल नहीं सकते, आप नए यूपीआई आईडी अपने मुताबिक बना सकते हैं।

  3. क्या मैं फोन पे के सारे पेमेंट डीटेल्स को डिलीट कर सकता हूं?

    नहीं, आरबीआई गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी पेमेंट एप के यूजर्स अपने पेमेंट डीटेल्स को अपने ऐप मे डिलीट नहीं कर सकते।

  4. क्या हम बिना एटीएम कार्ड के फोनपे अकाउंट बना सकते हैं?

    अब बिना एटीएम कार्ड के फोनपे अकाउंट बना सकते हैं, एटीएम कार्ड के बदले आपको आधार कार्ड का इस्तेमाल करना होगा, आपके आधार कार्ड में और बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर सेम होना चाहिए।

  5. एक फ़ोन में कितने फोनपे अकाउंट बनाया जा सकता है?

    एक मोबाइल फोन में आप एक ही फोनपे अकाउंट खोल सकते हैं, आप अपने एक से ज्यादा बैंक अकाउंट को फोनपे ऐप से लिंक कर सकते हैं।

  6. क्या यूपीआई पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन जरूरी है?

    किसी भी यूपीआई पेमेंट को कंप्लीट करने के लिए यूपीआई पिन बहुत जरूरी है, बिना यूपीआई पिन के आप यूपीआई पेमेंट नहीं कर सकते।

  7. आधार कार्ड से फोनपे अकाउंट कैसे बनाएं?

    आधार कार्ड से फोनपे अकाउंट बनाने के लिए आपको फोनपे ऐप डाउनलोड करना है, मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करें। बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद यूपीआई पिन सेट करने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ना करें बलके आधार कार्ड के फर्स्ट 6 डिजिट नंबर एंटर करें और ओटीपी इंटर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top