एटीएम कार्ड क्या काम आता है?
- एटीएम कार्ड बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने के काम आता है बिना बैंक ब्रांच जाए।
- एटीएम कार्ड के जरिए एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं।
- बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और मनी ट्रांसफर जैसे सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- एटीएम कार्ड से घर बैठे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं।
- एटीएम कार्ड की मदद से इंटरनेट बैंकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं, रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- एटीएम कार्ड से मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
एटीएम पिन क्या होता है?
एटीएम पिन 4 डिजिट नंबर होता है, एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने के लिए यह 4 डिजिट पिन बनाना होता है. एटीएम पिन की मदद से आप एटीएम मशीन में किसी भी सर्विस का लाभ ले सकते हैं।
अगर आप अपना एटीएम पिन भूल जाते हैं तो आप एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल सकते और नाहीं पैसे डाल सकते हैं, आपको न्यू एटीएम पिन बनाना पड़ता है।
ऑनलाइन मोबाइल से टॉप बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं?
ऑनलाइन मोबाइल से एटीएम कार्ड चालू कर सकते हैं लेकिन हर बैंक का प्रोसेस अलग होता है, इसलिए मैं भारत के कुछ टॉप बैंको के एटीएम पिन कैसे बनाते हैं बताऊंगा:
मोबाइल से एसबीआई एटीएम पिन कैसे बनाएं?
एसबीआई बैंक के कस्टमर ‘योनो एसबीआई ऐप’ के जरिए मोबाइल से एटीएम पिन बना सकते हैं, योनो एसबीआई एप से एटीएम कार्ड चालू करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले ‘योनो एसबीआई एप’ को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करें और लॉगिन करें। (योनो एसबीआई एप को अगर पहली बार डाउनलोड किए हैं तो आपको रजिस्टर करना होगा।)
स्टेप 2: लोगिन करने के बाद आप योनो एसबीआई के होम पेज पर पहुंच जाएंगे, आपको होम पेज पर ‘कार्ड’ (Cards) का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे ‘माय डेबिट कार्ड’, ‘माय क्रेडिट कार्ड’ और ‘माय प्रीपेड कार्ड’ आपको ‘माय डेबिट कार्ड’ (My Debit Cards) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: नीचे बहुत सारा ऑप्शन मिलेंगे आपको ‘एक्टिवेट कार्ड’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: अब आपके पास कार्ड पहुंच चुका है या नहीं यह पूछा जाएगा, अगर आपके पास कार्ड है तो ‘यस’ (YES) पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब जो कार्ड है आपके पास उस पर नंबर होगा उसे मोबाइल में इंटर करें, एटीएम कार्ड नंबर इंटर करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें। (अब आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो चुका है लेकिन एटीएम पिन बनाना बाकी है।)
स्टेप 7: एटीएम पिन सेट करने के लिए माय डेबिट कार्ड के सेक्शन में ‘सेट/रिसेट एटीएम पिन’ (Ste/Reset ATM Pin) का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 8: आप जो भी पिन सेट करना चाहते हैं यहां पर इंटर करें, दो बार ये पिन डालने के बाद ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें, फिर से ओटीपी आएगा उसे इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 9: इसके बाद आपको मैसेज मिलेगा कि आपका पिन सफलतापूर्वक बन चुका है या नहीं, अगर आप इन सारे स्टेप्स को सही से फॉलो करते है फिर भी एटीएम पिन बन नहीं रहा है तो इसमें बैंक मोबाइल एप का प्रॉब्लम हो सकता है।
इन्टरनेट बैंकिंग से एसबीआई एटीएम कार्ड चालू करें?
एसबीआई एटीएम पिन बनाने के लिए योनो मोबाइल ऐप के अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके एसबीआई एटीएम पिन बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले एसबीआई के ऑफिशियल नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और लॉगिन करें।
स्टेप 2: लोगिन करने के बाद ‘ई-सर्विसेज’ (e-Services) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब ‘डेबिट कार्ड सर्विसेज’ (Debit Card Services) मे जाकर ‘एटीएम कम डेबिट कार्ड’ (ATM Cum Debit Card) पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिलेंगे उनमें से आपको ‘न्यू एटीएम कार्ड एक्टिवेशन’ (New ATM Card Activation) पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: अब अपना कार्ड नंबर डालें ‘एक्टिवेट’ पर क्लिक करें उसके बाद आपको ओटीपी डालना है, ओटीपी डालने के बाद नया एसबीआई एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा। (आपका नया एसबीआई एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो चुका है लेकिन अभी पिन जनरेट करना बाकी है।)
स्टेप 6: एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट में लॉगिन करें उसके बाद ‘ई-सर्विसेज’ के अंदर ‘डेबिट कार्ड सर्विसेज’ में जाए और ‘एटीएम कम डेबिट कार्ड’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अब आपको ‘एटीएम पिन जेनरेशन’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है, अब आप ‘ओटीपी’ या ‘पासवर्ड’ इंटर करके आगे बढ़ सकते है।
स्टेप 8: ओटीपी या पासवर्ड इंटर करने के बाद ‘अकाउंट नंबर’ सेलेक्ट करें ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें उसके बाद ‘कार्ड नंबर’ सेलेक्ट करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
स्टेप 9: अपने पसंद के 4 डिजिट पिन इंटर करें दो बार, आपके नए एटीएम कार्ड का यही पिन रहेगा। इस तरह आप अपने एसबीआई के एटीएम कार्ड को मोबाइल से एक्टिवेट कर सकते हैं और पिन जनरेट कर सकते हैं।
मोबाइल से पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं?
अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करके पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन बनाना चाहते हैं तो इसका थोड़ा लंबा प्रोसेस है ध्यान से जाने,
एटीएम एक्टिवेट करने के लिए मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन उससे पहले एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करके 6 डिजिट ग्रीन पिन हासिल करना होगा उसके बाद मोबाइल या इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके पीएनबी एटीएम चालू होगा।
स्टेप 1: अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इन दोनों नंबर ‘9264092640 या 5607040’ मेसे किसी एक नंबर पर एसएमएस करें, एसएमएस कुछ इस तरह होगा ‘DCPIN <space><cardnumber>’. (इसमें आपको ‘DCPIN के बाद स्पेस देनी है उसके बाद नए कार्ड नंबर को डालकर मैसेज करना होगा)
स्टेप 2: यह मैसेज सही से भेजने के बाद आपके बैंक के द्वारा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट ग्रीन पिन भेजा जाएगा, जो 72 घंटों के लिए ही वैलिड रहेगा। (6 डिजिट नंबर मिलने के बाद आप मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके एटीएम कार्ड का पिन बना सकते हैं।)
स्टेप 3: एसएमएस के द्वारा 6 डिजिट पिन हासिल करने के बाद ‘पीएनबी वन’ ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें और लॉगिन करें।
स्टेप 4: अब मोबाइल मे ‘डेबिट कार्ड’ के सेक्शन में जाए और ‘जनरेट ग्रीन पिन’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आपको वह अकाउंट सेलेक्ट करना है जिस बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड एक्टिवेट करना चाहते है।
स्टेप 6: अब अपने डेबिट कार्ड की जानकारी डालें जैसे एक्सपायरी डेट और पीएनबी डेबिट कार्ड नंबर साथ मे 6 डिजिट ओटीपी जो आपको एसएमएस करने पर मिला था।
स्टेप 7: अपनी पसंद का नया 4 डिजिट एटीएम पिन इंटर करे, कंफर्म करने के लिए दोबारा एंटर करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
इस तरह आसानी से पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं, पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड चालू करने का सबसे आसान तरीका है एटीएम मशीन का इस्तेमाल करना।
मोबाइल से एचडीएफसी बैंक एटीएम पिन कैसेब नाएं?
ऑनलाइन मोबाइल से एचडीएफसी एटीएम पिन जनरेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप को इंस्टॉल करें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: लोगिन करने के बाद ‘कार्ड’ (Cards) के सेक्शन में जाएं और ‘पिन जेनरेशन’ (PIN Generation) के आप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपने नए डेबिट कार्ड नंबर को एंटर करें और अपनी पसंद के 4 डिजिट एटीएम पिन सेट करें।
स्टेप 4: उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी को भी एंटर करें। एचडीएफसी एटीएम कार्ड पिन सेट होने के बाद आपको नोटिफिकेशन भी आएगा कि आपका पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो चुका है।
इस तरह आप एचडीएफसी बैंक के नए एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं और उसका पिन बना सकते हैं मोबाइल से।
ऑनलाइन मोबाइल से आइसीआइसीआइ बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं?
मोबाइल के जरिए आइसीआइसीआइ डेबिट कार्ड पिन बनाने के लिए नीचे स्टेप बताए गए हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले ‘आई मोबाइल’ (iMobile) ऐप को डाउनलोड करें और लोगिन करें।
स्टेप 2: अब आपको स्क्रीन पर नीचे ‘सर्विसेज’ (Services) का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और उसमें ‘कार्ड सर्विसेज’ (Card Services) के सेक्शन में जाए।
स्टेप 3: अब आपको ‘कार्ड पिन सर्विसेज’ (Card PIN Services) में जाना है और ‘जेनरेट डेबिट कार्ड पिन’ (Generate Debit Card PIN) पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें कार्ड नंबर एंटर करें और सीवीसी (CVV यानी कार्ड के पीछे जो 3-4 डिजिट नंबर होते हैं) एंटर करें।
स्टेप 5: अब आपको अपने नए एटीएम कार्ड का 4 डिजिट पिन सेट करना है, कंफर्म करने के लिए और एक बार इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप इतनी आसानी से आइसीआइसीआइ बैंक एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।
ऑनलाइन मोबाइल से एक्सिस बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं?
मोबाइल बैंकिंग से एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड को चालू करने के लिए इन आसन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले एक्सिस बैंक मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें और उसमें लॉगिन करें।
स्टेप 2: अब आपको ‘हम’ (Home) में ‘बैंकिंग’ (Banking) के ऑप्शन में जाकर ‘सर्विसेज’ (Services) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब ‘’डेबिट कार्ड’ (Debit Card) के सेक्शन मे जाएं और ‘सेट/रिसेट पिन’ (Set/Reset PIN) पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपको चार डिजिट पिन अपनी पसंद का इंटर करना है, कंफर्म करने के लिए दोबारा इंटर करें और एमपिन (MPIN) भी इंटर करें। इतना करने के बाद आपका एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड बहुत जल्द ही एक्टिवेट हो जाएगा।
आप इस मेथड का इस्तेमाल करके एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड को भी मोबाइल से एक्टिवेट करके पिन बना सकते हैं।
ऑनलाइन मोबाइल से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम कैसे चालू करें?
कोटक महिंद्रा बैंक का मोबाइल ऐप इस्तेमाल करके एटीएम कार्ड चालू करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:
स्टेप 1: कोटक बैंक मोबाइल को डाउनलोड करें और जानकारी डालकर लॉगिन करें।
स्टेप 2: कोटक बैंक ऐप में आपको ‘बैंकिंग’ के ऑप्शन पर जाना है और ‘सर्विसेज’ पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब डेबिट कार्ड के सेक्शन में जायें बहुत सारे ऑप्शंस देखेंगे उन मेंसे ‘सेट/रिसेट पिन’ (Set/Reset PIN) पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आप अपनी पसंद के 4 डिजिट पिन को इंटर करें, ऐसे चार नंबर रखें जो कोई आसानी से ना पहचान सके यही आपके नए डेबिट कार्ड का पिन होगा। पिन को दो बार इंटर करके ‘सबमिट’ करने के बाद आपका नया कोटक महिंद्रा डेबिट कार्ड चालू हो जाएगा।
FAQ
Q. नया एटीएम कार्ड कैसे चालू करें?
नया एटीएम कार्ड चालू करने के लिए आपके पास नया एटीएम कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए इसके बाद मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और मशीन से कार्ड चालू कर सकते हैं।
Q. एटीएम पिन क्या होता है?
किसी भी एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में इंसर्ट करके सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए एटीएम पिन की जरूरत पड़ती है, एटीएम मशीन से पैसे निकालने और डालने के लिए एटीएम पिन बहुत जरूरी होता है, एटीएम पिन यानी 4 डिजिट नंबर जिसके बिना एटीएम मशीन से पैसे निकाले और डाले नहीं जा सकते।
Q. क्या घर बैठे एटीएम पिन बना सकते है?
घर बैठे एटीएम पिन मोबाइल से बनाने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. क्या एटीएम पिन से पैसे निकाल सकते है?
बिल्कुल, एटीएम मशीन जाकर एटीएम कार्ड इंसर्ट करके और एटीएम पिन डालकर पैसे निकाले जा सकते हैं।
Q. एटीएम पिन और यूपीआई पिन में क्या फर्क है?
एटीएम मशीन में किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए एटीएम पिन की जरूरत पड़ती है, जो अक्सर 4 डिजिट नंबर होता है। यूपीआई पिन को सिर्फ यूपीआई पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, यूपीआई पिन अक्सर 6 डिजिट का होता है। दोनों पिन को अलग-अलग कामों के लिए बनाया गया है।
Q. एटीएम पिन और सीवीवी में क्या फर्क है?
एटीएम कार्ड को चालू करते समय एटीएम पिन को बनाया जाता है, जो हमारी मर्जी का 4 डिजिट पिन होता है। हम इसे कभी भी चेंज करसकते हैं, एटीएम मशीन में किसी भी सर्विसेज को इस्तेमाल करने के लिए एटीएम पिन का इस्तेमाल होता है लेकिन सीवीवी नंबर यानि जो हमारे एटीएम कार्ड के पीछे तीन या चार डिजिट नंबर लिखा हुआ होता है, सीवीवी नंबर का इस्तेमाल ऑनलाइन कार्ड पेमेंट के लिए किया जाता है।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।