25 फरवरी 2016 मे रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने फॉर्मल नोटिफिकेशन निकाला, जिसके मुताबिक यह जरूरी होगया है कि हर बैंक अकाउंट होल्डर अपना केवाईसी अपडेट करें।
इस गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर अकाउंट सस्पेंशन या दूसरी कार्रवाई की जा सकती है। इसी की वजह से जुलाई 2022 में एसबीआई ने कई सारे अकाउंट को सस्पेंड किया था क्योंकि अकाउंट होल्डर ने केवाईसी अपडेट करने में बहुत देर लगा दी थी।
अगर आप बिना किसी दिक्कत के अपने बैंक अकाउंट से बैंकिंग सर्विस इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको वक्त वक्त पर केवाईसी अपडेट करना चाहिए।
अगर आपको नहीं पता है की केवाईसी अपडेट कैसे करते हैं किन चीजों की जरूरत लगती है, तो हमने इस आर्टिकल में सारी जानकारी दी है। भारत के टॉप बैंकों में केवाईसी अपडेट कैसे करते हैं जानें।
केवायसी फॉर्म क्या होता है?
केवाईसी अपडेट करने के लिए बैंक अकाउंट होल्डर को बैंक ब्रांच जाना होता है, बैंक ब्रांच जाकर उन्हें केवाईसी अपडेट करने का फॉर्म लेकर उसे फिल करके सबमिट करना होता है, इसी फॉर्म को केवाईसी अपडेट फॉर्म कहते है।
केवायसी क्यूँ करनी चाहिए?
अगर आप टाइम पर बैंक अकाउंट का केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं तो बैंक अकाउंट फ्रीज होने के चांसेस होते हैं, बैंक अकाउंट फ्रीज होने के बाद आप एटीएम और चेकबुक के जरिए कैश विड्रोल नहीं कर सकते।
आरबीआई की गाइडलाइंस है की केवाईसी बहुत जरूरी है, इसलिए ये आपको फॉलो करना ही होगा क्योंकि ये हर बैंक अकाउंट होल्डर के लिए जरूरी।
आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए आपको टाइम टू टाइम केवाईसी अपडेट करना चाहिए।
भारत के टॉप बैंकों में केवाईसी फॉर्म कैसे भरे?
एसबीआई (SBI Bank) केवायसी फॉर्म कैसे भरे?
एसबीआई केवाईसी फॉर्म भरने के लिए बैंक ब्रांच जाकर फार्म हासिल करें या यहां से डाउनलोड करें।
अब केवाईसी अपडेट फॉर्म में सही जानकारी भरने के लिए अपने नजदीक पासबुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड रखे, ताकि सही जानकारी केवाईसी के द्वारा अपडेट हो।
1. एसबीआई केवाईसी फॉर्म के पहले भाग में आपको बैंक की जानकारी इंटर करनी होती है जैसे डेट, ब्रांच नेम, ब्रांच कोड, कस्टमर आईडी (अगर है तो) और अकाउंट नंबर।
2. फार्म के दूसरे भाग में आपको पर्सनल डिटेल्स इंटर करनी होती है जैसे: पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, मैरिज स्टेटस, माता या पिता का नाम, नेशनलिटी, ऑक्यूपेशन टाइप, मंथली इनकम, रिलिजन, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन।
‘(Country of Tax Residence in India only and not in any other country or territory outside India)’ इस ऑप्शन के आगे यस (YES) पर टिक करें।
फार्म के नीचे की तरफ आपको पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर लिखना है। अगर ईमेल आईडी है तो ईमेल आईडी इंटर करें।
3. फार्म के पीछे तीसरे भाग में आपको ‘प्रूफ ऑफ़ आइडेंटी’ मे आधार कार्ड पर टिक करके आधार कार्ड नंबर लिखें।
4. फार्म के चौते भाग में आपको अपना एड्रेस लिखना है, एड्रेस परमानेंट है या करंट है यह टिक करें, उसके बाद अपना पूरा एड्रेस लिखें डिस्ट्रिक्ट, विलेज, एरिया, आदि।
5. कॉरेस्पोंडेंस के एड्रेस मैं ‘सेम अस करंट परमानेंट/एड्रेस’ (Same as current/permanent address) पर टिक करें।
6. अब ‘प्रूफ ऑफ़ एड्रेस’ में डॉक्यूमेंट नंबर मे आधार नंबर और डेट लिखें।
7. अब फॉर्म के आखिरी भाग में ‘डिक्लेरेशन’ मे यस (YES) पर टिक करके थंब/सिग्नेचर करें। पासपोर्ट साइज फोटो के बॉक्स पर अपनी फोटो चिपकायें, स्टेपल ना करें।
एसबीआई केवाईसी फॉर्म के आखिर में प्लेस (Place) मे आपको अपने बैंक की जगह/सिटी का नाम लिखना है, उसके बाद फॉर्म भरने की डेट इंटर करें आपका एसबीआई केवाईसी फॉर्म कंप्लीट हो चुका है।
अब इस एसबीआई केवाईसी फॉर्म को आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासबुक फोटो कॉपी के साथ सबमिट करें।
Note: एसबीआई में केवाईसी के अलग-अलग फॉर्म्स (Forms) होते हैं, स्ट्रक्चर अलग हो सकता है लेकिन जहा पर भी ‘अस्टेरिक्स’ ‘*’ (asterix) होता है, उस जानकारी को भरना बहुत जरूरी है।
एसबीआई केवायसी फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
ऑनलाइन एसबीआई केवाईसी फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए गूगल पर जाकर एसबीआई केवाईसी फॉर्म टाइप करें या फिर (SBI KYC Form) इस पर क्लिक करें।
ऑनलाइन योनो एसबीआई से केवाईसी कैसे अपडेट करें?
ऑनलाइन एसबीआई केवाईसी अपडेट करने के लिए आपके पास ‘योनो एसबीआई’ ऐप एक्टिवेट होना चाहिए,
लोगिन करने के बाद ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ (Service Request) ऑप्शन पर क्लिक करके ‘व्यू मोर’ (View more) पर क्लिक करें।
अब आप ‘इमरजेंसी’ सेक्शन में ‘अपडेट केवाईसी’ (Update KYC) ऑप्शन को देख पाएंगे। आपको केवाईसी की जरूरत है या नहीं बताया जाएगा।
अगर केवाईसी की जरूरत है तो आपको पहले प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करके सबमिट करना होगा, पूछि गयी जानकारी इंटर करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें, फिर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके सबमिट करें।
अगर केवाईसी सही से अपडेट होती है तो यह मैसेज आएगा (Successful KYC for CIF has been updated in bank records through YONO).
अगर योनो एसबीआई ऐप में केवाईसी अपडेट करने का ऑप्शन नहीं आ रहा है, लेकिन आपको मालूम है की केवाईसी करना है तो आपको बैंक ब्रांच जाना होगा।
एसबीआई बैंक में केवाईसी अपडेट करने के लिए अक्सर बैंक ब्रांच ही जाना पड़ता है।
क्या इंटरनेट बैंकिंग से एसबीआई केवाईसी अपडेट कर सकते हैं?
फिलहाल एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से केवाईसी अपडेट नहीं कर सकते, केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना होगा।
एसबीआई बैंक में केवाईसी अपडेट करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
एसबीआई बैंक ब्रांच जाकर केवाईसी अपडेट करने के लिए केवाईसी फॉर्म के अलावा इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- नरेगा कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस।
बैंक ऑफ़ बरोडा (Bank of Baroda) केवायसी फॉर्म कैसे भरे?
1. बैंक ऑफ़ बड़ौदा के केवाईसी फॉर्म के पहले भाग में आपको अपनी पर्सनल जानकारी लिखनी होती है जैसे: कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर, कस्टमर नेम/आपका नाम और पैन कार्ड नंबर।
(Do you wish to update Aadhar number in the bank records) ऑप्शन बॉक्स पर टिक करें और ‘आधार नंबर बॉक्स’ में अपना आधार नंबर लिखें।
2. बैंक ऑफ़ बड़ोदा केवाईसी फॉर्म के दूसरे भाग ‘ऑक्यूपेशन एंड इनकम’ मे सैलरी (Salaried) या सेल्फ एंप्लॉई (Self-employed) है, जो भी है टिक करें।
‘ग्रॉस एनुअल इनकम’ में आप साल में कितने पैसे कमाते हैं उसके हिसाब से सहीं ऑप्शन टिक करें।
3. बैंक ऑफ़ बड़ोदा केवाईसी फॉर्म के तीसरे भाग में आपको ये दो ऑप्शन मिलेंगे
- (There is no change in my mailing/permanent address/ contact number)
- (I wish to change my mailing/ permanent address/ contact details as below)
अगर आप पुराने एड्रेस को चेंज नहीं करना चाहते तो पहले वाले ऑप्शन के बॉक्स पर टिक करें, अगर एड्रेस चेंज करना चाहते हैं तो दूसरे वाले ऑप्शन बॉक्स पर टिक करें।
एड्रेस चेंज करना है तो नीचे एड्रेस के बॉक्स में अपना सारा एड्रेस लिखें। जो लोग एड्रेस चेंज नहीं कर रहे हैं वह सिर्फ मोबाइल नंबर लिखें।
4. चौते भाग में आपको परमनेंट एड्रेस सही से लिखना है, एड्रेस में आपको फ्लैट/होम नंबर, रोड नाम, लैंडमार्क, सिटी, स्टेट, पिन कोड और कंट्री का नाम लिखना है।
5. बैंक ऑफ़ बड़ोदा केवाईसी फॉर्म के आखिरी भाग ‘डिक्लेरेशन’ (Declaration) मे एड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ मे आधार कार्ड और आधार कार्ड लिखें।
अब अपनी थंब/सिग्नेचर करें और पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए, बैंक ऑफ़ बड़ोदा केवाईसी फॉर्म के आखिर मे प्लेस (Place) फील्ड मे बैंक के एरिया/सिटी का नाम लिखें और डेट फील्ड में फार्म लिखने की डेट लिखें।
अब इस बैंक ऑफ़ बड़ोदा केवाईसी फॉर्म को अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासबुक फोटोकॉपी के साथ सबमिट करें। बैंक ऑफ़ बरोडा केवायसी फॉर्म डाउनलोड।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) केवायसी फॉर्म कैसे भरे?
पंजाब नेशनल आपकाबैंक केवाईसी फॉर्म ऐसे भरे:
सबसे पहले ब्रांच नेम और फॉर्म सबमिट करने की तारीख लिखें।
1. पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी फॉर्म के पहले भाग मे आपको अपना पूरा नाम लिखना है फर्स्ट नेम, मिडिल नेम और लास्ट नेम।
उदहारण: नाम: Gouse Shah.
फर्स्ट नेम: Gouse
मिडल नेम: खाली छोड़े
लास्ट नेम: Shah.
अब अपनी कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर लिखें, बीच में पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए और साइड में दो बार थंब/सिग्नेचर करें।
2. पंजाब नेशनल बैंक के केवाईसी फॉर्म के दूसरे भाग ‘पर्सनल इनफार्मेशन’ मे ‘जेंडर’ लिखना है मेल है तो ‘एम’ (M) फीमेल है तो ‘एफ’ (F).
डेट ऑफ़ बर्थ, फादर नेम, मदर नेम लिखने के बाद ‘रेजिडेंशियल स्टेटस’ में इंडिविजुअल (Individual) लिखें।
इसी सेक्शन में राइट साइड पर पैन कार्ड नंबर, प्रोफेशन, एनुअल इनकम और शादी हुई है तो पति/पत्नी का नाम।
3. पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी फॉर्म के तीसरे भाग ‘आइडेंटी /ऐड्रेस डीटेल्स’ मे ओवीडी टाइप (OVD Type) यानी ऑफिशियल वैलिड डॉक्युमेंट मे आधार लिखें।
ओवीडी नंबर मे आधार नंबर लिखें। अब (Mention address as per OVD, if OVD submitted) ऑप्शन फील्ड में अपना आधार एड्रेस लिखें।
अब आधार केवाईसी कंसट के लिए नीचे यस (Yes) पर टिक करें। सिग्नेचर करें, कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी लिखें। इस तरह पंजाब नेशनल बैंक का केवाईसी फॉर्म भर सकते हैं।
फार्म के साथ पासबुक फोटो कॉपी और आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी पर साइन करके, सबमिट करें। पंजाब नेशनल बैंक केवायसी फॉर्म डाउनलोड।
एचडीएफसी (HDFC) केवायसी फॉर्म कैसे भरे?
एचडीएफसी बैंक केवाईसी फार्म इस तरह भरे:
1. एचडीएफसी केवाईसी फॉर्म के पहले भाग ‘पर्सनल’ इनफॉरमेशन में कस्टमर आईडी, कस्टमर नेम, अकाउंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पैन कार्ड नंबर लिखें।
फार्म में जानकारी लिखने के लिए बॉक्स होंगे, हर जानकारी उन बॉक्स में कैपिटल लेटर्स में लिखें।
2. एचडीएफसी केवाईसी फॉर्म के दूसरे भाग ‘ऑक्यूपेशन एंड इनकम’ में सैलरी (Salaried) या सेल्फ एंप्लॉय पर टिक करें। अब ‘ग्रॉस एनुअल इनकम’ और ‘रेजिडेंट टाइप’ मैं अपने हिसाब से सही जानकारी पर टिक करें।
3. एचडीएफसी केवाईसी फॉर्म का तीसरा भाग है ‘मैलिंग एड्रेस एंड कांटेक्ट’ अब यहां पर आप अपना पूरा एड्रेस इंटर करें, एड्रेस में बिल्डिंग नेम, रोड मार्क, रोड नाम, सिटी, स्टेट पिन कोड, कंट्री, मोबाइल नंबर लिखने के बाद ईमेल आईडी भी लिख सकते है।
4. एचडीएफसी केवाईसी फॉर्म के अगले भाग में परमानेंट एड्रेस लिखें, ऊपर जो एड्रेस लिखा था वही परमानेंट एड्रेस है तो आप यह लिखें (SAME AS ABOVE).
5. एचडीएफसी केवाईसी फॉर्म के पांचवें भाग ‘एक्सटेंडेड केवाईसी’ में फादर नेम, मदर नेम लिखें, मैरिटल स्टेटस क्या है टिक करें।
‘आइडेंटिफिकेशन टाइप’ में आधार कार्ड पर टिक करें और निचे ‘आईडेंटिफिकेशन नंबर’ में आधार कार्ड नंबर लिखें।
अगले फील्ड में ‘रेजिडेंशियल इंडिविजुअल’ पर टिक करें और ‘प्रूफ ऑफ़ एड्रेस’ में ‘यूआईडी आधार’ को टिक करें। अगले ऑप्शन में ‘रेजिडेंशियल एंड बिजनेस’ को टिक करें और आखिर में डिक्लेरेशन सेक्शन मे थंब/सिग्नेचर करें।
अब एचडीएफसी केवाईसी फॉर्म को अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासबुक फोटोकॉपी के साथ सबमिट करें। एचडीऍफ़सी बैंक केवायसी फॉर्म डाउनलोड।
आईसीआईसीआई (ICICI) केवायसी फॉर्म कैसे भरे?
आइसीआइसीआइ बैंक के केवाईसी फॉर्म ऐसे भरे:
1. आइसीआइसीआइ बैंक के केवाईसी फॉर्म के पहले भाग ‘आइडेंटी डीटेल्स’ मे आपको अपना पूरा नाम, फादर नेम लिखें, जेंडर: मेल है या फीमेल है टिक करें, मैरिटल स्टेटस और डेट ऑफ बर्थ लिखें।
केवाईसी फॉर्म में फोटोग्राफ बॉक्स होगा उसपर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना है।
नेशनलिटी मे इंडियन पर टिक करें, स्टेटस मे ‘रेजिडेंट इंडिविजुअल’ पर टिक करें। उसके बाद पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर इंटर करें सही से।
‘प्रूफ ऑफ़ आइडेंटी’ में ‘यूआईडी आधार’ को टिक करें।
2. आइसीआइसीआइ बैंक केवाईसी फॉर्म के दूसरे भाग ‘एड्रेस डिटेल’ मे अपना पूरा एड्रेस लिखें, ‘कॉन्टैक्ट डीटेल्स’ मे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी है तो वो लिखें।
आईसीसी केवाईसी फॉर्म के तीसरे भाग ‘एड्रेस प्रूफ’ में नीचे बहुत सारे डॉक्यूमेंट के नाम होंगे आपके पास जो डॉक्यूमेंट है उस पर टिक करें।
अगर इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट आपके पास नहीं है तो आप (others) के ऑप्शन पर टिक करके ‘आधार कार्ड’ लिखें।
नीचे परमानेंट एड्रेस लिखें पूरा। यहां पर भी ‘प्रूफ ऑफ़ एड्रेस’ में अगर कोई डॉक्यूमेंट है तो उस पर टिक करें और नहीं है तो आदरस (others) पर टिक करके ‘आधार कार्ड’ लिखें।
आइसीआइसीआइ बैंक केवाईसी फॉर्म के आखिरी भाग डिक्लेरेशन में आपको अपने सिग्नेचर करना है। प्लेस (Place) फील्ड में बैंक की जगह का नाम लिखना है और बैंक में फॉर्म सबमिट करने की डेट लिखें।
अगर इस केवाईसी फॉर्म में अकाउंट नंबर फिल करने का ऑप्शन नहीं है, तो आप फार्म के ऊपर खाली जगह मे अपना अकाउंट नंबर लिखकर सबमिट कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई केवाईसी फॉर्म के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासबुक की फोटो कॉपी भी साथ मे सबमिट करें। आईसीआईसीआई बैंक केवायसी फॉर्म डाउनलोड।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
बैंक में केवायसी फॉर्म क्यूँ ज़रूरी है?
बैंक अकाउंट को फ्रीज़ होने से बचाने के लिए, एनएक्टिव होने से बचाने के लिए और बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने पर किसी भी तरीके की दिक्कत से बचने के लिए बैंक केवाईसी फॉर्म भरना जरूरी है।
बैंक केवाईसी करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
बैंक केवाईसी करने के लिए पहले तो केवाईसी फॉर्म फिल किया हुआ होना चाहिए और साथ में पैन कार्ड आधार कार्ड और पासबुक की फोटो कॉपी की जरूरत पड़ती है।
केवाईसी फॉर्म सबमिट करने पर कितने दिन में केवाईसी हो जाता है?
केवाईसी करने के तुरंत बाद केवाईसी हो जाती है लेकिन कभी-कभी 4 दिन भी लग सकते है।
क्या मैं ऑनलाइन एसबीआई केवाईसी अपडेट कर सकता हूं?
ऑनलाइन एसबीआई केवाईसी अपडेट करने के लिए योनो एसबीआई ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बिना ब्रांच जाए एसबीआई केवाईसी अपडेट कैसे करें?
बिना ब्रांच जाए एसबीआई केवाईसी अपडेट करने के लिए योनो एसबीआई ऐप को इंस्टॉल करें, अगर इस ऐप से नहीं होता है तो आपको बैंक ब्रांच जाना होगा।
केवाईसी का फुल फॉर्म क्या है?
केवाईसी का फुल फॉर्म है ‘नो योर कस्टमर’ (Know Your Customer).
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।