क्या आपका बैंक अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में है और आप अपना अकाउंट स्टेटमेंट देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको किन तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए जानें।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कोटक महिंद्रा अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के सारे नए और पुराने तरीके कौन से हैं।
मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर से कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले
🌟 मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
➤ कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक मिस्ड कॉल नंबर यह है 1800 274 0110.
➤ रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिनी स्टेटमेंट नंबर पर मिस कॉल करें।
➤ उसके बाद आपको टेक्स्ट मैसेज में पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी आएगी।
इस तरफ सिर्फ मिस कॉल करके कोटक महिंद्रा मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
एसएमएस बैंकिंग नंबर से कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट निकले
🌟 मोबाइल नंबर, बैंक में रजिस्टर होना चाहिए और मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➤ कोटक महिंद्रा बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक एसएमएस बैंकिंग नंबर ये है 9971056767 या 5676788.
➤ ऊपर दिए गए किसी भी एक नंबर पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से यह मैसेज करें: TXN <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>
उदहारण: TXN 4321
➤ कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए मैसेज करें: BAL.
➤ पिछले 3 महीने के ई-स्टेटमेंट ईमेल पर प्राप्त करने के लिए यह मैसेज करें: STMT <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>
➤ अपने कोटक बैंक का ‘कस्टमर रिलेशनशिप नंबर’ यानी सीआरएन नंबर जानने के लिए यह मैसेज करें: CRN.
इस तरह बिना इंटरनेट के मिस्ड कॉल या एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करके कोटक महिंद्रा मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से कोटक महिंद्रा बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें
🌟 मोबाइल नंबर कोटक बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
➤ कोटक बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए, लोगिन करने के लिए सीआरएन नंबर, यूजरनेम या कार्ड नंबर और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें।
➤ अब बहुत सारे ऑप्शंस मिलेंगे आपको ‘स्टेटमेंट’ के अंदर ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
➤ अब आप ‘रिसेंट ट्रांजैक्शंस’ देख सकते हैं, ड्रॉपडाउन पर क्लिक करके आप लास्ट 92 डेज, इसी महीने का, लास्ट मंथ या कस्टमर डेट इंटर करके किसी भी समय का स्टेटमेंट देख सकते हैं।
➤ स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए स्टेटमेंट के ऊपर या नीचे आपको ‘डाउनलोड’ आइकॉन होगा उसमे ‘डाउनलोड स्टेटमेंट’ (Download Statement) बटन पर क्लिक करें, फिर पीडीएफ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगी।
➤ स्टेटमेंट पीडीएफ ओपन करने के बाद आप अपना नाम, एड्रेस, अकाउंट नंबर और ब्रांच नेम देख पाएंगे उसके बाद सारे ट्रांजैक्शंस की जानकारी मिलेगी।
इस तरफ ऑनलाइन कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
🌟 मोबाइल नंबर कोटक बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
🌟 डेबिट कार्ड या मोबाइल बैंकिंग होनी चाहिए।
1. कोटक बैंक नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं।
➞ ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और ‘रजिस्टर विथ कोटक’ (Register with Kotak) पर क्लिक करें।
2. सीआरएन (CRN) नंबर या कार्ड नंबर एंटर करें।
➞ अपनी पासबुक से सीआरएन नंबर जान सकते है।
➞ फिजिकल डेबिट कार्ड हो या वर्चुअल डेबिट कार्ड कोई भी कार्ड नंबर इंटर करें। सीआरएन नंबर या कार्ड नंबर दोनों में से कोई एक इंटर करें।
➞ ‘टर्म्स एंड कंडीशन’ को ‘एक्सेप्ट’ करें और ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
3. मोबाइल नंबर और ओटीपी एंटर करें।
➞ बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है वह एंटर करें और ओटीपी इंटर करें।
4. ऑथेंटिकेशन करने के लिए ‘मोबाइल बैंकिंग’ या ‘डेबिट कार्ड’ की जानकारी इंटर करनी होंगी।
➞ अगर आपके पास कोटक मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेटेड है, तो आपको मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन होने के बाद, मेनू में जाकर ‘अप्रूव नेट बैंकिंग लॉगिन’ (Approve Net Banking Login) ऑप्शन में ‘अप्रूव’ बटन पर क्लिक करना होगा।
➞ अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो डेबिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करके, अपना कार्ड नंबर इंटर करना होगा, उसके बाद आपको कार्ड एक्सपायरी डेट, सीवीसी और कार्ड पिन इंटर करके ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करना होगा।
5. नया पासवर्ड सेट करें।
➞ अब आपको स्ट्रांग पासवर्ड बनाना होगा, उसके बाद दो बार इंटर करें, फिर कंटीन्यू पर क्लिक करें।
उदहारण: Gouse@#4u&4me
➞ पासवर्ड बनने के बाद ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें।
6. सीआरएन नंबर और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें।
➞ लॉगिन पेज पर सीआरएन नंबर एंटर करें और जो पासवर्ड बनाया था उसे इंटर करें, रजिस्टर मोबाइल नंबर और रजिस्टर ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा इंटर करें।
7. लोगिन करने के बाद यूजरनेम बनाये।
➞ लोगिन करने के लिए सीआरएन नंबर और कार्ड नंबर के अलावा आप यूजर नेम से भी लॉगिन कर सकते हैं, इसलिए आपको यूजर नेम बनाना जरूरी है।
➞ बैंक के पॉलिसी के मुताबिक यूज़र नेम बनाएं और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
➞ सिक्योरिटी सवालों को सेलेक्ट करें और उनके जवाब लिखें, भविष्य में अगर आप अपना पासवर्ड वगैरा भूल जाते हैं, तब रिकवरी के लिए इन सवालों को पूछा जाता है।
इतना करने के बाद कोटक महिंद्रा है नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और सेट अप प्रोसेस कंप्लीट हो चुका है।
ऑनलाइन कोटक महिंद्रा मोबाइल बैंकिंग से ई-स्टेटमेंट डाउनलोड करें
🌟 मोबाइल नंबर कोटक बैंक में रजिस्टर होना चाहिए और मोबाइल बैंकिंग ऐप एक्टीवेटेड होना चाहिए।
➤ प्ले स्टोर से ‘कोटक मोबाइल बैंकिंग एप’ डाउनलोड करें एमपिन इंटर करके लॉगिन करें l
➤ मोबाइल बैंकिंग ऐप में लोगिन करने के बाद ‘बैंक’ के सेक्शन में ‘स्टेटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
➤ अब ‘अकाउंट लेवल स्टेटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
➤ अब आप कितने समय का कोटक स्टेटमेंट जानना चाहते हैं समय तय करें जैसे एक महीना, 3 महीने, 6 महीने, या कस्टम डेट भी इंटर कर सकते हैं।
➤ ‘सेंड विया’ (Send Via) ऑप्शन में ‘ईमेल’ को सेलेक्ट करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। ईमेल आईडी दिखाई जाएगी कंफर्म पर क्लिक करें।
अब आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर बैंक के द्वारा ई-स्टेटमेंट भेजी जाएगी।
अगर इस मेथड से आपको ईमेल पर ई-स्टेटमेंट नहीं मिलती है तो दूसरे मेथड का इस्तेमाल करना चाहिए।
व्हाट्सएप बैंकिंग से कोटक महिंद्रा मिनी स्टेटमेंट चेक करें
🌟 मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
➤ कोटक महिंद्रा बैंक का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर यह है 022 6600 6022.
➤ व्हाट्सएप अकाउंट पर जाकर ‘Hi’ सेंड करें।
➤ अब ‘बैंक अकाउंट’ ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद ‘स्टेटमेंट रिक्वेस्ट’ को सेलेक्ट करके सेंड करें।
➤ उसके बाद एक ओटीपी भेजा जाएगा आपके मोबाइल नंबर पर उसे इंटर करें, फिर आपका कोटक बैंक मिनी स्टेटमेंट व्हाट्सएप पर आ जाएगा।
इस तरह आसानी से ऑनलाइन कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
क्या एटीएम से कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं?
🌟 कोटक बैंक का डेबिट कार्ड होना चाहिए।
➤ किसी भी नजदीकी एटीएम पर जाकर अपना कोटक डेबिट कार्ड इंसर्ट करें।
➤ भाषा चुने, ‘एटीएम पिन’ इंटर करें उसके बाद ‘अकाउंट टाइप’ चुने।
➤ फिर आपको ‘मिनी स्टेटमेंट’ (Mini Statement) ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
➤ एटीएम से आपको एक रिसीप्ट मिलेगी जिसमें आप कोटक मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।
ऑफलाइन कोटक महिंद्रा बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
ऑफलाइन कोटक महिंद्रा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाना होगा, आप कितने समय का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं बैंक कर्मचारियों को बताएं।
अक्सर जब बैंक के कस्टमर को टैक्स रिटर्न फाइल करना होता है, तब उन्हें बैंक से सर्टिफाइड स्टेटमेंट की जरूरत होती है क्योंकि यह एक अच्छा प्रूफ होता है।
बैंक ब्रांच जाकर आप आसानी से अपना सर्टिफाइड स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
वेबसाइट से ई-स्टेटमेंट डाउनलोड करें और लास्ट 5 ट्रांजैक्शन चेक करें
सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक के इस पेज पर जाएं।
अब आप अपना मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें या सीआरएन नंबर इंटर करें।
रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करें।
इसके बाद आप अपने कोटक महिंद्रा बैंक के ई-स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस को देख भी सकते हैं।
ईमेल से कोटक ई-स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
ईमेल पर अपने कोटक ई-स्टेटमेंट को भेजने के लिए मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें,
ईमेल पर पीडीएफ आने के बाद ओपन करने के लिए अगर पासवर्ड मांगे तो आपको अपना कस्टमर आईडी यानी सीआरएन नंबर इंटर करना होगा।
अपने कोटक बैंक का ‘कस्टमर रिलेशनशिप नंबर’ सीआरएन नंबर जानने के लिए ‘9971056767 या 5676788’ इनमें से किसी भी एक नंबर पर यह मैसेज करें: CRN.
ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट देखते समय इन चीजों से बचें
हमेशा आपको सुरक्षित नेटवर्क से ही अपना स्टेटमेंट चेक करना चाहिए, पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए नहीं करना चाहिए।
अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट में किसी भी छोटे स्टेटमेंट/ट्रांजैक्शन को अनदेखा न करें, क्योंकि जिस ट्रांजैक्शन के बारे में आपको पता है वह फ्रॉड हो सकता है।
जब भी आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करके बैंकिंग करते हैं, तब आपको काम खत्म होने के बाद लॉगआउट (Logout) जरूर करना चाहिए।
अपने बैंक स्टेटमेंट को नियमित रूप से हर महीने या हर हफ्ते चेक करते रहने की आदत बनाएं।
कोटक बैंक का स्टेटमेंट पासवर्ड क्या है?
कोटक बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड है आपका ‘कस्टमर रिलेशनशिप नंबर’ यानी सीआरएन नंबर । सीआरएन नंबर इंटर करने के बाद आपका कोटक स्टेटमेंट पीडीएफ खुल जाएगा।
आप अपने सीआरएन नंबर को डेबिट कार्ड, वेलकम किट, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करके जान सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अपने बैंक स्टेटमेंट को पीडीएफ फाइल में कैसे डाउनलोड करें?
अपने बैंक स्टेटमेंट को पीडीएफ फाइल में डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर मुझे अपने बैंक स्टेटमेंट में कोई गलती नजर आए तो क्या करू?
अगर आप अपने बैंक स्टेटमेंट में कोई भी गलती अपलोड की शंका रखते हैं, तो आपको फौरन अपने बैंक से कांटेक्ट करके रिपोर्ट करना होगा, आपको एरर की जानकारी बैंक को बतानी होगी, उसके बाद बैंक आपकी रिक्वेस्ट की जांच पड़ताल करेगा।
ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कितनी बार देख सकते है?
ऑनलाइन आप जितनी बार चाहे उतनी बार अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं क्योंकि इसमें कोई लिमिट नहीं है।
कोटक महिंद्रा बैंक के लास्ट 5 ट्रांजैक्शन कैसे चेक करें?
कोटक महिंद्रा बैंक के लास्ट 5 ट्रांजैक्शन चेक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है।
कोटक महिंद्रा बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए व्हाट्सएप नंबर क्या है?
कोटक महिंद्रा का बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए व्हाट्सएप नंबर यह है 1800 274 0110.
कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने का टोल फ्री नंबर क्या है?
कोटक महिंद्रा बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने का टोल फ्री नंबर यह है 1860 266 2666, इस नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करें।
क्या कोटक बैंक के हर स्टेटमेंट के लिए पासवर्ड एक ही होता है?
आपके पास जितने भी कोटक बैंक के स्टेटमेंट पीडीएफ है उन सब का पासवर्ड एक ही होगा सीआरएन नंबर, हर कस्टमर का सीआरएन नंबर अलग होता है इसलिए हर किसी का पासवर्ड अलग होगा।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।