ब्रांच जाकर अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कैसे भरें?
बैंक शाखा में अकाउंट ओपनिंग फॉर्म प्राप्त करें
● निजी जानकारी
आपको अपनी पर्सनल जानकारी लिखनी होंगी जैसे आपका पूरा नाम, डेट ऑफ़ बर्थ और घर का पूरा एड्रेस।
● पहचान से जुडी जानकारी
आपको अपने डॉक्यूमेंट की जानकारी भी लिखनी होगी जैसे आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ।
डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको फॉर्म 16 भरना होगा इस फार्म के साथ।
बिना पैन कार्ड के भी अकाउंट खोला जा सकता है, लेकिन इसकी सुविधाएं सीमित होंगी।
● आपकी कांटेक्ट जानकारी
आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही से इंटर करना होगा, मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होने से बहुत सारे ऑनलाइन सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं।
● रोजगार से जुड़ी जानकारी
आप क्या काम करते हैं, कहां पर काम करते हैं, ऑफिस एड्रेस क्या है, खुद का कोई बिजनेस है या नहीं, यह सब जानकारी इस फॉर्म में पूछी जाती है।
● अकाउंट टाइप
बैंक में अलग-अलग तरह के अकाउंट होते हैं उनमें से आपको कोई एक सेलेक्ट करना होता है जैसे सेविंग अकाउंट करंट अकाउंट सैलरी अकाउंट आदि।
यदि यह संयुक्त खाता है, तो सह-खाताधारक (गार्जियन) की जानकारी भी आवश्यक होगी।
● कुछ बैंकों में बैंक अकाउंट ओपन करने के बाद इनिशियल डिपाजिट करना होता है।
● नॉमिनेशन डिटेल
आपके मरने के बाद अकाउंट के पैसे किसको मिलने चाहिए, उस व्यक्ति की जानकारी लिखनी होती है यानी नॉमिनी की जानकारी लिखें।
नॉमिनी का नाम, नॉमिनी से रिश्ता, कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन आदि।
● फॉर्म में पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी होगी।
● फार्म में आपको कई जगहों पर सिग्नेचर करने का ऑप्शन आएगा आपको जितनी बार हस्ताक्षर करने को कहा जाए, सहीं हस्ताक्षर करें।
फॉर्म को सबमिट करने से पहले आपने जो जानकारी लिखी है उसे दोबारा चेक करें, अगर कोई गलती है तो उसे ठीक करें।
अपने डॉक्यूमेंट कॉपी के साथ इस फॉर्म को सही जगह पर बैंक ब्रांच में सबमिट करें। बैंक आपकी रिक्वेस्ट को प्रोसेस करेगा आपकी आइडेंटिटी और जानकारी को वेरीफाई करने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा।
अकाउंट ओपन होने के बाद आपको अपनी पासबुक मिलेगी जिसमें आपके अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी होगी जैसे अकाउंट होल्डर नेम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, ब्रांच नेम, ब्रांच कोड, पैन कार्ड नंबर, आदि।
अकाउंट ओपनिंग फॉर्म क्या है?
किसी भी बैंक में ब्रांच जाकर अकाउंट ओपन करने के लिए आपको फॉर्म भरना होगा, नया अकाउंट खोलने के फॉर्म को अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कहते हैं।
अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म में आपको अपनी निजी और वित्तीय जानकारी लिखनी होती है। फॉर्म को भरने के बाद अपने डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करना होता है।
किसी भी बैंक का अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कैसे डाउनलोड करें
गूगल पर जाकर अपने बैंक का नाम और ‘अकाउंट ओपनिंग फॉर्म पीडीएफ’ कीवर्ड को सर्च करेंगे तो आपको बैंक खाता खोलने वाला पीडीएफ फॉर्म मिलेगा।
बैंक खाता बंद होने का कारण
लंबे समय तक आप अपने बैंक अकाउंट में कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट को बंद कर दिया जाता है।
यदि बैंक को कोई संदेहास्पद लेन-देन मिलता है, तो आपका खाता बंद किया जा सकता है।
यदि आप निर्धारित लेन-देन सीमा से अधिक ट्रांजैक्शन करते हैं, तो बैंक आपका खाता फ्रीज़ कर सकता है।
एप्लीकेशन लिखने के लिए जरूरी बातें
➞ सादा सफेद कागज पर आवेदन लिखें।
➞ नीले या काले पेन के अलावा किसी अन्य पेन का उपयोग न करें।
➞ एप्लीकेशन में गलतियां ना करें।
➞ एप्लीकेशन के सबसे जरूरी चीज़े जरूर लिखे जैसे नाम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर।
➞ एप्लीकेशन में गलत जानकारी लिखने पर एप्लीकेशन रिजेक्ट होगा।
खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
इंदौर, मध्य प्रदेश
विषय: खाते को पुनः चालू करने के लिए पत्र
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं गौस शाह, आपके बैंक का एक खाताधारक था। पिछले कई महीनो से हमने अपने खाते से कोई लेनदेन नहीं किया है। इस कारण से हमारा खाता बंद कर दिया गया है, इसे दोबारा सक्रिय करना चाहता हूं ताकि भविष्य में इसका उपयोग कर सकूं।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया मेरा खाता पुनः चालू करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद
भवदीय
नाम: गौस शाह
खाता नंबर: 0987654321345687
मोबाइल नंबर: 9901876543
● इस एप्लीकेशन में जो भी जानकारी है उसे अपनी जानकारी से बदलें। जैसे नाम, खाता नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक नेम , ब्रांच नेम और अकाउंट बंद होने का कारण।
● इस एप्लीकेशन को अपने पासबुक और आधार कॉपी के साथ सबमिट करें।
अकाउंट अनफ़्रीज़ करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान बैंक मैनेजर
पंजाब नेशनल बैंक
पटना ब्रांच
विषय: बैंक अकाउंट को अनफ़्रीज़ करने के लिए एप्लीकेशन
आदरणीय महोदय,
मेरा नाम गौस शाह है, आपके बैंक में मेरा एक सेविंग अकाउंट है, जिसका अकाउंट नंबर है 9876513245678924. मेरा अकाउंट दोबारा एक्टिवेट कीजिए कियोंकि किसी कारण (आपका कारण) से अकाउंट सस्पेंड हो गया था।
इसलिए मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं। मेरे अकाउंट को रीएक्टिवेट करने के लिए मेरी मदद करें, ताकि मैं पहले जैसे ट्रांजैक्शंस कर सकूं। अकाउंट से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट इस एप्लीकेशन के साथ है।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम: गौस शाह
अकाउंट नंबर: 9876513245678924
कांटेक्ट नंबर: 7709876543
सिग्नेचर:
सैंपल 1
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
केनरा बैंक
सीमांचल, रायबरेली
विषय: बंद खाता चालू करने हेतु एप्लीकेशन
महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं शाहरुख आपकी बैंक का खाताधारक हूँ, मेरा सेविंग अकाउंट नंबर है 00198765432876589. मान्यवर किसी कारण से मेरा खाता बंद कर दिया गया है मैं इस खाते को पुनः चालू करवाना चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते को चालू करने की कृपा करें। आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
शाहरुख
अकाउंट नंबर: 00198765432876589
मोबाइल नंबर: 7789765432
हस्ताक्षर:
नया खाता खोलने के लिए शाखा प्रबंधन को आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
बेंगलुरू, कर्नाटका
विषय: बैंक में नया खाता खुलवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम गौस (आपका नाम) है। मैं आपके बैंक मैं नया सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहता हूं जिससे मैं बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठा सकूं। नया खाता खुलवाने हेतु जो भी आवश्यक दस्तावेज हैं, उन्हें इस पत्र के साथ जमा कर रहा हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरा यूनियन बैंक आफ इंडिया में नया खाता खुलवाने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम: गौस
अकाउंट नंबर: 1098765432234567
मोबाइल नंबर: 9876543276
हस्ताक्षर:
अकाउंट ऑनलाइन खोलें या बैंक ब्रांच जाकर?
बहुत सारे बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की सर्विस प्रोवाइड करते हैं, और कुछ बैंकों में अकाउंट ओपन करने के लिए ब्रांच जाना ही पड़ता है। अगर आप ऑनलाइन पूरी तरीके से अकाउंट ओपन कर पाते हैं तो आपको ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहिए।
अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के साथ कौन से डॉक्यूमेंट सबमिट करने होते हैं?
अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को फिल करके सबमिट करते वक्त आपको अपना एड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ देना होता है।
आईडेंटिटी प्रूफ जैसे पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस। एड्रेस प्रूफ जैसे यूटिलिटी बिल या आधार कार्ड।
आसान भाषा में कहें तो आप आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
खाता बंद होने पर कैसे चालू करें?
लंबे समय तक ट्रांजैक्शन न करने पर खाता बंद हो जाता है, पुनः चालू करने के लिए बैंक ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करें। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज़ और फॉर्म जमा करना होगा।
ज़रूरी सवाल
1. फॉर्म सबमिट करने की कितनी देर बाद अकाउंट ओपन होगा?
अकाउंट ओपन कितनी देर में होगा यह बैंक पर डिपेंड है, अक्सर अकाउंट ओपन होने में कुछ घंटे लगते हैं लेकिन कुछ बैंकों में एक से दो दिन भी लग सकते हैं।
2. क्या बैंक अकाउंट खोलने के लिए कोई शुल्क देना होगा?
ज्यादातर बैंक, अकाउंट ओपन करने के लिए कोई भी फीस नहीं लेते लेकिन कुछ बैंक फीस चार्ज करते हैं, यह जानकारी आप बैंक से कांटेक्ट करके पता कर सकते हैं।
3. फार्म में पूछी गई कोई जानकारी ना पता हो तो क्या करें?
फॉर्म में पूछी गई कोई इनफॉरमेशन की जानकारी आपको नहीं पता है तो आप बैंक से कांटेक्ट करें और अपनी प्रॉब्लम बतायें।
4. बंद खाता चालू होने में कितना समय लगता है?
खाता चालू होने में 1 से 2 दिन लगते हैं।

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.
Email: Hindisavings.com@gmail.com