क्या आपका बैंक अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में है और आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं या डाउनलोड करना चाहते हैं,
तो आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के सारे तरीकों के बारे में पता होना चाहिए।
इस आर्टिकल में हमने इंडिया पोस्ट पेमेंट अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने के सारे तरीकों के बारे में बताया है।
मिस्ड कॉल नंबर से इंडिया पोस्ट पेमेंट मिनी स्टेटमेंट निकाले
✦ मोबाइल नंबर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✦ मिस कॉल करने के बाद मैसेज प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➛ मिस्ड कॉल करके आईपीपीबी मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए इन नंबर को डायल करें 7799022708 या 8424026886.
➛ मिस्ड कॉल करके आईपीपीबी बैंक बैलेंस जानने के लिए इन नंबर को डायल करें 7799022509 या 8424046556.
➛ रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करने के बाद कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा, उसके बाद आपको टेक्स्ट मैसेज आएगा जिसमें आप अपने बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।
इस तरह बिना इंटरनेट के अपने बटन वाले फोन से भी आईपीपीबी मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।
एसएमएस बैंकिंग नंबर से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करें
✦ मोबाइल नंबर आईपीपीबी में रजिस्टर होना चाहिए।
✦ मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए।
➛ सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आईपीपीबी बैंक एसएमएस बैंकिंग नंबर पर यह ‘Register’ मैसेज करके रजिस्टर करें।
➛ आईपीपीबी एसएमएस बैंकिंग रजिस्ट्रेशन होने के बाद बैंक बैलेंस के लिए मैसेज करें: BAL.
➛ आईपीपीबी एसएमएस बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए इस नंबर ‘7738062873’ पर यह मैसेज करें: MINI.
➛ एसएमएस बैंकिंग से आईपीपीबी सीआईएफ नंबर जानने के लिए यह मैसेज करें: GETCIF <डेट ऑफ़ बर्थ>
डेट ऑफ बर्थ इस फॉर्मेट में DDMMYYYY.
उदहारण: GETCIF 12061998
इस तरह बिना इंटरनेट के सिर्फ मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके आईपीपीबी मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
क्या ऑनलाइन नेट बैंकिंग से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं?
फिलहाल इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है।
ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से आईपीपीबी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें
✦ मोबाइल नंबर आईपीपीबी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✦ आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
➛ अपने स्मार्टफोन में ‘आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग’ (IPPB Mobile Banking) ऐप को डाउनलोड करें।
आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप को एक्टिवेट नहीं किया है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
➛ 4 डिजिट एमपिन इंटर करके ‘लॉगिन’ करें।
➛ अब आपको बैंक बैलेंस दिखेगा और उसके नीचे ‘मिनी स्टेटमेंट’ (Mini Statement) ऑप्शन है उस पर क्लिक करें।
➛ अपने सारे स्टेटमेंट देखने के लिए नीचे ‘पासबुक’ (Passbook) का बटन होगा उस पर क्लिक करें।
➛ अब आपको पीरियड सेलेक्ट करना है जैसे लास्ट 30 डेज, लास्ट 60 डेज, लास्ट 90 डेज इसके अलावा ‘डेट रेंज’ मे 2 अलग-अलग तारीख इंटर करके उनके बीच का स्टेटमेंट भी देख सकते हैं।
➛ पीरियड सिलेक्ट करके ‘व्यू पासबुक’ (View Passbook) बटन पर क्लिक करें। अगर आप आईपीपीबी बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो पीरियड सेलेक्ट करके ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करें।
➛ ‘डाउनलोड’ (Download) बटन पर क्लिक करने के बाद ‘पीडीएफ’ (PDF) को सेलेक्ट करने पर आपका अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा।
इस तरह अपने मोबाइल फोन में आईपीपीबी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।
आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
✦ मोबाइल नंबर आईपीपीबी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✦ एकाउंट डिटेल्स पता होना चाहिए जैसे अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, डेट ऑफ़ बर्थ और मोबाइल नंबर।
➞ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ऑफिशल मोबाइल मेकिंग ऐप ‘आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग’ को डाउनलोड करें।
➞ पूछी गई सारी परमीशंस को अल्लो करें और ‘लॉगिन नो’ (Login Now) बटन क्लिक करें।
➞ आपको अपने अकाउंट की जानकारी इंटर करनी होगी जैसे अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, डेट ऑफ़ बर्थ और मोबाइल नंबर।
बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर का सिम आपके इस स्मार्टफोन में होना चाहिए।
➞ जानकारी इंटर करने के बाद ‘रजिस्टर’ (Register) बटन पर क्लिक करें।
➞ अगले पेज में आपको 4 डिजिट एमपिन सेट करना है, दो बार नया एमपिन इंटर करने के बाद सेट ‘एमपिन’ (MPIN) पर क्लिक करें।
आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप मे लॉगिन करने के लिए एमपिन की जरूरत होती है।
➞ अब आपको सिक्योरिटी सवाल सेलेक्ट करना है और उसके जवाब टाइप करना है, फिर सबमिट पर क्लिक करें।
आप कौन से सवाल सिलेक्ट कर रहे हैं और कौन सा जवाब दे रहे हैं ये आपको याद रहना चाहिए।
➞ मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें।
➞ अब लोगिन करने के लिए एमपिन इंटर करें।
इस तरह आप ऑनलाइन बिना डेबिट कार्ड के आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर सकते हैं।
आईपीपीबी व्हाट्सएप बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट चेक करें
✦ आईपीपीबी बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए।
➛ अपने स्मार्टफोन में आईपीपीबी व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर ‘88007 56000’ को सेव करें।
➛ अब व्हाट्सएप नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें और बैंक अकाउंट सेक्शन में जाकर ‘मिनी स्टेटमेंट’ को सेलेक्ट करें।
पासबुक से आईपीपीबी अकाउंट स्टेटमेंट/ ट्रांजैक्शंस निकाले
अगर आपके पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की फिजिकल पासबुक है तो आप अपनी पासबुक को अपडेट करके अपने सारे ट्रांजेक्शन देख सकते हैं।
पासबुक अपडेट करने के लिए आप आईपीपीबी बैंक ब्रांच जा सकते।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से स्टेटमेंट चेक करने के बहुत कम तरीके है और कुछ तरीके काम भी नहीं करते इसलिए आपको सबसे ज्यादा मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
आईपीपीबी बैंक स्टेटमेंट चेक करने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्टेटमेंट चेक करने का सबसे आसान तरीका है मिस्ड कॉल बैंकिंग।
ऑनलाइन आईपीपीबी बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
ऑनलाइन आईपीपीबी बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप इस्तेमाल करें।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्टेटमेंट चेक करने का नंबर क्या है?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्टेटमेंट चेक करने के नंबर है 7799022708 या 8424026886.
बिना इंटरनेट के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्टेटमेंट कैसे देखें?
बिना इंटरनेट के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्टेटमेंट चेक करने के लिए मिस कॉल बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
आईपीपीबी का व्हाट्सएप नंबर क्या है?
आईपीपीबी का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर है 88007 56000.
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।