इंडियन ओवरसीज बैंक को 1937 में M. Ct के द्वारा शुरू किया गया था। इंडियन ओवरसीज बैंक के आज पूरे भारत में 3,220 से ज्यादा ब्रांचेस मौजूद है, इसके अलावा 4 फॉरेन ब्रांचेस भी है।
अगर आपका बैंक अकाउंट इंडियन ओवरसीज बैंक में है तो आपको यह जानना जरूरी है कि आप किन तरीकों का इस्तेमाल करके इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) बैलेंस चेक करने के तरीके?
- एसएमएस बैंकिंग
- मिस्ड कॉल सर्विस
- एटीएम कार्ड
- नेट बैंकिंग
- मोबाइल बैंकिंग
- यूपीआई ऐप
- पासबुक
मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर से इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक करें
⍟ मोबाइल नंबर इंडियन ओवरसीज बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
⍟ मिस्ड कॉल करने और मैसेज रिसीव करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➞ इंडियन ओवरसीज बैंक के मिस्ड कॉल बैलेंस इंक्वायरी नंबर ‘9210622122 या 9289222029’ को डायल करें।
➞ आपका मोबाइल नंबर जो बैंक मे रजिस्टर है उससे इन नंबर को डायल करने के बाद, कुछ सेकंड में कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
➞ फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज आएगा जिसमें आप इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
बिना इंटरनेट के सिर्फ रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
एसएमएस बैंकिंग नंबर से इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक करें
⍟ मोबाइल नंबर इंडियन ओवरसीज बैंक मे रजिस्टर होना चाहिए। अगर बैंक मे मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो पहले रजिस्टर करें।
⍟ मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने है और मैसेज प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➞ इंडियन ओवरसीज बैंक के एसएमएस बैंकिंग नंबर ‘8424022122’ पर यह मैसेज भेजे: BAL <अकाउंट नंबर के आखरी 4 डिजिट नंबर>
उदहारण: BAL 4321
➞ मैसेज भेजने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से मैसेज आएगा, जिसमें आप आपने इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट बैलेंस को देख सकते हैं।
➞ अगर आप अपने इंडियन वर्सेस बैंक के मिनी स्टेटमेंट को जानना चाहते हैं तो इस ‘8424022122’ नंबर पर यह मैसेज करें: MINI.
इस तरह बिना इंटरनेट का इस्तेमाल करके इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
नेट बैंकिंग से इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक करें
⍟ मोबाइल नंबर इंडियन ओवरसीज बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
⍟ इंडियन ओवरसीज इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट होनी चाहिए।
⍟ नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत है।
➞ इंडियन ओवरसीज बैंक की ऑफिशल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें।
➞ इंटरनेट बैंकिंग अगर एक्टिवेट नहीं है तो, पहले रजिस्ट्रेशन करें और उसके बाद लॉगिन करें।
➞ लोगिन करने के बाद होम पेज पर आप ‘अकाउंट सुम्मरी’ ऑप्शन में अपने इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस को देख पाएंगे।
इंडियन ओवरसीज बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें
⍟ मोबाइल नंबर आईओबी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
⍟ घर बैठे इंडियन ओवरसीज नेट बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत है।
➞ इंडियन ओवरसीज बैंक की ऑफिशल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और ‘पर्सनल लॉगिन’ के नीचे ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें।
➞ अब आपको जानकारी इंटर करनी होगी जैसे 15 डिजिट अकाउंट नंबर, ईमेल आईडी, कंट्री सेलेक्ट करें, कांटेक्ट नंबर।
➞ इसके अलावा आपको यूनिक ‘लॉगिन आईडी’ और दो बार पासवर्ड इंटर करना होगा, लॉगिन आईडी आप अपनी मर्जी से बनाकर एंटर करें और पासवर्ड भी बनाकर इंटर करें।
➞ सारी जानकारी इंटर करने के बाद कैप्चा भरके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें, उसके बाद जानकारी वेरीफाई करके ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें।
➞ अगले पेज में मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए जो ऑप्शन आएंगे।
- ब्रांच जाकर एक्टिवेट करना (Activate through Branch)
- डेबिट कार्ड से एक्टिवेट करना (Activate through Debit Card)
➞ अगर आपके पास आईओबी का एक्टिव डेबिट कार्ड नहीं है, तो ब्रांच वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें,
आपको एक पीडीएफ मिलेगा उसका प्रिंट आउट निकाले, अपने आधार कार्ड और पासबुक की कॉपी के साथ ब्रांच में सबमिट करें।
➞ अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो डेबिट कार्ड वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक करें।
➞ अब डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी, जैसे डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और डेबिट कार्ड पिन। जानकारी इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
➞ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें। इतना करने के बाद आपका आईओबी इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है।
➞ अब लोगिन करने के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक ऑफिशल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर दोबारा जाएं और ‘पर्सनल लॉगिन’ पर क्लिक करें।
➞ अब आपको लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा इंटर करके लॉगिन पर क्लिक करना है।
इस तरह आप इंडियन ओवरसीज बैंक में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग से आईओबी बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें
⍟ मोबाइल नंबर आईओबी बैंक मे रजिस्टर होना चाहिए।
⍟ आईओबी बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेट होनी चाहिए।
➞ सबसे पहले आईओबी बैंक की ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप ‘आईओबी मोबाइल’ (IOB Mobile) को डाउनलोड करें।
➞ अब लोगिन करने के लिए 6 डिजिट लॉगिन पिन या इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड एंटर करना होगा।
➞ लॉगिन करने के बाद आप होम पेज पर इंडियन ओवरसीस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
आईओबी मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
इंडियन ओवरसीज बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें
⍟ मोबाइल नंबर आईओबी बैंक मे रजिस्टर होना चाहिए।
⍟ रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➞ आईओबी बैंक की ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप ‘आईओबी मोबाइल’ को डाउनलोड करें।
➞ ऐप ओपन करने के बाद कुछ परमिशन मांगी जाएंगे उन्हें अल्लो (allow) करें।
➞ सिम वेरिफिकेशन के लिए ‘सेंड एसएमएस’ बटन पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेज कर सिम वेरिफिकेशन किया जाता है।
इसलिए आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➞ मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद, रजिस्टर करने के लिए कस्टमर आईडी या अकाउंट नंबर दोनों ऑप्शन में से एक को सेलेक्ट करें और जो सिलेक्ट किया है उसकी जानकारी इंटर करें।
जैसे अगर आप अकाउंट नंबर सेलेक्ट करते हैं तो अकाउंट नंबर इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
➞ रजिस्ट्रेशन होने के बाद, आपको पासवर्ड क्रिएट करके ‘पिन’ बनाना होगा, आईओबी मोबाइल बैंकिंग ऐप में लोगिन करने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है।
6 डिजिट पिन इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें। इतना करने के बाद आप आईओबी मोबाइल बैंकिंग में सफलतापूर्वक रजिस्टर कर चुके हैं।
➞ अब ‘लॉगिन टू मोबाइल बैंकिंग’ ऑप्शन पर क्लिक करें, लोगिन करने के लिए आप 6 डिजिट पिन या इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड इंटर करके लॉगिन कर सकते है।
➞ लॉगिन करने के बाद फंड ट्रांसफर इनेबल करने के लिए एमपिन बना सकते हैं।
इस तरह आप घर बैठे इंडियन ओवरसीज मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर सकते हैं।
यूपीआई एप से इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक करें
⍟ मोबाइल नंबर आईओबी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
⍟ यूपीआई ऐप मे बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।
⍟ यूपीआई एप का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट और यूपीआई पिन की ज़रूरत है।
➞ किसी भी यूपीआई एप को डाउनलोड करें, अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करके वेरीफाई करें।
➞ अपना आईओबी बैंक अकाउंट ऐड करें।
➞ यूपीआई पिन बनाले, ‘चेक बैलेंस’ के ऑप्शन पर जाकर यूपीआई पिन इंटर करके आईओबी बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इस तरह किसी भी यूपीआई एप से ऑनलाइन इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
डेबिट कार्ड से इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक करें
⍟ इंडियन ओवरसीज बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।
➞ नजदीकी किसी भी बैंक के एटीएम पर जाएं और अपना डेबिट कार्ड इंसर्ट करें।
➞ अब भाषा चुने और अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें जैसे सेविंग अकाउंट।
➞ ‘बैलेंस इंक्वायरी’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें और एटीएम पिन इंटर करें।
➞ अब आपके एटीएम स्क्रीन पर आप अपने आईओबी बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
पासबुक से आईओबी बैंक बैलेंस चेक करें
पासबुक की मदद से आप बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नंबर के इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अगर आपके पास अपने बैंक अकाउंट की पासबुक है तो आप इसे नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपडेट कर सकते हैं,
पासबुक अपडेट करने के बाद आप अपने बैंक बैलेंस के अलावा अपने सारे ट्रांजैक्शंस को भी देख सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या इंडियन ओवरसीज व्हाट्सएप बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?
फिलहाल इंडियन ओवरसीज बैंक की तरफ से व्हाट्सएप बैंकिंग उपलब्ध नहीं है, इसलिए आप आईओबी व्हाट्सएप बैंक का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
आईओबी बैंक लास्ट 5 ट्रांजैक्शन कैसे चेक करें?
नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से आप आईओबी लास्ट 5 ट्रांजैक्शन जान सकते है। इसके अलावा आप एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
इंडियन ओवरसीज बैंक का मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर क्या है?
इंडियन ओवरसीज बैंक का मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर है 9210622122.
बिना इंटरनेट के आईओबी अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
बिना इंटरनेट के आईओबी अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप एसएमएस बैंकिंग या मिस कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करें। नजदीकी एटीएम पर जाकर भी आप बैलेंस चेक कर सकते हैं।
क्या यूपीआई से इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं?
आप किसी भी यूपीआई एप में अपना बैंक अकाउंट ऐड करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग से आईओबी बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
नेट बैंकिंग से आईओबी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नेट बैंकिंग एक्टिवेट होनी चाहिए, नेट बैंकिंग में लोगिन करने के बाद आप होम पेज पर अपने आईओबी बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
क्या मैं ऑफलाइन आईओबी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकता हूं?
ऑफलाइन बिना इंटरनेट के आईओबी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
आईओबी बैंक का 24×7 कस्टमर केयर नंबर कौनसे है?
इंडियन ओवरसीज बैंक के कस्टमर केयर नंबर है 8008904445 और 18004254445.
बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के आईओबी बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के आप बटन वाले मोबाइल से एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इंडियन ओवरसीज बैंक में अपना मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करूँ?
इंडियन ओवरसीज बैंक ब्रांच जाए और बैंक रिप्रेजेंटेटिव से मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए फॉर्म मांगे, फार्म में मांगी गई जानकारी को सही से भरे और सबमिट करें।
इंडियन ओवरसीज की इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज रजिस्टर कैसे करें?
इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट ओपन करते समय आपको नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग फैसेलिटीज के लिए अप्लाई करना होता है, अगर आपने तब नहीं किया है तो आपके नजदीकी आईओबी बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म भरके सबमिट कर सकते है। इसके अलावा अगर आपके पास एक्टिव आईओबी डेबिट कार्ड है तो घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेट कर सकते है।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।