इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले और डाउनलोड करें

इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले और डाउनलोड करें?

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि इंडसइंड बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को आप कौन से मेथड का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन इंडसइंड अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के सारे तरीकों के बारे में जानें।

मिस कॉल नंबर से इंडसइंड मिनी स्टेटमेंट निकाले

*️⃣ मोबाइल नंबर इंडसइंड बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

➡️ इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने का मिस कॉल नंबर यह है 18002741000.

➡️ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इंडसइंड बैंक के मिनी स्टेटमेंट नंबर पर मिस कॉल करने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा।

➡️ मैसेज में आप अपने इंडसइंड मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।

एसएमएस बैंकिंग नंबर से इंडसइंड मिनी स्टेटमेंट निकाले

*️⃣ मोबाइल नंबर इंडसइंड बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

➡️ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इंडसइंड बैंक के इस एसएमएस बैंकिंग नंबर 9212299955 पर यह मैसेज करें: MINI.

➡️ इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज करें: BAL.

➡️ मिनी स्टेटमेंट के लिए मैसेज भेजने के बाद आपको इंडसइंड अकाउंट के लास्ट 3 ट्रांजैक्शंस मैसेज के द्वारा मिलेंगे।

इस तरह बिना इंटरनेट के एसएमएस बैंकिंग और मिस कॉल सर्विस से इंडसइंड मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

ऑनलाइन नेट बैंकिंग से इंडसइंड ई-स्टेटमेंट डाउनलोड करें

*️⃣ इंडसइंड इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेटेड होनी चाहिए।

➡️ इंडसइंड बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाये, यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें। 

➡️ एकाउंट्स के सेक्शन में ‘सेविंग्स एंड करंट अकाउंट्स’ (Savings and Current Accounts) ऑप्शन पर क्लिक करें।

➡️ अब ‘स्टेटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें। पीरियड (Period) सिलेक्ट करने के बाद स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए ‘डाउनलोड अस पीडीएफ’ (Download as PDF) बटन पर क्लिक करें।

इसी ऑप्शन से आप किसी भी समय का अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते है और डाउनलोड कर सकते हैं।

इंडसइंड बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इंडसइंड नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।

1. नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाये और रजिस्टर पर क्लिक करें।

➞ इंडसइंड बैंक ऑफिशल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें।

➞ अगले पेज पर ‘व्यू एंड ट्रांजैक्ट’ (View &Transact) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

2. अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करें।

➞ अगले पेज में आपको अपना अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी होंगी, जैसे डेबिट कार्ड नंबर, डेबिट कार्ड कार्ड पिन, डेबिट कार्ड एक्सपायरी डेट और कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू।

➞ कैप्चा कोड इंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

➞ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें।

3. यूजर आईडी और लॉगिन पासवर्ड बनाएं।

➞ अगले पेज में आपको अपनी कस्टमर आईडी दिखेगी नीचे आपको अपनी यूजर आईडी बनाना है और लॉगिन पासवर्ड भी बनाकर दो बार इंटर करना है।

➞ यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें।

4. सिक्योरिटी सवाल के जवाब इंटर करें और कन्फर्म पर क्लिक करें।

➞ सिक्योरिटीज सवाल और जवाब इंटर करने पर भविष्य में आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड भूलने पर रीजनरेट कर सकते हैं।

5. यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

इस तरह आप इंडसइंड इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर सकते हैं।

ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग इंडसइंड अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें

️*️⃣ इंडसइंड मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेटेड होनी चाहिए।

➡️ इंडसइंड मोबाइल बैंकिंग ऐप (IndusMobile: Digital Banking) को डाउनलोड करें।

➡️ यूजर आईडी और एमपिन इंटर करके लॉगिन करें।

➡️ होम पेज मे ‘स्टेटमेंट’ पर क्लिक करें। अगर ऑप्शन ना दिखे तो ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ के अंदर ‘अकाउंट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट’ (Account Statement Request) ऑप्शन पर क्लिक करें।

➡️ आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना है, एक से ज्यादा इंडसइंड बैंक अकाउंट है तो उनमें से कोई एक सेलेक्ट करें।

➡️ अब आप कितने समय का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं पीरियड सेलेक्ट करें। पिछले 1 महीने, पिछले 6 महीने या पिछले 1 साल का भी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं, ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद डाउनलोड पर टिक करें और नेक्स्ट पर क्लिक।

*ज्यादा से ज्यादा मोबाइल बैंकिंग से आप 2 साल का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

➡️ ईमेल पर भेजना चाहते हैं तो ईमेल बॉक्स पर टिक कर सकते हैं।

➡️ कंफर्म पर क्लिक करने के बाद आपका इंडसइंड अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगा। पीडीएफ फाइल को ओपन करके आप अपने स्टेटमेंट को देख सकते हैं।

इंडसइंड मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर नहीं किया है तो रजिस्ट्रेशन करें।

इंडसइंड मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

1. इंडसइंड बैंक के ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप ‘इंडसमोबाइल- डिजिटल बैंकिंग’ को डाउनलोड करें।

➞ इंस्टॉल करने के बाद पूछी गई सारी परमीशंस को अनुमति दे।

➞ टर्म्स एंड कंडीशंस ऑप्शन पर टिक करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

2. मोबाइल नंबर इंटर करके रजिस्टर/लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

➞ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है यह ऑप्शन आने पर भी आपको ‘रजिस्टर/लॉगिन’ (Register/Log in) बटन पर क्लिक करना है।

3. ‘क्रिएट यूजर आईडी’ बटन पर क्लिक करें और डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करें।

➞ यूजर आईडी बनाने के लिए आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, व्हीकल लोन, नर कस्टमर, डिजी कार्ड यूजर जैसे ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

➞ नेट बैंकिंग एक्टीवेटेड है तो यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करना होगा।

➞ इंडसइंड एक्टिव डेबिट कार्ड है तो डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी जैसे डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर, एटीएम पिन और डेट ऑफ़ बर्थ।

➞ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा वह सबमिट करें।

4. यूजर आईडी दिखेगी, 6 डिजिट एमपिन सेट करें।

➞ अब आपको अपनी यूजर आईडी दिखेगी, अब आपको 6 डिजिट एमपिन इंटर करना होगा दो बार, इंडसइंड मोबाइल बैंकिंग में लोगिन करने के लिए एमपिन का इस्तेमाल होता है।

➞ एमपिन इंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

5. लोगिन करने के लिए यूजर आईडी और एमपिन इंटर करें। 

➞ अपनी यूजर आईडी सबमिट करें और एमपिन इंटर करें, उसके बाद ओटीपी आएगा उससे भी सबमिट करें।

➞ अगर आपका मोबाइल, प्राइमरी डिवाइस है या नहीं पूछा जाए तो यस पर क्लिक करें।

व्हाट्सएप बैंकिंग से इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट निकाले

️*️⃣ इंडसइंड बैंक का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर यह है 22 4406 6666.

➡️ अपने स्मार्टफोन में इंडसइंड बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर को सेव करें।

➡️ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इंडसइंड बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें।

➡️ उसके बाद ‘सब्सक्राइब’ बटन पर क्लिक करें, आपका व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

➡️ दोबारा ‘Hi’ सेंड करें उसके बाद ‘मिनी स्टेटमेंट’ पर क्लिक करें।

इतना करने के बाद आपको लास्ट कुछ ट्रांजैक्शंस की जानकारी व्हाट्सएप पर मिलेगी।

➡️ अकाउंट स्टेटमेंट जानने के लिए आपको ‘आल सर्विसेज’ के अंदर ‘अकाउंट’ मे ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ पर क्लिक करना होगा।

इस तरह सिर्फ मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके ऑनलाइन इंडसइंड अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हैं

इंडसइंड बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?

1. इंडसइंड व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 8744900400 पर मिस कॉल करें।

2. इंडसइंड बैंक के इस पेज पर जाकर फॉर्म फिल करके सबमिट करें।

ईमेल से इंडसइंड बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें

ईमेल पर इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपकी ईमेल आईडी बैंक में रजिस्टर होनी चाहिए। 

हर महीने या 6 महीने में आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर पीडीएफ फॉर्मेट में ई-स्टेटमेंट आएगा जिसको आप डाउनलोड करके देख पाएंगे।

ऑनलाइन बिना इंटरनेट बैंकिंग के इंडसइंड स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

ऑनलाइन बिना इंटरनेट बैंकिंग इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट चेक और डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर जाए।

वेबसाइट पर जाने के बाद अपना अकाउंट नंबर एंटर करें, जितने समय का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं डेट इंटर करें और स्टेटमेंट टाइप इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें। 

एटीएम से इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करें

आपके पास इंडसइंड बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड है तो आप नजदीकी एटीएम पर जाकर अपना डेबिट कार्ड इंसर्ट करके अपनी भाषा और अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें।

एटीएम पिन करके, मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें, इसके बाद एटीएम से एक रिसीप्ट निकलेगी जिसमें आप इंडसइंड अकाउंट मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।

बैंक ब्रांच जाकर इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले

बैंक ब्रांच जाकर इंडसइंड बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको नजदीकी बैंक ब्रांच जाना होगा, वहां पर अपने पासबुक और आधार कार्ड से अपनी आइडेंटिटी को वेरीफाई करना होगा।

बैंक कर्मचारी आपके आइडेंटी को वेरीफाई करने के बाद आपको इंडसइंड अकाउंट स्टेटमेंट प्रिंट करके देंगे। 

कस्टमर केयर से इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले

इंडसइंड बैंक के इस कस्टमर केयर नंबर 1860 267 7777 पर कॉल करके स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

ऑटोमेटेड सिस्टम जेनरेटेड वॉइस के इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए आप ‘मिनी स्टेटमेंट’ निकाल सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. बैंक अकाउंट एक से ज्यादा होने पर व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कैसे करें?

    अगर आपके पास एक से ज्यादा इंडसइंड बैंक अकाउंट है तो व्हाट्सएप बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए प्रायमरी अकाउंट को सेलेक्ट कर सकते हैं। प्रायमरी अकाउंट को सेलेक्ट करने के बाद आप उसी अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट व्हाट्सएप बैंकिंग से देख पाएंगे।

  2. इंडसइंड बैंक लास्ट 5 ट्रांजैक्शन कैसे चेक करें?

    इंडसइंड बैंक के लास्ट 5 ट्रांजैक्शन चेक करने के लिए मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, व्हाट्सएप बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग या मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल करें।

  3. एसएमएस बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    एसएमएस बैंकिंग से इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए इस नंबर 9212299955 पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से यह मैसेज करें: MINI.

  4. इंडसइंड बैंक का व्हाट्सएप नंबर क्या है?

    बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए इंडसइंड बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर यह है 22 4406 6666.

  5. बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नंबर के इंडसइंड बैंक में स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नंबर के इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको पासबुक का इस्तेमाल करना चाहिए। पासबुक को बैंक ब्रांच जाकर अपडेट करें, उसके बाद आप अपने सारे अकाउंट स्टेटमेंट को देख पाएंगे।

  6. इंडसइंड बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने का सबसे बेस्ट मेथड कौन सा है?

    ऑनलाइन इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का सबसे आसान तरीका है व्हाट्सएप बैंकिंग।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top