इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करने के सारे तरीके?

मिस्ड कॉल (Missed Call) नंबर से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

⭐ मोबाइल नंबर इंडसइंड बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

⭐ मिस कॉल करने और मैसेज रिसीव करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।

➔ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक चेक नंबर 18002741000 पर मिस कॉल करें।

➔ कॉल करने के बाद कुछ देर में कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर इंडसइंड बैंक बैलेंस मैसेज के द्वारा आएगा।

इंडसइंड बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस इस्तेमाल करने के लिए कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं है।

एसएमएस बैंकिंग (SMS Banking) नंबर से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

एसएमएस बैंकिंग नंबर से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

⭐ मोबाइल नंबर इंडसइंड बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

⭐ एसएमएस भेजने और प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना चाहिए।

➔ इंडसइंड एसएमएस बैंकिंग से बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 92122 99955 पर मैसेज करें: BAL.

➔ मैसेज भेजने के कुछ ही सेकंड में आपको रिप्लाई मैसेज आएगा जिसमें आप इंडसइंड बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।

➔ इंडसइंड बैंक अकाउंट के लास्ट 3 ट्रांजैक्शंस एसएमएस बैंकिंग से जाने के लिए यह मैसेज करें: MINI.

इस तरह बिना इंटरनेट के एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल सर्विस से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग (Net Banking) से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

इंटरनेट बैंकिंग से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

⭐ मोबाइल नंबर इंडसइंड बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

⭐ इंडसइंड बैंक इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट होनी चाहिए।

➔ सबसे पहले इंडसइंड बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाये और लॉगिन करें।

➔ अगर इंडसइंड बैंक इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले रजिस्टर करें।

➔ लोगिन करने के बाद ‘चेक अकाउंट बैलेंस’ पर क्लिक करें। फिर आपको इंडसइंड बैंक बैलेंस दिख जायेगा।

इंटरनेट बैंकिंग से इंडसइंड बैंक बैलेंस को कभी भी और कहीं से भी अपने स्मार्टफोन पर ऑनलाइन चेक करसकते है।

इंडसइंड बैंक इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

➩ इंडसइंड बैंक की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं।

➩ ‘लॉगिन’ पर क्लिक करके ‘पर्सनल’ सेक्शन में ‘नेट बैंकिंग’ ऑप्शन के आगे ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें।

➩ अब ‘टाइप ऑफ़ एक्सेस’ में ‘व्यू एंड ट्रांजैक्ट’ (View and Transact) ऑप्शन पर क्लिक करें।

➩ अगले पेज पर आपको अपने अकाउंट डिटेल्स इंटर करनी है जैसे अकाउंट नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ या पैन कार्ड नंबर, कैप्चा इंटर करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

➩ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके ऑथेंटिकेशन पूरा करें।

➩ अब आपको ‘इंडसनेट क्रैडेंशियल्स’ बनाना होगा, यानी इंटरनेट बैंकिंग के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।

➩ आखिर में सिक्योरिटी सवालों को सेट करके सबमिट करें। इस तरह आप ऑनलाइन इंडसइंड बैंक की इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

मोबाइल बैंकिंग से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

⭐ इंडसइंड बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए।

⭐ इंडसइंड मोबाइल बैंकिंग ऐप्प रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

⭐ मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत है।

➔ सबसे पहले इंडसइंड बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘इंडस मोबाइल’ (IndusMobile) को डाउनलोड करें।

➔ ‘लॉगिन टू योर अकाउंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

➔ अगर आप इसका पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद ‘एमपिन’ (mPIN) मिलती है लोगिन करने के लिए।

➔ एमपिन का इस्तेमाल करके लॉगिन करें। लोगिन करने के बाद आप अपने अकाउंट नंबर और अकाउंट बैलेंस को होम पेज पर देख सकते हैं।

इंडसइंड मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इंडसइंड बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप में आप दो तरीकों से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

  1. नेट बैंकिंग से रजिस्ट्रेशन करें

➩ इंडसइंड बैंक इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवटे है, तो इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

➩ ‘इंडस मोबाइल’ (IndusMobile) मोबाइल बैंकिंग ऐप को ओपन करें और अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करें। अपने मोबाइल नंबर को ओटीपी से वेरीफाई करें।

➩ अब नेट बैंकिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अपनी नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करें।

➩ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।

➩ अब आप अपनी पसंद से लॉगिन मेथड सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे स्वाइप पैटर्न या एमपिन, फिर प्रोफाइल पिक्चर सेट करें।

➩ अगर आपके पास एक से ज्यादा इंडसइंड बैंक अकाउंट है तो प्रायमरी अकाउंट सेलेक्ट करें।

इस तरफ इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी का इस्तेमाल करके इंडसइंड मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  1. डेबिट कार्ड से रजिस्ट्रेशन करें

➩ अगर आपके पास इंडसइंड बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड है तो आप मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

➩ ‘इंडस मोबाइल’ (IndusMobile) ऐप डाउनलोड करें।

➩ अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करके वेरीफाई करें।

➩ अब आपको डेबिट कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट करके डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करना है जैसे डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर और एटीएम पिन।

➩ अगले पेज पर प्रोफाइल पिक्चर सेट करें और अपनी पसंद के लॉगिन मेथड को सेलेक्ट करें जैसे एमपिन।

➩ अब अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो प्रायमरी अकाउंट सेलेक्ट करें और एमपिन इंटर करें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप लॉगिन कर सकते हैं।

इस तरह डेबिट कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल करके इंडसइंड बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

यूपीआई ऐप (UPI App) से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

यूपीआई ऐप से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

⭐ मोबाइल नंबर इंडसइंड बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

⭐ यूपीआई ऐप में इंडसइंड बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।

⭐ यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए यूपीआई पिन और इंटरनेट की जरूरत है।

➔ सबसे पहले किसी भी यूपीआई एप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें।

➔ यूपीआई एप में अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करके वेरीफाई करें।

➔ अब इस यूपीआई ऐप में इंडसइंड बैंक अकाउंट को ऐड करें और यूपीआई पिन क्रिएट करें।

➔ अब ‘चेक बैलेंस’ के ऑप्शन पर जाकर यूपीआई पिन इंटर करके इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इस तरह आप ऑनलाइन किसी भी यूपीआई ऐप से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) नंबर से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

⭐ इंडसइंड बैंक मे मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए।

⭐ व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट होना चाहिए।

➔ अपने स्मार्टफोन में इंडसइंड बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर 22 4406 6666 को सेव करें।

➔ अब व्हाट्सएप पर जाकर इस नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें।

➔ अब रिप्लाई इंस्ट्रक्शन आएंगे, उन्हें फॉलो करें।

➔ आखिर मैं आपको ‘बैलेंस इंक्वारी’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

➔ रिप्लाई में इंडसइंड बैंक बैलेंस आएगा। अकाउंट स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप आखिरी 3-5 ट्रांजेक्शन देख सकते हैं।

इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ऑनलाइन सबसे आसान तरीका व्हाट्सएप बैंकिंग है।

इंडसइंड बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्टर कैसे करें?

इंडसइंड बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्टर करने के तरीके हैं:

1. अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 874 490 0400 पर मिस कॉल करें।

2. ऑनलाइन फॉर्म फिल करके सबमिट कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर पर क्लिक करें।

इस वेबसाइट पर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर, पैन नंबर या डेट ऑफ बर्थ इंटर करें, टर्म्स एंड कंडीशंस पर क्लिक करके सबमिट करें। इंडसइंड व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

3. इंडसइंड बैंक के इस ‘+91 22 4406 6666’ व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर को सेव करके व्हाट्सएप पर है सेंड करके सब्सक्राइब पर क्लिक करें।

डेबिट कार्ड (Debit Card) से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

डेबिट कार्ड से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

⭐ इंडसइंड बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।

➔ नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाकर अपना इंडसइंड डेबिट कार्ड इंसर्ट करें।

➔ अब अपनी भाषा चुने उसके बाद एटीएम पिन एंटर करें।

➔ अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें जैसे सेविंग अकाउंट।

➔ फिर ‘बैलेंस इंक्वायरी’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें, अब एटीएम स्क्रीन पर आपका बैंक बैलेंस दिखाया जाएगा।

इस तरह आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो आप ऑफलाइन पासबुक का इस्तेमाल करके इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

पासबुक (Passbook) से इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

⭐ इंडसइंड बैंक की अपडेटेड पासबुक होनी चाहिए।

⭐ पासबुक अपडेट करने के लिए बैंक ब्रांच जाना होगा।

ऑफलाइन बिना मोबाइल नंबर के इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पासबुक एक अच्छा तरीका है। अपनी इंडसइंड पासबुक को नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपडेट कर ले।

पासबुक अपडेट होने के बाद आप बैंक बैलेंस के अलावा अपने सारे ट्रांजैक्शंस को भी देख सकते हैं।

कस्टमर केयर (Customer Care) पर कॉल करके इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

कस्टमर केयर पर कॉल करके इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करें

इंडसइंड बैंक के कस्टमर केयर नंबर है 1860 500 5004, 18602677777 और +91 22 4406 6666.

इंडसइंड बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके आप ऑटोमेटेड वॉइस इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए या बैंक के रिप्रेजेंटेटिव से बात करके अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं।

इसमें आपको अपनी जानकारी डाल के ऑथेंटिकेशन करना होता है।

नोट: फोन पर अपने अकाउंट डिटेल्स शेयर करना एक रिस्की काम है। इसलिए हमेशा आप किस से बात कर रहे हैं यह जाने और अपनी जानकारी देने से पहले सतर्क रहें, जब तक आपको भरोसा नहीं होता कि आप सही बैंक कर्मचारी से बात कर रहे हैं तब तक अपनी जानकारी किसी को नादें।

ऑनलाइन खास वेबसाइट (Special Website) इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करने के लिए

⭐ सिर्फ अकाउंट नंबर और इंटरनेट की जरूरत है।

इंडसइंड बैंक अपने कस्टमर्स के लिए ख़ास पेज उपलब्ध करता है सिर्फ बैंक बैलेंस चेक करने के लिए।

इंडसइंड बैंक के इस पेज पर जाकर आप अपने अकाउंट नंबर इंटर करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन इंडसइंड मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए खास वेबसाइट

⭐ सिर्फ अकाउंट नंबर और इंटरनेट की जरूरत है।

इंडसइंड बैंक अपने कस्टमर के लिए सिर्फ मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए खास पेज बनाया है।

इस पेज पर जाकर आपको अपना अकाउंट नंबर सही से इंटर करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करना है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. इंडसइंड बैंक का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर क्या है?

    बैंक बैलेंस चेक करने के लिए या अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने के लिए इंडसइंड व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर है 874 490 0400.

  2. क्या इंडसइंड बैंक एसएमएस चार्जेज लेता है बैंक बैलेंस चेक करने?

    नहीं, इंडसइंड एसएमएस बैंकिंग सर्विस इस्तेमाल करने के लिए बैंक कोई भी चार्ज नहीं लेता। लेकिन रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।

  3. इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर क्या है?

    मिस कॉल करके बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इंडसइंड टोल फ्री नंबर है 18002741000.

  4. क्या एटीएम कार्ड का इस्तेमाल इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कर सकते हैं?

    हां, इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करने के लिए एक्टिव एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  5. ऑनलाइन इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट तरीका कौन सा है?

    ऑनलाइन इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे बेस्ट तरीका है मोबाइल बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग। इन दोनों में सबसे सुरक्षित तरीका मोबाइल बैंकिंग है और सबसे आसान तरीका व्हाट्सएप बैंकिंग है।

  6. ऑफलाइन इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट तरीका कौन सा है?

    ऑफलाइन इंडसइंड बैंक बैलेंस देखने के लिए एसएमएस बैंकिंग और मिस कॉल सर्विस का इस्तेमाल करें।

  7. बिना मोबाइल नंबर के इंडसइंड बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

    ऑनलाइन बिना मोबाइल नंबर के इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते। लेकिन ऑफलाइन आप पासबुक का इस्तेमाल करके बिना मोबाइल नंबर के इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top