अगर आपका बैंक अकाउंट इंडियन बैंक में है और आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं,
तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इलाहाबाद / इंडियन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देखने और डाउनलोड करने के कौन से तरीके है।
इलाहाबाद बैंक अब इंडियन बैंक में मर्ज (merge) हो चुका है अगर आप पहले इलाहाबाद बैंक के कस्टमर थे तो अब इंडियन बैंक के कस्टमर है।
इंडियन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जानने के सारे पुराने और नए तरीके जानें।
मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर से इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले
*️⃣ मोबाइल नंबर इंडियन बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
*️⃣ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➡️ इंडियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक मिस्ड कॉल नंबर है 96776 33000, 8108781085 या 180042500000.
➡️ आपके बैंक में जो रजिस्टर मोबाइल नंबर है, उससे इस नंबर पर मिस कॉल करें,
कॉल कनेक्ट होने के बाद कुछ ही देर में खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
➡️ अब टेक्स्ट मैसेज आएगा जिसमें आप अपने लास्ट 3-5 ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं।
एसएमएस बैंकिंग नंबर से इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करें
*️⃣ मोबाइल नंबर इंडियन बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
*️⃣ रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➡️ इंडियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक एसएमएस बैंकिंग नंबर यह है 9444394443.
➡️ रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस बैंकिंग नंबर पर यह मैसेज करें: ‘LTRAN’
➡️ मैसेज भेजने के तुरंत बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें इंडियन बैंक की लास्ट 3 ट्रांजैक्शंस होंगे।
अगर आपको मैसेज नहीं आया है तो पहले चेक करें कि आपने जो मैसेज भेजा है वह गया है या नहीं।
➡️ इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज करें: BALAVL.
इस तरह बिना इंटरनेट के एसएमएस बैंकिंग और मिस कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करके इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाल सकता है।
Source: Indian Bank
इंडियन बैंक मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?
इंडियन की मिस्ड कॉल सर्विस और एसएमएस बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए आपको रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपके मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करना चाहिए।
ऑनलाइन नेट बैंकिंग से इंडियन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें
*️⃣ मोबाइल नंबर इंडियन बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
*️⃣ इंडियन बैंक नेट बैंकिंग एक्टीवेटेड होनी चाहिए।
➡️ इंडियन बैंक के ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं
➡️ यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें। फर्स्ट टाइम नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
➡️ अब आप ‘क्विक ट्रांजैक्शन व्यू’, (Quick Transaction View) ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ (Account Statement) और ‘स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट’ (Statement of Accounts) जैसे ऑप्शन पर क्लिक करें।
➡️ अगले पेज में आपको अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है, डेट इंटर करना है, दो डेट इंटर करें जिनके बीच के स्टेटमेंट आप देखना चाहते हैं।
फॉर्मेट टाइप में ‘पीडीएफ’ (PDF) सिलेक्ट करें और डाउनलोड टाइप में ‘इंस्टेंट’ (Instant) सेलेक्ट करें।
➡️ उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड हो जाएगा।
इस तरह आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके इंडियन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
इंडियन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
*️⃣ मोबाइल नंबर इंडियन बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
*️⃣ इंडियन बैंक का एक्टिव एटीएम कार्ड होना चाहिए।
➞ इंडियन बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए, लॉगिन पेज पर ‘न्यू यूजर’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
1. अपनी जानकारी इंटर करें।
➞ आपको सीआईएफ नंबर या अकाउंट नंबर दोनों में से एक इंटर करना होगा।
➞ मोबाइल नंबर एंटर करें, कैप्चा एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
2. टाइप ऑफ़ फैसिलिटी सेलेक्ट करें।
➞ टाइप ऑफ़ फैसिलिटी में आपको ‘व्यू एंड ट्रांजैक्शन फैसिलिटी’ (View And Transaction Facility) ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करना है।
3. अब लॉगिन पासवर्ड बनायें।
➞ अब आपको नया लॉगिन पासवर्ड बनाकर, दो बार इंटर करना है, उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
उदहारण: G@654ouse.
4. सिक्योरिटी सवालों को सेलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक करें।
➞ 5 सिक्योरिटी सवालों को सेलेक्ट करें और उनका जवाब इंटर करें।
5. एक्टिवेशन टाइप सेलेक्ट करें।
➞ ‘एक्टिवेट थ्रू ब्रांच’ (Activate through Branch) ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आपको बैंक ब्रांच जाकर एक्टिवेट करना होगा।
➞ एक्टिव डेबिट कार्ड है तो ‘एक्टिवेट थ्रू एटीएम कार्ड’ (Activate Through Atm Card) ऑप्शन को सेलेक्ट करें ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें।
➞ सारे ‘टर्म्स एंड कंडीशंस’ को पढ़ने के बाद ‘आई एग्री’ (I Agree) पर क्लिक करें।
6. डेबिट कार्ड की जानकारी एंटर करें और सबमिट करें।
➞ अपना एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
7. यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें।
➞ आपका सीआईएफ नंबर ही यूजर आईडी होता है, यूजर आईडी इंटर करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।
➞ ऊपर आपने जो लॉगिन पासवर्ड बनाया था उसे इंटर करें लॉगिन पर क्लिक करें।
8. ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट करें।
➞ लोगिन करने के बाद ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आएगा 2 बार ट्रांजैक्शन पासवर्ड इंटर करें सबमिट पर क्लिक करें।
लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड दोनों अलग है, ट्रांजैक्शन पासवर्ड इंटरनेट बैंकिंग से ट्रांजैक्शन करने के लिए काम आता है और लॉगिन पासवर्ड सिर्फ लोगिन करने के लिए काम आता है।
इस तरह आप इंडियन बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन कर सकते हैं।
ऑनलाइन इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग से स्टेटमेंट डाउनलोड करें
*️⃣ मोबाइल नंबर इंडियन बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
*️⃣ इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेटेड होनी चाहिए।
➡️ मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘इंड स्मार्ट इंडियन बैंक’ (IndSMART IndianBank Mobile App) को डाउनलोड करें।
➡️ मोबाइल ऐप मे फिंगरप्रिंट या एमपिन का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
➡️ होम पेज पर ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
➡️ अब आप ‘चेंज पीरियड’ (Change Period) ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां पर आप अलग अलग ट्रांजैक्शन पीरियड सेलेक्ट कर सकते है जैसे लास्ट 30 ट्रांजैक्शंस, लास्ट 30 डेज, लास्ट 60 डेज, लास्ट 90 डेज और कस्टम डेट।
‘कस्टम’ (Custom) पर क्लिक करके आप कोई भी 2 तारीख (date) इंटर करके उनके बीच का स्टेटमेंट देख सकते हैं।
➡️ ट्रांजैक्शन पीरियड सेट करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें, आपके सारे ट्रांजैक्शन देख जायेंगे।
➡️ इस स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए ‘डाउनलोड आइकॉन’ (⤓) पर क्लिक करें।
अब आप बिना पासवर्ड के अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल को ओपन करके स्टेटमेंट देख सकते हैं। अगर स्टेटमेंट पीडीएफ ‘पासवर्ड प्रोटेक्टेड’ है तो आपको अपना अकाउंट नंबर पासवर्ड के तौर पर इंटर करना होगा।
इस तरह कभी भी इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करके अकाउंट स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग न्यू ऐप रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
*️⃣ मोबाइल नंबर इंडियन बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
*️⃣ इंडियन बैंक का एक्टिव एटीएम कार्ड होना चाहिए या आधार ओटीपी वेरीफिकेशन चाहिए या एमपिन चाहिए।
*️⃣ मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
1. इंडियन बैंक के नये मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘इंडस्मार्ट इंडियन बैंक’ (IndSMART IndianBank Mobile App) को डाउनलोड करें।
2. ऐप ओपन करने के बाद ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें और ‘टर्म्स एंड कंडीशन’ को एग्री (Agree) करें।
3. रजिस्ट्रेशन करने के लिए 2 मेथड मिलेंगे।
➞ सीआईएफ नंबर और मोबाइल नंबर इन दोनों में से किसी को भी सेलेक्ट करके फिर सीआईएफ नंबर या मोबाइल नंबर एंटर करें और ‘रजिस्टर नाउ’ (Register) बटन पर क्लिक करें।
4. पूछी गयी परमीशंस को अल्लो करें, फिर अपना सिम सिलेक्ट करें।
➞ अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर का सिम सेलेक्ट करें फिर ‘सेंड एसएमएस’ बटन पर क्लिक करें, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेज कर मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जाएगा।
इसलिए आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
5. ऑथेंटिकेशन करने के लिए 3 मेथड मिलेंगे।
- डेबिट कार्ड (डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी)
- आधार (आधार कार्ड नंबर इंटर करना होगा और आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे इंटर करना होगा)
- एमपिन (अगर आपने पहले मोबाइल बैंकिंग एप से एमपिन बनाया है तो एंटर करें)
इन तीनों में से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट करें और जानकारी इंटर करके आगे बढ़े।
6. अब आपको 6 डिजिट एमपिन सेट करना है।
➞ 2 बार 6 डिजिट एमपिन इंटर करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक।
7. अब आपको 6 डिजिट ‘ट्रांजैक्शन पिन’ सेट करना है।
➞ 6 डिजिट ट्रांजैक्शन पिन इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।
8. सिक्योरिटी सवालों को सेलेक्ट करें और उनके जवाब एंटर करें।
अब आपका इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है। 6 डिजिट एमपिन इंटर करके लोगिन करें।
डिजिलॉकर (Digilocker) ऐप से इंडियन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें
*️⃣ डिजिलॉकर एप मे अकाउंट बना हुआ होना चाहिए।
*️⃣ इंडियन बैंक का अकाउंट नंबर होना चाहिए।
➡️ डिजिलॉकर ऐप ओपन करें, अकाउंट नहीं बनाए हैं तो आधार कार्ड नंबर और ओटीपी इंटर करके अकाउंट बनाएं।
➡️ नीचे सर्च (Search) के ऑप्शन पर क्लिक करें ‘कैटिगरीज’ सेक्शन में आपको ‘बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज’ (Banking, Financial Services) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
➡️ अब आपको बहुत सारे अलग-अलग बैंक्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन मिलेंगे।
➡️ आप अपना बैंक नेम सर्च कर सकते है, इंडियन बैंक सर्च करें और उस पर क्लिक करें।
➡️ अब आपको ‘ई-पासबुक सर्विस’ (E-Passbook Service) पर क्लिक करना है, यहां पर आपको अपना आधार नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर की जानकारी मिलेगी,
नीचे अकाउंट नंबर इंटर करने का ऑप्शन होगा, अकाउंट नंबर एंटर करें और ‘गेट डॉक्यूमेंट’ (Get Document) बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद पीडीएफ फॉर्म में आप अपने अकाउंट स्टेटमेंट को देख पाएंगे।
नोट: बहुत सारे बैंक डिजिलॉकर ऐप से स्टेटमेंट देखने की सर्विस देते हैं और कुछ ऐप नहीं देते। डॉक्युमेंट फेच (fetch) करने के लिए आपका नाम और डेट ऑफ़ बर्थ बैंक में और आधार कार्ड में सेम होना चाहिए।
इस तरह आप ऑनलाइन नए तरीके से डिजिलॉकर ऐप का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं।
ईमेल पर इंडियन बैंक ई-स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें
ईमेल पर इंडियन बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपका ईमेल आईडी बैंक मे रजिस्टर होना चाहिए।
ईमेल आईडी बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं है तो नजदीकी इंडियन बैंक ब्रांच जाएं और ईमेल आईडी रजिस्टर करें, उसके बाद आपको हर महीना ईमेल पर ई-स्टेटमेंट पीडीएफ आएगा।
फिर ईमेल से अपना ई-स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है। अगर स्टेटमेंट पीडीएफ ‘पासवर्ड प्रोटेक्टेड’ है तो आपको अपना अकाउंट नंबर पासवर्ड के तौर पर इंटर करना होगा।
डेबिट कार्ड से इंडियन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
*️⃣ इंडियन बैंक का एक्टिवेट एटीएम/डेबिट कार्ड होना चाहिए।
➡️ नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाएं और अपने इंडियन बैंक एटीएम कार्ड को इंसर्ट करें।
➡️ अपनी भाषा चुने और 4 डिजिट एटीएम पिन इंटर करें।
➡️ अब आपको मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
➡️ एटीएम मशीन से आपको ‘प्रिंट आउट’ मिलेगा जिसमें आप अपने मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।
इंडियन बैंक स्टेटमेंट ‘टैक्स रिटर्न’ के लिए कैसे प्राप्त करें?
इंडियन बैंक स्टेटमेंट टैक्स रिटर्न के लिए प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बैंक ब्रांच जाना होगा, बैंक ब्रांच जाकर बैंक कर्मचारी से सर्टिफाइड बैंक स्टेटमेंट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।
ऑनलाइन व्हाट्सएप (WhatsApp) बैंकिंग से इंडियन बैंक स्टेटमेंट चेक करें
*️⃣ मोबाइल नंबर इंडियन बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
➡️ इंडियन बैंक का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर है 875 442 42 42. इस नंबर को अपने स्मार्टफोन में सेव करें।
➡️ व्हाट्सएप ऐप ओपन करके ‘Hi’ सेंड करें, उसके बाद आपको ‘मिनी स्टेटमेंट’ ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
➡️ फिर व्हाट्सएप पर आपको मिनी स्टेटमेंटमिल जाएगा।
इस तरफ ऑनलाइन सबसे तेजी से इंडियन बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
बिना इंटरनेट और मोबाइल नंबर के इंडियन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
बिना इंटरनेट और मोबाइल नंबर के इंडियन बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको इंडियन बैंक पासबुक का इस्तेमाल करना होगा।
आपके पास इंडियन बैंक पासबुक है तो नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर उसे अपडेट करें, अपडेट करने के बाद आप अपने सारे बैंक ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
इंडियन बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
इंडियन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, पासबुक और डिजिलॉकर ऐप।
इंडियन बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकालें?
इंडियन बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट निकालने के लिए मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का सबसे अच्छा तरीका है मिस्ड कॉल बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग।
क्या इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए चार्ज है?
इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं है।
इंडियन बैंक पिछले 3 महीने के अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकाले?
पिछले 3 महीने के इंडियन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा।
इंडियन बैंक ई-स्टेटमेंट को डाउनलोड कैसे करें?
इंडियन बैंक ई-स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए आपको अपना ईमेल आईडी इंडियन बैंक में रजिस्टर करना होगा, इंडियन बैंक में ईमेल आईडी रजिस्टर होने के बाद हर महीना आपकी ईमेल आईडी पर ही स्टेटमेंट भेज दिया जाता है। अपनी ईमेल आईडी से आप ई-स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।
मिनी स्टेटमेंट चेक करने का बेस्ट मेथड कौन सा है?
मिनी स्टेटमेंट चेक करने का हमेशा से बेस्ट मेथड मिस्ड कॉल बैंकिंग है।
ऑनलाइन इंडियन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने का सबसे तेज तरीका कौन सा है?
ऑनलाइन व्हाट्सएप बैंकिंग से सबसे जल्दी आप अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं।
इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर क्या है?
मिनी स्टेटमेंट चेक करने का इंडियन बैंक मिस्ड कॉल नंबर यह है 96776 33000.
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।