क्या इलाहाबाद बैंक और इंडियन बैंक एक है?
1st अप्रैल 2020 में इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक के साथ मर्ज हुआ था, अगर आप इलाहाबाद बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको इंडियन बैंक बैलेंस इंक्वारी नंबर का इस्तेमाल करना चाहिए।
इंटरनेट बैंकिंग (Net Banking) के ज़रिये इंडियन बैंक बैलेंस चेक करें
- इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस होना चाहिए।
- इंटरनेट होना चाहिए।
अगर आपकी इंडियन बैंक इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट नहीं है तो आपको पहले एक्टिवेट करना होगा।
इंडियन बैंक के कस्टमर जिनके पास इंटरनेट बैंकिंग है वह इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले इंडियन बैंक के ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और जानकारी इंटर करके लॉगिन करें।
स्टेप 2: लोगिन करने के बाद ‘अकाउंट’ के सेक्शन में जाएं, आपको अपनी स्क्रीन पर इंडियन बैंक बैलेंस दिख जाएगा।
एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो एक बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें उसका बैंक बैलेंस दिख जाएगा।
स्टेप 3: यहीं से बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए ‘डिटेल स्टेटमेंट’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इंटरनेट बैंकिंग के अलावा आप अपने स्मार्टफोन में बैंक के मोबाइल ऐप्प को डाउनलोड करके भी इंडियन बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) से इंडियन बैंक बैलेंस चेक करें
- मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
- इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
- मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए डेबिट कार्ड या आधार कार्ड या एमपिन की जरूरत पड़ती है।
- इंटरनेट होना चाहिए।
इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
IndSMART ऐप मे रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
स्टेप 1: सबसे पहले इंडियन बैंक के ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग ऐप (IndSMART) इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: IndSMART ऐप इंस्टॉल करने के बाद ‘आई एग्री’ पर क्लिक करें और सारी परमीशंस को अल्लोव करें।
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करने के 2 ऑप्शन आएंगे ‘सीआईएफ नंबर’ (CIF) एंटर करके या फिर ‘मोबाइल नंबर’ इंटर करके रजिस्टर कर सकते हैं। सीआईएफ नंबर इंटर करके ‘रजिस्टर नो’ (Register Now) पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपको सिम सिलेक्ट करना है उसके बाद ‘सेंड एसएमएस’ (Send SMS) बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: ऑथेंटिकेशन करने के लिए 3 ऑप्शन हैं, पहले एटीएम कार्ड, दूसरा है आधार, तीसरा एमपिन। इन तीनों में से किसी को भी सेलेक्ट करके जानकारी एंटर करें।
स्टेप 6: अगर अपने डेबिट कार्ड या आधार कार्ड की जानकारी इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक किया है, तो अब आपको 4 डिजिट नया एमपिन (New MPIN) बनाना होगा। नया एमपीन दो बार इंटर करने के बाद ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अब आपको 6 डिजिट ट्रांजैक्शन पिन सेट (Set Transaction PIN) करनी होगी इसे दो बार इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
स्टेप 8: आखिरी स्टेप में आपको सिक्योरिटी सवालों को सेलेक्ट करना है और उसके मुताबिक जवाब इंटर करें, फिर कंटिन्यू और ओके पर क्लिक करें।
‘IndSMART’ ऐप से बैंक बैलेंस चेक करें
सबसे पहले ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन करें उसके बाद एमपिन इंटर करके लॉगिन करें।
स्टेप 1: लोगिन करने के बाद होम पेज पर ‘अकाउंट सम्मरी’ के सेक्शन में आप अपने बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
स्टेप 2: अपने अकाउंट स्टेटमेंट को देखने के लिए ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ या ‘एम-पासबुक’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगर आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंक का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो, इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल (Missed Call) इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर
- मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
- मिस कॉल करने के बाद मैसेज रिसीव करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
- मिस्ड कॉल इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर है 96776 33000.
इंडियन बैंक का कोई भी कस्टमर इस मिस्ड कॉल नंबर पर कॉल करके अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकता है।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इंडियन बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर ‘96776 33000’ या ‘8108781085’ पर कॉल करें।
स्टेप 2: इस नंबर पर मिस कॉल करने के बाद बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें आपका बैंक बैलेंस होगा।
इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए आप इन नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं 8108781085, 180042500000.
एसएमएस के ज़रिये भी इंडियन बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
एसएमएस बैंकिंग (SMS Banking) इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर
- मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
- मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए इंडियन बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर मे रिचार्ज करना चाहिए।
- एसएमएस बैंकिंग इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर है 9444394443.
स्टेप 1: इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस एसएमएस बैंकिंग नंबर ‘9444394443’ पर ये मैसेज करें: ‘BALAVL <अकाउंट नंबर> <MPIN>’.
उदहारण: BALAVL 123456789 3377.
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस करने के तुरंत बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें आपके इंडियन बैंक बैलेंस की जानकारी होगी।
स्टेप 2: अगर आपको इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करना है, तो इस ‘9444394443’ नंबर पर ये मैसेज करें: ‘LATRAN <अकाउंट नंबर> <MPIN> LATRAN <MPIN>’
स्टेप 3: एसएमएस बैंकिंग से इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग एमपिन बदलना चाहते हैं तो ये मैसेज करें: ‘CHGPIN <New MPIN> <OMPIN>’.
मैसेज में आपको अपना अकाउंट नंबर इंटर करना होगा और मोबाइल बैंकिंग मे इस्तेमाल की जाने वाली एमपिन भी इंटर करनी होगी।
अगर आपके पास एमपिन (MPIN) नहीं है तो आपको मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना होगा, ये आप अपने डेबिट/आधार कार्ड की मदद से ऑनलाइन कर सकते है।
अगर आप किसी भी वजह से एसएमएस बैंकिंग या मिस कॉल सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको दूसरे ऑनलाइन मेथड का इस्तेमाल करना चाहिए।
किसी भी यूपीआई ऐप के जरिए इंडियन बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यूपीआई ऐप (UPI App) से इंडियन बैंक बैलेंस चेक करें
- मोबाइल नंबर इंडियन बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
- यूपीआई ऐप से बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।
- इंटरनेट होना चाहिए।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में किसी भी यूपीआई ऐप को इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: यूपीआई ऐप में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर इंटर करके ओटीपी एंटर करें। उसके बाद यूपीआई ऐप से अपना बैंक अकाउंट लिंक करें।
स्टेप 3: बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन बना ले।
स्टेप 4: अब आप ‘चेक बैलेंस’ ऑप्शन मे जाकर अपनी यूपीआई पिन इंटर करके इंडियन बैंक बैलेंस देख सकते है।
अगर आपके पास सिर्फ रजिस्टर मोबाइल नंबर और इंटरनेट है तो आपको व्हाट्सएप बैंकिंग इस्तेमाल करना चाहिए।
व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) से इंडियन बैंक बैलेंस चेक करें
- मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए और इंटरनेट होना चाहिए।
स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन में इस ‘8754424242’ इंडियन बैंक व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर को सेव करें।
स्टेप 2: व्हाट्सएप ऐप पर जाएं और इस नंबर पर ’Hi’ सेंड करें।
स्टेप 3: इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए ‘बैलेंस इंक्वारी’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इतना करने के बाद आप अपने इंडियन बैंक बैलेंस को देख पाएंगे।
एटीएम (ATM) से इंडियन बैंक बैलेंस चेक करें
- इंडियन बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।
अगर आपके पास इंडियन बैंक डेबिट कार्ड है तो आप एटीएम से भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाएं और अपना एटीएम कार्ड इन्सर्ट करें।
भाषा चुनने के बाद अपने एटीएम पिन इंटर करें, अब आपको ‘बैलेंस इंक्वारी’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर आपका इंडियन बैंक बैलेंस दिखेगा।
पासबुक (Passbook) के ज़रिये इंडियन बैंक बैलेंस चेक करें
- अपडेटेड पासबुक होना चाहिए।
बिना इंटरनेट और मोबाइल नंबर के सबसे तेजी से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पासबुक का इस्तेमाल करें। इंडियन बैंक के कस्टमर को बैंक अकाउंट खोलने पर पासबुक मिलती है।
इसी पासबुक का इस्तेमाल करके आप अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं लेकिन आपकी पासबुक अपडेटेड होनी चाहिए। पासबुक अपडेट करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाएं और पासबुक प्रिंटिंग मशीन से पासबुक अपडेट करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
मिस कॉल से इंडियन बैलेंस कैसे चेक करें?
मिस कॉल करके इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस ‘96776 33000’ नंबर पर मिस कॉल करें।
एसएमएस से इंडियन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
अपने मोबाइल नंबर से इंडियन बैंक के एसएमएस बैंकिंग नंबर ‘9444394443’ पर ‘BALAVL’ मैसेज करें। अगर आपके मोबाइल नंबर से सिर्फ एक इंडियन बैंक लिंक है तो आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा बैंक बैलेंस आ जाएगा।
क्या इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक ब्रांच जाना होगा?
नहीं, इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको बैंक ब्रांच जाने की कोई जरूरत नहीं है, आप मिस्ड कॉल करके या एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अपने स्मार्टफोन से इंडियन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
अपने स्मार्टफोन से इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग ऐप इंस्टॉल करें, व्हाट्सएप बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग या मिस कॉल सर्विस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इंडियन बैंक एटीएम कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?
एटीएम कार्ड की मदद से आप एटीएम पर जाकर अपना इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए व्हाट्सएप नंबर क्या है?
इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर है 8754424242.
इंडियन बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है?
इंडियन बैंक का यह 180042500000 टोल फ्री नंबर है।
मिस्ड कॉल से इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?
मिस कॉल करके इंडियन बैंक मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए इन नंबर्स पर मिस कॉल करें 8108781085, 180042500000.
इंडियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
इंडियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें, इसके अलावा आप लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस जानने के लिए इस पर 8108781085 मिस कॉल करें।
इंडियन बैंक एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करें?
इंडियन बैंक एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
इंडियन बैंक एमपिन (mPIN) कैसे बदलें?
इंडियन बैंक एमपिन बदलने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा या फिर आप एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट ऑनलाइन मेथड कौन सा है?
इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट ऑनलाइन मेथड है मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना। इसके अलावा आप व्हाट्सएप बैंकिंग और यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑफलाइन इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड कौन सा है?
ऑफलाइन इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड है मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल करना या एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करना।
बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के इंडियन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के इंडियन बैंक बैलेंस ऑनलाइन नहीं चेक कर सकते। एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते। इसलिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर को बैंक ब्रांच जाकर रजिस्टर करना होगा।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।