अगर आपका बैंक अकाउंट आईडीबीआई बैंक में है और आप अपना मिनी स्टेटमेंट देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप किन तरीकों का इस्तेमाल करके अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं।
इस आर्टिकल में आप आईडीबीआई अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने के सारे तरीकों के बारे में जानेंगे।
ऑनलाइन नेट बैंकिंग से आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट निकालें
✹ मोबाइल नंबर आईडीबीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✹ आईडीबीआई नेट बैंकिंग एक्टीवेट होनी चाहिए।
➜ आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं।
➜ लॉगिन आईडी और कैप्चा इंटर करके ‘कंटिन्यू टू लॉगिन’ पर क्लिक करें, फिर पासवर्ड एंटर करें ‘टर्म्स एंड कंडीशन’ को टिक करें लॉगिन पर क्लिक करें।
➜ लोगिन करने के बाद होम पेज पर अकाउंट नंबर, अकाउंट नेम, अकाउंट बैलेंस दिखाई देगा इसके अलावा ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ (A/C Statement) लिंक होगा उस पर क्लिक करें।
➜ अब यहां से ‘रेगुलर स्टेटमेंट’ या ‘मिनी स्टेटमेंट’ सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते।
➜ रेगुलर स्टेटमेंट ऑप्शन में आपको पीरियड/डेट इंटर करना है, जिनके बीच के बीच के स्टेटमेंट देखना चाहते हैं, उसके बाद स्टेटमेंट बटन पर क्लिक करें।
➜ आपका स्टेटमेंट स्क्रीन पर दिखाई देगा अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड ऑप्शन में ‘पीडीएफ’ पर क्लिक करें।
➜ नेट बैंकिंग से आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद बिना पासवर्ड के ओपन करके देख सकते हैं।
अगर आपका आईडीबीआई नेट बैंकिंग में रजिस्टर नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
आईडीबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
✹ मोबाइल नंबर आईडीबीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✹ आईडीबीआई बैंक का एक्टिव एटीएम / डेबिट कार्ड होना चाहिए।
➜ आईडीबीआई बैंक के ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं पर्सनल लॉगिन पर क्लिक करें।
➜ लॉगिन पेज पर नीचे आपको ‘फर्स्ट टाइम यूजर? रजिस्टर नो’ (First Time User? Register Now) लिंक पर क्लिक करना है।
➜ अब आपको अपनी जानकारी इंटर करनी होगी, टाइटल में ‘मिस्टर’ (Mr) या ‘मिसेस’ (Mrs) सेलेक्ट करें, कस्टमर आईडी एंटर करें, ‘अकाउंट आईडी’ (Account ID) में अपना अकाउंट नंबर एंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें ।
कस्टमर आईडी आपको चेक बुक में मिल जाएगी और अकाउंट नंबर आपको पासबुक मे मिल जाएगा।
➜ अगले पेज में आपको अपने डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी है जैसे 16 डिजिट कार्ड नंबर, 4 डिजिट एटीएम पिन, एक्सपायरी डेट और टर्म्स एंड कंडीशंस पर टिक करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
➜ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करें।
➜ अब आपको पासवर्ड बनाने होंगे। तीन ऑप्शन मिलेंगे।
- लॉगिन पासवर्ड
- ट्रांजैक्शन पासवर्ड
- सेट एक्सेस राइट्स
तीनों ऑप्शन के पहले बॉक्स होगा उनपर टिक करें।
लॉगिन पासवर्ड 2 बार इंटर करना होगा नया बनाकर, आईडीबीआई नेट बैंकिंग में लोगिन करने के लिए यह पासवर्ड काम आता है। उदहारण: Gouse@*4321
ट्रांजैक्शन पासवर्ड भी 2 बार इंटर करना होगा नया बनाकर, आईडीबीआई नेट बैंकिंग से ट्रांजैक्शन करने के लिए इस पासवर्ड का इस्तेमाल होता है। उदहारण: Gouse#5687
यह दोनों पासवर्ड इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है इन्हे सेव जगह पर नोट करके रख सकते हैं।
‘सेट एक्सेस राइट्स’ के ऑप्शन में आपको ‘इनेबल ट्रांजैक्शन फैसिलिटी’ (Enable Transaction Facility) ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
➜ लॉगिन पासवर्ड, ट्रांजैक्शन पासवर्ड और एक्सेस राइट सेट करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। इस तरह आपका लॉगिन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड सफलतापूर्वक बन चुका है।
➜ अब लोगिन करने के लिए दोबारा इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन पेज पर जाएं।
➜ ‘लॉगिन आईडी’ की जगह पर आपको अपनी कस्टमर आईडी इंटर करनी है इसे अपनी चेक बुक से जान सकते हैं, फिर कैप्चा इंटर करके ‘कंटिन्यू टू लॉगिन’ पर क्लिक करें।
➜ अब जो लॉगिन पासवर्ड बनाया था उसे इंटर करें बॉक्स पर टिक करें और लॉगिन के बटन पर क्लिक करें। कुछ फोटोस दिखाए जाएंगे उन मेसे कोई एक सेलेक्ट करें।
इसके बाद आप लॉगिन हो जाएंगे, इस तरफ आईडीबीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन कर सकते हैं।
ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट चेक करें
✹ मोबाइल नंबर आईडीबीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✹ आईडीबीआई मोबाइल बैंकिंग एप एक्टीवेटेड होना चाहिए।
➜ आईडीबीआई बैंक के ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप ‘आईडीबीआई बैंक गो मोबाइल+’ (IDBI Bank Go Mobile+) को डाउनलोड करें।
➜ पहली बार इंस्टॉल करने पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करने के लिए एमपिन इंटर करें।
➜ लोगिन करने के बाद ‘रीसेंट ट्रांजैक्शन’ (Recent Transaction) सेक्शन में जाए, अब आपको ‘पीरियड’ (Period) सेलेक्ट करना होगा जैसे लास्ट मंथ (last month), लास्ट 3 मंथ्स, लास्ट 2 मंथ्स, या लास्ट 6 मंथ।
आप जितने महीनों का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके अलावा आप ‘कस्टम डेट’ भी इंटर कर सकते हैं, शुरुआती और आखिरी डेट इंटर करें इन दोनों डेट के बीच में का स्टेटमेंट आप देख सकते हैं।
बाकी किसी भी ऑप्शन में जानकारी इंटर करने की जरूरत नहीं है, सबमिट पर क्लिक करें।
➜ अब आपने जो पीरियड सिलेक्ट किया था उसके मुताबिक आप आईडीबीआई अकाउंट स्टेटमेंट को देख सकते हैं।
➜ अगर आप इस स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो ‘डाउनलोड पीडीएफ हियर’ (Download PDF Here) ऑप्शन पर क्लिक करें।
पीडीएफ डाउनलोड हो जाने के बाद आप बिना पासवर्ड के इस आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट को देख सकते हैं।
आईडीबीआई मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
✹ मोबाइल नंबर आईडीबीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✹ मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए मैसेज भेजा जाएगा, इसलिए आपके पास रिचार्ज होना चाहिए।
✹ ऑथेंटिकेशन के लिए डेबिट कार्ड या आधार कार्ड ओटीपी की जरूरत है।
➜ आईडीबीआई बैंक के ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग एप ‘आईडीबीआई बैंक गो मोबाइल+’ (IDBI Bank Go Mobile+) को डाउनलोड करें।
➜ ऐप ओपन करने के बाद सारी परमीशंस को अनुमति दें, और अपनी भाषा सिलेक्ट करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
➜ अब आपको ‘एक्टिवेट ऐप / रिसेट एमपिन’ (Activate App / Reset Pin) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
➜ अब आपको अपनी कस्टमर आईडी इंटर करनी होंगी, पासबुक से आप कस्टमर आईडी जान सकते हैं।
➜ मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर से बैंक को एसएमएस भेजा जाएगा। लोकेशन की परमिशन देने के बाद, वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
➜ अब आपको 4 डिजिट एमपिन बनाकर इंटर करना होगा, दोबारा एमपिन इंटर करें ‘टर्म्स एंड कंडीशंस’ के 2 बॉक्स होंगे उनपर टिक करें और सबमिट पर क्लिक करें।
➜ लोगिन करने के लिए 4 डिजिट एमपिन इंटर करें।
➜ अब आपको ऑथेंटिकेट करने के लिए ‘डेबिट कार्ड’ की जानकारी इंटर करना होगा।
आप ‘आधार कार्ड ओटीपी’ ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
➜ डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन इंटर करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें।
➜ अब आपका आईडीबीआई मोबाइल बैंकिंग एप रजिस्टर और एक्टिवेट हो चुका है।
इतना करने के बाद आप अपनी एमपिन का इस्तेमाल करके कभी भी आईडीबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल नंबर से आईडीबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालें
✹ मोबाइल नंबर आईडीबीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
➜ आईडीबीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक टोल फ्री नंबर यह 18008431133 है।
➜ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट चेक नंबर पर मिस कॉल करें।
➜ कॉल करने के बाद खुद डिस्कनेक्ट हो जाएगा, फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें अपनी आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।
मिनी स्टेटमेंट में लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस होते हैं।
एसएमएस बैंकिंग नंबर से आईडीबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालें
✹ मोबाइल नंबर आईडीबीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
✹ मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज करना चाहिए।
➜ आईडीबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के एसएमएस बैंकिंग नंबर है 9821043718 और 9820346920.
➜ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ऊपर दिए गए नंबर पर यह मैसेज करें: TXN <कस्टमर आईडी> <पिन> <अकाउंट नंबर>
इस फॉर्मेट में अकाउंट नंबर ऑप्शनल है, यानी आप बिना अकाउंट नंबर इंटर करें भी मैसेज भेज कर मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं लेकिन अपने प्रायमरी अकाउंट का।
उदहारण: TXN 654321 98765
➜ मैसेज भेजने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कुछ ही सेकंड में टेक्स्ट मैसेज आएगा जिसमें आप अपने लास्ट 3 ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं।
इस तरह बिना इंटरनेट के आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट एसएमएस बैंकिंग से प्राप्त कर सकते हैं।
एसएमएस बैंकिंग से विशेष समय का आईडीबीआई अकाउंट स्टेटमेंट कैसे देखें?
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ऊपर दिए गए नंबर पर यह मैसेज करें: STM <कस्टमर आईडी> <पिन> <FROM-DATE-TO-DATE> <अकाउंट नंबर>
‘फ्रॉम डेट’ और ‘टू डेट’ इस फॉर्मेट मे MMYY.
अकाउंट नंबर ऑप्शनल है।
उदहारण: STM 654321 98765 0124 0125
एसएमएस बैंकिंग से आईडीबीआई अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
BAL <कस्टमर आईडी> <पिन> <अकाउंट नंबर>
उदहारण: BAL 654321 98765
अकाउंट नंबर ऑप्शनल है, अगर आप अकाउंट नंबर इंटर नहीं करते है तो प्राइमरी अकाउंट का बैलेंस आएगा।
एसएमएस बैंकिंग मे आईडीबीआई प्राइमरी अकाउंट कैसे बदले?
एसएमएस बैंकिंग आईडीबीआई प्रायमरी अकाउंट चेंज करने के लिए यह मैसेज करें: CPA <कस्टमर आईडी> <पिन> <अकाउंट नंबर>
इसमें अकाउंट नंबर इंटर करना जरूरी है।
उदहारण: CPA 654321 98765 9876543211897
Source: IDBI Bank
आईडीबीआई एसएमएस बैंकिंग मिनी स्टेटमेंट रजिस्टर कैसे करें?
अगर आईडीबीआई बैंक में आपका एक ही अकाउंट है, तो सिर्फ आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए। आपको अलग से एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है।
लेकिन अगर एक से ज्यादा आईडीबीआई बैंक अकाउंट है तो आपको इन 9820346920 / 9821043718 नंबर्स पर यह मैसेज भेजना होगा: REG <अकाउंट नंबर>
उदहारण: REG 9876543211897
आईडीबीआई एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर हो जाने के बाद आप बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट आसानी से देख सकते हैं।
ऑनलाइन व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर से आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट निकाले
✹ मोबाइल नंबर आईडीबीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
➜ सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में आईडीबीआई बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर 88600 45678 को सेव करें।
➜ अब व्हाट्सएप पर जाकर इस नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें।
➜ अब मेनू से आपको ‘मिनी स्टेटमेंट’ या ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। आईडीबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग से आप लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
एटीएम कार्ड से आईडीबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट देखें
✹ आईडीबीआई बैंक का एक्टिव एटीएम / डेबिट कार्ड होना चाहिए।
➜ नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाए और अपना आईडीबीआई डेबिट कार्ड इन्सर्ट करें।
➜ एटीएम पिन इंटर करके ‘मिनी स्टेटमेंट’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
➜ एटीएम से आपको एक रिसीप्ट (receipt) मिलेगी जिसमें आप अपने ‘मिनी स्टेटमेंट’ को देख सकते हैं।
पासबुक से आईडीबीआई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जानें
✹ आईडीबीआई बैंक की अपडेट पासबुक होनी चाहिए।
आईडीबीआई बैंक के हर कस्टमर के पास उसकी पासबुक होती है। नजदीकी आईडीबीआई बैंक ब्रांच जाकर अपनी पासबुक अपडेट करें।
आईडीबीआई बैंक पासबुक अपडेट होने के बाद अपने सारे ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं।
कस्टमर केयर से आईडीबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
➜ आईडीबीआई बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर है 1800-209-4324, 1800-22-1070.
➜ ‘इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस’ (IVR) के इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए अकाउंट रिलेटेड सर्विसेज में जाकर, मिनी स्टेटमेंट के लिए रिक्वेस्ट करें।
➜ इंस्ट्रक्शंस के फॉलो करते हुए सही नंबर पर क्लिक करना होता है।
➜ कस्टमर वेरिफिकेशन के लिए आपको अपना अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी जैसी जानकारी देनी पड़ सकती है।
➜ उसके बाद कस्टमर केयर रिप्रेजेंटेटिव या ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिए आपके लास्ट कुछ ट्रांजैक्शंस आपको दिखाए जाएंगे।
आईडीबीआई बैंक ईमेल स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड क्या है?
अगर आप ईमेल से आईडीबीआई पीडीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड करते हैं तो ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड इंटर करना होगा। आईडीबीआई बैंक ईमेल स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड है आपकी कस्टमर आईडी।
कस्टमर आईडी को आप अपने पासबुक या चेक बुक से जान सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
पासवर्ड प्रोटेक्टेड आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
पासवर्ड प्रोटेक्टेड आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट ईमेल के जरिए प्राप्त होते है, अगर आपकी ईमेल आईडी बैंक अकाउंट में रजिस्टर नहीं है तो रजिस्टर करें।
मोबाइल से आईडीबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?
मोबाइल से आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग या मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल करें।
मैं पुराने बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
अगर आप पुराने समय के अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जानना चाहते हैं तो इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
क्या मुझे अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन मिल सकता है?
आप ऑनलाइन आसानी से मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग से अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
आईडीबीआई बैंक के लास्ट 5 ट्रांजैक्शन कैसे चेक करें?
आईडीबीआई बैंक के लास्ट 5 ट्रांजैक्शन जानने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें या कस्टमर केयर से कांटेक्ट करें।
मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आईडीबीआई व्हाट्सएप नंबर क्या है?
आईडीबीआई बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए व्हाट्सएप नंबर यह है 88600 45678.
आईडीबीआई अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने का बेस्ट मेथड कौनसा है?
आईडीबीआई अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने का सबसे बेस्ट मेथड है मोबाइल बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग।
आईडीबीआई अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने का सबसे तेज़ तरीका कौनसा है?
सबसे तेजी से आईडीबीआई अकाउंट स्टेटमेंट चेक करने के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
बिना इन्टरनेट के आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें?
बिना इंटरनेट के आसानी से आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए एसएमएस बैंकिंग या मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
बिना मोबाइल नंबर के आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
बिना मोबाइल नंबर के आप आईडीबीआई बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन नहीं चेक कर सकते। बैंक ब्रांच जाकर आपको अपनी पासबुक अपडेट करना होगा तभी आप अपने सारे ट्रांजैक्शन को पासबुक से जान सकते हैं।
आईडीबीआई अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करें?
आईडीबीआई अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।