मिस्ड कॉल से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करें
◎ आईडीबीआई बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए।
◎ मिस्ड कॉल करने है और मैसेज रिसीव करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➜ सबसे पहले आईडीबीआई बैंक के इस 18008431122 या 09212993399 इस नंबर पर कॉल करें।
➜ कॉल करने के बाद कुछ ही देर में डिस्कनेक्ट हो जाएगा और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज आएगा। जिसमे आप अपनी आईडीबीआई बैंक बैलेंस को देख सकते है।
➜ मिस्ड कॉल से आईडीबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए इस 18008431133 नंबर पर कॉल करें।
कुछ समय पहले आईडीबीआई मिस्ड कॉल सर्विस बंद की गई थी, अगर आप मिस कॉल सर्विस का इस्तेमाल करके आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं तो आपको दूसरे आसान तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए।
आईडीबीआई बैंक मिस्ड कॉल सर्विस रजिस्टर कैसे करें?
अगर आपका आईडीबीआई बैंक में सिर्फ एक अकाउंट है और आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है तो मिस कॉल सर्विस के लिए अलग से रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है।
लेकिन अगर आईडीबीआई बैंक में आपका एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है और उन सभी अकाउंट में आपका एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर है, तो किसी एक बैंक अकाउंट को मिस कॉल सर्विस से रजिस्टर करने के लिए यह मैसेज भेजे:
REG <अकाउंट नंबर>
इस 9820346920 या इस 9821043718 नंबर पर मैसेज सेंड करें।
मैसेज भेजने के बाद मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा जिसमें आपको आईडीबीआई बैंक मिस्ड कॉल सर्विस रजिस्ट्रेशन स्टेटस की जानकारी मिलेगी।
अगर आप एक बैंक अकाउंट को मिस्ड कॉल सर्विस के लिए दी-रजिस्टर (De-Register) करके दूसरे अकाउंट को रजिस्टर करना चाहते हैं तो पहले दी-रजिस्टर करने के लिए यह मैसेज भेजें: DEL <अकाउंट नंबर>
दी-रजिस्टर करने के बाद आप दूसरे अकाउंट नंबर से आईडीबीआई मिस्ड कॉल सर्विस को रजिस्टर कर सकते हैं।
एसएमएस से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करें
◎ मोबाइल नंबर आईडीबीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
◎ रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➜ आईडीबीआई एसएमएस बैंकिंग बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस 9820346920 या इस 9821043718 नंबर पर एसएमएस भेजें: Bal <कस्टमर आईडी> <पिन> <अकाउंट नंबर>।
उदहारण: Bal 87654321 PPPPP 123456789011
➜ मैसेज फॉर्मेट में अकाउंट नंबर ऑप्शनल है, यानी अकाउंट नंबर नहीं इंटर करते है, तो भी आपको टेक्स्ट मैसेज आएगा लेकिन प्रायमरी अकाउंट का। अकाउंट नंबर डालते हैं तो उसी अकाउंट का बैलेंस टेक्स्ट मैसेज में आएगा।
➜ मैसेज भेजने कि कुछ ही सेकंड में आपको टेक्स्ट मैसेज आएगा जिसमें आप आईडीबीआई बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
➜ एसएमएस बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए इस 9820346920 या इस 9821043718 नंबर पर यह मैसेज करें: TXN <कस्टमर आईडी> <पिन> <अकाउंट नंबर>।
उदहारण: TXN 87654321 PPPPP 123456789011
➜ एसएमएस बैंकिंग से पिन चेंज करने के लिए इस 9820346920 या इस 9821043718 नंबर पर यह मैसेज करें: CPN <कस्टमर आईडी> <पुरानी पिन> <नयी पिन>
नेट बैंकिंग से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करें
◎ आईडीबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
◎ नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।
➜ सबसे पहले आईडीबीआई इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं लॉगिन करें। पहली बार आने पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
➜ होम पेज पर आप अपने अकाउंट डिटेल्स को देख सकते हैं, यहीं पर आपका बैंक बैलेंस भी होता है।
आईडीबीआई इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?
➛ आईडीबीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और ‘कंटिन्यू टू लॉगिन’ पर क्लिक करें।
➛ लॉगिन आईडी और कैप्चा इंटर करने के बाद अगले पेज पर ‘जेनरेट ऑनलाइन पासवर्ड’ पर क्लिक करें।
➛ अब आपको अपनी जानकारी इंटर करनी है जैसे कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर। कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर को आप चेकबुक और पासबुक से जान सकते हैं।
➛ अब आपको ‘जेनरेट न्यू पासवर्ड’ को सेलेक्ट करना है और ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
➛ अब अपना 16 डिजिट डेबिट कार्ड नंबर, एटीएम पिन और एक्सपायरी डेट इंटर करके टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करें और ‘जनरेट ओटीपी’ पर क्लिक करें।
➛ आपके मोबाइल नंबर पर रिक्वेस्ट आईडी और ओटीपी आएगी उन्हें इंटर करके कंफर्म पर क्लिक करें।
➛ अब आपको अपना नया लॉगिन और ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड बनाना होगा।
➛ ‘इनेबल ट्रांजैक्शन फैसिलिटी’ (Enable Transaction Facility) को सेलेक्ट करें और कन्फर्म पर क्लिक
➛ इस तरह आपका आईडीबीआई इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो चुका है, अब अपने कस्टमर आईडी और लॉगिन पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप आईडीबीआई इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करें
◎ आईडीबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
◎ मोबाइल बैंकिंग एप का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट होना चाहिए।
➜ सबसे पहले आईडीबीआई बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘आईडीबीआई बैंक गो मोबाइल+’ (IDBI Bank GO Mobile+) को डाउनलोड करें।
➜ पहली बार आईडीबीआई मोबाइल बैंकिंग एप पर आने पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
➜ आईडीबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन करें, फिर होम पेज पर आप अपने अकाउंट बैलेंस को देख सकते हैं।
आईडीबीआई मोबाइल बैंकिंग एप रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
➛ आईडीबीआई बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘आईडीबीआई बैंक गो मोबाइल+’ (IDBI Bank GO Mobile+) को डाउनलोड करें।
➛ ऐप डाउनलोड करने के बाद ‘एक्टिवेट ऐप’ बटन पर क्लिक करें।
➛ कस्टमर आईडी एंटर करें और कन्फर्म पर क्लिक करें।
➛ मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेजा जाएगा। मैसेज भेजने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए।
➛ सिम वेरिफिकेशन होने के बाद आपको एमपिन (MPIN) सेट करना होगा। मोबाइल ऐप मे लोगिन करने के लिए एमपिन की ज़रूरत पडती है।
➛ अब लॉगिन पेज पर अपनी कस्टमर आईडी और एमपिन इंटर करें।
➛ अब ऑथेंटिकेशन के लिए डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग की जानकारी इंटर करनी होंगी। सफलतापूर्वक जानकारी इंटर करने के बाद आप लॉगिन कर सकते हैं।
इस तरह ऑनलाइन आईडीबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप्प में रजिस्ट्रेशन किया जाता है।
व्हाट्सएप बैंकिंग से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करें
◎ मोबाइल नंबर आईडीबीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
◎ व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट होना चाहिए।
➜ आईडीबीआई बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर ‘88600 45678’ को सेव करें और व्हाट्सएप पर ‘Hi’ मैसेज करें।
➜ रजिस्टर मोबाइल नंबर से ‘Hi’ भेजने के बाद आपको रिप्लाई में आए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा।
➜ फिर ‘बैलेंस इंक्वायरी’ को सेलेक्ट करें, आपका आईडीबीआई बैंक बैलेंस व्हाट्सएप पर आएगा।
व्हाट्सएप बैंकिंग पर आप अकाउंट बैलेंस चेक करने के अलावा मिनी स्टेटमेंट को निकाल सकते हैं, नजदीकी ब्रांच और एटीएम को लोकेट कर सकते हैं, ईमेल स्टेटमेंट की रिक्वेस्ट आदि जैसे सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूपीआई एप से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करें
◎ मोबाइल नंबर आईडीबीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
◎ यूपीआई एप में बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए।
◎ यूपीआई पिन और इंटरनेट की जरूरत है।
➜ किसी भी यूपीआई एप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें।
➜ अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करके आईडीबीआई बैंक अकाउंट लिंक करें।
➜ बैंक अकाउंट लिंक होने के बाद यूपीआई आईडी बन जाएगी, आपको यूपीआई पिन बनाना है।
➜ अब ‘बलेंस चेक’ के ऑप्शन पर जाकर यूपीआई पिन इंटर करके अपना आईडीबीआई बैंक बैलेंस यूपीआई एप से चेक करें।
इस तरह किसी भी यूपीआई ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके ऑनलाइन बैंक अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं।
क्या आपको पता है कि अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो भी आप अपने आईडीबीआई बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।
पासबुक से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करें
◎ आईडीबीआई बैंक की अपडेटेड पासबुक होनी चाहिए।
बिना इंटरनेट के आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको पासबुक का इस्तेमाल करना चाहिए।
नजदीकी आईडीबीआई बैंक ब्रांच जाकर अपने पासबुक को अपडेट करके आप आसानी से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, इसके अलावा आप सारे ट्रांजैक्शंस को भी देख सकते हैं।
डेबिट कार्ड से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करें
◎ आईडीबीआई बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।
◎ एटीएम पर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए एटीएम पिन जरूरी है।
➜ नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाएं और अपना आईडीबीआई डेबिट कार्ड को इंसर्ट करें।
➜ अपना एटीएम पिन इंटर करें और अपनी भाषा चुने।
➜ आपको ‘बैलेंस इंक्वारी’ (Balance Enquiry) के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
➜ इसके बाद आपके स्क्रीन पर आईडीबीआई बैंक बैलेंस दिखेगा।
इस तरह बिना मोबाइल नंबर के सिर्फ एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट ऑनलाइन मेथड कौन सा है?
आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का ऑनलाइन बेस्ट मेथड है व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करना और मोबाइल बैंकिंग एप का इस्तेमाल करना।
ऑफलाइन आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड कौन सा है?
ऑफलाइन आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड है मिस्ड कॉल सर्विस और एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करना।
आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का मिस कॉल नंबर क्या है?
आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का मिस्ड कॉल नंबर है 18008431122, आईडीबीआई बैंक मे रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करना है।
एसएमएस बैंकिंग से आईडीबीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
एसएमएस बैंकिंग से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर 9820346920 या इस 9821043718 नंबर पर यह मैसेज करें BAL <कस्टमर आईडी> <पिन> <अकाउंट नंबर>
आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर क्या है?
बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आईडीबीआई टोल फ्री नंबर्स है 18002094324 / 18002001947 / 1800221070.
आईडीबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?
आईडीबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आप मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या पासबुक से आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?
बिल्कुल, आप बिना इंटरनेट के सिर्फ पासबुक का इस्तेमाल करके आईडीबीआई बैंक बैलेंस और सारे ट्रांजैक्शंस को जान सकते हैं।
आईडीबीआई बैंक के आखिरी 5 ट्रांजैक्शन कैसे चेक करें?
आईडीबीआई बैंक के लास्ट 5 स्टेटमेंट चेक करने के लिए मिस्ड कॉल सर्विस या एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
बिना इंटरनेट के आईडीबीआई बैंक बैलेंस कैसे देखें?
बिना इंटरनेट के आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल सर्विस और एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करें। इसके अलावा पासबुक का इस्तेमाल करके भी आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
क्या आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कोई सर्विस चार्ज लगता है?
आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के सारे सर्विसेज जैसे एसएमएस बैंकिंग, मिस कॉल सर्विस, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और व्हाट्सएप बैकिंग जैसे सारे मेथड फ्री है, लेकिन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल करने और मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?
आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है व्हाट्सएप बैंकिंग इस्तेमाल करना, क्योंकि इसमें आपको सिर्फ इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा मिस्ड कॉल सर्विस भी आईडीबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आसान सर्विस है।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।