आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर को बहुत सारे कारण से स्टेटमेंट देखना और डाउनलोड करना पड़ता है।
अगर आपका बैंक अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में है और अपना स्टेटमेंट देखना और डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप सही जगह आये है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आईसीआईसीआई मिनी स्टेटमेंट निकालने के ऑनलाइन और ऑफलाइन सारे पुराने और नए मेथड कौनसे है।
आईसीआईसीआई मिस्ड कॉल नंबर से बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले
✹ मोबाइल नंबर आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
➜ आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर को डायल करें 9594 613 613.
➜ आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस निकालने के लिए इस नंबर को डायल करें 9594 612 612.
➜ कॉल कुछ रिंग के बाद खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाएगी, इसके बाद आपको टेक्स्ट मैसेज आएगा जिसमें आप अपने आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।
आईसीआईसीआई एसएमएस बैंकिंग नंबर से बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले
✹ आईसीआईसीआई बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए और मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।
➜ आईसीआईसीआई मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस 9215676766 या 5676766 नंबर पर यह मैसेज करें: ITRAN.
➜ आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए यह मैसेज करें: IBAL.
➜ इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आप अपने आईसीआईसीआई अकाउंट मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।
इस तरह बिना इंटरनेट के मिस्ड कॉल बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करके आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
ऑनलाइन नेट बैंकिंग से आईसीआईसीआई ई-स्टेटमेंट डाउनलोड करें
✹ आईसीआईसीआई बैंक नेट बैंकिंग एक्टिवटेड होनी चाहिए।
➜ आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं, यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें।
➜ होम पेज पर आपको ‘बैंक अकाउंट’ सेक्शन में ‘ई-स्टेटमेंट’ (E-Statement) ऑप्शन पर क्लिक करें या फिर होम पेज पर अकाउंट बैलेंस के नीचे ‘व्यू स्टेटमेंट’ (View Statement) ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।
➜ अगले पेज में आपको ‘ट्रांजैक्शन पीरियड’ सेलेक्ट करना है जैसे 1 महीना, 2 महीने, 3 महीने, 6 महीने, 1 साल या फिर आप 2 ट्रांजैक्शन डेट इंटर करके इन दोनों ट्रांजैक्शन डेट के बीच के सारे स्टेटमेंट देख सकते हैं।
➜ ट्रांजैक्शन पीरियड सेलेक्ट करने के बाद ‘व्यू डीटेल्स स्टेटमेंट’ (View Detailed Statement) बटन पर क्लिक करें।
➜ इस स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए ‘डाउनलोड डिटेल्स अस’ (Download Details as) ऑप्शन में पीडीएफ फाइल के आगे ‘ओके’ पर क्लिक करें।
➜ इसके बाद डाउनलोड हुए पीडीएफ स्टेटमेंट को ओपन करके स्टेटमेंट देख सकते।
आईसीआईसीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें
✹ आईसीआईसीआई बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।
1. आईसीआईसीआई बैंक नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं।
➞ आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशल इंटरनेट बैंकिंग पेज पर जाए और ‘गेट यूजर आईडी’ (Get User ID) ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. जानकारी इंटर करने के लिए कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट करें।
➞ यूजर आईडी प्राप्त करने के लिए आपको अपनी जानकारी इंटर करनी होगी, आप अपने किस अकाउंट की जानकारी इंटर कर सकते हैं उसे सेलेक्ट करें जैसे बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, ट्रेवल अकाउंट, लोन अकाउंट या जॉइंट अकाउंट।
3. सेविंग अकाउंट की जानकारी पता है तो इंटर करें।
➞ अगर आपके पास सेविंग अकाउंट है और उसकी जानकारी है तो अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर एंटर करें और कैप्चा इंटर करके के ‘गो’ (GO) पर क्लिक करें।
4. डेबिट कार्ड के पीछे जानकारी होगी उसे इंटर करें।
➞ ‘गो’ पर क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा नीचे आना है यहां पर ‘ग्रिड कार्ड’ (Grid Card) के ऑप्शन में अपने डेबिट कार्ड के पीछे जो बॉक्स में नंबर है उन्हें देखकर, पूछे गए बॉक्स में सहीं नंबर इंटर करें।
5. मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी मिलेगी।
➞ आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी मिलेगी।
6. आपको लॉगिन पासवर्ड बनाना होगा।
पासवर्ड बनाने के लिए ‘नीट लॉगिन पासवर्ड’ (Need Login Password) ऑप्शन के आगे ‘जनरेट नाउ’ (Generate Now) बटन पर क्लिक करें। उसके बाद ‘क्लिक हियर तो प्रोसीड’ (Click Here to Proceed) बटन पर क्लिक करें।
7. यूजर आईडी और मोबाइल नंबर एंटर करें।
➞ मोबाइल नंबर पर जो यूजर आईडी मिली थी उसे इंटर करें मोबाइल नंबर एंटर करें, उसके बाद ओटीपी इंटर करना है।
8. डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करके ऑथेंटिकेट करें।
ऑथेंटिकेशन के लिए वापस आपको अपने डेबिट कार्ड के पीछे बॉक्स में जो नंबर है, उन्हें पूछे गए बॉक्स में इंटर करें, फिर सबमिट पर क्लिक करें।
9. नया लॉगिन पासवर्ड बनाकर इंटर करें।
➞ अब आपको नया स्ट्रांग पासवर्ड बनाना होगा, दो बार पासवर्ड एंटर करके अपडेट पर क्लिक करें।
उदहारण: @!Gouse5*#82
➞ अब आपकी यूजर आईडी और पासवर्ड बन चूके है, आप इनका इस्तेमाल करके आईसीआईसीआई बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं।
ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक ई-स्टेटमेंट डाउनलोड करें
✹ मोबाइल नंबर बैंक में रिचार्ज होना चाहिए।
✹ आईसीआईसीआई बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेटेड होनी चाहिए।
➜ सबसे पहले ‘आई मोबाइल’ ऐप को डाउनलोड करें।
➜ 4 डिजिट लॉगिन पिन इंटर करके लॉगिन करें।
➜ बैंक बैलेंस के नीचे ‘स्टेटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
➜ अब आप लास्ट 10 ट्रांजैक्शन यानी मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे, ज्यादा स्टेटमेंट को देखने के लिए ‘डिटेल स्टेटमेंट’ (Detailed Statement) पर क्लिक करें।
➜ अब आप कितने समय का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं सेलेक्ट करें जैसे पिछले महीने या पिछले 3 महीने, पिछले 6 महीने, पिछले 1 साल या कस्टम डेट भी इंटर कर सकते हैं।
सेलेक्ट करने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।
➜ अब अपने पीरियड के मुताबिक स्टेटमेंट देख पाएंगे, डाउनलोड करने के लिए 2 ऑप्शन मिलेंगे।
- एक्सपोर्ट स पीडीएफ (डायरेक्ट पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी)
- सेंड ओवर ईमेल (आपके ईमेल आईडी पर स्टेटमेंट पीडीएफ भेजी जाएगी)
स्टेटमेंट पीडीएफ ओपन करने के लिए पासवर्ड मंगा जाये तो, इसका पासवर्ड है आपके नाम के फर्स्ट 4 लेटर्स और डेट ऑफ बर्थ के फर्स्ट 4 नंबर,
जैसे अगर आपका नाम Gouse है और आपका डेट ऑफ बर्थ 29/06/2025 है तो आपका पासवर्ड यह होगा: GOUS2906.
इस तरह ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग ऐप से आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई अकाउंट स्टेटमेंट चार्जेज क्या है?
➜ ईमेल के द्वारा हर महीने जो ई-स्टेटमेंट आती है वह फ्री है।
➜ हर महीने फिजिकल स्टेटमेंट के लिए ₹200.
➜ हर 3 महीने (Quarterly) में एक बार फिजिकल स्टेटमेंट फ्री है।
➜ ब्रांच के द्वारा डुप्लीकेट स्टेटमेंट इशू करने पर ₹100.
➜ नेट बैंकिंग, एटीएम और कस्टमर केयर के द्वारा डुप्लीकेट स्टेटमेंट इशू करने पर ₹50.
आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड क्या है?
बैंक के द्वारा हर महीने ईमेल पर आपको ई-स्टेटमेंट पीडीएफ भेजा जाता है, ईमेल से पीडीएफ को डाउनलोड करने के बाद स्टेटमेंट पीडीएफ ओपन करने के लिए पासवर्ड एंटर करना पड़ता है।
आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड है आपके नाम के फर्स्ट 4 लेटर्स और डेट ऑफ बर्थ के फर्स्ट 4 नंबर्स।
उदाहरण के लिए अगर आपका नाम Gouse है और आपका डेट ऑफ बर्थ 12/02/2022 है तो आपका पासवर्ड यह होगा GOUS1202.
बिना इंटरनेट और मोबाइल नंबर के आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नंबर के आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए पासबुक का इस्तेमाल करना चाहिए।
आईसीआईसीआई बैंक के हर कस्टमर के पास फिजिकल पासबुक होती है, अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर पासबुक को अपडेट करें, आईसीआईसीआई पासबुक अपडेट होने के बाद आप अपने सारे ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं।
एटीएम कार्ड से आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले
✹ आईसीआईसीआई बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।
➜ नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाएं और अपना आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड इंसर्ट करें।
➜ अपनी भाषा चुने और एटीएम पिन एंटर करें।
➜ अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें और ‘मिनी स्टेटमेंट’ ऑप्शन को चुने।
➜ इसके बाद एटीएम से एक रिसीप्ट निकलेगी जिसमें आप पिछले 10 आईसीआईसीआई ट्रांजैक्शंस को देख पाएंगे।
ऑनलाइन व्हाट्सएप बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले
✹ मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
➜ सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में आईसीआईसीआई बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर ‘86400 86400’ को सेव करें।
➜ फिर व्हाट्सएप अकाउंट पर ‘Hi’ सेंड करें, टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें।
➜ ‘आल स्वर्विसेज’ (All Services) में ‘बैंकिंग सर्विसेज’ (Banking Services) को सेलेक्ट करें।
➜ अब ‘रिसेंट ट्रांजैक्शन’ (Recent Transaction) या ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आप अपने आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।
डिजिलॉकर (Digilocker) से आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट /ई-पासबुक निकाले
➜ डिजिलॉकर ऐप में यूजरनेम या आधार कार्ड नंबर और ओटीपी इंटर करके लॉगिन करें। पहली बार डिजिलॉकर का इस्तेमाल करने पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
➜ ऐप ओपन करने के बाद ‘सर्च’ (Search) बटन पर क्लिक करें, नीचे ‘कैटिगरीज’ (Categories) में ‘बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज’ (Banking, Financial Services) पर क्लिक करें।
➜ अब आपको आईसीआईसीआई बैंक सर्च करना होगा, फिर उस पर क्लिक करना है।
➜ अब ‘ई-पासबुक सर्विस’ (E-Passbook Service) ऑप्शन पर क्लिक करें, नेक्स्ट पेज मे आपको अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ दिखेगा, अकाउंट नंबर एंटर करें और पीरियड इंटर करें इस फॉर्मेट में (MMMYYYY) (JAN 2025)
➜ उसके बाद ‘गेट डॉक्यूमेंट’ (Get Document) बटन पर क्लिक करें, अब पीडीएफ फॉर्म में आईसीआईसीआई ई-पासबुक देख पाएंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
बिना इंटरनेट के आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
बिना इंटरनेट के आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट चेक करने के लिए एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
ऑनलाइन आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
ऑनलाइन आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
ऑनलाइन आईसीआईसीआई अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करें?
आईसीआईसीआई अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
कितने साल का आईसीआईसीआई अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते है?
4 साल के समय का आईसीआईसीआई अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते है।
आईसीआईसीआई अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड क्या है?
ईमेल से आईसीआईसीआई अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद पासवर्ड एंटर करके ओपन करना होगा। इसका पासवर्ड है आपके नाम के फर्स्ट 4 लेटर्स और डेट ऑफ बर्थ के फर्स्ट 4 नंबर, जैसे अगर आपका नाम Gouse है और आपका डेट ऑफ बर्थ 29/06/2025 है तो आपका पासवर्ड यह होगा: GOUS2906.
क्या मैं बैंक ब्रांच से आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट फिजिकल कॉपी प्राप्त कर सकता हूं?
हां, आप आईसीआईसीआई बैंक के मिनी स्टेटमेंट की फिजिकल कॉपी को फ्री में प्राप्त कर सकते है।
ये भी पढ़े:
- कोटक महिंद्रा बैंक स्टेटमेंट
- यूको बैंक स्टेटमें
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र स्टेटमेंट
- इंडियन बैंक स्टेटमेंट
- बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेटमेंट
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।