एचडीएफसी डेबिट कार्ड आवेदन कैसे करें?

नेट बैंकिंग से एचडीएफसी डेबिट कार्ड आवेदन

  1. एचडीएफसी नेटबैंकिंग वेबसाइट पर लॉगिन करें।
  2. ‘कार्ड’ (Cards) भाग में जाकर ‘डेबिट कार्ड’ > ‘रिक्वेस्ट’ चुनें।
  3. ‘डेबिट कार्ड हॉट लिस्टिंग’ विकल्प से पुराने कार्ड को निष्क्रिय कर नया कार्ड मंगाएँ।

नोट:

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके खाते से पैन कार्ड जुड़ा होना चाहिए।
  • यह विकल्प सिर्फ उन्हीं के लिए है जिनके पास पहले से डेबिट कार्ड है।

मोबाइल बैंकिंग से आवेदन

  1. ऐप में लॉगिन कर ‘पे’ (Pay) भाग चुनें।
  2. ‘कार्ड’ (Cards) पर क्लिक कर अपना मौजूदा डेबिट कार्ड देखें।
  3. ‘अपग्रेड कार्ड’ चुनकर नए कार्ड का प्रकार चुनें।
  4. डिलीवरी पता जाँचें, नियम और शर्तें स्वीकार करें, फिर ‘कंफर्म’ दबाएँ।

ध्यान दें:

  • आवेदन के 7 दिन में कार्ड डिस्पैच होगा और 15 दिन में पते पर पहुँचेगा।
  • यह सुविधा सिर्फ पुराना कार्ड एक्सपायर/खो जाने/क्षतिग्रस्त होने पर उपलब्ध है।

कस्टमर केयर से

टोल-फ्री नंबर ☎️ 1800-1600 / 1800-2600 / 1800-266-4332 पर कॉल करें। बैंक कर्मचारी आवेदन में मदद करेंगे।

शाखा से आवेदन

  1. नज़दीकी शाखा में जाएँ और डेबिट कार्ड फॉर्म लें।
  2. फॉर्म भरकर आधार कार्ड व पासबुक की कॉपी के साथ जमा करें।
  3. आवेदन के 7-15 दिन में कार्ड डिलीवरी होगी।
  4. मोबाइल पर आई ट्रैकिंग आईडी से डिलीवरी स्टेटस ट्रैक करें।

आवश्यक दस्तावेज़

  • ऑनलाइन आवेदन: किसी दस्तावेज़ की ज़रूरत नहीं।
  • ऑफ़लाइन आवेदन:
    • भरा हुआ फॉर्म
    • आधार कार्ड की कॉपी
    • पासबुक की कॉपी

एचडीएफसी डेबिट कार्ड के प्रकार

1. जेट प्रिविलेज वर्ल्ड डेबिट कार्ड

  • मुफ्त फ्लाइट टिकट और JPMiles कमाएँ।
  • ₹25 लाख का जीवन बीमा कवर।
  • भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर ईंधन बचत

2. इज़ीशॉप इम्पीरिया प्लैटिनम चिप

  • ऑनलाइन खरीदारी पर ₹100 पर ₹1 कैशबैक
  • ईंधन स्टेशनों पर बचत।
  • ₹5 लाख की शॉपिंग लिमिट।
  • प्रतिदिन ₹1 लाख एटीएम निकासी सीमा।

3. इज़ीशॉप प्लैटिनम

  • ₹2.75 लाख शॉपिंग लिमिट।
  • प्रतिदिन ₹1 लाख एटीएम निकासी सीमा।
  • ₹10 लाख जीवन बीमा कवर।

4. इज़ीशॉप टाइटेनियम रॉयल

  • भारतीय हवाई अड्डों पर क्लिपर लाउंज मुफ्त पहुँच
  • दुकानों पर खरीदारी पर 1% कैशबैक
  • प्रतिदिन ₹75,000 एटीएम लिमिट।
  • फ्यूल सरचार्ज रिवर्सल

5. इज़ीशॉप गोल्ड

  • ऑनलाइन कैशबैक।
  • ₹5 लाख जीवन बीमा कवर।

6. इज़ीशॉप बिज़नेस

  • ऑनलाइन खरीदारी पर 0.5% कैशबैक
  • सामान क्षति बीमा (फायर/बैगेज इंश्योरेंस)।
  • ईंधन बचत।

7. इज़ीशॉप वूमेंस एडवांटेज

  • पहले वर्ष लॉकर शुल्क में 50% छूट
  • ₹5 लाख जीवन बीमा कवर।
  • ऑनलाइन खरीदारी पर छूट।

8. इज़ीशॉप NRO

  • प्रतिदिन ₹25,000 एटीएम लिमिट।
  • चुनिंदा बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर बचत।
  • ₹2.75 लाख शॉपिंग लिमिट।

9. एचडीएफसी टाइम्स पॉइंट्स

  • ऑनलाइन शॉपिंग पर पॉइंट्स कमाएँ
  • डाइनिंग, ग्रोसरी पर 10% छूट
  • दुर्घटना बीमा (₹10 लाख), सामान क्षति बीमा (₹2 लाख)।

10. एचडीएफसी बैंक रिवार्ड्स

  • अपोलो उत्पादों पर 20% छूट
  • प्रतिमाह 2,000 पॉइंट्स तक कमाएँ।
  • ₹5 लाख जीवन बीमा कवर।

11. इंटरमाइल्स सिग्नेचर

  • दुर्घटना बीमा (₹2.5 लाख)।
  • उन्नत EMV चिप सुरक्षा

12. मनीबैक डेबिट कार्ड

  • वार्षिक ₹5,000 बचत
  • कपड़े, शिक्षा, बीमा पर 1% कैशबैक
  • लेन-देन पर ₹500 वाउचर

एचडीएफसी डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन लिमिट और शुल्क

महत्वपूर्ण शुल्क:

श्रेणीशुल्क (₹ + कर)
वार्षिक शुल्ककार्ड प्रकार के अनुसार अलग
कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क200
एटीएम पिन जनरेशनमुफ़्त
अपर्याप्त बैलेंस शुल्क25
विदेशी लेनदेन शुल्क3.5% प्रति लेनदेन
अन्य बैंक के एटीएम से निकासी21 (मेट्रो), 23 (गैर-मेट्रो)
गैर-वित्तीय लेनदेन (बैलेंस चेक)8.50
विदेश में एटीएम बैलेंस चेक25 (नॉन-मैनेज सेगमेंट), 15 (मैनेज सेगमेंट)
विदेश में नकद निकासी125 (नॉन-मैनेज सेगमेंट), 110 (मैनेज सेगमेंट)

मुफ़्त लेनदेन सीमा:

  • एचडीएफसी एटीएम पर: प्रथम 5 लेनदेन मुफ़्त।
  • अन्य बैंक एटीएम पर:
    • मेट्रो शहर: प्रथम 3 लेनदेन मुफ़्त।
    • गैर-मेट्रो: प्रथम 5 लेनदेन मुफ़्त।
  • प्रति लेनदेन अधिकतम ₹10,000 निकासी।

नोट: सटीक शुल्क बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से जाँचें।

डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें?

  1. कस्टमर केयर पर कॉल करें:
    ☎️ 1800-258-3838 / 1800-210-0018
  2. एसएमएस भेजें:
    7308080808 पर ““Block DC <आखरी 4 डिजिट डेबिट कार्ड नंबर>” टेक्स्ट करें (पंजीकृत मोबाइल से)।
  3. ऑनलाइन ब्लॉक:
  4. शाखा में जाएँ:
    ब्लॉक/रद्द करने का फॉर्म जमा करें।

डिलीवरी समय और ट्रैकिंग

  • आवेदन के 7 दिन में कार्ड डिस्पैच होता है।
  • 15 दिन में पते पर डिलीवरी होती है।
  • ट्रैकिंग: मोबाइल पर आई ट्रैकिंग आईडी से इंडिया पोस्ट वेबसाइट पर स्टेटस चेक करें।

FAQs 

Q1. क्षतिग्रस्त कार्ड का प्रतिस्थापन कैसे कराएँ?

नेट/मोबाइल बैंकिंग से ऑनलाइन री-इश्यू करवाएँ।

Q2. क्या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं?

Q3. क्या अन्य बैंकों के एटीएम पर उपयोग कर सकते हैं?

Q4. मुफ्त एटीएम लेनदेन सीमा?

Q5. कैशबैक/पुरस्कार मिलते हैं क्या?

Q6. ऑनलाइन आवेदन संभव है?

Q7. अंतर्राष्ट्रीय उपयोग के लिए सर्वोत्तम कार्ड?

Q8. बिना शाखा आए एटीएम पिन कैसे सेट करें?

Q9. गलत पिन डालने पर कार्ड ब्लॉक हो जाए तो?

Q10. कार्ड अपग्रेड कैसे कराएँ?

Q11. नाबालिग खाताधारक आवेदन कर सकते हैं?

Q12. एक खाते से दो कार्ड संभव हैं?

Q13. क्या कार्ड नंबर/एक्सपायरी डेट से पैसे निकाले जा सकते हैं?

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment