7 बेस्ट तरीके- एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले?

एचडीएफसी कस्टमर आईडी एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर है जिसका इस्तेमाल हम नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग में लोगिन करने के लिए करते हैं।

अगर आप एक एचडीएफसी बैंक कस्टमर है और आप अपनी कस्टमर आईडी को जानना चाहते हैं, एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करने के 7 बेस्ट तरीके है:

1. वेलकम किट में पासबुक और चेक बुक से एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।

2. एचडीएफसी नेट बैंकिंग वेबसाइट में लोगिन करके कस्टमर आईडी निकाल सकते हैं। 

3. मोबाइल बैंकिंग ऐप को इंस्टॉल करके प्रोफाइल सेक्शन में जाकर एचडीएफसी कस्टमर आईडी निकाल सकते हैं।

4. अकाउंट स्टेटमेंट के जरिए एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।

5. एचडीएफसी चेक बुक के फर्स्ट पेज पर एचडीएफसी कस्टमर आईडी प्रिंटेड होती है।

6. कस्टमर केयर पर कॉल करके आईडेंटिटी वेरीफाई करके कस्टमर आईडी निकाल सकते हैं। 

7. ब्रांच जाकर अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।

वेलकम किट (Welcome Kit) से एचडीएफसी कस्टमर आईडी निकालें

  • वेलकम किट होना चाहिए जिसमें पासबुक और चेक बुक होती है।

एचडीएफसी के हर कस्टमर को बैंक की तरफ से ‘वेलकम किट’ दी जाती है, वेलकम किट में बैंक के प्रोडक्ट और सर्विसेज की पूरी जानकारी होती है। 

इस किट में आपको पासबुक, चेक बुक और डेबिट कार्ड भी मिलता। इसी वेलकम किट मे पासबुक और चेक बुक में कस्टमर आईडी को देख सकते हैं। पासबुक या चेक बुक के फर्स्ट पेज पर आपको अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी मिल जाएगी।

इंटरनेट बैंकिंग (Net Banking) से एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले

  • रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए जिस पर ओटीपी आएगा।
  • डेट ऑफ बर्थ और पैन कार्ड की जानकारी होनी चाहिए।

इंटरनेट बैंकिंग से एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करने के लिए इन स्टेप्स फॉलो करें:

स्टेप 1: एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें।

स्टेप 2: अगर आप अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी को भूल गए हैं तो आप ‘फॉरगेट कस्टमर आईडी’ के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे वापस हासिल करें।

स्टेप 3: अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी इंटर करनी होगी जैसे मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पैन कार्ड नंबर, कैप्चा कोड इंटर करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें ।

स्टेप 4: रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके सबमिट करें।

स्टेप 5: ऑथेंटिकेशन पूरा होने के बाद आपके स्क्रीन पर आपको एचडीएफसी कस्टमर आईडी दिखाई जाएगी। 

इस तरह आसानी से ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से अपनी कस्टमर आईडी निकाल सकते हैं। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड को भूल गए हैं तो इसे ऑनलाइन बदल सकते हैं। 

एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे निकाले?

  • एचडीएफसी कस्टमर आईडी होनी चाहिए।
  • मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है।

अगर आपके पास कस्टमर आईडी नहीं है तो पहले ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करें।

स्टेप 1: एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए। लोगिन करने के लिए ‘कस्टमर आईडी’ इंटर करके ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अब आपको पासवर्ड एंटर करने का ऑप्शन आएगा उसके नीचे ‘फॉरगेट पासवर्ड’ (Forget Password / IPIN) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अगली स्क्रीन में अपनी कस्टमर आईडी इंटर करके ‘गो’ (Go) पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: अब अपने पासवर्ड को बदलने के लिए 2 ऑप्शन मिलेंगे।

  1. पहला है मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी।
  2. दूसरा है मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और ईमेल आईडी पर भी ओटीपी आएगा।

स्टेप 5: इन दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करके, कैप्चा इंटर करके, कंटिन्यू पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अगली स्क्रीन में आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर इंटर करना है फिर कंटिन्यू पर क्लिक करके ओटीपी आएगा, उसे इंटर करें।

स्टेप 7: अब आपने जो ऑप्शन सेलेक्ट किया था उसका मुताबिक आपको जानकारी इंटर करनी होगी। 

अगर आपने पहला ऑप्शन को सेलेक्ट किया था तो आपको डेबिट कार्ड की जानकारी डालनी होगी जैसे एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन और एक्सपायरी डेट।

अगर आपने दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो आपको ईमेल आईडी इंटर करनी होगी ओटीपी आएगा उसे इंटर करना होगा। 

स्टेप 8: अब आपको अपना नया एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड एंटर करना होगा दो बार, पासवर्ड एंटर करने के बाद ‘टर्म्स एंड कंडीशंस’ पर क्लिक करें और ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें। 

इतना करने के बाद आपका एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड बदल चुका है। इस तरह एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग से अपने कस्टमर आईडी और पासवर्ड को निकाल सकते है।

मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) से एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले

  • एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप मैं लोगों होना चाहिए।

मोबाइल बैंकिंग से एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:  

स्टेप 1: ‘एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप’ (HDFC Bank Mobile Banking App) को इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: लोगिन करने के बाद ‘योर प्रोफाइल’ के सेक्शन में जाकर ‘पर्सनल इनफॉरमेशन’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3: यहां पर आप अपनी कस्टमर आईडी देख सकते है। 

ईमेल पर आए अकाउंट स्टेटमेंट के जरिए भी कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।

अकाउंट स्टेटमेंट (Account Statement) से एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले

अकाउंट स्टेटमेंट से एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करने के लिए आपके पास अपने ईमेल पर मिनी स्टेटमेंट या इ-स्टेटमेंट का ईमेल होना चाहिए।

मिनी स्टेटमेंट को हम मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन करके अपनी ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं। ईमेल पर आए मिनी स्टेटमेंट / इ-स्टेटमेंट मे अकाउंट स्टेटमेंट के अलावा बैंक की बहुत सारी जरूर जानकारी होती है, यहीं पर आपकी एचडीएफसी कस्टमर आईडी भी होती है यहां से आप जान सकते हैं।

अगर आपके पास चेकबुक है तो उसका इस्तेमाल करके भी अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।

चेकबुक (Chequebook) से एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले

चेक बुक से एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी पता करने के लिए आपको चेक बुक ओपन करना होगा, चेक बुक के पेज पर आपको अपने एचडीएफसी कस्टमर आईडी मिलेगी, जो 9 डिजिट की होती है, ब्लैक कलर में प्रिंटेड मिलेगी।

कस्टमर केयर (Customer Care) पर कॉल करके एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले

एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर: 1800 1600 / 1800 2600.

एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने के बाद, बैंक कर्मचारी से बात करने के लिए सही ऑप्शन को सेलेक्ट करके आगे बढ़ना होगा। 

कर्मचारी से कॉल कनेक्ट होने के बाद आपको अपनी आइडेंटिटी पहले वेरीफाई करनी होगी, इसके लिए आपका नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि जानकारी पूछी जा सकती हैं। वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद कर्मचारी आपकी कस्टमर आईडी पता करने में मदद करता है।

बैंक ब्रांच (Bank Branch) से एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे पता करें

हमारे द्वारा बताए गए ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी नहीं पता कर पा रहे हैं तो आपको बैंक ब्रांच जाना होगा।

  • नजदीकी एचडीएफसी बैंक ब्रांच जाए।
  • बैंक कर्मचारि को कस्टमर आईडी पता करना है ये बतायें।
  • अब उनके द्वारा पूछी गई जानकारी को बताएं और अपनी कस्टमर आईडी हासिल करें।

ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से कस्टमर आईडी नहीं मिलने पर, ऑफलाइन एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करने के लिए आपको बैंक ब्रांच ही जाना चाहिए।

इंटरनेट बैंकिंग से एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे रिसेट करें

एचडीएफसी की कस्टमर आईडी बदल नहीं सकते क्योंकि हर कस्टमर के लिए यूनिक कस्टमर आईडी होती है। अगर आप अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करना चाहते हैं तो इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं ‘फॉरगेट कस्टमर आईडी’ के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर इंटर करें। 

 रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करना है, उसके बाद डेट ऑफ़ बर्थ और पैन कार्ड नंबर इंटर करना होगा। अगले स्क्रीन में आपको अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी मिल जाएगी।

एसएमएस (SMS) के जरिए एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे निकाले

 फिलहाल एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करने के लिए एचडीएफसी बैंक, एसएमएस सर्विस ऑफर नहीं करता।

क्या व्हाट्सएप (WhatsApp) से एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं?

 व्हाट्सएप से आप डायरेक्टली एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता नहीं कर सकते या किसी भी मैसेजिंग में सर्विस से पता नहीं कर सकते। 

एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करने के लिए आपका अकाउंट स्टेटमेंट, पासबुक, चेक बुक इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

  1. एचडीएफसी कस्टमर आईडी क्या है?

    एचडीएफसी कस्टमर आईडी एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर है, जिसे एचडीएफसी बैंक के द्वारा अकाउंट होल्डर को मिलती है। बैंक अकाउंट ओनर की आइडेंटिटी, कस्टमर आईडी होती है। बैंक से जुड़े सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर आईडी का इस्तेमाल किया जाता है।

  2. एचडीएफसी बैंक में कस्टमर आईडी कितने डिजिट की होती है?

    एचडीएफसी बैंक में हर अकाउंट होल्डर के लिए एक यूनिक 9 डिजिट की कस्टमर आईडी होती है।

  3. डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे पता करें?

    डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप एचडीएफसी कस्टमर आईडी नहीं पता कर सकते। एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करने के लिए पासबुक या चेक बुक का इस्तेमाल करें।

  4. पासबुक पर मेरी कस्टमर आईडी कहां होती है?

    एचडीएफसी के हर पासबुक के पहले पेज पर अकाउंट की सारी डिटेल्स होती है जिसमें कस्टमर आईडी भी प्रिंटेड होती है।

  5. क्या एसएमएस के ज़रिये एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं?

    नहीं, फिलहाल एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी पता करने के लिए एसएमएस बैंकिंग सर्विस ऑफर नहीं करता है।

  6. क्या एचडीएफसी बैंक की यूजर आईडी और कस्टमर आईडी एक है?

    हां, एचडीएफसी बैंक की यूजर आईडी और कस्टमर आईडी एक ही होती है।

  7. बिना कस्टमर आईडी के एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग मे लॉगिन कैसे करें?

    बिना कस्टमर आईडी के एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन नहीं कर सकते।

  8. मैं अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे पता करूं?

    एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें, पासबुक या चेक बुक का इस्तेमाल करें।

  9. क्या एचडीएफसी कस्टमर आईडी और सीआईएफ एक ही होती है?

    एचडीएफसी बैंक में सीआईएफ नंबर और कस्टमर आईडी एक ही होती है और इसी को यूजर आईडी भी कहते हैं।

  10. मोबाइल नंबर से एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे पता करें?

    मोबाइल नंबर से एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और ‘फॉरगेट कस्टमर आईडी’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पैन कार्ड नंबर इंटर करना होगा, उसके बाद ओटीपी इंटर करें। अगले पेज पर आपको अपनी एचडीएफसी कस्टमर आईडी मिल जाएगी।

  11. क्या एचडीएफसी कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर एक ही होते है? 

    नहीं, एचडीएफसी बैंक में कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर 2 अलग-अलग आइडेंटिटी नंबर्स होते हैं। कस्टमर आईडी को अलग-अलग बैंकिंग सर्विसेज के लिए इस्तेमाल किया जाता है और अकाउंट नंबर को बैंक अकाउंट आईडेंटिफाई करने के लिए और ट्रांजैक्शंस के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

  12. मैं अपना वेलकम लेटर, चेक बुक और पासबुक खो चुका हूं। तो मैं अपने एचडीएफसी कस्टमर आईडी कैसे पता करूँ?

    अगर आपके पास वेलकम लेटर, चेक बुक और पासबुक नहीं है, तो इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके एचडीएफसी कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।

  13. एचडीएफसी कस्टमर आईडी और यूजर आईडी में क्या अंतर है?

    एचडीएफसी बैंक यूजर आईडी और कस्टमर आईडी में कोई अंतर नहीं है, दोनों एक ही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top