एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले और डाउनलोड करें

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले और डाउनलोड करें?

एचडीएफसी बैंक भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक में से एक है, अगर आपका अकाउंट एचडीएफसी बैंक मे है और आप अपने अकाउंट से स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

एचडीएफसी बैंक कस्टमर कौन से तरीके इस्तेमाल करके अपना मिनी स्टेटमेंट निकाल सकता है जाने।

एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट क्या है?

आपके बैंक अकाउंट में हुए, पिछले कुछ ट्रांजैक्शंस की जानकारी जल्दी जानने के लिए मिनी स्टेटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। 

मिनी स्टेटमेंट यानी आपके बैंक अकाउंट के लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस। अगर आप बैंक ब्रांच जाकर या पासबुक बिना अपडेट करें आसानी से अपने लास्ट ट्रांजैक्शन देखना चाहते हैं तो मिनी स्टेटमेंट का इस्तेमाल करें। 

एचडीएफसी स्टेटमेंट निकालने के तरीके?

  • मिस्ड कॉल सर्विस 
  • एसएमएस बैंकिंग 
  • इंटरनेट बैंकिंग 
  • मोबाइल बैंकिंग 
  • व्हाट्सएप बैंकिंग 
  • डेबिट कार्ड
  • पासबुक 
  • बैंक ब्रांच 
  • डिजिलॉकर 
  • कस्टमर केयर.

मिस्ड कॉल नंबर से एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट निकाले

✦ मोबाइल नंबर एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

➤ मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए एचडीएफसी के इस मिस्ड कॉल नंबर ‘18002703355’ को डायल करें। 

➤ बैंक बैलेंस चेक करने के लिए एचडीएफसी के इस मिस कॉल नंबर ‘18002703333’ को डायल करें 

➤ चेक बुक प्राप्त करने के लिए एचडीएफसी के इस मिस्ड कॉल नंबर ‘18002703366’ को डायल करें।

➤ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ऊपर दिए गए नंबर को डायल करने के बाद, आपको टेक्स्ट मैसेज आएगा जिसमें आप अपने एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।

एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

एचडीएफसी बैंक मिनी स्टेटमेंट और एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए इस नंबर 7308080808 या 5676712 पर यह मैसेज करें: Register <कस्टमर आईडी के लास्ट 4 डिजिट> <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>.

नेट बैंकिंग के जरिए भी आप एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर कर सकते हैं।

एसएमएस बैंकिंग नंबर से एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले

✦ मोबाइल नंबर एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

✦ मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए।

➤ एचडीएफसी बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए एसएमएस बैंकिंग नंबर ये 7308080808 और ये 5676712 है।

➤ एसएमएस बैंकिंग नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से यह मैसेज करें: TXN <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>

इस तरह बिना इंटरनेट के एसएमएस बैंकिंग और मिस कॉल सर्विस का इस्तेमाल करके एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

नेट बैंकिंग से एचडीएफसी स्टेटमेंट डाउनलोड करें

✦ एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग एक्टिवटेड होना चाहिए।

➤ एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और लॉगिन करें।

➤ लोगिन करने के बाद ‘एकाउंट्स’ के सेक्शन में इंक्वार (Enquire) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

➤ उसके बाद पीरियड सेलेक्ट करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिलेंगे जैसे:

  • इस महीने और पिछले महीने का अकाउंट स्टेटमेंट 
  • 5 साल तक का अकाउंट स्टेटमेंट 
  • 10 साल तक का अकाउंट स्टेटमेंट

➤ आपको कितने समय का अकाउंट स्टेटमेंट चाहिए उसके मुताबिक ऑप्शन सेलेक्ट करें।

➤ अगर आप पिछले महीने का अकाउंट स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो पहले वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

➤ अगले पेज में आपके अकाउंट टाइप और अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना होगा। 

➤ उसके बाद मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर आप कस्टम डेट/पीरियड इंटर कर सकते हैं। पीरियड सेलेक्ट करने के बाद ‘व्यू’ बटन पर क्लिक करें।

➤ अब अपने स्टेटमेंट को देख पाएंगे, इस स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए नीचे फॉर्मेट में ‘पीडीएफ’ को सेलेक्ट करें और ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करें।

➤ अगर आप अपने पिछले साल का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो ‘5 साल तक का अकाउंट स्टेटमेंट’ ऑप्शन मे जाकर ‘पीरियड’ सेलेक्ट करके अकाउंट स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

✦ मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

✦ एचडीएफसी बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।

1. लॉगिन पेज पर कस्टमर आईडी एंटर करें।

➞ एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और अपनी कस्टमर आईडी/यूजर आईडी इंटर करें। 

➞ कस्टमर आईडी आपको अपनी पासबुक में मिल जाएगी। इसके अलावा इसी पेज के ‘फॉरगेट कस्टमर आईडी’ ऑप्शन में जाकर अपना मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ या पैन कार्ड नंबर इंटर करके एचडीएफसी कस्टमर आईडी प्राप्त कर सकते है।

2. ‘फॉरगेट पासवर्ड/पिन’ लिंक पर क्लिक करें।

➞ कस्टमर आईडी इंटर करके आगे बढ़ने के बाद आपको पासवर्ड इंटर करना होगा, लेकिन हमारा पासवर्ड अभी बना ही नहीं है तो लॉगिन पासवर्ड बनाने के लिए नीचे ‘फॉरगेट पासवर्ड/पिन’ लिंक पर क्लिक करें।

➞ दोबारा कस्टमर आईडी एंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

3. वेरिफिकेशन के दो मेथड मिलेंगे।

  1. एसएमएस और ईमेल 
  2. एसएमएस और डेबिट कार्ड 

➞ पहले ऑप्शन में एसएमएस और ईमेल आईडी पर ओटीपी जाएंगे, दोनों ओटीपी को इंटर करना होगा।

➞ दूसरे ऑप्शन में एसएमएस के द्वारा एक ओटीपी आएगा और डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी हो।

4. ‘एसएमएस एंड डेबिट कार्ड’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

➞ ‘एसएमएस एंड डेबिट कार्ड’ को सेलेक्ट करने के बाद सिक्योरिटी कैप्चा इंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

➞ अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

➞ अब ओटीपी आएगा उसे इंटर करें, नेक्स्ट पेज में आपको डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी है, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन एंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

5. पासवर्ड सेट करें।

➞ अब आपको स्ट्रांग पासवर्ड बनाकर दो बार इंटर करना होगा।

उदहारण: G#10ouse@

➞ एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग में लोगिन करने के लिए कस्टमर आईडी के साथ पासवर्ड इंटर करना होता है। पासवर्ड सेट होने के बाद लॉगिन पेज पर जाए।

6. कस्टमर आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें।

➞ कस्टमर आईडी और पासवर्ड एंटर करने के बाद सारे टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करें।

➞ अब आपका एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है।

मोबाइल बैंकिंग से एचडीएफसी स्टेटमेंट डाउनलोड करें

✦ मोबाइल नंबर एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

✦ एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप एक्टिवेटेड होना चाहिए।

➤ अपने स्मार्टफोन में एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें।

➤ फर्स्ट टाइम मोबाइल बैंकिंग ऐप इस्तेमाल करने पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

➤ रजिस्ट्रेशन करने के बाद 4 डिजिट पिन या पासवर्ड इंटर करके लॉगिन करें।

➤ होम पेज पर आपको बैलेंस दिखेगा उस पर क्लिक करें।

➤ अब स्टेटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आप पीरियड सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे रीसेंट ट्रांजैक्शन, इसी महीने, पिछला महीना, पिछले तीन महीने, पिछले 6 महीने या इसी साल।

➤ आप कितने समय का स्टेटमेंट देखना और डाउनलोड चाहते हैं सेलेक्ट करें, अब आप पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं या ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं। ऑप्शन सेलेक्ट करके ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें।

➤ अब आपकी एचडीएफसी अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

इस तरह मोबाइल बैंकिंग से एचडीएफसी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं

व्हाट्सएप बैंकिंग से एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट निकाले

✦ मोबाइल नंबर व्हाट्सएप बैंकिंग में रजिस्टर होना चाहिए।

➤ एचडीएफसी बैंक के व्हाट्सएप नंबर ‘7070022222’ को सेव करें।

➤ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस व्हाट्सएप नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें।

➤ उसके बाद आपको अकाउंट स्टेटमेंट या मिनी स्टेटमेंट सेलेक्ट करना।

➤ फिर आपके व्हाट्सएप अकाउंट पर एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट आ जाएगा।

इस तरफ सिर्फ मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।

एटीएम से एचडीएफसी स्टेटमेंट निकाले

✦ एचडीएफसी बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।

➤ नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपना एचडीएफसी एटीएम कार्ड इंसर्ट करें।

➤ उसके बाद भाषा चुने और अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें।

➤ एटीएम पिन एंटर करें और मिनी स्टेटमेंट सेलेक्ट करें।

➤ उसके बाद एटीएम से रिसीप्ट निकलेगी जिसमें आप अपने एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।

ऑनलाइन डिजिलॉकर एप से एचडीएफसी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें

✦ एचडीएफसी बैंक में और आधार कार्ड में आपका नाम और डेट ऑफ बर्थ सेम होना चाहिए।

➤ अपने स्मार्टफोन में डिजिलॉकर ऐप को इंस्टॉल करें उसके बाद एचडीएफसी बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके डिजिलॉकर एप मे रजिस्टर करें।  

➤ डिजिलॉकर ऐप में लोगिन करने के बाद नीचे ‘सर्च’ के बटन पर क्लिक करें।

➤ अब ‘कैटिगरीज’ मे ‘बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। अब यहां पर एचडीएफसी बैंक नाम सर्च करें।

➤ एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd) को सेलेक्ट करें, अब ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 

➤ अगले पेज पर अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर की जानकारी मिलेगी। यहां पर आपको बैंक की जानकारी इंटर करनी होगी और कितने समय का स्टेटमेंट चाहते हैं पीरियड सेलेक्ट करना होगा।

➤ सबसे पहले मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी में से कोई एक सेलेक्ट करें और उसकी जानकारी इंटर करें।

➤ फिर पीरियड सेलेक्ट करें जैसे इसी महीने, पिछले 3 महीने, इसी साल या पिछला साल को सेलेक्ट कर सकते हैं। अब ‘गेट डॉक्यूमेंट’ पर क्लिक करें।

➤ इसके बाद डिजिलॉकर में बैंक से फेच होकर डॉक्यूमेंट आएगा जिसमें आप अपने एचडीएफसी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।

इस तरफ ऑनलाइन डिजिलॉकर एप से भी एचडीएफसी अकाउंट स्टेटमेंट किसी भी समय का निकाल सकते हैं।

बिना इंटरनेट और मोबाइल नंबर के एचडीएफसी स्टेटमेंट निकाले

बिना इंटरनेट और मोबाइल नंबर के एचडीएफसी अकाउंट स्टेटमेंट/ट्रांजैक्शन निकालना चाहते हैं तो आपको पासबुक का इस्तेमाल करना चाहिए।

अपनी एचडीएफसी पासबुक को नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपडेट कर ले, उसके बाद आप एचडीएफसी के सारे ट्रांजैक्शन/स्टेटमेंट को देख पाएंगे।

ईमेल से एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट निकाले

अगर आपकी ईमेल आईडी एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर है तो आपको हर महीने एचडीएफसी बैंक की तरफ से ईमेल आईडी पर स्टेटमेंट भेजा जाता है।

अगर ईमेल आईडी रजिस्टर नहीं है तो आप बैंक ब्रांच जाकर और इंटरनेट बैंकिंग से अपनी ईमेल आईडी एचडीएफसी बैंक से लिंक कर सकते हैं।

एचडीएफसी टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर से स्टेटमेंट निकाले

एचडीएफसी के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर ‘18002703377’ को डायल करके आप कस्टमर कैसे बात करके लास्ट 3 ट्रांजैक्शंस निकाल सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड क्या है?

जब आप किसी भी तरीके से एचडीएफसी बैंक ई-स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करते हैं उसके बाद वीडियो फाइल ओपन करने के लिए पासवर्ड मांग जाये।

तो आपको पासवर्ड के तौर पर कस्टमर आईडी इंटर करना होगा। एचडीएफसी बैंक ई-स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड आपका कस्टमर आईडी होता है।

इसके अलावा जिस ईमेल में आपको स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल मिली है उसी ईमेल में आपके पासवर्ड की भी जानकारी दी जाती है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. बिना इंटरनेट और नेट बैंकिंग के एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?

    अगर आपके पास एचडीएफसी नेट बैंकिंग नहीं है और बिना इंटरनेट के एचडीएफसी स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो आपको मिस्ड कॉल बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए।

  2. एचडीएफसी बैंक की लास्ट 5 ट्रांजैक्शन कैसे चेक करें?

    एचडीएफसी बैंक के लास्ट 5 ट्रांजैक्शन चेक करने के लिए इस नंबर 1800-270-3355 पर मिस कॉल करें।

  3. एचडीएफसी बैंक का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर क्या है?

    एचडीएफसी बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर यह है 7070022222.

  4. क्या एचडीएफसी मिस्ड कॉल सर्विस से अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं?

    हां, एचडीएफसी मिस्ड कॉल सर्विसे से अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर ‘18002703355’ को डायल करें।

  5. क्या एचडीएफसी बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए चार्ज लगता है?

    एचडीएफसी बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए कोई भी चार्ज देना नहीं है।

  6. एचडीएफसी बैंक के पिछले 6 महीने का अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    एचडीएफसी बैंक के पिछले 6 महीने के स्टेटमेंट निकालने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और डिजिलॉकर एप का इस्तेमाल करें। 

  7. ऑफलाइन एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

    ऑफलाइन एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल एटीएम पर करें।

  8. बिना इंटरनेट के एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट चेक करने का सबसे बेस्ट मेथड कौन सा है?

     बिना इंटरनेट के एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट चेक करने का सबसे बेस्ट मेथड है मिस्ड कॉल सर्विस 1800- 270-3355.

1 thought on “एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले और डाउनलोड करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top