एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने के सारे तरीके?

एचडीएफसी बैंक इंडिया का सबसे लार्जेस्ट प्राइवेट सेक्टर बैंक है, मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया का 10th लार्जेस्ट बैंक है।

भारत मे एचडीएफसी बैंक नेटवर्क से जुड़े 9,000 से ज्यादा ब्रांचेस है और 20,000 से ज्यादा एटीएम है। आईटी सेक्टर में एचडीएफसी बैंक मशहूर है क्योंकि वहां पर काम करने वाले बहुत सारे लोग सैलरी अकाउंट के लिए एचडीएफसी बैंक को चुनते हैं।

अगर आपका भी बैंक अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है तो आपको यह जानना जरूरी है कि आप एचडीएफसी बैंक बैलेंस को किन तरीकों से जान सकते हैं, 

हम आपको एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने के सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके बताएंगे, बिना मोबाइल नंबर और बिना इंटरनेट के भी आप एचडीएफसी बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं, सब तरीकों को आगे जाने।

मिस्ड कॉल इंक्वायरी नंबर से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करें

✮ मोबाइल नंबर एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

✮ मिस कॉल करने और मैसेज रिसीव करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए। 

➜ बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से एचडीएफसी मिस्ड कॉल नंबर 1800 270 3333 / 1800 1600 / 1800 2600 को डायल करें।

➜ कॉल खुद ही कुछ सेकंड में डिस्कनेक्ट हो जाएगा, फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आप अपने एचडीएफसी बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।

➜ अगर आप बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करते हैं, तो मैसेज में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है यह बताया जाएगा। 

➜ मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर से एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए इस नंबर को डायल करें: 1800 2703 355.

➜ एचडीएफसी चेक बुक के लिए इस नंबर को डायल करें: 1800 2703 366.

एचडीएफसी बैंक मिस्ड कॉल बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?

एचडीएफसी फोन बैंकिंग सर्विसेज रजिस्टर करने के लिए इस नंबर ‘7308080808’ पर यह मैसेज करें: Register <कस्टमर आईडी के लास्ट 4 डिजिट> <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>

एचडीएफसी फोन बैंकिंग रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर से बिना इंटरनेट, मिस्ड कॉल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Source: HDFC Bank

एसएमएस बैंकिंग नंबर से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करें

एसएमएस बैंकिंग नंबर से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करें 

✮ मोबाइल नंबर एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

✮ मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए। 

✮ एचडीएफसी एसएमएस बैंकिंग को रजिस्टर करना होगा।

➜ एसएमएस बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक चेक करने के लिए इस नंबर 7308080808 पर यह मैसेज करें: ‘Balance Enquiry’

➜ मैसेज भेजने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें आप एचडीएफसी बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।

➜ एसएमएस बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए इस नंबर 7308080808 पर यह मैसेज करें: TXN 

एचडीएफसी एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?

एचडीएफसी एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए इस नंबर 7308080808 पर यह मैसेज करें: REGISTER <लास्ट 4 डिजिट कस्टमर आईडी> <लास्ट 4 डिजिट अकाउंट नंबर>

एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज भेजें, मैसेज भेजने के बाद एसएमएस बैंकिंग रजिस्टर हो जाएगा। 

नेट बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करें

नेट बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करें

✮ मोबाइल नंबर एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

✮ एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग एक्टीवेट होनी चाहिए।

✮ नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत है।

➜ एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं।

➜ लॉगिन बटन पर क्लिक करें, पर्सनल लोगिन ऑप्शन में ‘नेट बैंकिंग’ को सेलेक्ट करें।

➜ अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड एंटर करके एचडीएफसी नेट बैंकिंग में लॉगिन करें।

➜ लोगिन करने के बाद, होम पेज पर आप अपने एचडीएफसी बैंक बैलेंस को देख पाएंगे।

एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्टर नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।

एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

✮ एचडीएफसी नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास एचडीएफसी का बैंक अकाउंट होना चाहिए। 

✮ वेलकम किट में आपको एचडीएफसी डेबिट कार्ड मिलेगा उसे एक्टिवेट करें और एटीएम पिन सेट करें।

➜ अपना ब्राउज़र खोले और गूगल पर सर्च करके, एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट ओपन करें।

➜ अब आपको कस्टमर आईडी इंटर करनी है, आपकी कस्टमर आईडी पासबुक में मिलेगी।

अगर आपको कस्टमर आईडी नहीं पता है तो इस पेज पर ‘फॉरगेट कस्टमर आईडी’ ऑप्शन पर क्लिक करके ‘डेट ऑफ बर्थ’ या ‘पैन कार्ड नंबर’ और मोबाइल नंबर, ओटीपी इंटर करके कस्टमर आईडी जान सकते हैं।

➜ ‘कस्टमर आईडी / यूजर आईडी’ ऑप्शन में अपनी कस्टमर आईडी इंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

➜ अब नेट बैंकिंग पासवर्ड बनाने के लिए ‘फॉरगेट पासवर्ड / पिन’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

➜ कस्टमर आईडी इंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

➜ अब वेरिफिकेशन करने के दो मेथड है, 

  1. एसएमएस और ईमेल (इन दोनों पर ओटीपी जाएगा)
  2. एसएमएस और डेबिट कार्ड (डेबिट कार्ड की जानकारी और ओटीपी इंटर करना होगा)

➜ दोनों मेसे किसी एक मेथड को सेलेक्ट करें और सिक्योरिटी कैप्चा को इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।

➜ एसएमएस और ईमेल ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद दोनों पर ओटीपी आएगा उन दोनों को इंटर करना होगा।

➜ दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करने के पर, आपको पहले मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करना होगा, अब डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर करनी होगी जैसे एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन।

➜ वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आपको नया पासवर्ड सेट करना है, ‘न्यू पासवर्ड’ और ‘कन्फर्म न्यू पासवर्ड’ दोनों ऑप्शन में अपना पासवर्ड एंटर करके ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें।

➜ एचडीएफसी नेटबैंकिंग पासवर्ड बनाने के बाद आपका एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है। अब लॉगिन पेज पर कस्टमर आईडी और पासवर्ड एंटर करके आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग में आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करें

मोबाइल बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करें 

✮ मोबाइल नंबर एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

✮ एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग एप एक्टिवेट होना चाहिए।

✮ मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट चाहिए।

➜ सबसे पहले एचडीएफसी बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप (HDFC Bank MobileBanking App) को डाउनलोड करें।

➜ अगर मोबाइल बैंकिंग ऐप मे रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले रजिस्टर करें।

➜ रजिस्ट्रेशन होने के बाद लोगिन करने के लिए फिंगरप्रिंट, 4 डिजिट पिन, या इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड। तीनों में से किसी एक का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।

➜ लोगिन करने के बाद होम पेज पर आप अपने एचडीएफसी सेविंग अकाउंट बैंक बैलेंस देख सकते हैं।

एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्टर कैसे करें?

✮ मैसेज भेज कर नंबर वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए।

✮ ऑथेंटिकेशन के लिए डेबिट कार्ड की जानकारी या फिर इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड की जरूरत है।

➜ सबसे पहले एचडीएफसी बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप (HDFC Bank MobileBanking App) को डाउनलोड करें।

➜ अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगे उन सबको अल्लोव (allow) करें।

➜ सिम वेरिफिकेशन के लिए आपको अपना सिम सिलेक्ट करना है उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें। 

आपके मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेज कर वेरिफिकेशन किया जाएगा इसलिए आपके मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।

➜ मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको कस्टमर आईडी दिखाई जाएगी कंटिन्यू पर क्लिक करें।

➜ ऑथेंटिकेशन के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे:

डेबिट कार्ड (इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट और पिन इंटर करना होगा)

  1. नेट बैंकिंग पासवर्ड (अगर आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो आपको नेट बैंकिंग का पासवर्ड एंटर करना होगा)

अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें, अगर नेट बैंकिंग पासवर्ड है तो उसे इंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।

➜ अब आपको 4 डिजिट पिन सेट करना होगा, एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप में लोगिन करने के लिए ये 4 डिजिट पिन इंटर करना होता है।

➜ पिन सेट करने के बाद ‘प्रोसीड टू लॉगिन’ पर क्लिक करें।

➜ अब लॉगिन करने के लिए फिंगरप्रिंट, 4 डिजिट पिन या नेट बैंकिंग पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

लोगिन करने के बाद सारे टर्म्स एंड कंडीशंस को पढ़कर टिक करें और ‘एक्सेप्ट एंड कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।

 इस तरह आप एचडीएफसी बैंक एटीएम की में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन आसानी से कर सकते हैं।

व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करें

✮ मोबाइल नंबर एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

✮ व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट चाहिए।

➜ एचडीएफसी व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर 70700 22222 को अपने स्मार्टफोन में सेव करें।

➜ व्हाट्सएप ऐप ओपन करें और इस नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें।

➜ इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए ‘बैलेंस इंक्वायरी’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

➜ उसके बाद आपके व्हाट्सएप पर एचडीएफसी बैंक बैलेंस आएगा।

व्हाट्सएप बैंकिंग से अकाउंट बैलेंस देखने के अलावा आप अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं और चेक बुक रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।

ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका व्हाट्सएप बैंकिंग है।

एचडीएफसी व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?

एचडीएफसी व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए अलग से रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है, अगर आप रजिस्टर मोबाइल नंबर से एचडीएफसी व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर पर मैसेज करते हैं तो आपको बैंक बैलेंस मिल जायेगा। 

यूपीआई ऐप से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करें

✮ मोबाइल नंबर एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

✮  यूपीआई एप में बैंक अकाउंट ऐड होना चाहिए।

✮ यूपीआई ऐप इस्तेमाल करने के लिए यूपीआई पिन और इंटरनेट की जरूरत है।

➜ सबसे पहले किसी भी यूपीआई एप को डाउनलोड करें।

➜ अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करें।

➜ एचडीएफसी बैंक अकाउंट लिंक करें।

➜ यूपीआई पिन बनायें।

➜ अब ‘चेक बैलेंस’ ऑप्शन पर जाकर यूपीआई इंटर करके बैंक बैलेंस देखें।

इस तरह आप ऑनलाइन यूपीआई एप से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

पासबुक से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करें

✮ एचडीएफसी बैंक की अपडेटेड पासबुक होनी चाहिए।

अगर आप बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नंबर के एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो पासबुक का इस्तेमाल करें।

एचडीएफसी बैंक अकाउंट खोलने पर आपको अपनी पासबुक मिलती है, पासबुक को एचडीएफसी बैंक ब्रांच जाकर हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए। पासबुक से बैंक बैलेंस चेक करने के अलावा अपने सारे ट्रांजैक्शन को भी देख सकते हैं।

डेबिट कार्ड से एचडीएफसी बैंक चेक करें

✮ एचडीएफसी बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।

➜ एचडीएफसी डेबिट कार्ड लेकर नजदीकी किसी भी एटीएम पर पहुंचे और अपना कार्ड इन्सर्ट करें।

➜  कार्ड इंसर्ट करने के बाद, अपनी लैंग्वेज चुने और अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें।

➜ एटीएम पिन एंटर करें और ‘बैलेंस इंक्वारी’ ऑप्शन पर क्लिक करें। एटीएम स्क्रीन पर आप अपने एचडीएफसी बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।

इस तरह आप एटीएम कार्ड से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।  

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

  1. एचडीएफसी बैंक के लास्ट 3 ट्रांजैक्शन कैसे देखें?

    एचडीएफसी बैंक के लास्ट 3 ट्रांजैक्शन देखने के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग या एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

  2. मिस्ड कॉल बैंकिंग एचडीएफसी बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

    मिस कॉल से एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस नंबर को डायल करें 1800 270 3333.

  3. क्या एचडीएफसी बैंक बैलेंस किसी भी एटीएम से चेक कर सकते हैं?

    हां, आप किसी भी एटीएम पर जाकर एचडीएफसी एटीएम कार्ड से बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  4. ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड कौन सा है?

    ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड है मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग।

  5. ऑफलाइन एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड कौन सा है?

    एचडीएफसी अकाउंट बैलेंस चेक करने का ऑफलाइन सबसे बेस्ट मेथड है मिस्ड कॉल बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग।

  6. एचडीएफसी अकाउंट में मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?

    एचडीएफसी बैंक मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

  7. बिना इंटरनेट के एचडीएफसी बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

    बिना इंटरनेट के एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग और एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

  8. एचडीएफसी बैंक का बैलेंस इंक्वारी नंबर क्या है?

    एचडीएफसी बैंक का बैलेंस इंक्वायरी नंबर है 1800 270 3333.

  9. क्या एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए?

    ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर होना बहुत जरूरी है।

  10. एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?

    एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे आसान और सबसे जल्दी चेक करने का तरीका है व्हाट्सएप बैंकिंग।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top