Bank Letter/Application Generator
बैंक एप्लीकेशन क्यूँ लिखा जाता है?
बैंक से जुड़े किसी भी काम को करने के लिए बैंक मेनेजर को एप्लीकेशन लिखा जा सकता है, आजके समय में बहुत सारे बैंकों में हर काम के लिए अलग अलग फॉर्म भरके सबमिट करना होता है लेकिन कई बैंकों में बैंक एप्लीकेशन लिखने की ज़रूरत होती है, अगर आपको बैंक अकाउंट खोलना है, बंद करना है या बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो इस फ्री टूल की मदद से ऑनलाइन एप्लीकेशन बना सकते है।
इस टूल से बैंक एप्लीकेशन कैसे गेनेरेट करें?
- बैंक एप्लीकेशन लिखने के लिए आपको एप्लीकेशन क्यूँ लिखना है ये पता होना चाहिए।
- इस टूल मे बहुर सारे ऑप्शंस है जिनमे से आप सेलेक्ट कर सकते है। बैंक अकाउंट खोलने से बैंक अकाउंट बंद करने तक सारे कामों के लिए आप्शन दिए गये है।
- अपना सब्जेक्ट सेलेक्ट करने के बाद, एप्लीकेशन के विषय के मुताबिक जानकारी इंटर करने के लिए आप्शन मिलेंगे।
- अपना नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, बैंक नाम, ब्रांच नाम, आदि की जानकरी इंटर करें।
- जानकारी डालने के बाद ‘गेनेरेट एप्लीकेशन’ पर क्लिक करें।
- अब आप एक नया एप्लीकेशन देख पाएंगे जिसमे आपकी सारी जानकारी होगी और ये प्रोफेशनल एप्लीकेशन गेनेरेट होगा, इस प्रोफेशनल लैटर को पेज पर लिखकर बैंक में सबमिट कर सकते है।
- आप जो भी जानकरी इस टूल में इंटर करेंगे वह स्टोर नहीं की जाती।
एप्लीकेशन के साथ कौनसे दस्तावेज़ देने होते है?
आपको अपने एप्लीकेशन के साथ कौनसे डॉक्यूमेंट देने होंगे ये आपके एप्लीकेशन के सब्जेक्ट पर निर्भर करता है, उद्धरण के लिए अगर आप बैंक में केवायसी अपडेट करना चाहते है तो आपको अपनी पासबुक कॉपी, आधार कार्ड कॉपी की ज़रूरत होती है।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।