Best Online EMI Calculator- Fast & Reliable Loan Calculation

EMI Calculator

Advertisement

Results

Monthly EMI:

Principal Amount:

Total Interest:

Total Amount:

ईएमआई क्या है?

ईएमआई यानी ‘इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट’ आज के समय में इस शब्द को हम हर दिन सुनते हैं, चाहे स्टूडेंट लोन हो, कार लोन हो, होम लोन हो या किसी भी तरह का लोन हो, लोनअमाउंट हर महीने चुकाने के लिए हमें ईएमआई का इस्तेमाल करना पड़ता है। चाहे आप किसी प्रोडक्ट को खरीदते हैं जैसे मोबाइल फोन या लैपटॉप तो आपको पहले मिनिमम अमाउंट पे करने के बाद बाकी की अमाउंट हर महीने चुकाना होता है इसी को ईएमआई कहते हैं।

जिस बैंक से यह लेंडर से हमने लोन लिया है उसे एक फिक्स्ड अमाउंट हमें हर महीना चुकाना होता है वह भी तय किए गए तारीख को, हर महीने तय किए गए तारीख पर फिक्स्ड अमाउंट चुकाने को ही ईएमआई कहते हैं।

इस मंथली इंस्टॉलमेंट्स के अंदर प्रिंसिपल अमाउंट और इंटरेस्ट अमाउंट दोनों होते हैं, ईएमआई से आप स्टूडेंट लोन, ऑटो लोन, रियल एस्टेट मॉर्टगेज, होम लोनको आसानी से पे कर सकते हैं। आप हर महीने अमाउंट पे करके काई महीनों या सालों में लोन का पैसा चुका सकते हैं।

लोन लेने के बाद आपको सारा पैसा एक ही बार में देने की जरूरत नहीं पड़ती, ईएमआई की वजह से आप हर महीने पैसे पे कर सकते हैं, अगर आप लोन लेने वाले हैं या लोन ले चुके हैं तो अपनी ईएमआई को कैलकुलेट करने के लिए हमारा ईएमआई कैलकुलेटर आपकी मदद कर सकता है।

ईएमआई काल्चूलाटर क्या काम आता है?

ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर के फायदे हैं:

  1. अगर आप होम लोन, कार लोन या किसी भी तरह का लोन ले रहे हैं तो उसे प्लान करने में HinsiSavings ईएमआई कैलकुलेटर आपकी मदद करेगा।
  2. जब आप किसी लोन की प्लानिंग करते हैं तो आप नंबर्स के साथ गलत नहीं हो सकते, इसलिए किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना जरूरी है। हिंदी सेविंग्स ईएमआई कैलकुलेटर आपको हर बार सही रिजल्ट देता है।
  3. अगर आप खुद से पेन पेपर लेकर कैलकुलेशन करेंगे तो आपको समय लगेगा, इसलिए आपको ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना चाहिए, ताके सही और जल्दी रिजल्ट मिल सके।
  4. ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी कोई भी पर्सनल जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ती बस आपको लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट और टाइम इंटर करना होता है उसके बाद कैलकुलेटर आपको सही रिजल्ट एक मिली-सेकंड में बतादेगा।
  5. इसके अलावा आप ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर से लोन मैनेज कर सकते हैं। शॉर्ट में कहे तो आपके लोन जर्नी की शुरुआत से एंड तक ईएमआई कैलकुलेटर आपकी मदद करता है। 

लोन ईएमआईअमाउंट कैलकुलेट करने का फार्मूला

लोन ईएमआई को कैलकुलेट करने के लिए स्टैंडर्ड मैथमेटिकल फार्मूले की ज़रूरत होती है, इसमें प्रिंसिपल अमाउंट, इंटरेस्ट रेट और लोन की अवधि का इस्तेमाल करके फार्मूला बनाया गया।

फार्मूला क्या है और ये कैसे काम करता है यहां जानें:

ईएमआई फार्मूला:

EMI=𝑃×𝑟×(1+𝑟)𝑛(1+𝑟)𝑛−1EMI=(1+r)n−1P×r×(1+r)n

  • 𝑃P = प्रिंसिपल लोन अमाउंट
  • 𝑟r = मंथली इंटरेस्ट रेट (annual interest rate divided by 12 and then divided by 100)
  • 𝑛n = लोन की अवधि महीना में।

ईएमआई कैलकुलेटर के प्रकार

● होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर – जो भी होम लोन लेने के बारे में सोच रहा है वह होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल ज़रूर करते है। हमारा यह ऑनलाइन एमी कैलकुलेटर होम लोन लेने वालों की मदद करता है।

● कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर – कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल मंथली पेमेंट्स को कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है।

● पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर – बैंक या लेंडर से पर्सनल लोन लेने पर, ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए ‘पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर’ का इस्तेमाल किया जाता है।

HindiSavings ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर इस्तेमाल कैसे करें?

ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें:

लोन अमाउंट

सबसे पहले हमारे कैलकुलेटर में आपको ‘लोन अमाउंट’ इंटर करना है ₹10,000 से आप एक करोड़ के बीच में कोई भी अमाउंट दाल सकते है। आप स्लाइडर को मूव करके या डायरेक्ट अमाउंट टाइप करके इंटर कर सकते हैं। 

इंटरेस्ट रेट (P.A %)

आपको अपना इंटरेस्ट रेट एंटर करना होगा साल के हिसाब से, 1% से 20% का इंटरेस्ट रेट इंटर कर सकते हैं । इंटरेस्ट रेट इंटर करने के लिए भी आप स्लाइडर को मूव करके या डायरेक्ट नंबर टाइप करके इंटर कर सकते हैं। 

लोन टेन्योर 

लोन टेन्योर में आपको लोन कितने समय में चुकाना है उस समय को इंटर करना होता है, अगर आप 1 साल या कई साल के लिए लोन लेना चाहते हैं तो साल के ऑप्शन पर क्लिक करें, अगर कुछ महीनो में लोन चुकाना है तो महीने के ऑप्शन पर क्लिक करें और स्लाइडर को मूव करके या डायरेक्ट नंबर टाइप करके समय इंटर करें।

कैलकुलेट एमी 

सारी जानकारी जानने के बाद कैलकुलेट ईएमआई के बटन पर क्लिक करें अब यह कैलकुलेट आपके द्वारा बताए गए लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट और लोन टेन्योर को कैलकुलेट करके मंथली ईएमआई अमाउंट क्या होगा ये आपको बताएगा। मंथली ईएमआई के अलावा प्रिंसिपल अमाउंट टोटल इंटरेस्ट और टोटल अमाउंट भी बताएगा।

HindiSavings कैलकुलेटर के फायदें?

हिंदी सेविंग्स ईएमआई कैलकुलेटर इस्तेमाल करने के फायदे हैं: 

  • हमारा कैलकुलेटर इस्तेमाल करने से आपको सही और जल्दी रिजल्ट मिलते हैं।
  • हमारा कैलकुलेटर आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला कैलकुलेटर है।
  • इस कैलकुलेटर से आपकी मंथली ईएमआई कितनी होगी जान सकते है।
  • मंथली ईएमआई के अलावा टोटल इंटरेस्ट और टोटल पेमेंट को भी जान सकते है।

FAQ

  1. Q1. ईएमआई किन चीजों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है?

    ईएमआई बनता है प्रिसिपल अमाउंट और इंटरेस्ट रेट से।

  2. Q2. क्या होगा अगर मैं ईएमआई भरने में नाकाम होता हूं तो?

    अगर आप समय पर ईएमआई नहीं चुकाते है तो आप पर बैंक या लेंडर लेट पेमेंट फीस लगाते है। इसके अलावा बैंक आपके लेट पेमेंट अमाउंट पर इंटरेस्ट भी लगा सकते है, जिससे आपके पूरे लोन का अमाउंट बढ़ता है।

  3. Q3. क्या होम, कार और पर्सनल लोन के लिए कैलकुलेटर सेम ही होते हैं?

    हाँ, एक ही होता है, होम, कार और पर्सनल लोन कैलकुलेटर एक जैसे ही काम करते है कियोंकि उनकी ईएमआई कैलकुलेट करने के लिए एक ही फार्मूला इस्तेमाल किया जाता है।

  4. Q4. कैलकुलेटर के द्वारा बताए गए ईएमआई क्या वही होगी जो बैंक हमें पे करने के लिए कहता है?

    नहीं, कैलकुलेटर पर बताई गयी ईएमआई आपके बैंक के द्वारा बताए गयी ईएमआई से अलग हो सकती है, क्योंकि कैलकुलेटर आपके द्वारा बताए गए लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट और समय अवधि को आंकलन करके रिजल्ट देता है, पर बैंक अपने हिसाब से आपके सिचुएशन को ध्यान में रखकर ईएमआई तय करता है।

  5. Q5. क्या हो अगर मैं ईएमआई पेमेंट ना करूँ?

    अगर आप ईएमआई भरने में फ़ैल होते है तो आप पर लेट पेमेंट चार्ज लगता है।

  6. Q6. क्या मेरे लोन की ईएमआई फिक्स होती है या इसे आगे जाकर बदला जा सकता है?

    आपका लोन टेन्योर खत्म होने तक ईएमआई फिक्स्ड होती है यह बदली नहीं जा सकती, लेकिन इंटरेस्ट रेट बैंक के द्वारा कम या ज्यादा किया जा सकता है।

  7. Q7. लोन का समय खत्म होने से पहले पूरे पैसे चुकाना अच्चा रहेगा?

    अगर आप लोन खत्म होने से पहले प्री-क्लोज कर देते हैं (यानि पुरे पैसे चुकाते है) तो आपसे लोन का बोज हट जाएगा, यह आपके लिए ठीक हो सकता है। आप अपने बैंक के आदमी से पुच सकते है।

  8. Q8. ईएमआई कैलकुलेटर के फायदे क्या है? 

    अगर आप ईएमआई पर लोन ले रहे हैं या कोई प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो उसे प्लान करने के लिए और मैनेज करने के लिए और सटीक आईडिया लगाने के लिए ईएमआई कैलकुलेटर आपकी मदद करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top