सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें?

अगर आपका बैंक अकाउंट सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आप अकाउंट स्टेटमेंट देखना चाहते हैं, सबको पता होना चाहिए की सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से मिनी स्टेटमेंट चेक करने के कौन से तरीके है।

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं भी है तो भी आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों का इस्तेमाल के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया स्टेटमेंट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन नेट बैंकिंग से सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट चेक करें

⍟ सेंट्रल बैंक इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट होनी चाहिए।

⍟ मोबाइल नंबर सेंट्रल बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

➡️ अपने स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउज़र ओपन करें और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए।

➡️ यूजर आईडी, पासवर्ड, कैप्चा आर ओटीपी इंटर करके लॉगिन करें।

➡️ लोगिन करने के बाद ‘मेनू’ में आपको ‘इंक्वारी एंड रिक्वेस्ट’ (Enquiry & Request) ऑप्शन पर क्लिक करना है।

➡️ अब ‘इंक्वारी’ के सेक्शन में ‘स्टेटमेंट आफ अकाउंट्स’ (Statement of Accounts) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

➡️ अब अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें, ‘फॉर्मेट टाइप’ में ‘पीडीएफ’ सेलेक्ट करें, ‘ट्रांजैक्शन फॉर’ (Transaction For) में स्पेसिफाइड पीरियड को सेलेक्ट करें, ‘ऑर्डर बाय’ में डिसेंडिंग या सेंडिंग सेलेक्ट करें।

➡️ अब ‘फ्रॉम डेट’ (From Date) और ‘तु डेट’ (To Date) मैं तारीख इंटर करें जिनके बीच का स्टेटमेंट आप देखना चाहते हैं। इसमें आप 6 महीने, 1 साल 2 साल का पीरियड भी इंटर कर सकते हैं। उदहारण: 01/01/2024- 01/01/2025.

➡️ सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फोन में सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। 

इस तरफ ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग से सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करके देख सकते हैं।

सेंट्रल बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

⍟ मोबाइल नंबर सेंट्रल बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

⍟ सेंट्रल बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।

➞ सबसे पहले गूगल पर जाकर ‘सेंट्रल बैंक आफ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग’ सर्च करके सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं। 

➞ लॉगिन पेज पर पहुंचने के बाद नीचे आपको ‘ऑनलाइन पासवर्ड जेनरेशन’ (Online Password Generation) लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

➞ अब आपको 10 डिजिट ‘सीआईएफ नंबर’ (CIF Number) इंटर करना होगा।

अगर आपको सीआईएफ नंबर नहीं पता है तो सेंट्रल बैंक नेट बैंकिंग लॉगिन पेज पर नीचे ‘गेट सीआईएफ’ (Get CIF) लिंक पर क्लिक करें,

अपना अकाउंट नंबर एंटर करें, रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करें, इसके बाद आपका सीआईएफ नंबर / कस्टमर आईडी स्क्रीन पर दिखेगी।

➞ सीआईएफ नंबर इंटर करने के बाद ऑथेंटिकेशन के लिए 3 मेथड मिलेंगे:

  1. सिक्योरिटी सवाल जवाब 
  2. डेबिट कार्ड और डेट ऑफ बर्थ 
  3. केवाईसी और अकाउंट नंबर

इन दिनों में से सबसे आसान तरीका है डेबिट कार्ड और डेट ऑफ बर्थ इंटर करना। अगर आपके पास डेबिट कार्ड की जानकारी नहीं है तो आप दूसरे मेथड को सेलेक्ट कर सकते हैं। 

➞ डेबिट कार्ड और डेट ऑफ बर्थ ऑप्शन को सेलेक्ट करें, 

अब आपको अपने डेबिट कार्ड के लास्ट 6 डिजिट नंबर इंटर करना है, डेबिट कार्ड की एक्सपायरी मंथ (Expiry Month), एक्सपायरी ईयर (Expiry Year) और डेट ऑफ बर्थ इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।

➞ आप कंट्री कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और ‘जेनरेट ओटीपी’ बटन पर क्लिक करें।

➞ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पासवर्ड/ओटीपी आएगा उसे अगले पेज में ‘ओटीपी रिसीवड’ ऑप्शन मे इंटर करें।

नीचे आपको नया पासवर्ड एंटर करने का ऑप्शन मिलेगा दो बार नया पासवर्ड बनाकर एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें। 

 ऐसा पासवर्ड बनाकर एंटर करें जो आपको याद रहे यह आपका सेंट्रल बैंक नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड है।

➞ लोगिन करने के लिए नेट बैंकिंग लॉगिन पेज पर जाएं और यूजर आईडी के ऑप्शन पर आपको अपना सीआईएफ नंबर इंटर करना है।

सेंट्रल बैंक में यूजर आईडी और सीआईएफ नंबर एक ही होता है।

पासवर्ड के ऑप्शन में आपने जो नया पासवर्ड बनाया था उसे इंटर करें। कैप्चर इंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करें। ओटीपी आएगा उसे इंटर करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।

इतना करने के बाद आपका सेंट्रल बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कंपलीट हो चुका है।

अगर किसी भी प्रॉब्लम से सेंट्रल बैंक नेट बैंकिंग एक्टीवेट नहीं कर पा रहे हैं तो आपको नजदीकी सेंट्रल बैंक ब्रांच जाना चाहिए।

ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से सेंट्रल बैंक अकाउंट स्टेटमेंट चेक करें

⍟ मोबाइल नंबर सेंट्रल बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

⍟ सेंट्रल बैंक मोबाइल बैंकिंग एप एक्टिवेट होना चाहिए।

➡️ सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग एप ‘सेंट मोबाइल’ (Cent Mobile) मे लॉगिन करें। 

फर्स्ट टाइम आने पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

➡️ होम पेज पर ‘अकाउंट बैलेंस’ के नीचे ‘रिसेंट ट्रांजैक्शंस’ (Recent Transactions) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

➡️ अब अपने 5 रिसेंट ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं, ज्यादा स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो नीचे ‘स्टेटमेंट’ ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें। 

➡️ ‘पीरियड’ (Period) सेक्शन में आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे लास्ट मंथ और कस्टम डेट। 

अगर पिछले महीने का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो ‘लास्ट मंथ’ सेलेक्ट करें, अगर आप 2 से 3 महीने का अकाउंट स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो ‘कस्टम डेट’ (Custom Date) पर क्लिक करें।

*कस्टम डेट ऑप्शन से आप अधिकतर 6 महीने के स्टेटमेंट को ही देख सकते हैं।

➡️ पीरियड सेलेक्ट करने के बाद सर्च पर क्लिक करें।

➡️ अब आपको 2 ऑप्शन आएंगे ‘सेंड टू मेल’ और ‘डाउनलोड’।

‘सेंड टू मेल’ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका स्टेटमेंट आपकी ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा, डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद डायरेक्टली स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल में डाउनलोड हो जायेगा।

➡️ सेंट्रल बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल डाउनलोड होने के बाद उसका पासवर्ड है:

सीआईएफ नंबर के फर्स्ट 4 डिजिट और रजिस्टर मोबाइल नंबर के फर्स्ट 4 डिजिट।

उदाहरण: CIF no- 1234567895, मोबाइल नंबर – 9987654321.

पासववर्ड: 12349987.

इस तरह आप मोबाइल बैंकिंग एप से सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट स्टेटमेंट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

सेंट्रल बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

⍟ मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

⍟ मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।

⍟ डेबिट कार्ड चाहिए या इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट होने चाहिए।

⍟ वाई-फाई से रजिस्ट्रेशन नहीं होगा आपके पास मोबाइल नेटवर्क / डाटा होना चाहिए।

➡️  सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग एप सेंट मोबाइल (Cent Mobile) ऐप को डाउनलोड करें।

➡️ ऐप ओपन करने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और सारे टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें।

➡️ अब रजिस्ट्रेशन के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे सीआईएफ नंबर और अकाउंट नंबर।

अगर आपके पास सीआईएफ नंबर नहीं है तो अकाउंट नंबर इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।

➡️ मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेज कर वेरीफाई करने के लिए परमिशन देनी होंगी, आपको प्रोसीड पर क्लिक करना है।

सिम सिलेक्ट करें प्रोसीड पर क्लिक करें। एसएमएस वेरिफिकेशन करने के लिए कुछ समय लगेगा आप कुछ सेकेंड वेट करें।

➡️ अब यूजर ऑथेंटिकेशन करने के लिए तीन ऑप्शन होते है।

  1. मेरे पास डेबिट कार्ड है।
  2. मेरे पास इंटरनेट बैंकिंग है।
  3. मेरे पास ब्रांच से जेनरेटेड टोकन है।

इन तीनों में से आपके पास जो है उसे सेलेक्ट करें और उसके मुताबिक जानकारी इंटर करें।

अगर आप डेबिट कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपको डेबिट कार्ड नंबर इंटर करना होगा एक्सपायरी मंथ और डेट इंटर करना होगा।

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग को सेलेक्ट करते हैं तो आपको इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करना होगा।

➡️ तीन ऑप्शन में से एक सेलेक्ट करके जानकारी इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।

अब आपका सेंट्रल बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा हो चूका है।

➡️ अब यूजरनेम और पासवर्ड / एमपिन बनाने के लिए लॉगिन पेज पर ‘फॉरगेट क्रेडेंशियल’ (Forget Credentials) ऑप्शन पर क्लिक करें। 

➡️अब ‘फॉरगेट यूजर आईडी’ ऑप्शन को सेलेक्ट करे, सीआईएफ नंबर एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।

➡️ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा इंटर करें और प्रोसीड पर क्लिक करें।

➡️ यूजर ऑथेंटिकेशन दोबारा करना होगा डेबिट कार्ड नंबर एंटर करें और एक्सपायरी डेट इंटर करें। 

➡️ अब स्क्रीन पर आपको यूजर आईडी दिखाई जाएगी उसे सेव करके रखें।

➡️ पासवर्ड बनाने के लिए वापस लॉगिन पेज पर ‘फॉरगेट क्रेडेंशियल’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

➡️ अब,’फॉरगेट लॉगिन पासवर्ड’ (एमपिन) ऑप्शन पर क्लिक करें और सीआईएफ नंबर इंटर करके सबमिट पर  क्लिक करें।

➡️ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें।

➡️ ‘यूजर ऑथेंटिकेशन’ तीसरी बार करना होगा डेबिट कार्ड नंबर एंटर करें और एक्सपायरी डेट इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।

➡️ अब अगले पेज में आप 4 डिजिट एमपिन को सेट कर सकते हैं। दोबार एमपिन इंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

➡️ आपको सेंट्रल बैंक मोबाइल बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड मालूम हो चुका है, अब लॉगिन पेज पर जाकर इन दोनों को इंटर करके लॉगिन कर सकते हैं।

इस तरह आप सेंट्रल बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप को एक्टिवेट कर सकते हैं, यूजर नेम और पासवर्ड बना सकते हैं।

मिस्ड कॉल नंबर से सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट चेक करें

⍟ मोबाइल नंबर सेंट्रल बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

अगर आप बिना इंटरनेट के सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो मिस कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

➡️ सेंट्रल बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर यह है 95552 44442 और सेंट्रल बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने का नंबर है 95551 44441.

➡️ नंबर को डायल करने के बाद कॉल कुछ ही देर में खुद डिस्कनेक्ट हो जाएगा, फिर कुछ सेकेंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज आएगा जिसमें आप अपने बैंक बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।

इस तरह आप सिर्फ बटन वाले मोबाइल से मिस्ड कॉल करके सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

क्या एसएम्एस बैंकिंग नंबर से सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं?

*बैंक की तरफ से एसएमएस बैंकिंग की सर्विस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। 

एटीएम से सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट चेक करें

⍟ सेंट्रल बैंक का एक्टिव एटीएम कार्ड होना चाहिए।

➡️ सबसे पहले नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाएं और अपना सेंट्रल बैंक डेबिट कार्ड इन्सर्ट करें।

➡️ अपनी भाषा चुने और ‘मिनी स्टेटमेंट’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

➡️ अपना 4 डिजिट एटीएम पिन इंटर करें।

➡️ एटीएम से ‘रिसिप्ट’ (Receipt) निकलेगी जिसमें आप अपने मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।

इस तरह बिना मोबाइल नंबर के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम से सेंट्रल बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

पासबुक से सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट चेक करें

⍟ सेंट्रल बैंक की अपडेट पासबुक होनी चाहिए।

➡️ सेंट्रल बैंक के हर कस्टमर के पास अपनी अकाउंट पासबुक होती है, बैंक ब्रांच जाकर सेंट्रल बैंक पासबुक को अपडेट करना चाहिए।

➡️ पासबुक अपडेट होने के बाद आप अपने सारे ट्रांजैक्शंस को पासबुक से जान सकते है।

सेंट्रल बैंक ईमेल स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड क्या है?

ईमेल पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल प्राप्त होने के बाद, पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें, अब ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड एंटर करना होगा।

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेटमेंट पासवर्ड है आपका कस्टमर आईडी और डेट ऑफ बर्थ इस फॉर्मेट में (cust@ddmmyyyy).

➡️ उदाहरण के लिए अगर आपको सेंट्रल बैंक कस्टमर आईडी है 9887665443 और आपका सेंट्रल बैंक में डेट ऑफ बर्थ है 09/10/1996 तो आपका पासवर्ड होगा 9887665443@09101996.

अगर आप मोबाइल बैंकिंग से सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ डायरेक्ट डाउनलोड करते हैं तो उसका पासवर्ड फॉर्मेट अलग होगा। 

आपके सेंट्रल बैंक कस्टमर आईडी के फर्स्ट 4 डिजिट और रजिस्टर मोबाइल नंबर के फर्स्ट 4 डिजिट पासवर्ड होगा।

➡️ उदाहरण के लिए अगर आपको सेंट्रल बैंक कस्टमर आईडी है 9887665443 और आपका सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर है 9910771996 तो आपका पासवर्ड होगा 98879910.

सेंट एम पासबुक (Cent M Passbook) ऐप से अकाउंट स्टेटमेंट चेक करें

➡️ सबसे पहले प्ले स्टोर से सेंट एम पासबुक (Cent M Passbook) ऐप को डाउनलोड करें।

➡️ ऐप ओपन करने के बाद कस्टमर आईडी और मोबाइल नंबर इंटर करके प्रोसीड पर क्लिक करें।

➡️ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें।

➡️ आपको 4 डिजिट एमपिन (MPIN) सेट करना है, 2 बार एमपिन इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।

➡️ रजिस्ट्रेशन होने के बाद दोबारा 4 डिजिट एमपिन इंटर करके के लॉगिन करें।

➡️ लोगिन करने के बाद ‘पासबुक’ (Passbook) ऑप्शन में जाकर अपने सारे ट्रांजैक्शन को देख सकते हैं।

➡️ इ-मेल अकाउंट स्टेटमेंट (e-mail Account Statement) ऑप्शन में जाकर, जानकारी इंटर करके, आप अपने ईमेल पर अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल को भेज सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. सीबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट एटीएम से कैसे निकाले?

    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड से मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए एटीएम कार्ड इंसर्ट करें, मिनी स्टेटमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें और एटीएम पिन एंटर करें। एटीएम से एक रिसीप्ट मिलेगी जिसमें आप अपने सीबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं।

  2. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

  3. सेंट्रल बैंक आफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट मिस्ड कॉल नंबर क्या है?

    सेंट्रल बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने का नंबर है 95551 44441.

  4. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ईमेल स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ईमेल स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

  5. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एसएमएस बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा एसएमएस बैंकिंग को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

  6. बिना इंटरनेट के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?

    बिना इंटरनेट के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए आपको मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करना चाहिए।

  7. सेंट्रल बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?

    सेंट्रल बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने का सबसे आसान तरीका है मिस्ड कॉल बैंकिंग।

  8. बिना मोबाइल नंबर के सेंट्रल बैंक में स्टेटमेंट कैसे देखें?

    बिना मोबाइल नंबर के आप ऑनलाइन मिनी स्टेटमेंट नहीं निकाल सकते, आपको पासबुक और एटीएम मशीन का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

  9. क्या यूपीआई एप से सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं? 

    यूपीआई एप से आप सेंट्रल बैंक के अकाउंट स्टेटमेंट को नहीं देख सकते, यूपीआई एप में सिर्फ उन्हीं ट्रांजैक्शंस की जानकारी होती है, जिन ट्रांजैक्शंस को यूपीआई ऐप के द्वारा किया जाता है।

  10. बिना मोबाइल नंबर के अकाउंट नंबर का इस्तेमाल करके स्टेटमेंट कैसे निकाले?

    बिना मोबाइल नंबर के अकाउंट नंबर का इस्तेमाल करके स्टेटमेंट नहीं निकाल सकते। अगर आप बिना मोबाइल नंबर के मिनी स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो पासबुक का इस्तेमाल करें।

  11. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर क्या है?

    सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर यह है 6364861866.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top