सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक करने के सभी तरीके

नेट बैंकिंग से

स्टेप 1: बैंक की ऑफिसियल डिजिटल बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: लॉगिन करने के बाद अब ‘होम पेज’ पर अपने बैलेंस देख सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग से

स्टेप 1: मोबाइल बैंकिंग ऐप है ‘सेंट मोबाइल’ (Cent Mobile).

स्टेप 2: मोबाइल ऐप इंस्टॉल करें और रजिस्टर करें।

स्टेप 3: उसके बाद लॉगिन करने के लिए एम-पिन या यूजर नेम का इस्तेमाल करें।

स्टेप 4: लॉगिन करने के बाद आपको डैशबोर्ड में अपना बैलेंस दिख जाएगा।

मिस्ड कॉल से

मिस्ड कॉल (Missed Call) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक बैलेंस चेक नंबर

स्टेप 1: अपने रजिस्टर फोन नंबर से इस ‘95552 44442’ नंबर पर मिस कॉल करें।

स्टेप 2: कॉल कनेक्ट होने के बाद कुछ देर में खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा और आपको मैसेज के द्वारा अकाउंट बैलेंस भेजा जाता है।

स्टेप 3: मिनी स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो इस ‘95551 44441’ नंबर पर कॉल करें।

एसएमएस बैंकिंग से

एसएमएस बैंकिंग (SMS Banking) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक बैलेंस चेक नंबर 

स्टेप 1: अपने रजिस्टर फोन नंबर से इस ‘9967533228’ नंबर पर मैसेज भेजें।

स्टेप 2: मैसेज को इस फॉर्मेट में भेजें, ‘BALAVL <A/c No> <MPIN>’.

स्टेप 3: इसमें अपना अकाउंट नंबर भी मैसेज में दर्ज करना होगा और मोबाइल बैंकिंग एम-पिन भी दर्ज करना होगा।

एसएमएस से बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करें।

यदि आप एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको ऑनलाइन दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए।

व्हाट्सएप बैंकिंग से

स्टेप 1: बैंक के इस ‘6364861866’ व्हाट्सएप नंबर को अपने फोन में सेव करें।

स्टेप 2: अब अपने व्हाट्सएप ऐप पर जाकर इस बैंक अकाउंट नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें।

स्टेप 3: ‘Hi’ सेंड करने के बाद रिप्लाई मैसेज में जो इंस्ट्रक्शंस आएंगे उन्हें फॉलो करें और ‘बैलेंस इंक्वायरी’ (Balance Enquiry) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

यूपीआई ऐप से

स्टेप 1: प्ले स्टोर से किसी भी यूपीआई ऐप को इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: यूपीआई ऐप में नंबर दर्ज कर ओटीपी डालें, फिर बैंक अकाउंट लिंक करें।

स्टेप 3: बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद आपको अपना यूपीआई आईडी बनाना होगा और यूपीआई पिन बना लें।

स्टेप 4: चेक बैलेंस’ विकल्प चुनें और यूपीआई पिन दर्ज करें।

पासबुक से

पासबुक अपडेट करने के लिए आप नजदीकी ब्रांच जाकर पासबुक प्रिंट मशीन में इंसर्ट करके अपनी पासबुक को अपडेट कर सकते हैं। 

एटीएम से

स्टेप 1: अपना डेबिट कार्ड लेकर, नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाए और अपने कार्ड को डालें।

स्टेप 2: अपनी भाषा चुनकर आपको 4 डिजिट एटीएम पिन दर्ज करना होगा। अब आपको बैंक ‘बैलेंस इंक्वायरी’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

स्टेप 3: इसके बाद आप स्क्रीन पर बैलेंस को देख सकते हैं।

Gouse Shah, Content Writer in Hindisavings.com

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.

Email: Hindisavings.com@gmail.com

Leave a Comment