अगर आपका अकाउंट केनरा बैंक मे है और आप अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट को जानना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप किन तरीकों का इस्तेमाल करके केनरा बैंक स्टेटमेंट निकाल और डाउनलोड कर सकते हैं।
केनरा बैंक स्टेटमेंट निकालने के सभी मैथर्ड को हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे।
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?
आपका मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर होना चाहिए मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए।
अगर आपका मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर नहीं है तो आप इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर सकते, अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपने मोबाइल नंबर को केनरा बैंक अकाउंट से लिंक करें।
मिस्ड कॉल नंबर से केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले
➸ इंग्लिश में केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट के लिए मिस्ड कॉल नंबर है 09015734734.
➸ हिंदी में केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट के लिए मिस्ड कॉल नंबर है 09015613613.
➸ केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मिस कॉल नंबर है 8886610360.
➸ ऊपर दिए गए नंबर पर मिस कॉल करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें आप अपने केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे
क्या एसएमएस बैंकिंग नंबर से केनरा बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है?
केनरा बैंक के द्वारा एसएमएस बैंकिंग की सर्विस उपलब्ध नहीं की गई है, एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नहीं निकाल सकते।
नेट बैंकिंग से केनरा बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें
⍟ मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
⍟ केनरा बैंक की नेट बैंकिंग एक्टीवेटेड होनी चाहिए।
➸ केनरा बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं यूजर आईडी और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन करें।
➸ लोगिन करने के बाद होम पेज पर ‘अकाउंट एंड सर्विसेज’ (Account & Services) ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
➸ अकाउंट स्टेटमेंट पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड ‘हिस्टोरिकल अकाउंट स्टेटमेंट’ लिंक पर क्लिक करें।
➸ अब आप कितने समय का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं डेट इंटर करें, पीडीएफ सेलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक करें।
➸ पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद आप अपने कैमरा बैंक स्टेटमेंट को देख पाएंगे।
केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
⍟ केनरा बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।
1. लॉगिन पेज पर ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ बटन पर क्लिक करें।
➞ केनरा बैंक के ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन पेज पर ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ (New User Registration) बटन पर क्लिक करें।
➞ टर्म्स एंड कंडीशंस पेज मे ‘एंग्री’ पर क्लिक करें।
2. अपने बैंक अकाउंट की जानकारी इंटर करें।
➞ अकाउंट नंबर और डेबिट कार्ड नंबर एंटर करें। अकाउंट नंबर आप पासबुक से जान सकते हैं और डेबिट कार्ड नंबर डेबिट कार्ड पर ही होता है।
➞ रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करें और कस्टमर आईडी इंटर करें। कस्टमर आईडी आप अपने चेक बुक से जान सकते हैं।
आपके पास कस्टमर आईडी नहीं है तो आप अपने लास्ट फाइव ट्रांजैक्शंस में से एक अमाउंट इंटर करें।
➞ डेबिट ट्रांजैक्शंस या क्रेडिट ट्रांजैक्शंस इन दोनों ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन पर आपको अपने लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस अमाउंट में से एक अमाउंट इंटर करना होगा।
उदाहरण के लिए अगर आपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाले हैं, और ये लास्ट 5 ट्रांजैक्शंस के अंदर आता है, तो उस अमाउंट को डेबिट ट्रांजैक्शंस के ऑप्शन में इंटर करें।
➞ कैप्चा इंटर करके ‘सेंड ओटीपी’ बटन पर क्लिक करें।
➞ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
3. लॉगिन पासवर्ड (Login Password) बनाकर एंटर करें।
➞ अब आपको दो बार लॉगिन पासवर्ड एंटर करना होगा उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
4. अब आपको नेट बैंकिंग यूजर आईडी मिलेगी।
➞ आपके स्क्रीन पर आपको नेट बैंकिंग यूजर आईडी मिलेगी उसे सेव करके रखें।
5. लॉगिन पासवर्ड और यूजर आईडी इंटर करके लॉगिन करें।
➞ आपने जो लॉगिन पासवर्ड बनाया था और जो आपको यूजर आईडी मिली है उन दोनों का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
6. ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट करें।
➞ प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद ‘जेनरेट न्यू ट्रांजैक्शन पासवर्ड’ (Generate New Transaction Password) ऑप्शन पर क्लिक करें।
➞ ‘यूजिंग डेबिट कार्ड डिटेल्स’ ऑप्शन को सेलेक्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।
➞ अब डेबिट कार्ड नंबर दिखाई देगा, एटीएम पिन एंटर करें और एक्सपायरी डेट इंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।
➞ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करें।
➞ अब नया ‘ट्रांजैक्शन पासवर्ड’ बनाकर दो बार इंटर करें उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपका केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करें
⍟ मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
⍟ केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्टर होना चाहिए। नीचे हमने केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बताया है।
➸ केनरा बैंक ऑफिशल मोबाइल बैंकिंग ऐप ‘केनरा ai1’ को डाउनलोड करें।
➸ लोगिन करने के लिए 6 डिजिट पासकोड इंटर करें।
➸ लॉगिन होने के बाद ‘ई-पासबुक’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
➸ अकाउंट नंबर सेलेक्ट करने के बाद आप कितने समय का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं पीरियड सेलेक्ट करें, जैसे पिछले 10 दिन, पिछला 1 महीना, पिछले 3 महीने, पिछले 6 महीने या पिछला 1 साल।
➸ आप अपनी मर्जी से कोई दो डेट भी इंटर कर सकते हैं।
➸ अब स्क्रीन पर आप अपने स्टेटमेंट को देख पाएंगे, इस स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए नीचे ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करें।
इस तरफ ऑनलाइन केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग से किसी भी समय का स्टेटमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
केनरा मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
⍟ डेबिट कार्ड नंबर, आधार नंबर या एक्टिवेशन कोड की जरूरत है। इन तीनों में से कोई एक।
1. ‘केनरा ai1’ ऐप को डाउनलोड करें।
➞ केनरा बैंक के ऑफिशियल मोबाइल बैंकिंग ऐप (Canara ai1) को डाउनलोड करें।
➞ ‘गेट स्टार्टेड नाउ’ (Get Started Now) बटन पर क्लिक करें।
2. मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए ‘सिम’ सिलेक्ट करें।
➞ अब आपके मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेज कर मोबाइल नंबर वेरीफाई किया जाएगा।
➞ इसलिए आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए। उसी सिम को सेलेक्ट करें जिसका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है।
➞ मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करें।
3. 6 डिजिट लॉगिन पासकोड सेट करना होगा।
➞ अब आपको 6 डिजिट लॉगिन पासकोड सेट करना होगा। इतना करने के बाद आप केनरा मोबाइल मेकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।
4. लोगिन करने के लिए 6 डिजिट पासकोड या बायोमेट्रिक का इस्तेमाल करें।
➞ लोगिन करने के बाद ‘टर्म्स एंड कंडीशंस’ को एग्री करें उसके बाद ‘एक्टिवेट मोबाइल बैंकिंग सर्विस’ बटन पर क्लिक करें।
➞ अब आपको 6 डिजिट एमपिन इंटर करना होगा। 6 डिजिट एमपिन दो बार इंटर करें।
5. एमपिन सेट करने के बाद मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए 3 ऑप्शन मिलेंगे।
- डेबिट कार्ड
- एक्टिवेशन कोड
- आधार नंबर
➞ तीनों में से कोई एक को सेलेक्ट करें और उसकी जानकारी इंटर करें।
➞ अगर आप डेबिट कार्ड सेलेक्ट करते हैं तो डेबिट कार्ड नंबर इंटर करें, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।
6. फिर अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
➞ इतना करने के बाद आपका केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेट हो चूका है।
केनरा बैंक के ई-पासबुक (e-Passbook) ऐप से स्टेटमेंट निकाले
➸ केनरा बैंक की ई-पासबुक ऐप को डाउनलोड करें।
➸ कस्टमर आईडी और मोबाइल नंबर इंटर करके ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें।
➸ ओटीपी आएगा उसे एंटर करें।
➸ अब आपको नया 6 डिजिट एमपिन बनाना होगा। केनरा बैंक का ई-पासबुक ऐप मे रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है।
➸ लोगिन करने के लिए 6 डिजिट एमपिन इंटर करें।
➸ लॉगिन होने के बाद ‘पासबुक/पास शीट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
➸ अपना अकाउंट सेलेक्ट करें, अब आप अपने केनरा बैंक अकाउंट के सारे स्टेटमेंट को देख पाएंगे।
व्हाट्सएप बैंकिंग से केनरा बैंक स्टेटमेंट निकाले
⍟ मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
➸ केनरा बैंक का व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर है 90760 30001.
➸ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ऊपर दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें।
➸ अपनी भाषा सेलेक्ट करें ‘टर्म्स एंड कंडीशंस’ को एक्सेप्ट करें।
➸ अब ‘मेंन मेनू’ से आपको ‘मिनी स्टेटमेंट’ सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपके व्हाट्सएप नंबर पर मिनी स्टेटमेंट आएगा।
इस तरह ऑनलाइन व्हाट्सएप बैंकिंग से केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
डेबिट कार्ड से केनरा बैंक स्टेटमेंट निकाले
⍟ केनरा बैंक का एक्टिव डेबिट कार्ड होना चाहिए।
➸ नजदीकी किसी भी एटीएम पर जाकर अपना केनरा डेबिट कार्ड इन्सर्ट करें।
➸ लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद एटीएम पिन एंटर करें।
➸ ‘अकाउंट टाइप’ सेलेक्ट करने के बाद ‘मिनी स्टेटमेंट’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
➸ अब एटीएम से एक रिसिप्ट निकलेगी जिसमें आप अपने केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट को देख पाएंगे।
बिना इंटरनेट और मोबाइल नंबर के केनरा बैंक स्टेटमेंट निकाले
बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नंबर के केनरा बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको पासबुक का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
अपनी पासबुक को नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर अपडेट कर ले उसके बाद आप अपने सारे ट्रांजैक्शंस/स्टेटमेंट को देख पाएंगे।
बैंक ब्रांच जाकर केनरा बैंक स्टेटमेंट निकाले
अगर आप ऑनलाइन घर बैठे किसी भी मेथड का इस्तेमाल करके अकाउंट स्टेटमेंट निकाल नहीं l पा रहा है तो आपको बैंक ब्रांच जाना पड़ेगा।
बैंक ब्रांच जाकर बैंक स्टाफ को अपनी जानकारी देकर आइडेंटिटी वेरीफाई करना होगा। उसके बाद मिनी स्टेटमेंट निकालने की रिक्वेस्ट करें। बैंक स्टाफ आपके बैंक अकाउंट का प्रिंटआउट निकाल कर आपको देंगे।
कस्टमर केयर नंबर से केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट निकाले
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने में कोई दिक्कत आ रही है तो आपको कस्टमर केयर पर कांटेक्ट करना चाहिए 080-22221581,080-22115526, 1800 1030.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
ऑनलाइन केनरा बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?
ऑनलाइन केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग और ई-पासबुक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मेरा बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर खो गया है?क्या मैं मिस्ड कॉल के ज़रिए मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता हूं?
आपके बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है वह अगर आपके पास नहीं है तो आप मिस्ड कॉल सर्विस का इस्तेमाल करके मिनी स्टेटमेंट नहीं निकाल सकते।
केनरा बैंक से पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?
केनरा बैंक के पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
मोबाइल से केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?
मोबाइल से केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का सबसे आसान और फास्ट तरीका है व्हाट्सएप बैंकिंग।
क्या केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए कोई चार्ज लगता है?
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट इस्तेमाल करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगता।
बिना इंटरनेट के केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?
बिना इंटरनेट के केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग का इस्तेमाल करें या फिर पासबुक का इस्तेमाल करें।
3 साल का बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
3 साल का बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग या ई-पासबुक एप का इस्तेमाल करें।
आपका स्वागत है! मैं गौस शाह (Gouse Shah) हूं, और मैं पिछले 5 वर्षों से बैंकिंग क्षेत्र पर लेख लिख रहा हूं। मैंने कई अन्य वेबसाइट्स के लिए भी आर्टिकल लिखे हैं और हमेशा अपने आर्टिकल्स के लिए डीप रिसर्च करता हूं। मैं तभी आर्टिकल प्रकाशित करता हूं जब मैं पूरी तरह से संतुष्ट होता हूं कि वह जानकारी सही और उपयोगी है। मेरे लेख हर महीने हजारों लोग पढ़ते हैं। अगर आपका बैंकिंग से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, और मैं हमेशा जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मुझसे सोशल मीडिया या hindisavings@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।