स्टेप 1. केनरा बैंक की ऑफिशियल नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और ‘नेट बैंकिंग लॉगिन’ (Net Banking – Login (Retail & Corporate)) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2. नए पेज पर ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ (New User Registration) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब आपको ‘नियम और शर्तें’ दिखाई जाएंगी। ‘आई एग्री’ (I Agree) पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
स्टेप 4. अब मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें, जैसे—अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, पंजीकृत मोबाइल नंबर और कस्टमर आईडी। कैप्चा दर्ज करके ‘सेंड ओटीपी’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब अपना इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड सेट करें, उसे दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
स्टेप 7. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा कि आपका नेट बैंकिंग पंजीकरण पूरा हो चुका है। साथ ही, आपको यूजर आईडी भी भेजी जाएगी। इस यूजर आईडी को सुरक्षित रखें, क्योंकि लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है।
नेट बैंकिंग से मिलने वाली सुविधाएँ
◉ अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
◉ पैसों का लेन-देन कर सकते हैं।
◉ ऑनलाइन बिल भुगतान कर सकते हैं।
◉ मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
◉ ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते है।
◉ ई-स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
◉ निवेश सेवाएं
◉ एटीएम प्रबंधित कर सकते हैं: केनरा बैंक नेट बैंकिंग के जरिए नजदीकी एटीएम ढूंढ सकते हैं, एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं, आदि।
नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- बैंक का एटीएम कार्ड।
- बैंक की कस्टमर आईडी।
- 13 अंकों वाला खाता नंबर।
- बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर।
- बैंक खाते में पंजीकृत ईमेल आईडी।
कैसे करें नेट बैंकिंग लॉगिन?
स्टेप 1. केनरा बैंक के ऑफिशियल नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 2. वेबसाइट खुलने के बाद ‘नेट बैंकिंग लॉगिन’ (Net Banking – Login (Retail & Corporate)) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप 4. कैप्चा दर्ज करें और ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें।
नेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर की लिमिट क्या है?
NEFT लेनदेन के जरिए आप जितना चाहें, उतना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। NEFT ट्रांजैक्शन के लिए न्यूनतम या अधिकतम सीमा नहीं है। हालांकि, RTGS के जरिए पैसा ट्रांसफर करने के लिए न्यूनतम 2 लाख रुपये का ट्रांसफर करना होगा। RTGS में अधिकतम सीमा नहीं है।
घर बैठे केनरा बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलें
स्टेप 1. पहले केनरा बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 2. वेबसाइट पर ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ में ‘ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग’ (Online Account Opening) का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब इस पेज पर ‘ओपन अकाउंट’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. भाषा चुनने के बाद, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड, और आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 5. अब वीडियो केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें। इसमें आपको वीडियो के जरिए अपने पहचान दस्तावेज़ दिखाने होंगे। इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा।
स्टेप 6. बैंक आपके आवेदन और दस्तावेज़ों को सत्यापित करेगा। इसके बाद आपका खाता सक्रिय हो जाएगा।
नेट बैंकिंग से बैलेंस चेक करने का तरीका
स्टेप 1. केनरा बैंक वेबसाइट पर जाएं और यूजर आईडी व पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
स्टेप 2. लॉगिन करने के बाद ‘अकाउंट एंड सर्विसेज’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब आपने जो खाता चुना है, उसका बैंक बैलेंस देख सकते हैं।
कैसे रीसेट करें नेट बैंकिंग पासवर्ड?
स्टेप 1. बैंकिंग वेबसाइट पर जाए।
स्टेप 2. अब आपको ‘नेट बैंकिंग लॉग इन‘ (Net Banking – Login (Retail & Corporate)) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. ‘क्रिएट/रिसेट लॉगिन पासवर्ड’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब पूछी गई जानकारी दर्ज करें, जैसे यूजर आईडी, खाता नंबर, जन्मतिथि, डेबिट कार्ड नंबर, या आधार कार्ड नंबर। अपना नया पासवर्ड दो बार दर्ज करें और ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे दर्ज करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब आपका नया पासवर्ड सेट हो चुका है। इस पासवर्ड के जरिए केनरा बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं।
केनरा बैंक हेल्पलाइन और कस्टमर केयर नंबर
केनरा बैंक नेट बैंकिंग से जुड़े किसी भी सवाल के लिए कस्टमर केयर नंबर 1800 1030 पर संपर्क करें।
ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कैसे करें?
सेम बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें?
स्टेप 1. इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद ‘फंड ट्रांसफर’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2. अगले पेज में डिफ़ॉल्ट रूप से ‘डेस्टिनेशन अकाउंट नंबर’ (पैसे प्राप्त करने वाला खाता) और ‘सोर्स अकाउंट नंबर’ (पैसे भेजने वाला खाता) दोनों समान होंगे।
स्टेप 3. ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करके ‘डेस्टिनेशन अकाउंट नंबर’ बदलें।
स्टेप 4. ‘डेस्टिनेशन अकाउंट नंबर’ और ‘सोर्स अकाउंट नंबर’ एक ही नहीं हो सकते, अन्यथा आपको त्रुटि दिखाई देगी।
स्टेप 5. अब जितना पैसा भेजना चाहते हैं, उसकी राशि दर्ज करें। ध्यान रखें कि आपके खाते में उतना पैसा होना चाहिए।
स्टेप 6. अब ‘ट्रांसफर’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन पासवर्ड दो बार दर्ज करना होगा।
स्टेप 7. ट्रांजैक्शन पासवर्ड दर्ज करने के बाद ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। अगर पासवर्ड गलत होगा, तो ‘अमान्य पिन’ का संदेश दिखाई देगा।
स्टेप 8. अब आपको सारी जानकारी दिखाई जाएगी। इसे सत्यापित करके ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें।
किसी अन्य खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
स्टेप 1. लॉगिन करने के बाद ‘फंड ट्रांसफर’ मेनू से ‘फंड ट्रांसफर’ ऑप्शन चुनें।
स्टेप 2. अब ‘बेनिफिशियरी’ सेक्शन में जाएं और लाभार्थी का चयन करें। लाभार्थी चुनने के बाद ‘डेस्टिनेशन अकाउंट नंबर’ स्वचालित रूप से चुना जाएगा।
स्टेप 3. अगर आपने पहले लाभार्थी को जोड़ा नहीं है, तो ड्रॉप-डाउन मेनू में ‘Others’ ऑप्शन चुनें और खाता नंबर दर्ज करके लाभार्थी जोड़ें।
स्टेप 4. अब जितना पैसा भेजना चाहते हैं, उसकी राशि दर्ज करें।
स्टेप 5. अब ट्रांसफर का विवरण लिखें और ‘ट्रांसफर’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब आपको सारी जानकारी दिखाई जाएगी। इसे सत्यापित करके ‘कंफर्म’ पर क्लिक करें।
स्टेप 7. अब ट्रांजैक्शन पासवर्ड दो बार दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
कैसे पता करें अपनी कस्टमर आईडी?
आपकी कस्टमर आईडी स्वागत पत्र और बैंक के चेक बुक में होती है। आप इनसे अपनी कस्टमर आईडी जान सकते हैं।
- बैंक की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद ‘अकाउंट स्टेटमेंट’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- बैंक स्टेटमेंट के पहले पेज पर ही आपको अपने खाते की कस्टमर आईडी मिल जाएगी।
इसके अलावा, कस्टमर केयर नंबर 1800 1030 पर कॉल करके अपनी कस्टमर आईडी जान सकते हैं।
केनरा बैंक नेट बैंकिंग की टॉप सुविधाएँ
● अपने खाते का शेष जमा राशि देख सकते हैं।
● खाते का विवरण देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
● ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट खाता खोल सकते हैं।
● एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसे प्रबंधित कर सकते हैं।
● चेकबुक के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
● चेक भुगतान को रोक सकते हैं।
यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे बनाऊं?
यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, तो आपको शाखा में जाकर इंटरनेट बैंकिंग के लिए आवेदन करना होगा। शाखा में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर जमा करें। आपको मेल के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए एटीएम कार्ड अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण सवाल और जवाब
1. क्या मैं ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकता/सकती हूँ?
केनरा बैंक के किसी भी शाखा में खाताधारक व्यक्ति ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकता है।
2. यूजर आईडी क्या होती है और इसका उपयोग कैसे करें?
यूजर आईडी एक अद्वितीय पहचान है, जिसका उपयोग ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए किया जाता है।
3. क्या अलग-अलग शाखाओं में खाते होने पर अलग-अलग ऑनलाइन बैंकिंग खाते चालू करने होंगे?
नहीं, आप केनरा बैंक के सभी खातों को एक ही ऑनलाइन बैंकिंग खाते से प्रबंधित कर सकते हैं। अलग-अलग यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता नहीं है।
4. नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहां मिलेगा?
किसी भी शाखा में जाकर ऑनलाइन बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और इसे भरकर जमा कर सकते हैं।

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.
Email: Hindisavings.com@gmail.com