केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के सारे तरीके?

बैंक अकाउंट से पैसे निकालना हो या पैसे ट्रांसफर करना हो, बैंक अकाउंट से जुडा किसी भी तरह का पेमेंट करने के लिए आपको बैंक अकाउंट में कितना अमाउंट बैलेंस है यह जानना जरूरी होता है। 

आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि केनरा बैंक बैलेंस को आप आसानी से अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके कैसे चेक कर सकते हैं।

अगर आपका मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर नहीं है तो भी आप अपने बैंक बैलेंस को देख सकते हैं, कैसे? यह आगे जाने।

केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के टोल फ्री नंबर्स कौन से हैं?

  • 09015483483
  • 1800-425-0018
  • 1800 103 0018
  • 1800 208 3333
  • 1800 3011 3333.

इंडिया के बाहर वाले कस्टमर के लिए केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का स्पेशल नंबर है 8022064232. ये टोल फ्री नंबर नहीं है इस नंबर पर आप नेशनल हॉलीडेज के अलावा कभी भी कॉल कर सकते हैं।

मिस्ड कॉल नंबर से केनरा बैंक बैलेंस चेक करें

मिस्ड कॉल नंबर से केनरा बैंक बैलेंस चेक करें

★ मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

★ अगर टोल फ्री नंबर नहीं है तो मिस कॉल करने और मैसेज रिसीव करने के लिए रिचार्ज होना चाहिए।

➡ कनारा बैंक बैलेंस के लिए अपने मोबाइल नंबर से केनरा बैंक के इस ‘8886610360’ या ‘90154833483’ मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर पर कॉल करें।

➡ रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल करने के बाद कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा।

➡ फिर कुछ सेकेंड के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें आप अपने केनरा बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।

➡ मिस्ड कॉल करके मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए इस नंबर पर कॉल करें, हिंदी के लिए 9015613613, इंग्लिश के लिए 9015734734.

एसएमएस बैंकिंग से केनरा बैंक बैलेंस चेक करें

एसएमएस बैंकिंग से केनरा बैंक बैलेंस चेक करें 

★ मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

★ एसएमएस भेजने और प्राप्त करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए। 

➡ एसएमएस बैंकिंग से केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इस 5607060 नंबर पर यह मैसेज करें: CANBAL <यूजर आईडी> <एमपिन>

उदहारण: CANBAL uuuuuu 12345

➡ मैसेज में आपको ‘कीवर्ड’ के साथ अपनी यूजर आईडी और एमपिन सेंड करना होगा।

➡ एसएमएस बैंकिंग से केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए उसी नंबर पर यह मैसेज करें: CANTXN <यूजर आईडी> <एमपिन>

➡ एसएमएस बैंकिंग सर्विस को केनरा बैंक के द्वारा कुछ समय पहले बंद भी किया गया था। 

➡ अगर आप केनरा बैंक एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए।

केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करें

केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक करें 

★ केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

➡ सबसे पहले केनरा बैंक की ऑफिशियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए, यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।

➡ अगर इंटरनेट बैंकिंग एक्टीवेट नहीं है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

➡ लोगिन करने के तुरंत बाद होम पेज पर आप अपने केनरा बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।

➡ अकाउंट स्टेटमेंट ऑप्शन पर जाकर आप अपने अकाउंट ट्रांजैक्शंस को देख सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक बैलेंस चेक करें

मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक बैलेंस चेक करें

★ मोबाइल नंबर केनरा बैंक मे रजिस्टर होना चाहिए। 

★ केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप एक्टिवेट होना चाहिए।

➡ सबसे पहले केनरा एआई1 (Canara ai1) मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें।

➡ डाउनलोड करने के बाद मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन करें। अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

➡ लॉगिन करने के बाद होम पेज पर आप अपने केनरा बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

✯  एआई1 मोबाइल बैंकिंग ऐप (Canara ai1) को डाउनलोड करें।

✯ कैमरा मोबाइल बैंकिंग में कुछ परमिशन मांगी जाएंगी उन्हें अल्लो (allow) करें।

✯ सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा। बैंक में जो मोबाइल नंबर है उस सिम को सेलेक्ट करें।

✯ मोबाइल नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर से केनरा बैंक को मैसेज भेजा जाएगा। मैसेज भेजकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना चाहिए।

✯ सिम सिलेक्ट करने के बाद वेरीफिकेशन प्रोसेस होगा उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे इंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें ।

✯ ओटीपी इंटर करने के बाद ‘क्रिएट पासवर्ड’ के ऑप्शन में आपको 5 डिजिट पासवर्ड एंटर करना होगा। यह पासवर्ड आपको केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप में लोगिन करने के लिए इंटर करना होता है। कोई भी 5 डिजिट पासवर्ड दो बार इंटर करके क्रिएट करें।

✯ अब आप केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट कर चुके हैं, अब जो 5 डिजिट पासवर्ड बनाया था उसे इंटर करके लॉगिन करें।

✯ लोगिन करने के बाद होम पेज पर आपको ‘एक्टीवेट मोबाइल बैंकिंग’ ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

✯ अगले पेज में ‘एक्टिवेट मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज’ बटन पर क्लिक करें।

✯ अब आपको 6 डिजिट एमपिन बनाना होगा, एमपिन का इस्तेमाल प्रोफाइल डिटेल्स और ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है।

✯ दो बार एमपिन इंटर करने के बाद मोबाइल बैंकिंग एक्टीवेट करने के लिए 3 ऑप्शंस आएंगे।

  •  डेबिट कार्ड 
  •  एक्टिवेशन कोड
  •  आधार नंबर

✯ अगर ‘डेबिट कार्ड’ है तो उसे सेलेक्ट करें, ‘आधार कार्ड’ है तो उस पर क्लिक करें और ‘एक्टिवेशन कोड’ के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।

✯ अब आपने जो ऑप्शन सेलेक्ट किया है उसकी जानकारी इंटर करें, जैसे अगर आपने डेबिट कार्ड सिलेक्ट किया है तो आपको डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन इंटर करना होगा। 

✯ जानकारी इंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें उसके बाद वेरीफाई करके नेक्स्ट पर क्लिक करें। 

✯ अब आपका केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन दोनों कंप्लीट हो चुका है।

एटीएम से केनरा बैंक बैलेंस चेक करें

एटीएम से केनरा बैंक बैलेंस चेक करें

★ केनरा बैंक का एक्टिव एटीएम कार्ड होना चाहिए।

★एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए एटीएम पिन होना चाहिए।

➡ नजदीकी किसी भी एटीएम मशीन पर जाएं और अपना केनरा बैंक डेबिट कार्ड इंसर्ट करें। जरूरी नहीं है के आप सिर्फ केनरा बैंक के एटीएम पर ही अपना डेबिट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

➡ कार्ड इंसर्ट करने के बाद आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करना है, उसके बाद एटीएम पिन एंटर करें।

➡ अब आपको बैलेंस इंक्वायरी ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

➡ इसके बाद स्क्रीन पर आपको केनरा बैंक बैलेंस दिखाई देगा। 

इस तरह अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके केनरा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

यूपीआई ऐप से केनरा बैंक बैलेंस चेक करें

★ मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

★ यूपीआई एप में केनरा बैंक लिंक होना चाहिए।

★ यूपीआई पिन होना जरूरी है।

★ यूपीआई एप इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट होना जरूरी है।

➡ अपने स्मार्टफोन में किसी भी यूपीआई ऐप को पहले इंस्टॉल करें। जैसे फोनपे, गूगलपे, पेटीएम पे आदि। 

➡ आप अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी इंटर करके यूपीआई अकाउंट बनाएं।

➡ अब अपना केनरा बैंक अकाउंट लिंक करें। एड बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करके केनरा बैंक सर्च करें उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज भेज कर वेरीफाई किया जाएगा।

➡ बैंक अकाउंट लिंक होने के बाद यूपीआई आईडी बन जाती हैं, आपको यूपीआई पिन बनाना है।

➡ अब ‘चेक बैलेंस’ ऑप्शन मे जाकर यूपीआई पिन इंटर करके केनरा बैंक बैलेंस चेक करें।

इस तरह किसी भी यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करके अपने केनरा बैंक अकाउंट को लिंक करके आसानीसे बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल करके केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का यह बेस्ट मेथड है।

व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर से केनरा बैंक बैलेंस चेक करें

व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर से केनरा बैंक बैलेंस चेक करें

★ मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

➡ अपने स्मार्टफोन में केनरा बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर ‘90760 30001’ को सेव करें।

➡ अब अपने व्हाट्सएप पर जाकर इस नंबर पर ‘Hi’ सेंड करें।

➡ रिप्लाई में इंस्ट्रक्शंस आएंगे उन्हें फॉलो करें। इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए आपको आखिर में ‘बैलेंस इंक्वायरी’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

➡ अगर ओटीपी भेजी जाए तो उसे इंटर करके आगे बढ़े। 

➡ उसके बाद आपके व्हाट्सएप पर मैसेज आएगा जिसमें आप केनरा बैंक बैलेंस को देख सकते हैं।

इस तरह से अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके केनरा बैंक बैलेंस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

व्हाट्सएप बैंकिंग से आप बैलेंस इंक्वारी करने के अलावा मिनी स्टेटमेंट, अकाउंट डिटेल्स आदि सर्विसेज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

पासबुक से केनरा बैंक बैलेंस चेक करें

पासबुक से केनरा बैंक बैलेंस चेक करें 

★ केनरा बैंक की अपडेटेड पासबुक होनी चाहिए।

अगर आपका मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर नहीं है और आप बिना मोबाइल नंबर के केनरा बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको पासबुक का इस्तेमाल करना चाहिए। 

अपनी पासबुक नजदीकी केनरा बैंक ब्रांच जाकर अपडेट करें, उसके बाद पासबुक से बैंक बैलेंस के अलावा सारी ट्रांजैक्शंस को भी देख सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. क्या बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर केनरा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?

    ऑनलाइन आप बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के केनरा बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकते, ऑफलाइन आप पासबुक की मदद से बिना मोबाइल नंबर के केनरा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  2. केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस कितने समय में अपडेट हो जाता है?

    केनरा बैंक अकाउंट में ट्रांजेक्शन होने के तुरंत बाद ऑटोमेटेकली अकाउंट बैलेंस अपडेट हो जाता है।

  3. केनरा बैंक एसएमएस बैंकिंग एक्टीवेट कैसे करें?

    अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आप केनरा बैंक एसएमएस बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं, अलग से एसएमएस बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है।

  4. क्या मैं भारत के बाहर से केनरा बैंक कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकता हूं?

    कोई भी व्यक्ति जो बाहर देश से केनरा बैंक कस्टमर केयर से कांटेक्ट करना चाहते हैं तो वह नंबर ‘8022064232’ से कांटेक्ट कर सकता है।

  5. ऑनलाइन केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड कौन सा है?

    ऑनलाइन केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का सबसे बेस्ट मेथड है मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करना, व्हाट्सएप बैंकिंग और यूपीआई एप्स का इस्तेमाल करना।

  6. केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का ऑफलाइन सबसे बेस्ट तरीका कौन सा है?

    ऑफलाइन केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का बेस्ट मेथड है मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग।

  7. बिना इंटरनेट बैंकिंग के केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

    बिना इंटरनेट बैंकिंग के केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग या यूपीआई एप्स का इस्तेमाल करें।

  8. केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने का नंबर क्या है?

    अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से लास्ट 5 ट्रांजैक्शन देखने के लिए इस नंबर ‘09015734734’ पर मिस कॉल करें।

  9. केनरा बैंक का बैलेंस इंक्वायरी नंबर क्या है?

    केनरा बैंक मिस्ड कॉल करके बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर है 8886610360.

  10. क्या टोल फ्री नंबर से केनरा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?

     केनरा बैंक के टोल फ्री नंबर है 18004250018 और 180030113333. रजिस्टर मोबाइल नंबर से इन नंबर्स पर कॉल करें, कॉल कनेक्ट होने के बाद कंप्यूटर जेनरेटेड वॉइस आएगी, इस वॉइस को फॉलो करते हुए सही सही नंबर्स को इंटर करते हुए बैंक कर्मचारी से कनेक्ट करें, उसके बाद अपनी प्रॉब्लम बताएं।

  11. मेरे बैंक अकाउंट में गलत बैलेंस दिखाई दे तो क्या करें?

    अगर आपका बैंक अकाउंट बैलेंस गलत दिखाई दे रहा है तो आपको तुरंत अपने बैंक ब्रांच से कांटेक्ट करना चाहिए और अपनी प्रॉब्लम बतानी चाहिए।

  12. क्या व्हाट्सएप से केनरा बैंक बैलेंस चेक कर सकता हूं?

    बिल्कुल आप केनरा बैंक के व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर 9076030001 को सेव करके व्हाट्सएप बैंकिंग से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  13. क्या बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ब्रांच जाना जरूरी है?

    नहीं, आप ऑनलाइन कई सारे तरीकों का इस्तेमाल करके घर बैठे बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Also Read:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top