बैंक ऑफ बड़ौदा KYC फॉर्म भरने की प्रक्रिया
सबसे पहले बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म हासिल करें या डाउनलोड भी कर सकते हैं।
★ कस्टमर आईडी और अकाउंट टाइप
यदि आपके पास कस्टमर आईडी है तो उसे लिखें यदि नहीं है तो खाली छोड़े, अकाउंट टाइप नॉर्मल है या माइनर है, इस पर टिक (✓) करें।
- यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, तो आपका रेगुलर सेविंग खाता होगा। यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है, तो यह माइनर खाता खोला जाएगा।
★ आधार ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी
आपके आधार के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज कर ई केवाईसी अपडेट की जाती है। यदि आप यह करना चाहते हैं तो टिक (✓) करें, अन्यथा छोड़ दें।
★ कस्टमर नेम और फादर नेम
अब आपको अपना नाम (प्रथम नाम, मध्य नाम और उपनाम) अलग-अलग बॉक्स में भरना है।
अपना फादर नेम में, पिता का नाम पूरा लिखे फर्स्ट नेम मिडिल नेम और लास्ट नेम।
- (Father/Spouse/Mother Name) इस तरह के विकल्प में आप अपने पिता, पति या माता का नाम लिख सकते हैं।
★ डेट ऑफ बर्थ और जेंडर
अपना डेट ऑफ बर्थ सही से बॉक्स में लिखें और आप पुरुष हैं या महिला हैं, टिक (✓) करें।
★ पेन कार्ड या फॉर्म 60
आपके पास पैन कार्ड है तो पैन कार्ड (PAN Number) विकल्प बॉक्स में अपना पैन कार्ड नंबर लिखें और यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको फॉर्म 60 भरके के इस केवाईसी फार्म के साथ सबमिट करना होगा।
★ सीकेवाईसी नंबर
यदि आपके पास सीकेवाईसी नंबर है तो यहां पर लिखे यदि नहीं है तो खाली छोड़े।
★ प्रूफ ऑफ़ आईडेंटिटी एंड एड्रेस डॉक्यूमेंट
बैंक खाता खोलते समय या फिर खाता खोलने के बाद कभी आईडेंटिटी प्रूफ दिया है जिसमें आपका एड्रेस है, ‘Yes’ पर टिक (✓) करें।
यस पर टिक करने के बाद डॉक्यूमेंट नाम के आगे उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखे जैसे आधार कार्ड पहले दिया था तो आधार कार्ड (Aadhaar Card) लिखें।
यदि पहले कोई दस्तावेज़ नहीं दिया था, तो ‘नहीं’ (No) पर टिक करें।
★ ऑक्यूपेशन और इनकम
☆ ऑक्यूपेशन
रोज़गार की स्थिति के अनुसार सही विकल्प चुनें, जैसे वेतनभोगी (Salaried), स्वरोज़गार (Self-Employed), सेवानिवृत्त (Retired), विद्यार्थी (Student), गृहिणी (Housewife), राजनेता (Politician), निजी क्षेत्र (Private Sector), सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector), सरकारी सेवा (Government) आदि।
- इसके अलावा सेल्फ एंप्लॉयड सिंस (Self Employed Since), नेचर ऑफ़ बिजनेस (Nature of Business), टाइप ऑफ़ कंपनी फर्म (Type of Company Firm), आदि, विकल्प में भी अपने मुताबिक सही विकल्प पर टिक करें।
☆ यदि आपने ‘सेल्फ एंप्लॉयड’ (Self Employed) पर टिक किया है तो आपको ‘सेल्फ एंप्लॉयड प्रोफेशनल’ (Self Employed Professional) विकल्प में जॉब पर टिक करना होगा
जैसे डॉक्टर, आईटी कंसलटेंट, लॉयर, आर्किटेक्ट, आदि। इनमें से कोई भी नहीं है तो वहां पर लिखने का विकल्प होगा आप वहां पर अपनी जॉब का नाम लिख भी सकते हैं।
☆ ग्रॉस एनुअल इनकम (Gross Annual Income)
इस विकल्प में अपनी वार्षिक आय के अनुसार उपयुक्त विकल्प का चयन करें, जैसे कि ‘₹50,000 से कम’, ‘₹50,000 – ₹1,00,000’, ‘₹1,00,000 – ₹3,00,000’ आदि।
☆ रेजिडेंस टाइप (Residence Type)
इस विकल्प में आपके नाम पे घर है या रेंट पर रहते हैं सेलेक्ट करना है, यहां पर विकल्प ओन्ड (Owned), रेंटल/लीज, एन्सेस्ट्राल/फॅमिली (Ancestral/Family), कंपनी प्रोवाइड (Company Provided)। इनमें से किसी एक विकल्प पर टिक करें।
★ परमानेंट एड्रेस और मैलिंग/करंट ऐड्रेस
इस सेक्शन में आपको 2 विकल्प दिखेंगे
- (There is no change in my mailing/permanent address contact number)
- (I wish to change my mailing/permanent address contact details as below)
यदि परमानेंट एड्रेस को चेंज नहीं करना चाहते है तो फर्स्ट वाले विकल्प पर टिक करें और यदि आप इस फॉर्म से अपना एड्रेस चेंज करना चाहते हैं तो दूसरे वाले विकल्प पर क्लिक करें।
☆ परमानेंट एड्रेस लिखें
अब आपको अपना पूरा परमानेंट एड्रेस लिखना है फ्लैट नंबर, रोड नेम, लैंडमार्क, सिटी, स्टेट, मोबाइल नंबर, पिन कोड, कंट्री और ईमेल आईडी है तो वह भी लिखें।
☆ मेलिंग/करंट ऐड्रेस लिखें
यदि आपका परमानेंट एड्रेस और करंट एड्रेस अलग-अलग है तो आपको अलग-अलग लिखना होगा यदि एक ही है तो सिर्फ परमानेंट एड्रेस लिखें और करंट एड्रेस में ‘सेम अस अबोव’ (Same as Above) लिखें।
★ डिक्लेरेशन
☆ फॉर्म के आखिरी भाग डिक्लेरेशन मे आपको पैन कार्ड नंबर लिखना है, यदि पैन कार्ड नहीं है तो ‘फॉर्म 60’ विकल्प पर टिक करें।
☆ प्लेस (Place) के विकल्प में आपको जगह का नाम लिखना है, डेट (Date) की जगह पर आपको फॉर्म सबमिट करने का डेट लिखना है और सिग्नेचर (Signature) भी जरूर करें। सिग्नेचर करने के बाद आपको ‘फोटो बॉक्स’ के विकल्प में पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपकना है।
हर बैंक ब्रांच में केवाईसी फॉर्म आपको अलग मिल सकता है, इसका स्ट्रक्चर अलग हो सकता है या विकल्प आगे-पीछे हो सकते है , लेकिन यही विकल्प मिलेंगे इसलिए इन विकल्प को समझने के बाद, आप किसी भी बैंक ऑफ़ बरोदा केवाईसी फॉर्म को भर सकते हैं।
केवाईसी फॉर्म के साथ ज़रूरी डॉक्यूमेंट
- ✅ आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ✅ बैंक पासबुक (Bank Passbook)
- ✅ पैन कार्ड (PAN Card)
- ✅ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- ✅ ईमेल आईडी (यदि लागू हो)
- ✅ पासपोर्ट साइज फ़ोटो
केवाईसी फॉर्म कैसे लिखते हैं?
✓ बैंक के किसी भी फॉर्म को भरने के लिए हमेशा ब्लैक या ब्लू पेन का ही उपयोग करें।
✓ अक्सर फॉर्म के ऊपर कुछ इंस्ट्रक्शंस दिए जाते हैं आपको उन्हें फॉलो करना होता है।
✓ फार्म में जानकारी हमेशा कैपिटल लेटर्स (CAPITAL LETTERS) में ही लिखें।
✓ लिखी गई जानकारी को काट-छांट न करें, वरना फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।
✓ फॉर्म भरने के बाद हस्ताक्षर करें और फोटो चिपकाना न भूलें।
बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन री-केवाईसी कैसे करें?
आधार कार्ड से अपडेट करने के लिए इस मेथड का उपयोग करें।
स्टेप 1: सबसे पहले गूगल पर जाए या बैंक की अधिकारिक वेबसाइट जाएं और सर्च करें ‘बॉब री केवाईसी’ (Bob Re-KYC)।
स्टेप 2: या सीधा इस लिंक ‘Periodic Updation of KYC (ReKYC‘ पर जाएं।
स्टेप 3: वेबसाइट खोलने के बाद नीचे स्क्रॉल करें, जहां आपको ‘ऑनलाइन री-केवाईसी वेब पोर्टल’ (Online Re-KYC Web Portal) लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब री-केवाईसी करने के लिए पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपना ‘अकाउंट नंबर’ और ‘मोबाइल नंबर’ दर्ज करना है। (आपके बैंक का रजिस्टर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का रजिस्टर मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए, उसी नंबर को दर्ज करें)
स्टेप 5: खाता नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें।
स्टेप 6: मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा उसे दर्ज करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अगले पेज में आपको अपनी कस्टमर आईडी चुनना है।
स्टेप 8: अब आपको फॉर्म फिल करना होगा उसके बाद इस फॉर्म को सबमिट करें।
स्टेप 9: यदि आपको केवाईसी की आवश्यकता नहीं है तो यह मैसेज आएगा, (Great! you are not due for Re-KYC).
यदि आप आधार कार्ड और पैन कार्ड से अपडेट करना चाहते हैं तो आपको वीडियो केवाईसी का उपयोग करना चाहिए।
वीडियो केवाईसी करें

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल पर जाएं और ‘बैंक ऑफ़ बड़ोदा री-केवाईसी पोर्टल’ सर्च करें।
स्टेप 2: अब पोर्टल पर जाकर स्क्रॉल करें नीचे आपको ‘वीडियो केवाईसी’ (Video KYC) विकल्प लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: प्रोसेस चालू करने के बाद ‘कंसेंट’ पूछा जाएगा ‘ओके’ (OK) पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपको ‘कस्टमर आईडी’ दर्ज करनी है उसके बाद ‘मोबाइल नंबर’ दर्ज करना है, इसके अलावा जो भी जानकारी पूछी जा रही है उसे दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: वीडियो केवाईसी के लिए बैंक की ओर से कॉल 3 कार्य दिवसों के भीतर आ सकती है। इस कॉल के लिए अपना पैन कार्ड और हस्ताक्षरित कागज तैयार रखें।
स्टेप 6: सुबह 10:00 बजे से शाम के 6:00 तक आपको कभी भी वीडियो कॉल आ सकती है।
स्टेप 7: कॉल आने से पहले आप अपने पैन कार्ड और एक वाइट पेपर के साथ रेडी रहे।
स्टेप 8: वीडियो कॉल के दौरान आपको अपना ओरिजिनल पैन कार्ड दिखाना होगा और बैंक के निर्देशानुसार एक सफेद कागज पर हस्ताक्षर करके कैमरे में दिखाना होगा।
यदि री-केवाईसी पोर्टल पर जानकारी दर्ज करने के बाद ‘You are not due for ReKYC’ मैसेज आता है, तो आपके खाते को केवाईसी की आवश्यकता नहीं है।
केवाईसी करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है?
ब्रांच जाकर अपडेट करने के लिए आपके पास केवाईसी फॉर्म, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक कॉपी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फ़ोटोज़ होना चाहिए।
यदि आप वीडियो केवाईसी से अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, कस्टमर आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए। ऑनलाइन पोर्टल में आपको सिर्फ आधार कार्ड, खाता नंबर, कस्टमर आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता है।
केवाईसी नहीं करूंगा तो क्या होगा?
आरबीआई की गाइडलाइन है, यदि कोई खाता 2 साल से अधिक समय तक निष्क्रिय रहता है या बैंक को संदेहास्पद लेनदेन की सूचना मिलती है, तो पुनः-केवाईसी आवश्यक हो सकता है। आपके खाते में ट्रांजैक्शन करना मुश्किल हो जाता है, आपका बैंक खाता एनएक्टिव (Inactive) हो सकता है। लेकिन पूरी तरह बंद नहीं होगा, और ग्राहक दस्तावेज़ जमा करके इसे फिर से सक्रिय कर सकता है।

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.
Email: Hindisavings.com@gmail.com