1. मिस्ड कॉल सर्विस से बैलेंस चेक
- आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
- मिस कॉल करने के लिए मोबाइल में रिचार्ज होना चाहिए।
● रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8468001111 पर मिस्ड कॉल करें।
● कॉल 1-2 रिंग के बाद ऑटोमैटिक डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
● कुछ ही सेकंड में आपको बैंक बैलेंस का एसएमएस मिल जाएगा।
अगर आपके नंबर से दो अलग-अलग अकाउंट लिंक हैं, तो दोनों अकाउंट का बैलेंस मैसेज में मिलेगा।
मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए 8468001122 पर मिस्ड कॉल करें।
2. एसएमएस बैंकिंग से
बैलेंस चेक करने का फॉर्मेट:
📩 BAL <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>
उदाहरण: BAL 4321
(अगर अकाउंट नंबर के आखिरी 4 डिजिट 4321 हैं)
मिनी स्टेटमेंट के लिए:
📩 MINI <अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट>
उदाहरण: MINI 4321
अगर बैलेंस का मैसेज नहीं आता है, तो हो सकता है कि आपका नंबर बैंक से लिंक न हो।
3. एटीएम/डेबिट कार्ड से

● नजदीकी किसी भी बैंक के एटीएम पर जाएं।
● डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में इंसर्ट करें।
● भाषा सिलेक्ट करें और अपना एटीएम पिन डालें।
● ऑप्शंस में से “Balance Enquiry” सेलेक्ट करें।
● अकाउंट टाइप में “Saving Account” सेलेक्ट करें।
● आपका बैंक बैलेंस स्क्रीन पर दिख जाएगा और आप प्रिंट भी ले सकते हैं।
एटीएम से बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी नहीं है।
4. बैंक ब्रांच जाकर से
बैंक ब्रांच में बैलेंस चेक करने के दो तरीके:
तरीका 1: बैंक कर्मचारी से पूछें, वे आपसे पासबुक या आधार कार्ड मांग सकते हैं।
तरीका 2: पासबुक अपडेट मशीन से अपनी पासबुक अपडेट करें और शेष राशी चेक करें।
पासबुक अपडेट करने से बैलेंस के साथ सभी ट्रांजेक्शंस भी दिख जाएंगे।
5. इंटरनेट बैंकिंग से
● सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं।
● यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
● “View Account Details” सेक्शन में जाएं।
● “Check Account Balance” ऑप्शन पर क्लिक करें।
● स्क्रीन पर आपका बैंक बैलेंस दिख जाएगा।
📌 इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके बैलेंस चेक करने पर कोई चार्ज नहीं लगता।
6. मोबाइल बैंकिंग से
●अपने स्मार्टफोन में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का “BoB World” ऐप डाउनलोड करें।
● मोबाइल नंबर या mPIN का उपयोग करके लॉगिन करें।
● होम पेज पर “My Account” सेक्शन में जाएं।
● “View Account Balance” ऑप्शन पर क्लिक करें।
● आपका बैंक बैलेंस स्क्रीन पर दिख जाएगा।
मोबाइल बैंकिंग ऐप से मिनी स्टेटमेंट, अकाउंट डिटेल और एटीएम कार्ड सर्विसेज भी एक्सेस कर सकते हैं।
7. व्हाट्सएप बैंकिंग से
● 84338 88777 इस बैंक ऑफ़ बड़ौदा व्हाट्सएप नंबर को अपने फोन में सेव करें।
● व्हाट्सएप ऐप ओपन करें और “Hi” भेजें।
● रिप्लाई में दिए गए निर्देशों को फॉलो करें।
● भाषा सिलेक्ट करने के बाद, मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट OTP आएगा, उसे एंटर करें।
● “Balance Inquiry” ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
● कुछ ही सेकंड में आपको बैंक बैलेंस का मैसेज मिलेगा।
● मिनी स्टेटमेंट के लिए “Mini Statement” ऑप्शन चुनें।
व्हाट्सएप बैंकिंग से बैलेंस चेक करना एक आसान और फ्री तरीका है।
8. यूपीआई ऐप
● PhonePe, Google Pay या Paytm जैसे किसी भी UPI ऐप को इंस्टॉल करें।
● मोबाइल नंबर डालें और OTP के जरिए वेरीफाई करें।
● बैंक अकाउंट लिंक करें (इसके लिए बैंक को मैसेज भेजा जाएगा)।
● यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन सेट करें।
● “Check Balance” ऑप्शन पर क्लिक करें।
● यूपीआई पिन एंटर करें और बैंक बैलेंस स्क्रीन पर देख लें।
महत्वपूर्ण सवाल
Q1. मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करने पर कोई शुल्क लगता है?
नहीं, बैंक की ओर से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। लेकिन मिस्ड कॉल करने और संदेश (SMS) प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होना आवश्यक है।
Q2. अगर मोबाइल नंबर पर एक से अधिक बैंक खाते जुड़े हैं, तो क्या सभी खातों का बैलेंस पता चलेगा?
हाँ, यदि आपके मोबाइल नंबर से एक ही बैंक के कई खाते जुड़े हैं, तो मिस्ड कॉल या एसएमएस करने पर सभी खातों का बैलेंस एक साथ संदेश में प्राप्त होगा।
Q3. अगर मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है तो बैलेंस कैसे जाँचे?
- डेबिट कार्ड का उपयोग करें – नजदीकी एटीएम पर जाकर बैलेंस जाँच सकते हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग से देखें – मोबाइल नंबर का ओटीपी आवश्यक नहीं होता।
- पासबुक अपडेट करें – बैंक शाखा जाकर पासबुक से बैलेंस जान सकते हैं।

Gouse Shah is a finance professional with over 6 years of banking experience, based in Bangalore, Karnataka. A self-taught expert, he manages multiple finance websites, blending traditional banking expertise with digital innovation.
Email: Hindisavings.com@gmail.com